Hausla Shayari In Hindi : जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा. ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं , गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.
मंज़िल मिलेगी, भटक कर ही सही,गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
ख्वाबों के पंख लगा करजो उडना जानती है… वह है बेटी।आसमान की ऊंचाइयों कोजो छूना जानती है… वह है बेटी।
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते हैमहफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है
दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे, क्योंकि चाहने वाले हजार है मेरे !
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा।
पीछे से आपको गले लगाना,धीरे से मेरे land का तेरे बम को छू जाना,कह दो तुम्हें भी अच्छा लगता है न?
तकलीफे परेशान करें तो झुकना मत तुम, कही आईने वाला चेहरा नज़रे ना झुका लें
जिस दिन तू अपने हौसले को हासिल कर लेगा,तू खुद को काबिल कर लेगा।
भाई का जलवा और गाजर का हलवा पब्लिक को बहुत पसंद है
“जितना कठिन संघर्ष होगा, उतनी ही शानदार जीत होगी।”
इस से बेहतर कर दिखायेंगे,हौसले में कमी नहीं।एक ख्वाब टूटा है,पर कोशिशें थकी नहीं।
सितारे यूँ ही नहीं बनते जलना पड़ता है किनारे यु नहीं बनते बदलना पड़ता है जब तक तू तपेगा नहीं मुश्किल है पानी के लिए बर्फ को पिघलना पड़ता है
बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना,वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है।
फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि, कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !
ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं।
आनंद एक आभास हैजिसे हर कोई ढूंढ रहा है…दु:ख एक अनुभव हैजो आज हर एक के पास है..फिर भी जिंदगी मेंवही कामयाब हैजिसको खुद पर विश्वास है…
मंज़िलें भी ज़िद्दी हैं,रास्ते भी ज़िद्दी हैं,देखते हैं कल क्या हो,हौंसले भी ज़िद्दी हैं।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है,तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
खुद को ऐसा बनाओ तुमजहां से निकलो वहा तुम्हे लोगयाद करे और जहां के लिए निकलोवहा तुम्हारा बेसब्री से इंतजार करे।
हासिल करेंगे दुनिया का हर एक मुकाम, नहीं मानेंगे कभी हम हार, लड़ जायेंगे हर बाधा से हम दिन रात, और हासिल करेंगे अपना मुकाम|
क्या हुआ जो कोशिशें नाकाम हो गई मेरी धड़कने साँसे मेहनत और जूनून अब भी काम पर लगी हुई है।
वो कोई अौर चिराग होते हैं जो हवाअों से बुझ जाते हैं… हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है
सीधे सादे रहते है अब रोल बदल देंगे जब दिमाग खराब होगा तो माहोल बदल देंगे
जैसे आज तक हर मुश्किलों को पार किया है, वैसे यह वाली भी हो जाएगी कभी हार नहीं मान नई है|
भगवान आपको दीर्घायु प्रदान करें और जीवन में सदा खुशहाली रखें। इन्हीं दुआओं के साथ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
नहीं मिलेगा तुझे कोई हमसाजा इजाजत है ज़माना आजमा ले
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।“आल-ए-अहमद सूरूर”
ख्वाब चाहे कितने भी टुटे मगर हौंसले हमारे आज भी जिंदा है, हमने कभी भी हिम्मत नही हारी इसलिए तो कामयाबी आज भी हम पर फिदा है।
“हमारी आने वाली जिंदगी हमारी सोच पर निर्भर करती है।”
कैसा डर है जो दिन निकल गयाअभी तो पूरी रात बाकी है,यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैंअभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
“ दो कदम तो सब चल लेते हैंपर जिंदगी भर कोई साथ नहीं देताअगर रोने से भूला दी जाती यादेंतो हंसकर कोई गम न छुपाता…!!
Style मेरा, character मेरा, life मेरी, but problem दुनिया को हो रही है
वह होती है पापा की परी…जो नहीं रखती पिता की कोई इच्छा अधूरी…
भूल तुम्हारी ही है,उम्मीदें इंसान से औरशिकायत भगवान से । 🙆
मेने मेरा बुरा वक्त भी अकेले गुजारा है,ओर सबको लगता था, में ठीक हु । ☹️
हमारे मौन का मतलब कमजोरी नहीं,इसका मतलब है, तैयारी जारी है,तबाही आनी अभी बाकी है । 😇
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।बढ़ कर अकेला तू पहल कर,देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता।जी बहुत चाहता है सच बोले,क्या करें हौसला नहीं होता।
ख्वाब भले टूटते रहे मगर “हौसले” फिर भी जिंदा हो,हौसला अपना ऐसा रखो जहाँ मुश्किलें भी शर्मिंदा हो।
कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझ कर भी जल सकती है. मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है.
खुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,लेकिन खुश होकर काम करोगे,तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी!
कभी समस्या तो कभी समाधान है ज़िन्दगी कभी सम्मान तो कभी बलिदान है ज़िन्दगी ☺ क्योकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान है ज़िन्दगी ✔ তততততততততততততততততত
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार,रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख।“मजरूह सुल्तानपुरी”
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।
पलट देते हैं हम मौजे-हवादिस अपनी जुर्रत से,कि हमने आँधियों में भी चिराग अक्सर जलाये हैं।रामप्रसाद बिस्मिल
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं, न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का.
भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे
जिंदगी काँटों का सफर है,हौसला इसकी पहचान है।रास्ते पर तो सभी चलते हैं,जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
अगर अपनी औकात देखनी हैतो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो
न छोड़ होंसला ऐ दोस्त वो मंज़र भी आएगा,प्यासे के पास चलकर खुद समंदर आएगा।
इतना भी ATTITUDE न दिखाबेवजह अगर मैंने अपना ATTITUDE दिखाया तोमेरा SURENAME भी नसीब नहीं होगा तुझे
आत्मविश्वास की महक है जिनके इरादों में,हौसलों की मिठास है और जिनकी नियत में।सच्चाई का स्वाद है उसकी पूरी जिंदगी,महकता हुआ गुलाब है।
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला, नही बदलाव लाने की सोच रखते है !
हमारे खिलाफ सिर्फ वही बात करते है खानदान जिनके नेक नहीं और बाप एक नहीं
उसकी मां ने कहा बेटा तुने मेरी बेटी को क्या कर दिया है? रो रो के पागल हो गई हैमैने कहा जी Block
“ बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी,डूबने वाले तिरे हाथ से साहिल तो गया….!!
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरते है,जो जीवन में सही फैंसलों को चुनते है…Akshar akelepan se wahi gujarte hain,Jo jeevan mein sahi faislo ko chunte hain..
दिवगंत आत्मा को शांति और पूरे परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति मिले,में इस असहनीय दुःख की घड़ी में आपके साथ हूं।ओम् शांति 🙏
“ मंज़िल भी मिलेगी और कामयाबभी होंगे, है हौसला बुलंद मेरा।ठीक है आज कोई बात नहींकरता तो किया हुआ कल मिलनेको तरसेंगे ज़माना सारा…!!
कमाल की तक़दीर होगी उस लड़की की जिसने मुझसे मोहब्बत भी ना की और मुझे हासिल कर लेगी
जिस दिन तू अपने हौसले को हासिल कर लेगा,तू खुद को काबिल कर लेगा।
मेरा हौसला मिटा सकें ज़माना ऐसे हालात नही,हम खुद पर यकीन रखते है ज़माने की औकात नही।
“ वक़्त की गर्दिशों का ग़म न करो,हौसले मुश्किलों में पलते हैं…!!
अच्छे ने अच्छा जाना मुझे बुरे ने बुरा जाना मुझे जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही जाना मुझे
वक़्त के साथ हालात भी बदल जाते है,दिल से कुछ कर गुजरने की ठान ली तो,,हौसले भी बढ़ जाते है।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है
“आप अगर अपने मुसीबतों का सामना खुद नहीं कर सकते, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।”
“ जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का…!!
चाहे सबको वह घर कीएक मेहमान सी लगती है..माता पिता को लेकिन बेटियांअपने घर की शान लगती है…
बढ़ने लगे हम तूफानों के आगोश मैं,बस एक सहारा था हौसले के आस का।
जब भी कामियाबी पाने की राह पर चलो तो,साथ में हौसले को भी ले चलना जरुरी वक्त में काम आएगा।