Hard Work Shayari In Hindi : उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था। ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जीतने का बस एक तरीक़ा है मेहनत।
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है, सरे शाम चिराग बुझाने मे लगे है, उन से कह दो क़तरा नही मैँ समंदर हूँ, डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है
एक मात्र चीज जो खराब भाग्य पर काबू पा लेती है!!वो है कठोर परिश्रम!!
सालों किताब का बोझ का उठाया।परिणाम में जॉब ढूंढना आया।।
उसने कहा किस्मत इसकी अच्छी है!!मैने मुस्कुरा कर मेहनत से कहा!!देख कितना आगे है किस्मत तुझसे!!
हद में रह कर कभी कामियाबी नहीं मिलती जीत के लिए हद पार करनी ही पड़ती है।
मिलता है इतना सब कुछ मिलता है,की कभी सपने में भी न सोचा होगा,लेकिन उसके काबिल तो बनो..!!
जो लोग यह सोचने के लिए पागल हैं किवे दुनिया को बदल सकते हैं, वही हैं जो ऐसा करते हैं।
मुश्किल वक्त हमारे लिये ~ आइने की तरह होता है,जो हमारी ~ क्षमताओं का सही #आभास कराता है ।।
“ हर दो मिनट की शोहरत केपीछे आठ घंटे कीकड़ी मेहनत होती है….!!!
“पैसे को दिमाग में नही, जेब मे रखना चाहये, रिश्तों को खुले में नही दिलों, में रखना चाहिये !
"जो पसंद है वो करते रहो, हार और जीत दोनों ज़िंदगी के पहलू है।"
स्वीकार करने की हिम्मत… और… सुधार करने की नियत हो… तो…
आज तुम जिसे गलियों की खाक समझते हो, कल उसका आसमान में डेरा होगा, एक दिन ऐसा आएगा, घड़ी तुम्हारी लेकिन वक्त मेरा होगा
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना, जब सपने हमारे हैं तो… कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए
आलसी लोगों का कोई भविष्य और वर्तमान नहीं होता है !!
“अच्छी कल्पनाओ से हम चमत्कार भी कर सकते हैं, बस हमारे पास बेहतर कल्पना करने की शक्ति होनी चाहिए।”
आलस्य से अधिक घातक तथा नज़दीक शत्रु और कोई नहीं होता है
माना की साम्राज्य बनाने में मेहनत लगती है पर,जब बन जाता है तो वहां के राजा आप ही होते हो।
या बहाने बना लो या काम कर लो खुदको और परिवार वालों को गुमराहकरने का कोई फायदा नहीं है।
“ साख बनाने में बीस साल लगते हैंऔर उसे गंवाने में बस पांच मिनट,अगर आप इस बारे में सोचेंगे तोआप चीजें अलग तरह से करेंगे….!!
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊँगा, या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।
ऐसी कोई मंजिल नहीं ,जहाँ तक पहुँचने का रास्ता ना हो
ना कामयाबी मिलने पर कभी हारा नहीं करते!!बस अपनी गलतियों को सुधार करमेहनत को सही दिशा देते रहते हैं…
आप तब तक नहीं हो सकते जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते ।
क्यों हम फिर अलग होके यहाँ ~ नफरतें बो रहे हैं, हासिल नहीं ~ कुछ होता, बस #अपनों को खो रहे हैं ।।
लगन और मेहनत से हर,असम्भव काम को संभव किया जा सकता है..!!
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है!!सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए!!और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत!!
सिख जाएंगे तक़दीर को भी बदलना !!जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत को !!अपने जीवन में अपनओंगे !!
देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फलका स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वादसे ज़्यादा मीठा लगेगा.
जब भी आप एक सफल व्यक्ति को देखते हैंतो आप केवल सार्वजनिक गौरव देखते हैं,उन तक पहुंचने के लिए निजी बलिदान कभी नहीं।
कितनी भी पढाई क्र ज्ञान बटोर लो ज्ञान बेवकूफ बन कर ही मिलता है।
रिश्तेदार- जिंदगी में बहुत तरक्की करना, मैं- आप सह पाओगे??
मेहनत के बाजुओं में जोर ही इतना होता हैमुसीबतें मैदान से बहार आसानी से हो जाती है।
दिन को छोड़ दे राही !!हाथ मिला ले यहां रातों से !!मेहनत करता रह क्योंकि मंज़िल मिलती नहीं बातों से !!
सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें।
अपनी मेहनत पर इतना भरोसा रखोकि तकदीर भी खुद से ज्यादाआप पर भरोसा करे…
जिंदगी ने मुझे यही सिखाया मेहनत करो रुको मत और हालात कभी ऐसे क्यों ना हो किसी के आगे जुको मत
किसी को कोई भी मिलने योग्य चीज़ बिना कठिन परिश्रम के नहीं मिलती !!
दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिनपहचान अपने दम पर बनाना पड़ती है
अगर नशा करना है तो मेहनत का करो ताकि बीमारी भी आपको Success की लगे ।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो फिर देखो जो तुम्हें खाएंगे वह जीवन भर रोएंगे
“सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें
जो लोग मेहनत पर भरोसा करते हैवो कभी अपनी किस्मत को दोष नहीं देते है ।
मेहनत को अपना मिज़ाज कर लो, मेहनत कर लो और दुनिया पर राज कर लो।
एक सपने के टूटकर, चकनाचूर हो जाने के बाद.. दूसरा सपना देखने के, उस हौसले को जिंदगी कहते हैं…..
“समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां, कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में ।
ज़िन्दगी में जो भी करना है खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिए, लोगों के भरोसे पर नहीं, क्योंकि लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं, जब मिट्टी में मिलाना हो.
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती हम उसे बनाते हैं अपनी मेहनत से लगन से और अपनी जुनून से
“खुश रहने का बस एक ही #मंत्र है उम्मीद बस #खुद से रखो किसी और ~इंसान से नहीं”
क्यों रुक जाती है 4 दिन की मेहनत के बाद अरे वक्त लगता है बीज को फसल बनने में
प्रतिभा खाने के नामक से भी सस्ती है . जो चीज एक प्रतिभावान व्यक्ति को सफल व्यक्ति से अलग करती है वो है कठिन परिश्रम |
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है बैठ कर सोचते रहने से नहीं
“अगर जीवन में बदलाव के लिए तैयार नहीं हो, तो तुम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते।”
💐👨💻💐 “सफलता यूँही नहीं मिलती किस्मत यूँही नहीं खुलती.. प्रयास करने से पहले हारी मत.. ये दुनियाँ तुम्हारे लिए यूँही नहीं बदलती…” 💐👨💻💐
– अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है, तो कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता है।
तेरे हौसलों के वार से रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी देख लेना एक दिन तुम्हे सफलता जरूर मिलेगी।
मैंने दो घड़ी आराम करने की क्या सोच… के कल के परिंदे मुझे उड़ना सिखा रहे हैं.!!!
रुतबे बड़े नहीं होते साहब उस रुतबे तक पहुंचने बाली राह बड़ी होती है
अपने हौसलों के बल पर हम,अपनी प्रतिभा दिखा देंगे,भले कोई मंच ना दे हमको,हम मंच अपना बना लेंगे…
जब जेब में पैसे हो तो दुनिया आपकी ~औकात देखती है,और जब ~ जेब में पैसे न हो तो दुनिया अपनी औकात ~ दिखाती है !!
जितनी बड़ी सफलता होगी,उतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी..!!
जुनून देखा नहीं हैवक़्त ने मेरे सपनो का।हर इम्तिहान पार कर लेगाये सब्र और विश्वाश मेरा।
किसी को कोई भी मिलने योग्य चीज,बिना कड़ी मेहनत के नहीं मिलती..!!
तू खुद की तकदीर लिखेगा, जीवन के हर खेल में जीतेगा, सबसे अलग होगी शोहरत तेरी, जिसे हर कोई दिखेगा। गुड लक
“ अगर आज कमाई सेज़्यादा मेहनत कर रहे हो तो, बहुत ही जल्द मेहनतसे ज़्यादा कमाई करोगे…!!
अगर कोई योजना काम नहीं कर रही तो लक्ष्य नहीं योजना बदलिए।
सफलता की राहें मुश्किल जरूर होती हैलेकिन ना मुमकिन नहीं होती…कठिन राहों पर चलकर ही,एक दिन सफलता हासिल होती है…
जिसकी जी-तोड़ मेहनत होती है उस पर ही रब की रेहमत होती है।
परिश्रम का स्वाद भले कड़वा हो परन्तु मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।
मनुष्य में दृढ़ता होनी चाहिये ~ जिद नहीं !बहादुरी होनी चाहिए ~ जल्दबाजी नहीं !दया होनी चाहिए ~ कमजोरी नहीं !ज्ञान होना चाहिए ~ अहंकार नहीं !!
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही, आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं, औरों के लिए तो आप सिर्फ किस्मत वाले हैं.