Home Shayari In Hindi : गलतियाँ करने से मैं अब घबराने लगा हूँ, जिम्मेदारियाँ घर की मैं जब से उठाने लगा हूँ. किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंजिल, कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा.
उस को रूखसत तो किया था मुझे मालूम न था,सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला।
बिना स्त्री के मकान घर नहीं बन पाता है।
प्यार दो प्यार लोवरना मेरा जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो |
बेटा तू चुगली करना छोड़ देहम उँगली करना छोड़ देंगे..Beta tu chugli karna chod de,Hum ungli karna chod denge…
सच्चा❤️ प्यार वो है🙄 जोआँखों से 😭आसू न ❌बहने दे और🙄होठों😅 पर लिपस्टिक 😇न रहने दे🔥🔥
वापस आ गए है,अब भोकाल मचाएंगे,बेटा जितना तूने सोच रखा है,उससे भी आगे जाएंगे..Wapas aa gaye hain,Ab bhaukal macheyenge,Beta jitna tune soch….
“😎 आपको जिससे खुशी मिलें आप उसी से बात करों हमरा क्या है हम कल भी अकेले थे और आज भी अकेले है 😎”
जब सब साथ छोड़ दे तो निराश नहीं होना चाहिए,यही वो लोग हैं जो आपको अकेले चलना सीखायेगे |
#यह बारिश की बौछारे और तेरा ना आना पागल कर जाता हैं मुझे तेरा मुड मुड कर देख जाना!!!
मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहाये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा
श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह है, जिसका कार्य तो दिखे पर करता न दिखे !!
घर में बंदिशें होनी चाहिए,लेकिन आवश्यक छूट भी मिलनी चाहिए।
Maa ke Upar Shayariहै गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती हैमेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है
“होशियार बनना चाहते हैं तो बस एक काम कीजिए ज़िम्मेदार बनिए।”
पिता जमीर है पिता जागीर हैजिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।
घर क्या होता है यह उस दिन जाना,जब गुस्से में मैंने अपना घर छोड़ दिया।
मैंने वादा क्या किया अपने नयी दुल्हन का हर वक़्त साथ निभाने कीअब तो बाहर भी नहीं रह पाता उसके बिना मन करता है घर जाने की,
“घर वह है जहां दिल है।” ― Pliny the Elder
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है !
जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक करभी काम पर जा रहा था।
अपना गम ले कर कहीं और न जाया जाएँ,घर में बिखरी हुई चीजों को सजाया जाएँ।
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई हम न सोए रात थक कर सो गई ~ राही मासूम रज़ा
बहाना कोई तो ऐ ज़िंदगी दे, कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ. Bahana Koi To Ae Zindagi De,Ki Jeene Ke Liye Majbur Ho Jaau.
घर वो ख़ज़ाना है जिसमें हमारी खुशियाँ और दुख होते हैं, और हम उनसे सीखते हैं।
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी,सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।
बिन बोले ही सब कुछ जाता है सह, कुछ नही पाता है कह।
“😎 Mere Akele Reहne ki ek wajh ye bhi hai ke me juthi logo ko apni zindagi se nikal deti Hu. 😎”
घर, हमारी संघर्षों की कहानियों का एक सुरक्षित संग्रहण स्थल होता है।
#घर को बर्बाद और आबाद बनाने के लिए, घर का एक सदस्य ही काफी होता है!!!
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !
घर की चाय की खुशबू हमें एक आदर्श जीवन की याद दिलाती है।
खौफ तो कुत्ते बनाते है,पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है….Khauf toh kutte banate hain,Par dahshat hamesha sher ki hi hoti hain….
जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,कुछ लोग औकात भूल गए अपनीशायद उन्हें याद दिलानी होगी.
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
#नौकरी फौज की होगी समय सर्दी का होगा चिता बारूद पर जलेगी और कफ़न वर्दी का होगा!!!
वो मिट्टी का घर अब भी मुझे याद आता हैवो दिन थे अनमोल यह बात याद दिलाता है
“😎 हम सिंगल लोग है साहब हमारा Online आने का मक़सद सिर्फ़ 1.5 GB डाटा ख़त्म करना होता है। और कुछ नही,अफ़बाहों से दूर रहें # सिंगल हैं खुश हैं। 😎”
“😎 बाप के पैसो से लड़की घुमाने से अच्छा है हम Single ही रहे। सिंगल है खुश है। 😎”
एक #इंसान को 2 चीज़ें कभी ‘नजरअंदाज’ नहीं करनी चाहिए – अपना परिवार और अपना #बिज़नेस या पेशा।
मुहब्बत हमारी, नहीं रास आई हमें ,लगी आग घर को, बसाने से पहले.
बाहर ही छोड़ आए वो चेहरा जो ख़ास था इक आम आदमी की तरह घर में रह गए ~ रऊफ़ ख़ैर
अपना गम ले कर कहीं और न जाया जाएँ, घर में बिखरी हुई चीजों को सजाया जाएँ.
वो कौन है दुनिया में जिसे गम नहीं होता,किस घर में ख़ुशी होती है, मातम नहीं होता।
घर वह स्थान है जहाँ प्यार का अहसास होता है।
बेटा आंखों का तारा होता हैतो बेटी भी दिल की धड़कन होती है।इस दुनिया में घर की आबादीबेटी से ही तो होती है।
सपने देखना कभी न छोड़े जिस दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे उस दिन समझ ले की आप हर गए।
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह, तेरे साथ होने की ख़ुशी अपनी जगह !
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए.
मकान ही बचा है, अंदर घर अब ढ़हने लगे है,बच्चे दूर शहर में और माँ-बाप अकेले रहने लगे है.
हम लबों से कह न पाए उन से हाल-ए-दिल कभी और वो समझे नहीं ये ख़ामुशी क्या चीज़ है ~ निदा फ़ाज़ली
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ,जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर !
“ अब तो सबको मेरे गाँव की याद आएगी कोरोना जो आया हे शहरों में…!!
सुख में तो सभी साथ दे जाते हैंलेकिन एक बेटी ही ऐसी होती हैजो हर दुख में भी साथ खड़ी रहती है।
मै हूँ 😅बचची और🤔 तुम हो जवान👍कैसे 🤔मिटउगी बोलो😜 अरमान😇😇
“एक आदमी अपनी जरूरत की तलाश में दुनिया भर में यात्रा करता है और उसे खोजने के लिए घर लौटता है।” ― George Augustus Moore
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछनातुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुतआवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहेबाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत
सुझाव मत दो मुझेजावाने वालो,मेरा वक़्त खराब हैं,दिमाग नही…Sujhav mat do mujheJawano walo,Mera waqt kharab hain,Dimag nhi..
आज फिर #हास्टल में कहीं से इक मीठी खुशबू_छाई है, लगता है किसी के #हिस्से में माँ के हाथ की रोटी आई है।
“उस दिन मैंने अपने सपनों को समेट कर दफ़न कर दिया, जिस दिन से मेरी माँ ने कहा “अब सारे घर की ज़िम्मेदारियाँ तुझ पर है।”
❤️मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम ❤️
ऐ दोस्तों, तुमसे हर दिन मिलते जरूर, जिम्मेदारियाँ खींच लाई है हमें घर से दूर.
ठक चूका हूं महमान की तरह घर आते-आते,बेघर हो गए हैं हम चांद रूपये कामते-कामते।
“😎 Sorry Bolne Wale Ko Samjhdar Kehte Hai Or Bina Baat Ke Sorry Bolne Wale Ko Boyfriend। 😎”
हमें आदत नहीं हर किसी मर मिटने की, तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी की दिल ने सोचने की हमें मोहलत ना दी !
मैं बहाने में विश्वास नहीं करता । मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूँ !
घर वो चिराग होता है जिसमें सदैव प्यार की रौशनी जली रहती है।
मानों ख़ुदा ने हमें पुकारा हो,घर पर जब माँ आवाज़ लगाती है।
घर के आंगन की महक है बेटीमाता पिता के दुख का सहारा है बेटीएक नहीं… दो कुलों को तारती है बेटी
हर किसी को अपने घर का वातावरण ऐसा बनाना चाहिए,कि घर पहुँचते हीं व्यक्ति सारी चिंताओं से मुक्त हो जाये।
छोटे-छोटे फैसलों सेजीवन कितना बदल जाता है,किसी का दिल टूट जाता हैतो किसी का घर बस जाता है.