Hindi Shayari On Positive Attitude In Hindi : अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते हैं। कभी - कभी कुछ बनने से पहले,आपका अपमान होना जरूरी होता है।
घायल 🦁शेर की साँसे 😯उसकी😦दहाड़ 🦁से भी😯 ज्यादा खतरनाक😟 होती हैं.🔥🔥🔥
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया ऐ बेवफ़ा… वरना तू सुर्खियों में रहे, तेरी इतनी औकात नहीं!!
“औकात की बात मत कर ऐ दोस्त..लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है”
“खुद से कभी नहीं हारा तो ये दुनिया क्या हरा पायेगी।”
लहरों को साहिल की दरकार नही होती, हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा, उजाला देने वालों की कभी हार नही होती.।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है.
जिस सफलता पर मैं गर्व महसूस कर सकूं वह सफलता मुझे मेहनत से ही मिलेगी।
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं तब दो चीजें हमेशा याद रखना; पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं और जो पाया हैं वो भी किसी से काम नहीं..!!
सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनतीहोती, अकेला हूं इसलिए खास हूं।
हम ✊तो एक समंदर🌊 है, हमे खामोश 🤫रहने दे,जरा 😒जो लहर गये,😏 तो शहर डुबो देंगे🔥🔥🔥
सुनो, अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.
हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं, खौफ के लिए तो हमारी आँखें ही काफी हैं।
“दौलत तो विरासत में मिलती है, लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है”
अगर नियत अच्छी हो तो, नसीब कभी बुरा नहीं होता !
तेरा 👍एटिट्यूड मेरे 😎सामने चिल्लर😌 है, क्योकि 🤨मेरा स्टाइल 🤟ही उतना किल्लर💥 है..🔥🔥🔥
विलेन बनने कि चाहत तो बचपन से थी🦹 😈 लेकिन कमीनी लड़कियों 👯 ने Hero बना दिया😎
पहचान कहाँ हो पाती है अब इंसान की,गाड़ी, जूते और कपड़े लोगो की औक़ात तय करते है।
जो भी देखता है खाता है वो झटके, क्योंकि अपना एटीट्यूड है जरा हटके।
हमारे Attitude थोड़ा अलग है हम, उमीद पर नहीं अपनी ज़िद पर जीते हैं।
अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता !
जिंदगी में कई बार वह देवीहमारे हाथ जला देते हैं… जिन्हेंहवाओं से बुझने से हमने बचाया है।
एक अच्छी कविता ख़ुशी में आरम्भ और ज्ञान पर खत्म होती है।
मुसीबते जब करीब आती हैं, तभी हमे अंदर मजबूती के करीब ले जाती हैं !
राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
बोल तो मैं बहुत🏃🏻♂️ कुछ सकता हूं मगर अभी कुछ👑 ऊंचाइयों को छूना बाकी है
जोशीले इंसान को सीखने में मजा आता है।
अगर आप सच्चाई को नहीं झेल सकते तो कृपया मेरी राय कभी मत पूछें, मैं आपको बेहतर महसूस करवाने के लिए झुठ नहीं बोल सकती..
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते; जो मिल गया उसे खोया नहीं करते; हासिल उन्हें ही होती है सफलता; जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
नखरे की बात तो दूर की है बेटा मेरे तो झुमके भी भारी हैं।
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहब, क्योंकि लोग पी जाते अगर समंदर खारा ना होता ।
Attitude😎 तो बचपन से 👍है, जब 🤨पैदा हुआ तो 😱डेढ़ साल मैंने😇 किसीसे 😅बात नही की ❌❌
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीअकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नही
जब❤️ इश्क करता हूँ 👍मैं तो टूट 💔कर करता हूँ,🔥🔥ये😯 काम मुझे😅 जरूरत के हिसाब से🙄 नहीं आता😣😣
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है, लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता..
उस शेर की आंखों में भी एक अजीब सा खौफ था जंगल में जिसने हमारे जूते के निशान देखे थे ।
जो दिल का सच्चा होता है, वो झगड़ा चाहे जितना करे, लेकिन कभी छोड़ के नहीं जाएगा।
सिर्फ ये सोचकर हमने अपनी आस्तीन ना झटकी बेचारे कई सांप सपोले बेघर हो जाएंगे
बैठ कर किनारे पर मेरा दीदार ना कर; मुझको समझना है तो समन्दर में उतर के देख..
“पहचान क्या होती है ? यह दुनिया को हम बतायेंगे…. बिना नाम आये थे ….पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे !”
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी, Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।
मुझे अपना #attitude न दिखाएं क्यूंकि आप मेरा #attitude संभाल नहीं पाओगे.
विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया मेंप्रकाश लाया जा सकता है|
तुमचा🤟 पॅटर्न कोणताही😏 असो,आमचा 🤟नाद केला तर,😜पॅटर्न 🤨सहीत💵 हिशोब केला🤟 जाईल.🔥🔥🔥
ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने मेंबड़े बड़े तूफान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।”
मेरे होठों पे कभी उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ । मेरे होठों ने सदा चिंगारियां ही पसंद की ।
जो कह दिया वह शब्द थे..जो ना कह सके वह भावनाएं थीऔर जो कहना है लेकिन कह नहीं सकते…वह हमारी मर्यादा है।
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई, तलाश करनी है तो उसकी करो जो अंधेरों में तुम्हारा साथ दे।
मै तब भी क्यूट था आज भी क्यूट हूं बस फर्क सिर्फ इतना है कि पहले आंटियों को लगता था और आज उनकी लड़कियों को ।
भूल चुका हुं मै उन लोगों को जिनको भूल से चुन लिया था मैंने
मुकाबले✊ की बात 😜छोड़ दे बेटा😏,हम✊ वो हे जिनकी 😏Duplicate😱 चीजे भीSuper-hit👌 होती हैं🔥🔥🔥
मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर, एक खूबी भी है, मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता.
“रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है।”
आदत अलग है मेरी दुनिया वालों से,लाइफ में कम दोस्त बनाता हूँ, पर लाजवाब बनाता हूँ।👌
उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान,जो घायल भी उम्मीदों से है और,ज़िन्दा भी उम्मीदों पर हैं.
बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण दोष,अपने अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश.
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।
मेरा Look ही Attitude😎 वाला है, दिल❤️ में कोई घमंड नहीं हमारे।
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
Life में का कईयों को देखा हमनें ज़रूरत बदलने के साथ-साथ उनका बात करने तरीका भी बदल जाता है ।
बारूद के ढेर पर बैठ के आग से खेलोगे,तो जलकर खाक हो जाओगे.
जनाब 💫 कभी मत ❌पूछिए हद 🤨हमारी गुस्ताखियों😌 की,हमने 🤟 तो आईना ज़मीं😯 पर रखकर दुनिया 🌏 कुचल दिया🤨 करते🔥🔥🔥
टूट जाते है शीशे पत्थरों कि चोट से टूट जाए पत्थर, ऐसे शीशे की तलाश करो..!
चाहने🤟 वाले हज़ार ♥️हैं मेरे,😀ये 😣दो चार दुश्मनों😈 से फर्क नहीं 🤩पड़ता मुझे..😏😅😅
कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से….जब हम करेंगे, तो बेहिसाब करेंगे.
कुदरत ने हमें हीरा बनाया है, बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा !
हम 🤨आपको सिर्फ😏 एक बात समझाना✊ चाहते हैं,🤟मतलबी😞 लोगो से 😉तो अपनी तन्हाई😒 सौ गुना बहतर है🔥🔥🔥
जब दर्द और कड़वी बोलीदोनों सहन होने लगे,तो समझ लेना जीना आ गया.
हमारी बुराई वो लोग करते हैं जो हमारी बराबरी नहीं कर पाते।
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ़ हो,हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो.!!
अगर फक्र से जीना हैं तो? किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं “स्पीड ब्रेकर” बनो।।
पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी, Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी ।
कुछ लोग आपको पसंद नहीं करेंगेइसलिए नहीं कि आप सही हो बल्किइसलिए कि आप अलग हो ।🌺🌺🌺🌺