Hasi Shayari In Hindi : ऐ ज़िन्दगी तू सच में बहुत खूबसूरत है फिर भी तू मेरे अपनों की खूबसूरत हसी के बिना अच्छी नहीं लगती..!! तेरे हंसने से मेरी जिंदगी खुशनुमा बनती है.. और तेरे पास होने से मेरी उम्र लंबी हो जाती है..!!
खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।
हमेशा खुश रहो,आपके होंठो की ,हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है।
मोहब्बत एक दम ग़म का एहसास होने नही देती,ये तितली बैठती है ज़ख़्म पर आहिस्ता-आहिस्ता !!
ये दोस्ती नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिये, बेइज़्ज़ती का दरिया है, और गालियां सुनते जाना है।
ज़िन्दगी तस्वीर और तक़दीर भी, फर्क तो सिर्फ रंगों का है मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए, दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।
जिन्दगी क्या है एक सबर ही तो हैहर शक्स किसी ना किसी के इंतेजार में है ।
मुस्कुराहट 😊 एक ऐसा उपहार 🎁 है,जो बिना मोल के भी अनमोल है।इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, 💜और पाने वाला निहाल हो जाता है 😊😊 … ।।
जनाब मोहताज नही ये चेहरा किसी श्रृंगार का संवर जाती हूं मैं जब तुम्हे सोच कर मुस्कुराती हूं.!!
इक शख्स.. कुछ लम्हे.. कई यादें बतौर इनाम मिलेइक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।
खुश रहो उनके साथजो आपको हमसे ज्यादा खुशियाँ दे।
हंसते रहो सदा ये दुनिया,तनहाई को कर दो गुम ज़मीन।चाहे हो जितना भी दर्द बड़ा,हंसते ही रहो, ये हैं हमारी ज़ीनत।
अगर तू छत पर नही आती तो मै मजनू ना होतातुम पत्थर नहीं ठोकती तो मै काना नहीं होता।
हमने भगवान से तुम्हारे लिए मांगी मन्नत है, तुम्हे मुस्कुराता देख जिंदगी हमारे लिए जन्नत है।
इश्क़ की गलियों में जाना कभी ना अपना किसी को बनाना कभी ना उतरे अगर इस दरिया में तो फिर किनारे को नज़रे दिखाना कभी ना
आवाज तक नहीं हुई,और सब कुछ टूटकर बिखर गया.!
वह तुम्हे DP दिखाकर गुमराह करेगी, मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना.
अब और कितना करीब लाऊ तुझे मैं तुझे दिल में ऱखकर भी मेरा दिल नहीं भरता।
उम्मीद का भी गजब तमाशा है,रोज टूटे जा रहे हैं, फिर भी आशा हैं..
तो कभी हुआ नहीं, गले भी लगे और छुआ नहीं।।
मेरे पास मेरा कुछ भी नही,तुम भी थे तो किसी और के … !
सभी कहते हैं कि जुदाई से !!बड़ा दुख कोई और नहीं होता !!
बुरा वक़्त इतना दर्द नहीं देताजितना बुरे वक़्त में साथ छोड़ने वालेअपने दर्द देते हैं..
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा !!कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है !!
होंठों पे आज हंसी खिल आई है, प्यार की कीमत अब समझ में आई है, जमाने वाले भी ना कर पाएंगे अलग, अगर रब ने हमारी जोड़ी बनाई है।
उन्हें जन्नत में भी सुकून नहीं मिलता जो किसी के इश्क़ में मारे जाते हैं
बैठे दिलों की हंसी उड़ाने का दौर चल रहा है, कुछ ऐसा दुनिया का सफर चल रहा है।
बेबसी का आलम उस शख्स से पूछिए जो रोना चाहता है मगर रो नहीं सकता
गैर थे कौन, कौन अपने थे हम ये समझ ही ना पाए हमने देखा जिधर भी चेहरे बदले ही नजर आए
आपकी हर बात हमें मंजूर है, आपको देख हमारे होठों पर मुस्कुराहट भरपूर है।
जब उसके मुस्काने से खुशियाँ छाँ गईं,सारी दुनिया मुझसे जलने लगी।उसके चेहरे पर छिपी हंसी ने दिखा दिया,कैसे जीने की वजह बन गई।
आसमान में जब तक सूरज-चांद रहेगा !!तेरी बेज्जती करना मेरा अधिकार रहेगा !!
समझ कुछ आता नहीं !!बस मदद की आस है !!वैसे तो पूजा पाठ करता नहीं मैं !!लेकिन अब उसी की आस है !!
आँख का आँसू तो हर कोई बन जाता है यहाँ पगले,हम तो बस तेरी मुस्कराहट बनने की आरज़ू रखते हैं ….!!
कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नही देखा,तुम्हारे बाद किसीकी तरफ़ नही देखा,ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम है,तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा।
मनुष्य का दिमाग पैदा होने से !!मरने तक 24*7 काम करता है !!बस यह एग्जाम के समय काम करना बंद कर देता है !!
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है! अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है! जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त, ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
जिस शिद्दत से मैंने पढ़ने की कोशिश की है !!किताब की हर लाइन ने मुझे सुलाने की कोशिश की है !!
जवाब में न खुलें लब तो क्या इलाज उस का हँसी हँसी में कोई मेरी बात टाल गया..!!
ना नींद आती है ना चैन मिलता है हर शख्स मुझे मेरी तरह बेचैन मिलता है वो आ रहे हैं जिनकी कोई तलब नहीं जो मुझे चाहिए वो कहाँ मिलता है
अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो, क्यूंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी ,मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
तुम वापस लौटने की तकलीफ मत करना !क्योंकि हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !!
कितनी ख़ास होती होगी वो स्त्री,जिसकी खातिर कोई पुरुष रोता होगा !!
उदास मत होना क्योकि मैं साथ हु सामने ना सही पर आस पास हु पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगें मैं हर पल बस तुम्हारे और तुम्हारे साथ हु।
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
जमाने के बदलने का वेट ना करनातूफ़ान के थमने का इंतजार ना करनाकिन्ही को पकड़ ले और फरार हो जामम्मी पापा की पसंद का इंतजार ना करना
आइये, एक दूसरे के मुस्कुरारते हुए मिलें,क्योंकि मुस्कराहट प्यार की शुरुआत है।मदर टेरिसा
गमों की शाम है चल हँस के गुजार लेंगे !!अब तक जो गलतियाँ हुई है हमसे !!इस बहाने चलो थोड़ा उसको सुधार लेंगे !!
सफ़र वही तक है जहा तक तुम हो नज़र वही तक है जहा तक तुम हो हज़ारों फूल देखे है इस गुलशन में खुश्बू वही तक है जहा तक तुम हो।
दर्द है मगर ज्यादा नहीं हैंनाराज हूँ मगर बिछड़ने का इरादा नहीं हैं.!
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ नमहसूस हो जहाँमैं दिल को उस मक़ाम पेलाता चला गया !!
एक वो हैं कि जिन्हें अपनीखुशी ले डूबीएक हम हैं कि जिन्हें गम नेउभरने न दिया !!
जिंदगी किसी से वफ़ा’ नहीं करती,और मौत किसी को ‘धोका’ नहीं देतीं।
लोग कहते थे की मेरा दिल पत्थर का है यकीन मनो कुछ लोग इसे भी तोड़ गए।
मुस्कुरा कर देखो तो सारा जहां रंगीन है !!वर्ना भीगी पलकों से तो आइना भी धुंधला नज़र आता है !!
सोचता हूँ कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ;चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ;दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ;ताकि आप से कुछ मैसेज्स तो ले पाऊ!
रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।
बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं;बेशर्म तुम हो तो शर्म दार हम भी नहीं;प्यार के इस मोड़ पर आकर कहती हो शादी शुदा हो?तो कुंवारे हम भी नहीं!
मेरा तबाह होना तक़दीर में था तेरा छोड़ जाना तो बस बहाना है।
‘हंसी’ मन की गांठें बड़ी आसानी से #खोल देती हैं। मेरे मन की ही नहीं, तुम्हारे_मन की भी…
सोच 💭 के उसे मुस्कुराते 😊 है हम ,दिल ♥️ को कहानी उसकी सुनाते है 🗣️जब भी याद करते है उसे 😣 ,सारी दुनिया 🌎 को भूल जाते है 😇 ।।
शायरो की बस्ती में कदम रखा तो जाना !!गमों की महफ़िल भी कितनी खुशी से जमती है !!
उस ने नासूर कर लिया होगाज़ख़्म को शाएरी बनाते हुएअम्मार इक़बाल
पेपरों से पहले ये भी हो गया !!ये भी हो गया ये भी हो गया !!
तुम थे तुम हो तुम ही रहोगेकुछ इस तरह के अल्फ़ाज़ थे उसके।
मिल जाए फिर कोई बहाना मुश्किल है मेरा उसकी गली में आना मुश्किल है भूला हूँ कुछ इस क़दर मैं उसको अब तो उसकी याद भी आना मुश्किल है
हमने तो मोहब्बत छोड़ दी,पर कमबख्त मोहब्बत ने हमें कहींका नहीं छोड़ा..!!
रंगीली हंसी चाहिए तुम्हे,दिल खोलकर हंसो बस तुम।जिसे भी मुस्कान चाहिए ये दुनिया,सबको मिले वो सिर्फ तुम।
उनकी मोहब्बतें हर जगह वो जो कहते थे हम इकलौते हैं
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिएतुम्हें वो कबूल क्यों नहींजो मैं हूंMain vo kyon Banu Jo Tumhen chahie Tumhen vo Qubool Kyon NhiJo Main Hun
मुस्कराहट जब भी आपकी होंठों पर सजती है,दिल की हर तकलीफ दूर भगवाती है।