1375+ Hanuman Ji Shayari In Hindi | हनुमान जी शायरी

Hanuman Ji Shayari In Hindi , हनुमान जी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: September 1, 2024

Hanuman Ji Shayari In Hindi : हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल, सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल । जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर, राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा ! जय श्री राम, जय हनुमान

जिसके मन में श्रीराम है, जिसके तन में भी श्रीराम है, जग में सबसे बलवान है, ऐसे प्यारे हमारे हनुमान हैं ।

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान !!संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान !!

भक्त भी तू भगवान भी तूइस दुनिया में विश्वास की परिभाषा भी तूबल भी तुझसे बलिदान भी तुझसेसाहस के साथ साथ संयम की मूर्ति भी तू.

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।

श्री राम जय राम जय जय राम, हरे राम हरे राम हरे राम,हनुमान जी की तरह जपते जाओ, अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ |

जय हनुमान ज्ञान गुन सागरजय कपीस तिहूँ लोक उजागरराम दूर अतुलित बल धामाअंजनिपुत्र पवन सूत नाम

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।जय बजरंगबली

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल। सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल, मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।

“शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं, आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं, रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने, जब “महावीर” के दीवाने आए हैं..!!”

बजरंग जिनका नाम हैं,सत्संग जिनका काम हैं,🙏 ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।🚩 **जय बजरंगबली**

बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का।

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,जय कपीश तिहु लोक उजागर,राम दूत अतुलित बाल धामा,अंजलि पुत्र पवन सूत नामा,जय श्री राम, जय हनुमान…

पहने लाल लंगोट,हाथ में है सोटा,दुश्मन का करते हैं नाश,भक्तों को नहीं करते निराश.

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनी के लाल पवन पुत्र हनुमान का,बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।

सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम औरसिद्ध करें, आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”

सब्र का मेरे, अभी इंतेहार जारी है, वोवक्त भी आएगा, जब हनुमान कहगे,चल अब तेरी बारी है।

दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.

“ जिनके सीने में श्री राम है,जिनके चरणों में धाम है,जिनके लिए सब कुछ दान है,वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है…!!!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है ।

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !

लंका जला माता सीता को छुड़ाया यु ही नहीं महाबली बजरंग हनुमान कहलाया। जय जय श्री राम।।

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप.

सारा जहाँ है जिसकी शरण मेंनमन है उस शिव के चरण मेंबने उस शिव के चरणों की धूलआओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल

“ बजरंगी जिनकी पहचान हैं,संकट मोचन वो हनुमान हैं…!!

“ सब सुख लहै तुम्हारी सरनातुम रक्षक काहू को डरना…!!

“ निराश मन में आशा तुम जागते हो,राम जी के नाम को सबको सुनाते होपर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे….!!

“ प्रेम प्रतिताही कापी भजे,सदा धरे उर ध्यान तेहि केकारज सकल शुभसीधा करे हनुमान…!!

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमन ।।

साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन, तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।

“ बस नाम लेते रहो राम का,साथ मिलता रहेगा हनुमान का…!!

देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है, मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में है जय श्री राम

चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं, जिनके मन में विश्वास होता है!

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैसंकट जो दूर करे वो हनुमान हैजिससे रूठे ये सारा संसारबजरंगी करते उससे प्यार.

कण कण में विष्णु बसे जन जन में श्रीराम,प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान..!!

जिसके दिल में है राम जिसके मन में है सियारामचंद्र इस संसार में सबसे शक्तिशाली मेरे महावीर है |

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं ।

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,जहां #राम की चर्चा होगी वहां #हनुमान भी होंगे।

बजरंगी जिनकी पहचान हैं,संकट मोचन वो हनुमान हैं !

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान हनुमान जयंती की शुभकामनाएं..

जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।

पूरी करना मेरी हर एक आस,हनुमान बाबा मुझे ना करना निराश ।तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,इस जग में सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्री राम ।

बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैंराम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं

कण कण में विष्णु बसें, जन जन में श्री राम, प्राणों में माँ जानकी, मन में बसे हनुमान।

“ हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,सीने में अपने राम को छुपा रखा है,हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है….!!

हे मेरे महावीर हनुमान, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” न आ जाये, और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” न चली जाये, जय बजरंगबली।।

करो कृपा मुझपर हनुमान,जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणामजग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।जय बजरंगबली

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी

निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते होपर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

स्वर्ग में देवता भी उनका,अभिनंदन करते हैं ।जो हर पल हनुमान जीका वंदन करते हैं ।

“ फिक्र करना ही क्यों,फिक्र से होता हैं क्याभरोसा रखो “बजरंग”पर फिर देखो होता हैं क्या….!!

“ भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी….!!

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान |

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !

हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ल जो अपने दम पर छा जाए, वो हम राम भक्त है..!! ?जय श्री राम?

हनुमान का जहाँ पल-पल गुणगान है, चढ़ाने से सिंदूर उनको हर काम होता है। है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का, वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

मेरे तन मन में राम हैं, मेरे रोम-रोम में राम हैं, मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं ! जय श्रीराम

“ बजरंगबली का नाम लेते रहो,बिगड़ा काम संवर जाएगा,तुमको पता भी नहीं चलेगाऔर बुरा वक्त गुजर जाएगा…!!

चल रहा हूँ धूप में तो महावीर तेरी छाया है शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है।

“ मेरा हाल नहीं पूछते हैंपर खबर रखते हैं,मेरे हनुमान जी हर घड़ीमुझ पर नजर रखते हैं….!!

भूत पिसाच निकट नही आवे, महावीर जब नाम सनावे, नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।

हनुमान मंदिर में बुरी नियत वाले गायब हो जाते थे…में गया गायब हो गया, मेरे श्री राम गए हनुमान उनके चरणों में गिर पड़े||

सहनकर सुवन केशरी नन्दन, तेज प्रताप महा जग वन्दन,

हाथ जोड़ कर करूँ विनीति,प्रभु राखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो,मेरे पालनहार..

यूँ ही नहीं आते फासले बीच में एक को दुसरे से दूर भागना पड़ता है।

राम के दरबार में हनुमान जी का निवास होता हैसच्चे मन से कोई भजे उसका भी कल्याण होता है।

महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो आपसे नजरे मिलाते है, तो कैसे मिलाए जब आप सूर्य को ही निकल गए थेमहावीर को देखकर ही भाग जाते हैं ..भूतकाल..

महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो, आपसे नजरे मिलाते है, तो कैसे मिलाए जब, आप सूर्य को ही निकल गए थे, महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं, भूतकाल।

हाथ जोड़कर करू विनती प्रभु रखियो मेरी लाज,इस डोर को बांधे रखो मेरे पालनहार..!! जय बजरंगबली

आया जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का ।लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,सबके लिए शुभ हो जन्म दिवस भगवान का ।

सब के राम तपस्वी राजा,तिनके काज सकल तुम साजा,और मनोरथ जो कोई लावै,सोई अमित जीवन फल पावै.

पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं..।।।

Recent Posts