Hausla Buland Shayari In Hindi : लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती, हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती, जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा, उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती. जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा.
“हौसला हमारे विचारों में होता है, दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है, सफलता से निराशा आती है, पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है।”
“कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन, उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।”
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
अपने लिए नहीं तोउन लोगो के खातिर तुमएक सफल इंसान बनो जोतुमको असफल देखना चाहते हैं।
“हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।”
तूफ़ान ने जिद पकड़ी है लड़ने की, मैंने भी ठानि है आस्मां चढ़ने की , हौसले बुलंद रखना पड़ता है , लड़ो ऐसे जैसे बात हो जीने मरने की |
तोड़ दे ये ज़ंजीरें जो ज़माने ने लगाई है,इन बंधे हाथों से तू कभी जी खोल कर जी नहीं पाएगा।
जिंदगी काँटों का सफर है,हौसला इसकी पहचान है।रास्ते पर तो सभी चलते हैं,जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
“खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।”
“आपको, अगर किसी खेल में जीतना है, तो फोकस स्कोरबोर्ड पर नही खेल पर करना होगा।”
“परिंदे रुक मत तुझमे जान बाकी है, मंजिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है।”
कमाल का हौसला दिया खुदा ने हम इंसान को,वाक़िफ़ हम अगले पल से नहीं होते,,और वादे हम जन्मो के कर देते हैं।
अगर तुम्हारे अंदर कुछ भी करने की इच्छा हो तो फिर इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
ज़िन्दगी से यही सीखा है,मेहनत करो रुकना नहीं।हालात कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है, हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफ़िर ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है.
“मेहनत मेरी पहचान हैं, खुदा मेरे साथ हैं. मंजिल मेरी कामयाबी हैं, उसे पाना मेरा काम हैं। ”
“ जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का…!!
“ उम्मीद वक़्त का सबसे बड़ा सहारा है,अगर हौंसला हो तो हर मौज में किनारा है…!!
“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते है, हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”
सपनों को पाने के लिए समझदारनहीं पागल बनना पड़ता है..!
अगर खामोश रहता हूं तो ये मत समझना कि कमजोर हूं, अगर बोल उठा मैं तो धज्जियां उड़ा दूंगा।
“मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर, कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का। ”
सफलता की कीमत जिंदगी से ज्यादा नहीं, जो हार से निराश है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं।
“वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गए आसमान से।”
हौसला बुलंद हो तो,तकदीर भी सलाम करतीं हैं
संघर्ष की घटाओं ने हमें आसमान पर ला दिया है,अब मेरे हौसले की उड़ान जमाना देखेगा।
“अपनी फील्ड के पक्के खिलाड़ी बनो, वरना लोग आपको खिलौना बनाते रहेंगे।”
लम्बी हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़िये , अपने सपनो का वास्ता ना छोड़िये , कदम कदम पे मुश्किलें होंगी , जित वाली आग झुलसता न छोड़िये |
जुबा कड़वा पर दिल साफ रखता हूंकौन ,कब, कहां बदल गया सब हिसाब रखता हूं
राहें खुश्क हों कितनीं भी कदम मेरा हर चुस्त होगा,नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया मेरा दुरुस्त होगा।
जैसे आज तक हर मुश्किलों को पार किया है, वैसे यह वाली भी हो जाएगी कभी हार नहीं मान नई है|
जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैवे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।
आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किले सदा रहती नहीं, मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, तू जरा कोशिश तो कर।
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी हैजिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी हैअभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमनेअभी तो सारा आसमान बाकी है।
“सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है… कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है। ”
“ जिंदगी मैं कठिनाइयां मिलेगीयह तो आम बात हैंकठिनाई को पार कर करउभरना ही खास बात हैं…!!!
अगर असफल हो भी गएतो भी सपनों में जान रखमत देख पंखों की मजबूतीतू अपना हौंसला तो बढ़ाऔर हौसलों कि उड़ान देख।
समझदारों को बस रास्ते मिलते हैं मंज़िलों पर नाम तो पागलों का ही लिखा जाता है।
हिम्मत बढ़ाने वाली इन बातों से आपको बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान लगने लग जाएगी। आइए पढ़ते हैं, जिंदगी में सफलता पाने के लिए प्रेरणा देने वाली बातें।
“ मंज़िल भी मिलेगी और कामयाबभी होंगे, है हौसला बुलंद मेरा।ठीक है आज कोई बात नहींकरता तो किया हुआ कल मिलनेको तरसेंगे ज़माना सारा…!!
“इन निगाहों में मन्ज़िले हैं, सामने कठिन रास्ते हैं बहुत, लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया। ”
अपने अंदर से अहंकार को निकाल करस्वयं को हल्का करेंक्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, आओ मिलकर करे देश को सलाम, बोलो मेरा भारत महान ……!!!
हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया, मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.
न पूछो ज़माने को,क्या हमारी कहानी है,हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं ……!!!
वक़्त की गर्दिश का बहाना मत बनाओ याद रखना हौंसले मुश्किल में ही पलते हैं।
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।“जिगर मुरादाबादी”
सफलता चाहिए तोखुदको बस में रखो, दूसरों को नहीं..!!
ज़रूर सुना होगा की ख़्वाबों ने किसी को सोने नहीं दिया,पर कभी नहीं सुना होगा की अँधेरी रातों ने रोशन सवेरा होने नहीं दिया।
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान.
जिन्दगी को आसान नहीं बस खुद,को मजबूत बनाना पड़ता है।खुद बा खुद सही समय कभी नही आता,बस समय को सही बनाना पड़ता है।
“कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही, परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही, चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें। ”
किसी के सहारे कामयाब बनने की जगहस्वयं के पैरों पर खड़ा होना सीख लो तो भी बेहतर है।
जब भी कामियाबी पाने की राह पर चलो तो,साथ में हौसले को भी ले चलना जरुरी वक्त में काम आएगा।
तानों की तारे टूट कर तार तार हो जाएगी, मेरी एक जीत से मुझसे जलने वालों की हार हो जाएगी।
जिंदगी में समस्या तो आती रहती है, उदास ना होने की बजाय कुछ खास करना।
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैवो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है
जब भी हार कर बैठा हूँ,तब अपने हौसले की वजह से ही में दोबार उप्पर उठा हूँ।
“जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला, तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला। ”
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं.
अटल रह तू बस अपने फैसलों पर, चलता रह मत रख नज़र फासलों पर, मंज़िल मिलेगी ज़रूर तुझे तू बस टिका रह अपने हौसलों पर।
किसी के भरोसे चलने से अच्छा, खुद के भरोसे चलना बेहतर होता है।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।
“सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये भी पस्त पड़ गई।”
तुझमे कुछ बात होगी तभी तो सारी दुनिया में तेरी बात होगी, कामियाबी का जूनून होगा तो मुश्किलों की क्या औकात होगी।
तू कोशिश तो कर फिर से उड़ान भरने की,अपने मरे हुए ख़्वाबों में जान भरने की।तू बस हौंसला रख और मेहनत कर,और ठान ले सारी दुनिया में अपना नाम करने की।
खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते
रास्तो पर काटे मिलेतो भी तुम्हें चलना होगाडरने से कुछ भी नहीं होगामंजिल पाना इतना आसान नहींजलना है तो फिर जलना ही होगा।
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !
ये दोस्त तुझे भुला दू ये हौसला,ना हुआ तू दूर हैं फिर भी।तुझसे जुदा ना हुआ क्यूंकि तेरे,जैसा दूसरा न कोई हमको मिला।
खुद को ऐसा बनाओ तुमजहां से निकलो वहा तुम्हे लोगयाद करे और जहां के लिए निकलोवहा तुम्हारा बेसब्री से इंतजार करे।
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पर बोलते है, और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है.