503+ Heart Touching Mother Shayari In Hindi | इमोशनल मदर शायरी

Heart Touching Mother Shayari In Hindi , इमोशनल मदर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 10, 2023 Post Updated at: October 10, 2023

Heart Touching Mother Shayari In Hindi : हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँजब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ नहीं समझ पाटा इस दिखावे से क्या मिल जाता हैवो हाथ पर माँ खुदवाकर वृद्धाश्रम मिलने जाता है

वो जमीन मेरा वही आसमान है,वो खुदा मेरा वही भगवान है,क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है।

”एक माँ होने के बारे में मेरी पसंदीदा चीज़ सिर्फ एक बेहतर इंसान है जो आपको दैनिक आधार पर बनाती है।” – ड्रयू बैरीमोर

जब जब कागज पर लिखा, मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम.

माँ हर सुख दुःख में साथ रहेती है. बच्चे चाहे कुछ भी कहे लेकिन वो हमेशा खुशु ख़ुशी सबका ध्यान रखती है.

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है, और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है।

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.

जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।

वो जमीन मेरा वही आसमान है, वो खुदा मेरा वही भगवान है, क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के, माँ के कदमों में मेरा सारा जहान है.

उनके लिए हर मासूम हर बहार होता है,जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।

”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।” – रिकी झील

दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं, कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।

लफ्ज़ अलग है, जज़्बात वही है,माँ कहूं या दुनिया, बात वही है।

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँमेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ

उस घरों में कभी लड़ाई न हो जिसमे भाई बहन एक साथ मां के साथ रहते हो

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आईमैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई

बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है, बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।

हम प्यार से पैदा हुए हैं; प्यार हमारी माँ है। ” – रूमी

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होताअगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता

रात दिन काम करने के बाद पापा पूछते है❓ कितना कमाया , wife पूछती है कितना बचाया 💰, बेटा पूछता है क्या लाया 🧸, और सिर्फ मां पूछती है कुछ खाया 🥝

माँ जैसी होना, और माँ होना इसमें जमीन आसमान का फर्क है !!!

प्यारे खुदा, बस इतनी सी विश है मेरी,के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी,और सारी खुशियाँ, उनकी हो जाए।

दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है, जो अकेली सबके किरदार निभा सकती है… लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता !!!

माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है। -Leroy Brownlow

शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

”अपने बच्चों के जीवन में एक माँ का प्रभाव गणना से परे है।” —जेम्स ई। फस्ट

शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने की, वो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया.

“मातृत्व दुनिया का सबसे बड़ा जुआ है। यह गौरवशाली जीवन शक्ति है। यह बहुत बड़ा और डरावना है – यह अनंत आशावाद का कार्य है। ” —गिल्डा रेडनर

बिन मां के सताता है डर मुझे  बहुत याद आता है अपना घर मुझे

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैं, लेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता है… जो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता !!!

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..

माँ से बढ़कर कोई नाम क्या होगा, इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा, जिसके पैरो के निचे जन्नत है, उसके सर का मकाम क्या होगा.

बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूं।

एक समय था जब… मेरे बहुत सारे दोस्त नहीं थे लेकिन मेरी माँ हमेशा मेरी दोस्त थीं…

सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे सच्चा हूं,कितना भी हो जाऊं बड़ा, माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

माँ मुझको लोरी सुना दो अपनी गोद में मुझे सुला लो, वही चंदा मामा वाली सात खिलौनों वाली लोरी, फिर से सुना दो.

“युवा निखरता है; प्यार हो जाता है; दोस्ती की पत्तियाँ झड़ जाती हैं; एक माँ की गुप्त आशा उन सभी को रेखांकित करती है। ” – ओलिवर वेंडेल होम्स

बड़ी कमजोर नजर होती है माँ की दोस्तों, जब भी देखती है कमजोर ही बताती है !!

चलती फिरती आंखों से अजान देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी, लेकिन माँ देखी है.

खुशी में माँ, ग़म में माँ, ज़िन्दगी के हर पहलू में माँ, दर्द को भाप ले, आंसुओं को नाप ले, ज़िन्दगी के हर कदम पर माँ !!!

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।

सारी दुनिया फिक्र करना छोड़ सकती है,लेकिन मेरी माँ नहीं।

हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँजब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक मॉ हम पर नज़र नहीं रखती, हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती...!!

माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं पर, आज भी सबसे खास हो तुम।

जब हालात हमारे मजबूर और जुबान पर ना होती है,उस समय हमारे साथ सिर्फ हमारी माँ होती है।

माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी, माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी !

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं, पास बैठी अनमोल माँ को भूल गया मैं.

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ अदा कौन करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।

तक़दीर. में मेरे कभी कोई गम नहीं होता, तक़दीर लिखने का हक़ अगर मेरी मॉ को होता....!!

”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर

एक माँ की बाहें कोमलता से बनती हैं और बच्चे उनमें अच्छे से सोते हैं।” -विक्टर ह्युगो

साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है।

जब जब कागज पर लिखा, मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम.

शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।

”मेरी माँ मेरी आदर्श थी, इससे पहले कि मुझे पता था कि वह शब्द क्या था।” -लिसा लेस्ली

एक कांटा तक ना चुभने दिया मेरे पांव में, मैं पला बड़ा हुआ मां की ममता की छांव में.

”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।” – जेसिका लैंगे

आज खूबसूरती की सीमा देखी, जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी.

मां ना होती तो मैं ना होता और मैं तो होता तो मेरी मां नहीं होती #loveformother

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

हमारा ध्यान रखते रखते जो खुद को भूल जाती है, दुनिया में वो एक ही शख्सियत है जो माँ कहलाती है !!!

शर्त लगी थी जब पूरी दुनिया को एक ही शब्द में लिखने कीवो किताबो में ढूंढ रहे थे और मैंने माँ लिख दिया

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

मांग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले

रोटी वो आधी खाती हे मगर, अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे, चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी, दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे.

हर रिश्तो में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों साल से देखा है माँ को, ना उसके चेहरे पर थकावट देखी, ना ममता में कोई मिलावट देखें.

वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।

मातृत्व: सभी प्यार वही से शुरू होते है।Motherhood: All love begins there. -Robert Browning

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदाझुक कर करू तेरा सजदातुझसे भी पहले माँ मेरे लिएना कर कभी मुझे माँ से जुदा

हमारा ध्यान रखते रखते जो खुद को भूल जाती है दुनिया में वो एक ही शख्सियत है जो माँ कहलाती है..!!

Recent Posts