1968+ Heart Touching Sad Shayari In Hindi | Heart Touching Shayari

Heart Touching Sad Shayari In Hindi , Heart Touching Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: July 28, 2023 Post Updated at: October 12, 2023

Heart Touching Sad Shayari In Hindi : तकिये के नीचे दबाकर रखे है, तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल ! हिसाब किताब न पूंछ ए जिन्दगी, जब तूने भी सितम न गिने तो हमने भी जख्म न गिने !

#आहिस्ता चल #ए _ज़िन्दगी कुछ #क़र्ज़ _चुकाने बाकी है,कुछ के #दर्द मिटाने बाकि है, कुछ #फ़र्ज़ _निभाने बाकि है !!

ऐ ख़ुदा! बना कर भेज दो एक फरिश्ता, टूटे दिल को जोड़ दे वो आहिस्ता-आहिस्ता.

काश फुरसत में किसी को ख्याल आ जाए, की कोई याद करता है उन्हें फरिश्ता समझकर।

मेरा ❤️ दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था, तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है.

सफर की शुरुआत एक छोटी सी मुलाकात से हुई थीऔर उसी सफर का अंत बिना बात के हो गया।

❝दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा, ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।❜❜

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी सेजान जाओगे की हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने कीऔर कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने कीशिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से हैक्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की

ज़िन्दगी में बहुत लोग हैफिर भी आँखों में नमी हैभीड़ में भी अकेलापन महसूस कर रहा हूँशायद आज भी तेरी कमी है।

गुरुर करे भी तो करे किस परमरने के बाद अपने लोग भी हाथ धोएंगे हमें छु कर।

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

इश्क़ करने का यही गुनाह है क्या, उसकी यादें मुझे तड़पायेगी।

हमने भी कभी प्यार किया था थोड़ा नही बेशुमार किया था दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा अरे मैने तो मज़ाक किया था…!!!

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।

ना चांद अपना था और ना तू अपना था,काश दिल भी मान लेता की सब सपना था💔

मैने भी मुस्कुरा कर हर दर्द छुपा लिया,जब उसने कहा मैं चलता हूं,तुम अपना ख्याल रखना।

सजा ना दे मुझे बेकसूर हूं मैं,थाम ले मुझको गमों से चूर हूं मैं,तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,और लोग कहते हैं की महरूर हूं मैं।।

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगा..

अब ना #करूँगा अपने #दर्द को बयान,जब #दर्द _सहना मुझको ही है तो #तमाशा क्यों करना !!

आज #आईने के सामने #_खड़े होकर #खुद से _माफ़ी मांग ली मैंने,सब से #ज्यादा _खुद का ही #दिल दुखाया है #दुसरो को #खुश करने में !!

अभी से ही मुझे तुमसे इतना इश्क़ हो गया है ना जाने आगे मेरा क्या होगा ।

“दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने        का नहीं !        इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता        है !!”

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,कभी सुबह कभी शाम याद आता है,जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

तेरी  पीड़ा ने मुझे  इतना सिखाया, कैसी है  दुनिया, आखिर  तूने मुझे दिखाया..

मैंने सोचा कितने सपने , कितने आए… सब झूठ था, तेरा प्यार।

जाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ हर किसी के लिएबस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।।

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दोमैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।

अगर मैं पहले ही समझ जाता कि कोई किसी का नहीं होता तो इस टूटे हुए रिश्ते में मैं किसी से ना जुड़ता।

तुमने मेरा दिल तोड़ने का वादा क्यों किया? मैं सुख के पथ पर चलता हूँ। जब दर्द ने बनाया मुझे अपना ठिकाना, आज मैं खुद उसी दर्द में अकेला जलता हूँ।

गम को भुला का हशना है.नए साल कुछ इस कदर मनाना है.

मुझे बस तू चाहिये, ये मत पूछ क्यों चाहिए.

हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसेहम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे…

हम उनकी हर ख्वाहिशपूरी करने का वादा कर बैठे,हमें क्या पता थाहमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।

ना जाने किस मोड़ पर आकर रुक गई है जिंदगी कुछ बोले तो भी गलत और कुछ ना बोले तो भी गलत..

❝हर गलती पर परदा सिर्फ रब ही डाल सकता है,​ ​इंसान की जात तो सिर्फ उछालना जानती है।❜❜

तेरी चाहत में दिल मजबूर हो गया, बेवफाई दूर करके ये, हमेशा के लिए तेरा हो गया !

दूसरों की खुशी के लिए हमने अपनी खुशी नहीं देखी फिर भी लोग हमें ही गलत कहते हैं…

जिनको सोच कर अकेले, में मुस्कुराया करते थे.. अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं…

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।

हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली।

कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहींऔर ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।

किया गंजले किया इशारा किया तराने किया गीतजब यार ही ना मिला तो किया करना दास्तां दिल को छेड़ कर.

दुनिया  में खेलने के  लिए  बहुत सी चीजें हैं.. लेकिन  क्या  आपको मेरी  भावनाओं के साथ  खेलना  पसंद है।

“विश्वास ऐसी शक्ति है जिससे उजड़ी दुनिया में फिर से प्रकाश लाया जा सकता है इसलिए खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहे।

ना ढूंढ जवाब तू कहीं और तेरे अंदर ही सबकुछ है सवाल भी तेरा है जवाब भी तेरे अंदर ही है ।

रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।🥀

यह हिंदी में एक बहुत ही दुखद कविता है और मुझे पढ़कर बहुत खुशी हुई, इस तरह की अच्छी कविता हमारे साथ साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

वक्त भी कितना बेरहम हैअच्छा हो तो गुज़र जाता हैबुरा हो तो ठहर जाता है।

पास आकर तुमने मेरे साथ कीमिया कैसे की। तुम मेरे  दिमाग में पागल क्यों हो गए?

पागलपन और बुद्धिमता के बीच का फ़र्क़,कामयाबी से मापा जाता हैं..Pagalpan aur Budhimta ke bich ka farq,Kamyabi se mapa jata hain..

उसके गलत होने पर भी मैंने उसे चाहा था खुद की नजरों में खुद को गिराया था

ना वो सपने देखो जो टूट जाये, ना वो हाथ थामो जो छूट जाये, मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए।

” दर्द तो बस एक सपना था, जिसे हकीकत ने खुद ही तोड़ डाला। ”

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा..मोहब्बत में बेवफ़ाओ पर कोई मुक़दमा नहीं होता.

तबाह होने का मन हो अगर कभी तुम्हारा, बस किसी से सच्ची मोहब्बत कर लेना !!

हजारों गम थे, एक उसे ही अपनी खुशियां समझता था…और वो तो कभी पास ही नहीं आया, जिसके लिए मैं तड़पता था…

रास्ते भी जिद्दी हैं, मजीलें भी जिद्दी हैं, देखते हैं कल क्या होता है, मेरे हौसले भी जिद्दी हैं ।

बदल जाते है लोग भी यहाँ,ये भी क्या वक़्त से कम है !!

सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे, जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की, प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ, रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की..

सुना है तेरे शहर से वफ़ा मिलती है टूटे हुए दिलों की दवा मिलती है बस यही सुनकर हम आये थे शहर तेरे यहाँ तो दिल लगाने की भी सज़ा मिलती है

जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर,बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है।

❝जो अन्दर से मर जाया करते हैं ना, ​वही औरो को जीना सिखाते हैं।❜❜

दिल में हर राज दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओं को छुपा कर रखते हैं ।

वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकतवरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे।

जिस फूल की परवरिश हम नेअपनी मोहब्बत से की,जब वो खुशबु के काबिल हुआतो औरो के लिए महकने लगा.

“रास्ते भी जिद्दी हैं, मजीलें भी जिद्दी हैं, देखते हैं कल क्या होता है, मेरे हौसले भी जिद्दी हैं”

किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना, किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है.

उसने पूछा मेरे बिना रह लोगे, सांस रुक गई और उन्हें लगा हम सोच रहे हैं।

“उम्र भर गालिब, यही भूल करता रहा…धूल चेहरे पर थी ओर आईंना साफ करता रहा”

❝हमारे पास तो सिर्फ उनकी यादें है, ज़िन्दगी तो उन्हे मुबारक हो, जिनके पास वो है।❜❜

प्यार तो जिंदगी में एक बार करने के लिए होता है, कभी किसी का दिल तोड़ने के लिए नहीं, कभी किसी की भावनाओं से खेलने के लिए नहीं।

Recent Posts