Heart Touching Mother Shayari In Hindi : बीमारी में भीखुद की परवाह से बेपरवाह रहती हैएक माँ ही तो होती हैजो सब कुछ सह कर भीबच्चों का ख्याल रखती है माँ जैसी होनाऔर माँ होनाइसमें जमीन आसमान का फर्क है
बिन 😊कहे आँखों👁️ मेंं !!सब पढ़📝 लेती🖌️ है !!बिन📊 कहे जो🎓 गलती !!माफ़ 🙏कर दे वो माँ🤱 है !!
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है, लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
जो बना 🙁दे सारे 💯बिगड़े काम,🤔माँ के🙏 चरण में होते 😇चारों धाम🔥🔥
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए,किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।
एक समय था जब… मेरे बहुत सारे दोस्त नहीं थे लेकिन मेरी माँ हमेशा मेरी दोस्त थीं…
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है।
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं पर, आज भी सबसे खास हो तुम।
जब जब कागज पर लिखा, मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम.
वो दिन भर सबके लिए दौड़ती खटती है जब से हुआ बीमार मेरे हिस्से का दर्द धोने लगी
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आती है माँ ☺ रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी ✔ ︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾
गलती जब करता हूं तो चार बातें सुनाती हो प्यार से जब तुम मुझको थप्पड़ कभी लगाती हो।
मांं🤱 की दुआ🙏 को क्या नाम दूं !!उसका हाथ🖐️ हो सर पर👌 तो !मुकद्दर🌆 जाग उठता 🧓है !!
🦋👩👧👦🦋 “मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले.. फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले.” 🦋👩👧👦🦋
"एक माँ का प्यार अंधेरे में रोशनी है, वह प्यार जो कभी फीका नहीं पड़ता, वह बंधन जो कभी नहीं टूटता।"
गरम खाना सिर्फ वही खिलाती है, ए जिंदगी तू रोज क्यों नहीं मुझे मेरी मां से मिलाती है.
इस धरती पर केवल माँ ही है जो अपना प्यार दस बच्चों में भी बाँट सकती है और फिर भी सभी बच्चों को भरपूर प्यार मिलता है।
”मेरी माँ मेरी आदर्श थी, इससे पहले कि मुझे पता था कि वह शब्द क्या था।” -लिसा लेस्ली
जी कर भी रोज़ाना अंदर से मरा करता हूं मै अपनी किस्मत पर रोजाना रोया करता हूं मै।
मुझे तो अपने हाथ की हर एक ऊँगली से बहुत प्यार है ☺ पता नहीं कौन से ऊँगली पकड़ कर माँ ने चलना सिखाया था ✔ ︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾︾
देख आया हूँ जन्नत सारे जहान की पर सकूं तेरे पहलू में आकर ही मिलता है।
किसी के जाने से डर नहीं लगता साहबमाँ के बिना जीने से लगता है !!
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ, मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ.
उस घरों में कभी लड़ाई न हो जिसमे भाई बहन एक साथ मां के साथ रहते हो
मां ना होती तो मैं ना होता और मैं तो होता तो मेरी मां नहीं होती #loveformother
जब भी बैठता हूँ तन्हाई में तो उसकी यादें रुला देती हैं, आज भी जब आँखों में नींद न आये तो उसकी लोरियां मुझे झट से सुला देती हैं।
बिन मां के घर हो जाता सुनसान है, माँ ही मेरी खुशियां माँ ही मेरी जान है.
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवानहैप्पी मदर्स डे
ना आसमां होता ना जमीं होती, अगर मां तुम ना होती।Sad Maa Shayari
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन है, कहने को तो सब माँ कहते है उसे, लेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है.
🦋👩👧👦🦋 “हज़ारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ। जब हसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ।” 🦋👩👧👦🦋
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,दुआ तो तब कबूल हुई जब मां के पैरों में माथा टेका।
प्यारे खुदा, बस इतनी सी विश है मेरी,के मेरे माँ-बाप की सारी परेशानी मेरी,और सारी खुशियाँ, उनकी हो जाए।
जो ना मांगा मैंने मंदिर में जाकर वह मां से मांगा था उसके पैरों की जन्नत में सारा संसार समाया था।
मुझे जताना नहीं आता प्यार मेरी माँ के लिए बस दिल बेचैन हो उठता है जब वो दिखती नहीं।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,कहने को तो माँ सब कहते है,पर मेरे लिए तो है तू भगवान्।
पेट पर लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है, एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है.
हमारी गलतियों को छुपा करहमेशा जो सबसे बचाती रहती हैवो माँ ही होती है
उनके लिए हर मौसम बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ.
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
माँ-बाप से बढ़कर इस दुनिया मेरा कोई भगवान नहीं, चूका पाऊ उनके ऋण को इतनी मेरी औकात नहीं.
राहों ने खूब जख्म और सितम दिएपर मां तेरी एक मुस्कान ने सब जख्म भर दिएहैप्पी मदर्स डे
मेरी माँ की हर दुआ कबूल हैप्यार करना तो उसका उसूल हैमाँ को नाराज करना हमारी भूल है
मां-बाप की बूढ़ी आंखों में इक फ़िक्र-सी छाई रहती है जिस कम्बल में सब सोते थे अब वो भी छोटा पड़ता है
बहुत बुरा हो फिर भी उसको बहुत भला कहती है, अपने नाकारा बेटे को भी माँ दूध का धुला कहती है.
सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर सकता है वो है उनकी माँ को प्यार करना।
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक मॉ हम पर नज़र नहीं रखती, हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती...!!
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है माँ की हर दुआ कबूल है.
शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था
जिसके 😘होने से मैं खुद 🥺को !! मुक्कम्मल 🖐️मानता🤱 हूँ !!में खुदा🙏 से पहले🤱 मेरी !!माँ 👩❤️💋👩को जानता हूँ !!
जब-जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम.
माँ कभी अपने ख्यालों में भी अकेली नहीं होती। एक बार वो अपने लिए सोचती है और 100 बार अपने बच्चों के लिए।
आपके प्यार ने मुझे हमेशा विशेष महसूस कराया है, और मैं आपके जीवन के लिए बहुत आभारी हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं मां!
मैं तेरी बेटी हूं मैं तेरी लाज रखूंगी तेरी हो बदनामी ऐसा ना कोई काम करूंगी।
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा.
जन्म हुआ जब मेरा खुशियां घर में आई थी मां की ममता की आंचल की छांव जो मैंने पाई थी।
”मदरिंग की कला बच्चों को जीने की कला सिखाने के लिए है।” —एलीन हेफ़नर
घर का स्तंभ ओर रिश्तों का पुल होती है हा मां सबसे प्यारी होती है।
दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन माँ जैसा प्यार इस दुनिया में कोई नहीं कर सकता।
बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है।
तुम्हारे 🤩सीने में दिल❤️ नहींहर 😇शख्स ये🙁 मुझसे कहता है🤩अब उनको😊 कौन समझाए😜 किदिल ❤️की जगह 🤱मेरी माँ का अक्स 😇रहता है💥💥
दिल भर जाता है जब कुछ औलादों का माँ के प्यार से तब माँ को अकेला छोड़ जाते है वो दिलबर के प्यार में।
माँ जिसके हक़ में लिखी है खुदा ने सिर्फ उसके ही हक़ में मुस्कुराने का हक़ लिखा है।
बनके😀 शहज़ादा दिल💖 की हुकूमत में रहा…😊माँ 🤱तेरी गोद 🤰में जब तक रहा👼 जन्नत में रहा। 💯💯💯
कभी फुरसत में चुपके से मै माँ के कमरे की तलाशी लूँगा आखिर पता तो चले कि वह अपनी तकलीफों को छुपा कर माँ रखती कहाँ है !
बैठे हुए थे सब मुंह फेरे,एक माँ ही थी दीपक मेरे जीवन में.Happy Mother’s Day
हुआ है 🙏तुम से बिछड़ने 💔के बाद ये मालूम👍…तू 😞अकेली नहीं थी 🙏तेरे साथ पूरी दुनिया 🌎भी थी💖💖💖
”एक माँ का प्यार सभी के माध्यम से संपन्न होता है।” – वाशिंगटन इरविंग