Hanuman Shayari In Hindi : मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं, मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं ! जय श्रीराम कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !
जिनको श्री राम का वरदान हैं,गदा धारी जिनकी शान हैं,बजरंगी जिनकी पहचान हैं,संकट मोचन वो हनुमान हैं !
समुद्र छोड़ें चले अपनाकिनारा,हिल जाए संसारसारा जब गूंजेजय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजाकर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजाजिस घर होता राम नाम का जापवहाँ ना रहता कभी संताप
जय महावीर इसका नाम हो, तिरुपति बालाजी जिसका धाम हो, मालिक उनके श्रीराम हो, वो लोग बड़े ही महान है.।
निराश मन में आशा तुम जागते हो,राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे,
बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैंराम जी के चरणों में ध्यान होता हैं,इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।
बुरा समय नहीबुरे इंसान होते हैदिल साफ रखो तोभगवान भी पास होते है..!जय हनुमान जय श्रीराम 🙏
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन, हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं, नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
“ ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,संकट जो दूर करे वो हनुमान हैजिससे रूठे ये सारा संसार है,बजरंगी करते उससे प्यार है…!!
“ सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,सिद्ध होंगे आपके सब काम…!!
श्री राम की करके ये भक्ति, पाई है इसने ये शक्ति, जब तक ना काम प्रभु का हो, तब तक तो इनको सबर नहीं, इनके मन में हैं राम बसे, इनको तो किसी की खबर नहीं
चरण शरण में आयें के,धरु तिहारो ध्यान,संकट से रक्षा करो,हे महा वीर हनुमान.
“ दुख और कष्टों का नाश होता है,जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,सब संकट का विनाश होता है….!!
आया जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का ।लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,सबके लिए शुभ हो जन्म दिवस भगवान का ।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे !!महावीर जब नाम सुनावे !!नासाये रोग हरे सब पीरा !!जपत निरंतर हनुमत वीरा !!हनुमान जन्मोत्सव की बधाई !!
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
जय जय जय हनुमान गोसाई,कृपा करहु गुरुदेव की नाहि।जय बजरंगबली!
चप्पा चप्पा भर जाएगा हनुमान के दीवानों से, सारा देश गूंज उठेगा, जय हनुमान के जयकारों से।
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैंबजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
“आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना”
जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान.
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते होश्री राम जी के नाम को सबको सुनाते होपर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारेनर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे करते तुमभक्तों के सपने पूरे माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
पहने लाल लंगोट,हाथ में है सोटा,दुश्मन का करते हैं नाश,भक्तों को नहीं करते निराश.
“ जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे,तू भी तर जाये राम का भक्तहुनमान जपे उनका नाम, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है….!!
सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.
पवन पुत्र जिनका नाम हैं,तिरुपति जिनका धाम हैं,स्वामी जिनके राम हैं,बड़े वो भक्त महान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,संकट मोचन वो हनुमान हैं !
हनुमान के भक्तों से पंगा,और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्नाकरूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा.जय श्री राम जय हनुमान
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगेजहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !!जयश्रीराम, जय_हनुमान
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर,राम दूत अतुलित बाल धामा, अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,जय श्री राम, जय हनुमान…
बोले-बोले है हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय सिया राम। दुनिया रचने वाला भगवान है, संकट हरने वाला हनुमान है।
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
बजरंग जिनका नाम हैं,सत्संग जिनका काम हैं,ऐसे हनमंत लाल कोमेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते होश्री राम जी के नाम को सबको सुनाते होपर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारेनर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.
सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना “जय हनुमान – जय श्रीराम” शुभ मंगलवार।
छोटा सा नाम है मेरे राम काअगर जपने लगो तो बड़े-बड़े काम बनने लगते हैं..! राम राम!
“ हनुमान मंदिर में बुरीनियत वाले गायब हो जाते थेमें गया गायब हो गया,मेरे श्री राम गए हनुमानउनके चरणों में गिर पड़े…!!
“ करो कृपा मुझ पर है हनुमान,जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणामजग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं…!!
जिनके मन में बसते है श्री राम 🙏जिनके तन में बसते हैं श्री राम 🙏जग में सबसे हैं वो महा बलवान 🔥ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान 👑🚩
“ प्रभु मुझ पर दया करनामैं तो आया हूँ शरण तिहारीतेरी प्यारी सी मनभावन मूरतजब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी…!!
सब सुख के लिए तुम्हारे चरणों में, जब तुम रक्षक काहू को डरना, आपन तेज सम्हारो आपै, तीनों लोक हांक ते तुमसे का पन ।।
श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ !
हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,तुम्हें आंख मिलाए किसकी है मजाल।सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,मूरत तेरी देख कर भाग जाएगा।
जिनके मन में है श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
लंका को जलाया, रावण को ललकारामैं फैन हूं उस बजरंग बली का
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण मेंसीने में अपने राम को छुपा रखा हैं, हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा हैं..।।
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे, वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।
भूल चूक सबकी आज माफ़ी चाहता हूँ,भला बुरा जैसा भी हूँ तेरे आगे शीश झुकता हूँ,महाबीर तेरा भक्त तेरे चरणों पर बलिहारी।महाबली हनुमान मैं आया शरण तिहारी।
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं ।
हनुमान के भक्तों से पंगा,और भरी महफ़िल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे चंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा.!
राम राम बोल प्यारे राम राम बोल, हनुमान जी को पाना है,,, तो राम राम बोल ।। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे,वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे,पल-भर में तुमने लंका को जलाया,श्री राम को माता सीता से मिलाया।
मृत्यु का भय उनको है ☹️ जिनके कर्मों मे दाग है🎃 हम बजरंगबली के भक्त है🙏 हमारे खून में भी आग है🔥 🙏जय बजरंगबली 🙏
“ अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,काट दो मेरे घोर दुखों का जाल…!!!
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन.
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।जय बजरंगबली
हनुमान है नाम महान हनुमान करे बेडा पार,जो जपता हैं नाम हनुमान होते सब दिन एक समान..!!
हनुमान के भक्तों से पंगा, औरभरी महेफिल में दंगा मत करना वर्नाकरूँगा चौराहे पे नंगा औरभेजूँगा तेरी अस्थियों को सीधे गंगाजय श्रीराम
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
हनुमान के भक्तों से पंगा, और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा.. 🙏 जय श्री राम जय हनुमान 🙏
श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम, हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ. जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय .
दुनिया पर किया गया भरोसा टूट सकता है, लेकिन दुनिया के मालिक श्री राम पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूट सकता। जय श्री राम। जय हनुमान।
“ जिसके मन का भाव सच्चा होता हैउनका हर काम अच्छा होता है…!!!
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।
“ प्रभु मुझ पर दया करना मै तो आया हूँशरण तिहारी तेरी प्यारीसी मनभावना मूरतजब-जब देखू मै जाऊ बलिहारी…..!!
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारीतुमको सब कहते बाबा संकटमोचनक्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा, और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै.
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समानजय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।