1674+ Hausla Shayari In Hindi | हौंसला शायरी

Hausla Shayari In Hindi , हौंसला शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: October 18, 2023

Hausla Shayari In Hindi : जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा. ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं , गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.

दूर जा रहे हो तो सोंक से जाना बस इतना याद रखनापीछे मुड़ने के देखने की आदत ईधर भी नही हे

हम, हम हैं जनाब हमसे दुश्मनी भारी पड़ेगी हम प्यार में जन्नत दिखा देते हैं और नफ़रत में औकात ।

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना जरूरी है, जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है !

“मेहनत मेरी पहचान हैं, खुदा मेरे साथ हैं. मंजिल मेरी कामयाबी हैं, उसे पाना मेरा काम हैं। ”

अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया।जिगर मुरादाबादी

में शातं रेहता तब सभी मीलने के लिए तरसतेऔर में जब शैतान बनता हु तो दुष्मन भी दुरसे सलाम ठोकता हैं

ज़िंदगी का खेल जारी है आज तेरी तो कल हमारी बारी है

हौसला बुलंद हो तो,तकदीर भी सलाम करतीं हैं

सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती,चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की।“अल्ताफ़ हुसैन हाली”

“ उम्मीद जिन्दा रखिये आज हँसनेवाले लोग कल तालियां भी बजाएगे….!!

अरे ओ नादान परिंदे तू हिम्मत तो करके देख,अपने पंखों से उड़ने की सारा आसमान तेरा हे, पहले कोशिश करके तो देख फिर सारा जहां तेरा ही तो है।

“ आईन-ए-जवाँ-मर्दां हक़-गोई ओ बे-बाकी,अल्लाह के शेरों को आती नहीं रूबाही….!!

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.

जिंदगी में चाहे कितना भी हो मुसीबतों का कहर, यदि अपने आप में हौसला होगा तो एक दिन चलेगी सफलता की लहर।

“चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है।”

खुल जाएगा धड़ल्ले से वो दरवाज़ा भी जो सदियों से बंद होगा, जब तेरी मेहनत बेजोड़ होगी और तेरा हौंसला बुलंद होगा।

ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

“ मंजिल उन्हीं को मिलती हैजिनके सपनो में जान होती हैपंख से कुछ नहीं होताहौसलों से उड़ान होती है…!!

सफ़र इतना आसान नहीं होगा, ए मुसाफिर! बस तुम हिम्मत कभी मत हारना, थोड़ा मुस्कुराना, थोड़ा खुद से बतियाना, यू ही मुश्किलों से लड़ते चले जाना।।

संघर्ष का अकेलापन जो काटता है ☺ वहीं दुनिया को उजाला बंटाता है ✔ তততততততততততততততততত

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.

Attitude तो मेरे पास भी है,लेकिन इतना फोकट का भी नहींजो बात बात पे Attitude दिखाऊ

लाख दलदल हो, पांव जमाए रखिए, हाथ खाली ही सही, उपर उठाये रखिए, कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिए।।

“ सच होते हैं उनके सपने,जिनके सपनों में जान होती है,कुछ नहीं होता पँखो से,हौंसलो से उड़ान होती है…!!

तू कोशिश तो कर फिर से उड़ान भरने की, अपने मरे हुए ख़्वाबों में जान भरने की, तू बस हौंसला रख और मेहनत कर और ठान ले सारी दुनिया में अपना नाम करने की।

लम्बी हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़िये , अपने सपनो का वास्ता ना छोड़िये , कदम कदम पे मुश्किलें होंगी , जित वाली आग झुलसता न छोड़िये |

जिंदगी काँटों का सफर है,हौसला इसकी पहचान है।रास्ते पर तो सभी चलते हैं,जो रास्ते बनाए वही इंसान है।

दरख्वास्त है मेरी भगवान सेआज का दिन आपके जीवन में बार-बार आए,हम सबकी तरफ से आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।

रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे,फल आये है तो पेड़ पर पत्थर भी आयेंगे।जब चल पड़े हो सफर को तो फिर हौसला रखो,सहरा कहीं, कहीं समन्दर भी आयेंगे।

चलते चलते पथ पर बन जाऊँगा चलने में माहिर,या तो मिलेंगे मंजिले नहीं तो बन जाऊँगा अच्छा मुसाफिर।

आज तूने इस मोड़ पर हमे छोड़ा हैकल को हमारी सूरत को देखने के लिए भी मन्नते माँगा करोगी

चमक रहा है सितारा आज ज़माने में मेरे नाम कामिल गया हैं नतीजा मुझे मेरे काम का,किसी चीज की जरूरत न रही मुझेजबसे नशा चढ़ गया है मुझे सफलता के जाम का।

मेरी बेगुनाही का क्या सबूत दू तुम्हे, में आज भी खुदसे नज़रे मिलाने की हिम्मत रखता हूं।

हमे अब क्या गिराएंगी ये छोटी मोटी तकलीफें,हमने तो चलना भी ठोकर से सीखा है।

“ उम्मीद वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है,अगर हौंसला हो तो हर मौज में किनारा है…!!

कामयाबी उन्ही कामों को करने से मिलती है जिसको करने का मन नहीं करता। kamyabi unhi kamon ko krne se milti hai jisko karne ka man nahi krta.

बाबा टकलू दास ने क्या खूब कहा हैChut मारने का मज़ा भी तभी आता है ग़ालिबजब मौसम हो जाड़े का और भोसड़ा हो भाड़े का

जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी।

जब भी हार कर बैठा हूँ,तब अपने हौसले की वजह से ही में दोबार उप्पर उठा हूँ।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करोहो रात तो सुबह का इंतज़ार करोवो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैआपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं,गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं।

दिल का हाल जताएँ कैसे,तेरे लबो को अपने लबो पे लगाएँ कैसेकी बड़ा मुश्किल है तेरे बिना जीनादूर होकर तुझे गले लगाएँ कैसे?

हर मुश्किल से निपटना तेरे लिए आसान होगा,अगर तेरे अंदर हौसलों से उड़ान भरने का हुनर होगा।

मेरे बारे में इतना मत सोचना दिल में आता हु समज में नही

चलो माना आज मेरा тιмє ख़राब चल रहा है लेकिन याद रखनाएक दिन अपना भी आएगा तब वो भी देखेगी और दुनिया वाले भी

सफलता की राह में असफलता मिले, तो घबराइए मत, हौसला बनाए रखिए, दम लगाकर कोशिश करते रहिए, आपको सफलता जरूर मिलेगी।

हौसले की ज्वाला को अपने अंदर समा दे, तू भी कुछ करके दिखा दे|

तूफ़ान ने जिद पकड़ी है लड़ने की, मैंने भी ठानि है आस्मां चढ़ने की , हौसले बुलंद रखना पड़ता है , लड़ो ऐसे जैसे बात हो जीने मरने की |

क्या सफलता पाएगा वो जोरहता निर्भर गैरों परमंजिल तो उसके कदमों में हैंजो चलता अपने पैरों पर।

यदि आप में हौसला होगा तो ही आपको जीवन में मिलेगा मुकाम, इतना आसान नही होता है दुनिया में हर मंजिल को पाने का जाम।

मुझे आपके पिता जी से मिलने का मौका नहीं मिला,लेकिन आप को देखकर मैं कह सकता हूँ कि वह एक महान व्यक्ति थेकृपया उनके निधन पर मेरी संवेदना स्वीकार करें !

मुझे हर बार हराना चाहा सब ने.. मगर हारना लिखा ही नहीं मेरी फितरत में रब ने..!!

अगर असफल हो भी गएतो भी सपनों में जान रखमत देख पंखों की मजबूतीतू अपना हौंसला तो बढ़ाऔर हौसलों कि उड़ान देख।

जब तक तुम अपने हौसले को बरकरार रखोगे,तब तक तुम अपने ख्वाबो को हकीकत में बदलने की ओर आगे बढ़ते रहोगे।

वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धड़के ही नही, और वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही..!!

किसी के सहारे कामयाब बनने की जगहस्वयं के पैरों पर खड़ा होना सीख लो तो भी बेहतर है।

मुझे मिले हैं हौसला हर गम और सितम से,जो लोग कल हस्ते थे वो आज सलूट करते हैं।

“ वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,वो और थे जो हार गए आसमान से….!!

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।

हर पल कोशिश करती है, किस्मत मुझे हराने की, पर मेरे अंदर भी हिम्मत है, गिर कर फिर उठ जाने की..!

भगवान आपके जीवन में सदा खुशियों के बादल बरसाएं,आप अपने जीवन का हर लक्ष्य आसानी से पाएं,आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

लौट ही जाते हैं अँधेरे जब रोशनी मुकद्दर में हो तो,खुल ही जाते हैं रास्ते जब हौंसले बुलन्द हो तो।

आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है।

रख भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है फरिश्ते पंछीअो के पास कहॉ होते है नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते

मिजाज हमारा भी कुछ कुछ है समुंद्र के पानी जैसा खारे हैं मगर खरे हैं

तुम्हारी सफलता की गूंज हर जगह गूंजेंगी,बस मेहनत करने की आदत तुम्हे अपने अंदर डालेंगे।

सफलता उन्हीं को मिलती हैजो मेहनत करते हैं लगातार,आया है आपका जन्मदिनमैं भेज रहा हूं ढेर सारा प्यार।Many Many Returns of the day, Happy Birthday !!

“नींद टूट जाएगी जब सपने होंगे बहुत बड़े।”

वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,वो और थे जो हार गये आसमान से।

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या क्या मजा है जीने में 😇 बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है जब आग लगी हो सीने में ✔ তততততততততততততততততত

Recent Posts