Hausla Shayari In Hindi : जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा. ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं , गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.
सिर्फ सोच का फर्क है मेरे दोस्तवर्ना जो सीढियाँ उपर ले जाती है वहीं नीचे भी ले आती है
“किस्मत भी हमेशा बहादुर का ही साथ देती है।”
मेरी मंजिल मेरे करीब हैं, इसका मुझे एहसास हैं, गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने, ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैंऔर परिवर्तन एक नियम हैशरीर तो मात्र एक साधन हैइस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
तुम बस खुदको समझो,दुनिया खुद वक्त निकालकर तुमको समझेगी । 💪🏻
जिस दिन अपना एक्का चलेगा ना उस दिनबादशाह तो क्या उसका बाप भी अपना गुलाम होगा
यूँ ही तो खुश्क नहीं मेरी खामोश आँखें ,मिला हूँ तुझ से बिछड़ने का होंसला ले कर
“सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये भी पस्त पड़ गई।”
नजर झुका कर और औकात में रहकर बात करना सीखवरना हम तो 100 Number वाली गाडी में बैठकर जायेंगेलेकिन तुम 108 में लेटकर जाओगे
मैं वो परिंदा हूँ जिसका राज पूरे आसमान पर है,एक छोटे घौंसले पर नहीं।
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गये आसमान से.
Jisko मुझ पर Vishwash नहीं है उसकी मेरी Zindagi में कोई जरूरत नहीं है
दिखावे की मोहब्बत से बेहतर है हमसे नफ़रत कीजिये जनाबहम सच्चे जज्बातों की बड़ी कदर करते है
“असफलता धीरे चलने पर नहीं बल्कि रुक जाने पर आती है I”
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
सोचने से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,मंज़िल को पाने के लिए चलना भी जरूरी है।
हर रोज हम गिरकर खड़े हो जाते है, औरों को आगे बढ़ता देख मेरे हौसले बड़े हो जाते है।
जीवन में अनेक सफलताएं पाते रहो, हजारों साल यूं ही अपना जन्मदिन मनाते रहो। Happy Birthday to You 🎂
हम सादगी में झुक क्या गए तुमने तो हमे गिरा हुआ ही समझ लिया
क्यों इतना दुःख,क्यों इतना घमंड,क्यों इतना टाइम पास,,पर डाल वो सब कुछ जो बाकि है।
हम इतने खूबसुरत तो नही है मगर हाँजिसे आँख भर के देख ले उसे उलझन मेँ डाल देते हॆ
जैसे आज तक हर मुश्किलों को पार किया है, वैसे यह वाली भी हो जाएगी कभी हार नहीं मान नई है|
जित हमें मिले या न मिले हौसला बुलंद रहेगीप्यार हमें मिले या न मिले जज्बात बरकरार रहेगी,मंज़िल पाने के लिए मेहनत,कितना भी करनी पड़े मेहनत जारी रहेगी।
आगे मेहनत करने की आग तेरे अंदर होगी,तो हौसलों में जान अपने आप पनपेगी।
अपनी कामयाबी को हल्के में मत लो,ये केवल भाग्यवान लोगों को ही मिलती हैं।
माजिलें क्या है, रास्ता क्या है,हौसला है तो फिर फ़ासला क्या है।
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।“जिगर मुरादाबादी”
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
“ जिनके हौसले बुलंदियों को छू जाते है वो,एक ना एक दिन अपनी जिंदगी मेंकुछ बड़ा कर जाते है…!!!
बेटी जो हर वक्त माता-पिता से दूर रहती है…लेकिन सच यह है की वही हमेशा उनकेदिल के बहुत करीब रहती है!..
“ रख हौसले बुलंद तेरी भीउड़ान होगी, देखेगी दुनियाँ सारी,तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी…!!
ना राईट ना फाईट अपना स्टेटस आया की वातावरन टाईट
ना में तुम्हें कहना चाहता हूँ ना तेरी याद में रोना चाहता हूँजब तक ज़िन्दगी है में तुम्हारे साथ रहना चाहता हूँ
GIRLS की इज्जत करना और दुश्मनों की धुलाई हम कभी नहीं भूलते
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.
गुलाब के फूलों की तरह महकतारहे आपके जीवन का हर पल,हजार साल की उम्र है आपकीखुशियों से भरा हो आपका हर कल।
सीखा है मैंने दिये से खुद को बचाए रखना,आंधी और अँधेरों में भी होंसला बनाए रखना।
सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है…
“ नाज़ क्या इस पे जो बदला है ज़माने ने तुम्हें,मर्द हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं…!!
आज कश्ती भी नहीं मेरे पास एक दिन मेरा जहाज़ होगा, आज कुछ नहीं मेरे हाथ में पर एक दिन मेरे ही हाथ में सारी दुनिया का राज होगा।
खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।बढ़ कर अकेला तू पहल कर,देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।
ना तेरी खूबसूरती अच्छी लगीना तेरी ब्यूटीसबसे मस्त है तो है तेरी booty!
अगर तुम्हारे अंदर कुछ भी करने की इच्छा हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
पिता के लाडो में जो पलीएक अनजान रिश्ते में बंधकरपिता के दामन को छोड़ चली
“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते है, हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”
मुस्कुराता रहे आपका चेहरासदा जीवन में रहे खुशियां छाई,मुबारकबाद देते हैं हम आपकोजन्मदिन की शुभ घड़ी है आई।
बस गिरा हुआ हूँ मरा नहीं हूँ मैं,बस मुसीबतों से घिरा हुआ हूँ डरा नहीं हूँ मैं।
“ खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी…!!
आप हमेशा स्वस्थ, दीर्घायु और हंसते मुस्कुराते रहें। इन्ही मंगल कामनाओं के साथ आपको बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
क्या मज़ा जीने में जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में
बदलना हैं मुझे हौसला है मेरा,रोकेगा कोन मुझे बदलना है ये दुनिया।
“ देख ले मंज़िल न बदली,और न मेरा हौंसला,जैसा चाहा था मैंने वैसा गुज़ारीज़िन्दगी.. हां मगर, तेरे बिना…!!
वो अक्सर कुछ भी कर लेते हैं,जो डर को बहार फेंक अंदर हौंसला भर देते हैं।
आपकी जिंदगी रहे कमाल,आप मचाते रहो धमाल,जन्मदिन की शुभ अवसर परदुआ है मेरी आप जियो हजारों साल।Happy Birthday to You 🎂🕯️🎉🎁
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गईइक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया
जिस दिन काबिल हो जाओगे, खुद-ब-खुद लोगों को परफेक्ट नजर आओगे !
जिस दिन तू अपने हौसले को हासिल कर लेगा, तू खुद को काबिल कर लेगा।
हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया।
“इन निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं बहुत, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया। ”
संघर्ष की घटाओं ने हमें आसमान पर ला दिया है,अब मेरे हौसले की उड़ान जमाना देखेगा।
मेरे पास कमीनो की पूरी फ़ौज हैतभी तो अपनी जिंदगी में मौज है
जिंदगी में कभी भी डरकर रुकना नही, चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किलें हो कभी भी झुकना नही।
प्यासो रहो न दश्त में बारिश के मुंतज़िर,मारो ज़मीं पे पाँव कि पानी निकल पड़े।“इक़बाल साजिद”
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैंदुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की, समय को भी तलाश हैं।
जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैवे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।
हमारी PHOTO और स्टेटस PETROL की तरह हैजरा सी चिंगारी और पूरे FACEBOOK पे आग लगा दी
हकीकत जिद किए बैठी है,चकनाचूर करने को।मगर हर आंख फिर,सपना सुहाना ढूंढ लेती है।
उम्मीद वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है,अगर हौंसला हो तो हर मौज में किनारा है।
अच्छी किताबें और अच्छे लोगतुरन्त समझ नही आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है
मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,रास्ते भी जिद्दी हैं।देखते है कल किया होगा,इरादे भी जिद्दी हैं।