Hanuman Shayari In Hindi : मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं, मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं ! जय श्रीराम कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !
हनुमान है नाम महान,हनुमान करे बेड़ा पार,जो लेता है नाम बजरंग बलि का,सब दिन होते उसके एक समान.जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
सब सुख लहै तुम्हारी सरना।तुम रक्षक काहू को डर ना।।आपन तेज सम्हारो आपै।तीनों लोक हांक तें कांपै।।
पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना कहते हैं,, सब लोग इनको श्रीराम का दीवाना कहते हैं । हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
“ अपने सीने में बसा लियाजिसमें प्रभु श्री राम को,ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी हैनमन भक्त हनुमान को…!!
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दनहे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजनइस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैंनाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं🚩#जय_हनुमान🚩
सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,सिद्ध होंगे आपके सब काम ।
जिसको हनुमान का वरदान है, महावीर जिस की शान है मारुति इसकी पहचान है, संकट मोचन वह बजरंगबली है |
जोड़े हाथ हम खड़े हैं!!बनके भिखारी करो करुणा!!बजरंगी आये शरण तिहारी!!तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन!!क्यूकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन!!
“ हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,करते तुमभक्तों के सपने पूरेमाँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,राम-सीता को लगते सबसे प्यारे….!!
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
प्रेमी का सन्देश यही प्रिय अनंता राम मधुर मेल तेरा मिले पूर्ण बनें सब काम।
दुनिया की रचना जो करें कहते उसे भगवान हैं,दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे वही तो हनुमान है..!! जय हनुमान
श्री राम जय राम जय जय राम,हरे राम हरे राम हरे राम,हनुमान जी की तरह जपते जाओ,अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ.जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय
जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियाराम चंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है |
भूत-पिशाच निकट नही आवै,महावीर जब नाम सुनावै,नासै रोग हरै सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत बीरा.
कण कण में विष्णुबसें जन जन में श्रीरामप्राणों में माँजानकी मन में बसे हनुमान।
“ दुख में भी सुख काअनुभव किया है,जब जब मैंने हनुमानका स्मरण किया है….!!
बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
“ मेरा हनुमान है महान,जो कोई करता इसका सम्मान,जीत लेता वह सारा जहान,बढ़ जाता है उसका मान….!!
बजरंगबली का नारा लगा के✊️ हम दुनिया में छा गये😎 हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले👽 वो देखो बजरंगबली के भक्त आ गये🔥
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
जिनको श्रीराम का वरदान है,गदा धारी जिनकी शान है,बजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो हनुमान है
ले दो अक्षर का नामसफल तेरे काम भी होंगे,जहां राम की चर्चा होगीवहां हनुमान भी होंगे।
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं, स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
“ हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,वो करते भजन हनुमान प्यारे का….!!
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया रामदुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।
अंधेरों में भी रास्ता होगा जिसका हनुमान से वास्ता होगा.
ना गिन के दिया ना तोल के दिया😎 मेरे बजरंगबली ने जिसे भी दिया💥 दिल खोल के दिया❤️ 🙏जय बजरंगबली🙏
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं, स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।
करो कृपा मुझ पर है 🌻हनुमानजीवन!भर करूँमैं तुम्हे 🌷प्रणाम जग में !सब तेरे ही गुण गाते हैंहरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है !!🥀
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान,तेहि के कारज सकल शुभ,सिघ करे हनुमान.**जय श्री हनुमान जय श्री राम **
“ हाथ जोड़कर करू विनती..प्रभु रखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार…!!
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन , क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
श्रीराम का वरदान जिसे है!!गदा है जिसकी शान!!भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान!!
सब के राम तपस्वी राजा,तिनके काज सकल तुम साजा,और मनोरथ जो कोई लावै,सोई अमित जीवन फल पावै#जय हनुमान..
“ गरीब को जो तुमसो नहिजात है टारो, बेगि हरों हनुमानमहाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो…!!
मेरे तन मन में राम हैं,मेरे रोम-रोम में राम हैं,मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं.
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे..
“ कोई और देव नहीं हनुमान जैसादूजा कर लो मन से तुम हरदम बजरंगीकी पूजा जिस घर होता राम-नाम का जाप हैवहां न रहता कभी जीवनभर संताप है….!!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
संकट तें हनुमान छुड़ावै।मन क्रम बचन ध्यान जो लावै।।सब पर राम तपस्वी राजा।तिन के काज सकल तुम साजा।
भूत-पिशाच निकट नही आवै, महावीर जब नाम सुनावै, नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुमभक्तों के सपने पूरेमाँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
“ हनुमान का नाम है कलयुग में महान,कोई भी संकट आए भारी,हनुमंत कर देते तुरंत समाधान…!!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करनाहनुमान बाबा मुझे न निराश करनातेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम हैसबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है
बजरंगबली तेरी मेरी प्रीत पुरानी❤️ शक की ना गुंजाइश है 😎 रखना हमेशा चरणों में ही🙏 छोटी सी ये फरमाइश है 😊 🚩जय बजरंगबली🚩
हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया गया श्रीराम का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता.. “जय हनुमान – जय श्रीराम”
अंधेरों में भी रास्ता होगाजिसका हनुमान से वास्ता होगा.
“ जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,राम दूर अतुलित बल धामा,अंजनिपुत्र पवन सूत नाम…..!!
“ आइए हम भगवान हनुमान के,नक्शेकदम पर चलें और अपने,लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भक्ति,और जुनून के साथ काम करें….!!
कोई आपका साथ ना दे तो निराश मत होनाक्योंकि प्रभु से बड़ा हम सफर कोई नहीं हैजय बजरंग बली।
मुझे डर नहीं किसी और सेबजरंगबली खड़े है मेरी ओर से
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !बहुत कीमती हैं जय श्रीराम का नाम,जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो जय श्री राम
ले दो अक्षर का नामसफल तेरे काम भी होंगे,जहां #राम की चर्चाहोगी वहां #हनुमान भी होंगे।
तुम कभी निराश मत होना महावीर का नाम सबको सुनाते रहना, तेरे दिल में गर्म धूप की कोमलता है।
श्री राम के सबसे प्यारे भक्तों मां अंजनी का पुत्र था, जो कुछ पल में ही पूरी लंका को जला दिया था और भगवान राम को सीता माता से मिलाया.।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान,तेहि के कारज सकल शुभ,सिघ करे हनुमान। बोलो जय श्री राम
“ हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,जब कष्ट हो तुम हम आये आपकी शरण में,सीने में अपने राम को छुपा रखा है,हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है…!!
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैं, चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं हैं भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
हनुमान के भक्तों से पंगा,और भरी महफ़िल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे चंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा..!!
जिनको श्रीराम का वरदान है,गदा धारी जिनकी शान हैबजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो हनुमान हैं।जय हनुमान!
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस हनुमान से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी।
दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, हनुमान राज फिर आया हैं, देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं।
लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर, ब्रज देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर ।। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन, इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।