1942+ Hope Shayari In Hindi | आशा पर शायरी

Hope Shayari In Hindi , आशा पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: February 1, 2024

Hope Shayari In Hindi : जब घेर ले तुम्हें चारो तरफ से निराशा, खुद पर विश्वास करना और खुद से आशा. जिन्दगी दो दिन का तमाशा है, जिन्दा वही है जिसके पास आशा है.

“विश्वास रखो उस भगवान् पे कभी ज्यादा मांगो नहीं कम वो कभी देगा नहीं।”

कुरान एक ऐसा चिराग है!!जिसका हक पर होना बजाए खुद रोशन है!!

कोशिशें इतनी करो कि हारते-हारते कब जीत जाओ पता ही न चले।

Tiktok वाले खुद को Bollywood Stars समझते है, और Free Fire वाले खुद को Army का जवान!!

“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते है, हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”

मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वोबहुत खूबसूरत होगी, कम्बख़त जो भीउस से मिलता है, उसी का हो जाता है ।

मेरे यकीन की कश्तियाँ यूँ ही नहीं डूबी, मैंने देख है उसे औरों से दिल लगाते हुए !!

डरता हूं मैं ईश्वर से और उससे भी डरता हूं जो ईश्वर से डरता है।

नहीं हो पा रहा उसको अल्लाह के हवाले कर दो!!फिर देखना कि क्या होता है!!उसी को वसीला बना देगा जो रुकावट है!!

तुमसे बिछडे तो याद आया कि तुम आखिरी नहीं थेमगर दुबारा जन्म लेना होगा हमें ये भूलनें के लिए

कष्ट सहने पर हमें अनुभव होता हैऔर दर्द हो तभी हम सीख पाते हैं।

यह संसार भरोसा तोड़ सकता है, लेकिन वो परमात्मा संसार बनाने वाला कभी भरोसा नही छोड़ता।

करो तो फिर पूरे दिल से करो, ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!

“खुल जाएंगे सभी रास्ते,रुकावटों से लड़ तो सही।सब होगा हासिल,तु जिद पर अड़ तो सही।

स्वयं पर नियंत्रण पा लेना ही मनुष्य की सबसे बड़ी जीत होती है।

माँ बाप के सामने सर झुकाकर रखिये ,दुनिया में किसी के सामने नहीं झुकना पड़ेगा।

दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँमाँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान होजाता हूँ।

एक लीडर आशा का व्यापारी होता है .

प्रार्थना 🙏है ऊपर वाले 👍से कि ज़िंदगी😇 भले ही कैसी 😜भी हो,😣लेकिन😦 मेरी मौत 😣पर लोगों 🤟की भीड़ होनी चाहिए🔥🔥🔥

“असफल होना बुरा है, लेकिन प्रयास ही ना करना उससे भी बुरा है।”

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।

परख 😣न सकोगे ऐसी😯 शख़्सियत है 👍मेरी,में😯 उन्ही के लिए 👍हूँ जो जाने 😏क़दर मेरी.✊✊✊

सर 🙏झुकाने की😣 आदत नहीं ❌आंसू😭 बहाने 😯की आदत नहीं❌,हम बिछड़🚶‍♂️ गए तो रोओगे😏😑

“सभी लोग मरते हैं, पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।”

धीरे से याद आ गया कोई, मेरी हर एक साँस को महका गया कोई, कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का, इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.

खुशियाँ चाहे किसी के साथ भी बाँट ले पर अपने गम किसी भरोसेमंद के साथ ही बांटने चाहिए

कोई यहाँ किसी के बिना नहीं मरता, बस ये बातें हैं बातें ही रहती है !!

आशा कभी मरती नहीं, निराशा कभी जन्म नहीं लेती, दोनों ही हमारे विचारों में होते है.

काश यह दिल अपने बस मे होता, न किसी की याद आती, न किसी से प्यार होता.

कल का दिन किसने देखा है,तो आज का दिन भी खोये क्यों?जिन घड़ियों में हंस सकते है उन घड़ियों में रोये क्यों?

बधाइयाँ- आपने जीवन के सबसे आसान चार साल पूरे कर लिए। यह सब यहाँ से ऊपर की ओर है!

कर दिया आजाद उनको जो दिल में हमारे रहकर, ख्वाब किसी और के देखते थे

भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।

हम तो ✊दुश्मनो को😏 भी दगा 😣नहीं देते.❌तुम 😱तो फिर भी 🤨मेरी जान हो.🤩🤩🤩

“हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को तुरन्त बदल लेना चाहिए, जब आपकी सोच सकारात्मक होगी तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।”

“जिस इंसान ने कभी गलती नही समझ लेना की उस इंसान ने

मुद्द्ते गुज़र गयी हिसाब नहीं किया न जाने अब किसके कितने रह गए है हम

हमें बर्बाद करना है तो हमसे प्यार करो, नफरत करोगे तो खुद बर्बाद हो जाओगे..!!

मुझे लगता था उसे मुझसे मोहब्बत है कहा न लगता था

Look🤓 ही Attitude 😎वाली है,दिल ♥️में कोई❌ घमंड नहीं हमारे.😣😣😣

हम🤟 बंदूक के ट्रिगर 🔫पे नहीँ, बल्की 🤨 खुद के जीगर😁 पे जीते हैं🔥🔥🔥

शैंपेन परोसने के लिए नाचने वाले यूनिकॉर्न को कई बार नहीं बुलाया जाता है, लेकिन यह करता है। अच्छा काम!

मेरे 👍साथ जब 🌃🤝मैं खुद खड़ा👍 होता हूँ,✊तब 😅मैं क़यामत🙄 के हर तूफ़ान से💥 बड़ा होता हूँ🔥🔥🔥

मुझे तेरा साथ ज़िंदगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए.

जो हमारे जज्बातो की कद्र नही कर सकते, उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफ़ी है

ज़रा सी बात पर शौक करना मेरी आदत नहीं गहरी जड़ का बरगद हूँ दीवार पर ऊगा पीपल नहीं

हम ✊दोस्तों के🤨 लिए दिल तोड़😥 सकते हैं,दुश्मनों😟 ज़रा सोचों🤔 तुम्हारा क्या🤨 क्या तोड़ेंगे💥💥💥

शांत रहना सीखे। लोहा ठंडा होने पर मजबूत होता है गर्म रहने पर उसे किसी भी आकार में ढाला जा सकता है।

मेरे  लिए, हम  आशा  का  व्यापार  कर  रहे  हैं.

●•● हमें  सीमित  निराशा  को  स्वीकार  करना  चाहिए, लेकिन  असीमित  आशा  को  नहीं  छोड़ना  चाहिए।

हम तो😯 वो विलेन है🙏 जो शराफत✊ की उम्मीद, तो खुद🤨 से भी नही❌ करते😅😅😅

“उदास होने के लिए जिंदगी पड़ी है, सामने देखो मंजिल खड़ी है।”

किसी की आशा को खत्म मत कीजिये, क्या पता उसके पास बस यही हो. H. Jackson Brown

रेस वो🏇 लोग करते🤟 है, जिसे अपनि 🤨किस्मत आजमानि हो,👍हम 🤟तो वो खिलाडी🤟 है, जो🤨 अपनि किस्मत के साथ 💫खेलते है🔥🔥🔥

जिस शख़्स के दिल में जितनी ज़्यादा हिर्स होती है!!उसे अल्लाह पर उतना ही कम यक़ीन होता है!!

“मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है।”

ख्वाब आंसूओ🥺 से बहाये न गयेन जाने क्यूं आप भूलाये😔 न गये

खटकता 😱तो उनको हूँ 😯साहब जहाँ 🤨मैं 😱झुकतानहीं, 😥बाकी जिन्हें अच्छा👍 लगता हूँ वो मुझे 😣कही झुकने 😱नहींदेते 🤟🤟

काश तुम भी तुम्हारी😩 यादो की तरह बन जाओन वक़्त⏳ देखो न बहाना बस चले 🥺आओ

हम तो 🤨इतने रोमान्टिक❤️ है की हम😏 अगर थोड़ी🙄 देर, मोबाइल 📱हाथ मै लेले.. तो 😏वो भी गरम🤨 हो जाता है🔥🔥🔥

अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा हैमाँ की बस यही परिभाषा है।

मैं😏 नहीं बदली 😞 मैं बड़ी हो गई हू 👍शायद🤨 अब तुम्हें भी😇 हो जाना चाहिए🤟🤟

कैसे कैसे पल दिखाती है जिंदगी, कभी Free Fire से दोस्ती तो कभी Pubg की सादगी, Free Fire का दिल तोडा नहीं जाता, Pubg से मुँह मोड़ा नहीं जाता!!

Shayari on Mother in Hindiचलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना, तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना, अच्छा लगता है मुझे.

वह जो मानवीय परिस्थिति से मायूस हो वो कायर है , पर जो इसकी उम्मीद करता हो वो मूर्ख है .

इंसान इतना बीमारियों से नहीं थकता जितना कि चिंता थका देती है….

“जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..”

संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।- स्वामी विवेकानंद

अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते, लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है।

हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये, ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!

अपनी 😇 शख्सियत की😁 क्या मिसाल🤟 दू यारोना 😟जाने कितने😯 मशहूर हो गए👍मुझे 😡बदनाम करते😟 करते🔥🔥🔥

Recent Posts