999+ Gyan Shayari In Hindi | ज्ञान पर शायरी

Gyan Shayari In Hindi , ज्ञान पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 22, 2023 Post Updated at: April 21, 2024

Gyan Shayari In Hindi : पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को मारता है,और कान में गया जहर सैकड़ों रिश्तों को मारता है।। ज्ञान का भंडार दिया हमेंकिया भविष्य के लिए तैयारउन गुरुओ के हे आभारी हमजो किया कृतज आपार हमे।

जिंदगी एक रात है, जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है, जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है !

लोगों को हमेशा छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढने चाहिए।

सर्वज्ञानी वहीं है जो गंदगी का ढेर, पत्थर,और सोना सभी एक समान मानता हो – भगवत गीता

ज्ञान बोलता है, लेकिन बुद्धि सुनती है।

●•● ज्ञान का सबसे निश्चित संकेत हंसमुखता है।

आप ख़ुद को ख़ुशी से बचाए बिना दुःख से नहीं बचा सकते।

ऐ मंजिल के राहगीर यूं ना घबराया कर रास्तों के कॉंटो से , कॉंटो पर चलकर ही अक्सर मंजिले मिलते हैं ।

बस अगले मोड़ सुकून होगा,चल जिन्दंगी, थोडा और चलें!

“💐🤝🏻 उस वक़्त मुस्कुरा सकते हो.. जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता… 🤝🏻💐”

ऐसे पुत्र मुर्ख है जो अपने पिताके प्रेम की तुलना सिर्फ पैसों से करता है।

“पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए, हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।”

“सत्य के मार्ग पर चलते हुएकोई दो ही गलती कर सकता है;एक पूरा रास्ता तय न करना औरदूसरी इसकी शुरुआत ही न करना” – भगवान बुद्ध

जब भी हसने का मौका मिले तब हमें खुल के हसना चाइये, हसना सेहत के लिए बहुत अच्छा है और ये दवाई के मुकाबले मुफ्त में मिलता है।

जिंदगी में किसी के आगे इतना भी मत झुको की उसका खड़ा हो जाये 🙄

दर्द एक संकेत है की तुम जीवित हो,समस्या एक संकेत है की तुम मजबूत हो,प्रार्थना एक संकेत है की तुम अकेले नहीं हो….

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं मेरे दोस्त, बैठ कर सोचते रहने से नहीं ।

धर्म कभी नहीं सीखता की आप अपनी तुलना किसी से करो,धर्म ये जरूर सीखता है की सभी एक साथ मिल कर साथ चलो।

उम्र तो सिर्फ एक आंकड़ा है मेरे दोस्त असली जुनून तो लोगों के ताने देते हैं।

बहुत खो चुका हूँ अब खोने की ताक़त मुझमे नहीं, या रब ये जो कुछ लोग मेरे हैं उन्हें मेरा ही रहने दो।

पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को मारता है,और कान में गया जहर सैकड़ों रिश्तों को मारता है।।

हो सकता है कि किसी की सुंदरता एक बार के लिए आपका ध्यान खींच ले लेकिन अच्छा स्वभाव ही आपको हमेशा के लिए आकर्षित कर सकता है।

नकली न तो ज्यादा बिकता है और न ही ज्यादा टिकता है, क्योंकि हर कोई असली पसंद करता है।

हार कर भी उस क्षण तू जीत जाएगा इतिहास तेरी मेहनत की गाथा जब गाएगा ।

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….

समस्याएँ आना संकेत है की तू सही मार्ग पर चल रहा है। क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत और ताकतवर बनाती है।

~ कोई अटका हुआ है पल शायद।वक़्त में पड़ गया है बल शायद।।

धैर्य रख के प्रतीक्षा करना इतना महत्व नहीं रखता जितना की प्रतीक्षा करते समय अच्छा व्यव्हार रखना महत्व रखता है।

अगर सही समयहाथ से निकल जाने के बादवक्त की कदर की जाए,तो वह हकीकत में कदर नहीं होतीबीते वक्त का अफसोस होता है…

मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना…

डर पूर्णता स्वस्थ होने के बावजूद भी शरीर को अपांग बना देता है।

उस रात कुछ यूं हुई बरसात,हर बूंद में बहें थे मेरे जज्बात.!!

जो मैं हूं बस वही हूं……,मुझे कोई शौक नहीं झूठा दिखावा करकेखुद को बड़ा दिखाने की।

आज जो भी आपके पास है अगर उसमेआप खुश है तो समझ लीजिये आपसे बड़ासुखी इंसान इस दुनिया में कोई नहीं

अच्छा व्यवहार उस किमती चीजको भी दिला सकता हैंजिसे पैसों ना खरीदा जा सकें

कोई भी सपना छोटा नहीं होता , सवाल तो सिर्फ यह है कि आप उस सपने को पूरा करने की काबिलियत रखते हैं या नहीं ।

जिंदगी अपने आप को खोजने के बारे में नहीं है। जिंदगी संवारने के बारे में।

सुन्दरता उस लहर की तरह है जो कभी खत्म नहीं होती।

“💐🤝🏻 जो चीज़ गलत है वो गलत है। चुप रहकर कायर बनने से अच्छा है कि, वहाँ बोलकर बद्तमीज़ बन जाओ… 🤝🏻💐”

जो अपने सपनो पर भरोसा करते है,भविष्य उनके लिए सुनहरा होता है।।

जो  मिला उसको  चाहना प्रसन्नता  है

जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है; मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो।

“💐🤝🏻 बहादुर होते है वो मर्द जो गुस्सा आने में भी औरतों से बात करने की तमीज नहीं भूलते । 🤝🏻💐”

दसवीं कक्षा की मोहब्बत और…. ग्यारहवीं कक्षा की मार्कशीट कभी काम नहीं आती….🙈😂

जब आप एक ही जोक पर दुबारा नही हँसते ! तो एक ही दुःख पर दुबारा परेशान नही होना चाहिए !!

अच्छे ख्वाबो के साथ सोना, नई उम्मीदों के साथ उठना ! Good Night

जीवन बहुत ही आसान और खूबसूरत है मगर हम खुद इसे मुश्किल बना लेते हैं।

इस जीवन में अगर आपको अपने सपने को पूरा करना है तो आपको अपने सपनो के प्रति ईमानदार रहना होगा और उससे प्यार करना होगा।

ज्ञान की बात – जरूरत से ज्यादा लोगो को इज्जत देने पर वह आपको फालतू समझने लगते है।

न मेहनत में कमी होगी , न हालातों पर रोऊँगा !! देर से ही सही पर अपनी मंजिल को जरूर पाऊँगा !!

कोई भी इंसान उतना खूबसूरत नहीं होता जितना उसे चाहने वाला उसे बना देता है…

इस दुनिया में इंसान को सबसे बड़ी ऊर्जा है पैसा, पैसे से इंसान जीवन में आजादी और आत्म विश्वास महसूस करता है।

इंसान हमेशा अपने भाग्य को कोसता है यह जानते हुए भी कि भाग्य से बड़ा उसका कर्म है जो उसके स्वयं के हाथों में है ।

यदि आप अपना पूरा जीवन तूफान के इंतजार में बिताते है तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं ले सकते।

परम् सुख धन को नहीं माता-पिताकी सेवा को माना जाता है।

“दोस्ती का जन्म उस पल होता है जब एक इंसान दुसरे से कहता है, ‘क्या! तुम भी? मुझे लगा मै अकेला ही हु।”

एक अच्छे चरित्र का निर्माणहजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।

आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है!!

मन में हमेशा जीत की आस होनी चाहिए.. नसीब बदले या ना बदले वक्त जरुर बदलता हैं..!

ज्ञानी कभी किसी व्यक्ति कि स्वतंत्रता , समानता , सम्मान एयर स्वायत्तता को भंग नहीं कर्ता है | ~ स्वामी विवेकानंद

जो अपने सपनो पर भरोसा करते है,भविष्य उनके लिए सुनहरा होता है।।

“💐🤝🏻 जलील मत करना किसी फकीर को अपनी चौखट पर, वो सिर्फ भीख लेने नहीं, दुआ देने भी आता है… 🤝🏻💐”

जब ईश्वर से आपका मिलन होता है तो कोई और ख्वाहिश बाकी नहीं रह जाती।

रफ़्तार मेरी धीमी ही सही लेकिन उड़ान बहुत लंबी होगी ।

बहुत सारे असफल लोगों को यह एहसास ही नहीं होता की जब उन्होंने हार मान ली तब वो जीत के बहुत करीब थे।

तहजीब की मिसाल तो गरीब के घर पर है,दुप्पटा फटा हुआ है पर उनके सर पर है,

“💐🤝🏻 अपना कहने से कोई अपना नहीं होता ! अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाए..! 🤝🏻💐”

जीवन की नौका को अगर हौसले और संघर्ष की पतवार से दौड़ाया जाये, तो कोई भी सुनामी आपके जीवन रूपी नौका की रफ्तार को नहीं रोक सकती।

समझाने में अपना समय मत बर्बाद कर,लोग वही सुनेंगे जो वो सुनना चाहते है

आज का ज्ञान- “Arranged marriage” के अपने अलग ही फायदे हैं…. कभी कभी ऐसी लड़की से शादी हो जाती है जिसे लड़का खुद सात जन्म तक पटा नही सकता….

वही इंसान जीवन में सफल होता है,जो अपने ड्रीम के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करता है।

ज्ञान सूर्य है ज्ञान सोम हैज्ञान से ही उजालाज्ञान रहे तो मिट जाता हैअज्ञान का अंधेरा..!

लोग रंग बदलते हैं और ऊपर वाला वक़्त बदलता है।

Recent Posts