1462+ Gyan Ki Shayari In Hindi | ज्ञान पर शायरी

Gyan Ki Shayari In Hindi , ज्ञान पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: January 24, 2024

Gyan Ki Shayari In Hindi : आप जो करना चाहते हैं, वो जरूर करिए,यह मत सोचिए लोग क्या कहेंगे,क्योंकि लोग तो तब भी कहेंगे, जब आप कुछ नहीं करेंगे मौत से मत डरो,नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो,तुम्हे हमेशा के लिए नहीं जीना है,तुम्हे बस जीना है,

आज का ज्ञान- 😜सुबह उठकर Paste करना चाहिए.. 😛copy नहीं.. 😁😆ज्ञान समाप्त😜😂

जब आप लाइफ में बार बार असफल होते हैं तभी आप अंत में सफल हो पाते है।

ए इंसान…अच्छे वक्त पर इतरा…ना बुरे वक्त पर दुखी हो…हर समय में तू अपने अंदरसमभाव बनाए रख…

क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थी को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है।

आज_का_ज्ञान- At first there were only 25 letters in the English alphabet. Nobody knew why!

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।

“हो सकता है की लोग आपके द्वारा कहे गये शब्द भूल जाये लेकिन वे ये बात कभी नही भूलते की आपने उनको कैसा महसूस करवाया।”

सर्वज्ञानी वहीं है जो गंदगी का ढेर, पत्थर,और सोना सभी एक समान मानता हो – भगवत गीता

~ दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई।जैसे एहसान उतारता है कोई।।

भगवान से भय नहीं है तो चलेगा लेकिन कर्मों से भय जरूर रखना, क्योंकि किये हुए कर्मों का फल तो भगवान को भी भोगना पड़ता है।

~ यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता।कोई एहसास तो दरिया की अना का होता।।

जिंदगी में किसी चीज़ को पाने के लिए कोशिश कीजिये जो आप सच – मुच् दिल से चाहते हैं वरना दुसरो को दिखाने के लिए आप कभी नहीं वह चीज़ को पा पाइयेगा।

~ तुम्हारा क्या तुम्हें तो राह दे देते हैं काँटे भीमगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है।।

जिंदगी में जिस किसी को भीवक्त दो… तो दो बारअच्छी तरह से जरूर सोच लोकि क्या आप जिससे वक्त दे रहे होवह उसके लायक है!!….

●•● प्रतिक्रिया करने से पहले, सोचो। खर्च करने से पहले, कमाएं। आलोचना करने से पहले, प्रतीक्षा करें। आप हार मानने से पहले, कोशिश करे।

शिक्षा से ही जीवन की प्रगति होती है,शिक्षा के बिना मनुष्य की दुर्गति होती है।Shiksha se hi jivan ki Pragati hoti hai,manushya ki durgati hoti.

सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा ।

*****आज का ज्ञान**** हमेशा “special” बन कर रहो अगर “आम” बन गये तो अचार बना दिये जाओगे….😜😜😂😂

हाथों की लकीरें पढ़ते वक्त रो देता हूं मैं,कि इनमें सब कुछ तो हैतेरा नाम ही आखिर क्यों नहीं है।

अगर आप अपना वक्तबीते कल पर अफसोस करने मेंबिता रहे हैं तोउस वक्त भी आप अपनेवक्त को बर्बाद ही कर रहे हैं…

अगर आपके साथ माता पिता है तो आपके जीवन में कोई गम नही, माता पिता का आशीर्वाद ईश्वर से कम नही।

अल्प ज्ञान खतरनाक होता है।उपदेश देना सरल है, उपाय बताना कठिन।जो दूसरों को जानता है, वह विद्वान है। जो स्वयं को जानता है वह ज्ञानी। -लाओत्से

रिसर्च नए ज्ञान पैदा कर रही है। ~ नील आर्मस्ट्रांग

यदि तुम्हें मेरे सत्स्वरूप का ज्ञान हो जाए और अन्य किसी प्रकार का ज्ञान न भी हो तब भी तुम सुखी ही होगे।

~ ये़ इ़श्क़ मोहब्बत की़ रिवाय़त भी अ़जीब हैपाया ऩही है़ जिस़को उ़से खोना़ भी ऩही चाह़ते।।

अगर आप भी अपने जीवन में सफलता का आनंद लेना चाहतें है तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन कराईये।

जो ज्ञान का पीछा करते हैं सफलता उनका पीछा करती है।

अहंकार भी आवश्यक है जब बात अधिकार, चरित्र या सम्मान की हो।

आज का ज्ञान- 😎 बिन देखे एक दूसरे के दिमाग को चाटने की क्रिया को “चैटिंग” कहते हैं….

जीवन में सच्चे मार्ग पर चलना और इंसानियत को निभाना हर इंसान का सबसे बड़ा धर्म है।

आप का हर पाप आपकी आयु को घटता है और हर पुण्य आपकी आयु को दुगनी करता है।

जिंदगी तब तक मुश्किल नहीं होती, जब तक आप उसे बना नहीं देते।

बर्बाद होने के लिए ज़रूरी नहीं कि आप इश्क में पड़े, आप पढ़ाई में लापरवाही भी चुन सकते हैं।😅😅

●•● उम्र से नहीं बल्कि क्षमता से बुद्धिमानी हासिल किया जाता है।

जो जुबां पर काबू करना सीख जाते हैं वह दूसरों पर अपने चरित्र का जादू करना सीख जाते हैं।

अगर जिंदगी का कोई दर्दबहुत गहरा है तो,उसे वक्त पर छोड़ दो…वक्त के पास हर दर्द की दवा होती है..

~ ये शर्म है या हया है, क्या है, नज़र उठाते ही झुक गयी है।तुम्हारी पलकों से गिरती शबनम हमारी आंखों में रुक गयी है।।

●•● ज्ञान बोलता है, लेकिन बुद्धि सुनती है।

डर पूर्णता स्वस्थ होने के बावजूद भी शरीर को अपांग बना देता है।

जिंदगी ने समय तो सबकोबराबर ही दिया है (24 hour)बस उसे इस्तेमाल करने का ढंगसबका अलग अलग है!!…

सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।

●•● बुद्धि, करुणा, और साहस पुरुषों के तीन सार्वभौमिक मान्यता प्राप्त नैतिक गुण हैं।

अपने साथियों और परिवार को दें मकर संक्रांति 2022 शानदार शुभकामनाएं मकर संक्रांति 2022 की शुभकामनाएं (Makar Sanskranti Wishes) संक्रांति

सर्वज्ञानी वहीं है जो गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी एक समान मानता हो।Hindi Gyan

कोई भी दुःख मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है जीवन में हारा वहीं है जो लड़ा नहीं ।

हर गलती एक सबक देती है, बस सीखने वाला होना चाहिए।

प्रकाश करना है तो आत्म ज्ञान का करो, यूं दिए जलाकर कुछ नहीं होगा।

वक्त की भले ही आंखें नहीं होतीलेकिन वक्त…सब कुछ देख रहा होता है!….

मन में हमेशा जीत की आस होनी चाहिए.. नसीब बदले या ना बदले वक्त जरुर बदलता हैं..!

जीवन सीखने के बहुत से मौके देती है, हमेशा सीखते रहो और आगे बढ़ते रहो।

बस अगले मोड़ सुकून होगा,चल जिन्दंगी, थोडा और चलें!

“एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।”

अगर किसी मंजिल को पाने में मुश्किल ना हो तो उस मंजिल को पाने में मजा नहीं आता।

मनुष्य का अशांत मन तभी शांत होगा,जब लालची इच्छाओं को बोझ उनके मन से उतरेगा।।

अपने दिमाग को हर चीज में कुछ अच्छा ढूंढने के लिए प्रशिक्षित करें।

अच्छे हैं या बुरे हैं, हे भगवान हम तो तेरे हैं।

ऊंचा उड़ने के लिए पंखों की जरूरत पंछीयों को होती है,इंसान को जितना नीचे झुकता है उतना उपर उठतहै।।

चार अक्षरों का शब्द ” सफलता ” अक्सर चार अक्षरों के शब्द ” मेहनत ” से ही मिलती है ।

अगर आप आसमान छूना चाहते हैं तो धरती पर टिके रहने की कीमत को जानना होगा।

आप तभी तक सीख सकते है जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है

हर एक व्यक्ति का वर्तमान ही उसके भविष्य को निर्धारित करता है , आज जो आप कर रहे हैं , वही आपके भविष्य का निर्माण करेगा ।

पूरी जिंदगी में सेसबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समयजवानी का समय होता है।

माता पिता के संस्कार और गुरु के ज्ञान ने मुझे इस लायक बनाया, ये बताना बेहद ही मुश्किल है कैसा होता है जीवन में इनका साया।

ज्ञान प्राप्त करने के लिए धन की नहीं अपितु इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है।

इंसान अपनी किस्मत को दोष देता है और यह नही सोचता की यह बीज हमने ही बोया है।

अगर आप उच्च शिक्षित हैं तो आपका…. बुद्धिजीवी होना सेकुलर होना और विरोधी होना जरूरी है वरना आप बाबा जी का घंटा पढ़े लिखे हो…. आज_का_ज्ञान….

एग्ज़ाम हॉल में बैठकर सब साथ पेपर ज़रूर देते लेकिन बस कोई किसी का सगा नहीं होता ।

आज जो भी आपके पास है अगर उसमेआप खुश है तो समझ लीजिये आपसे बड़ासुखी इंसान इस दुनिया में कोई नहीं

जीवन में आगे बढिये लेकिन कभी भी अहंकार मत कीजिये बल्कि खुद पर भरोसा रखिये, अहंकार और भरोसा दोनों ही अलग चीज़ है।

हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो क्योंकि अन्दर से लोग वो नहीं होते जो ऊपर से दिखाई देते है..

सदा किसी न किसी के मुस्कुराने की वजह बनें, जिंदगी बड़ी हसीन होने लग जायेगी।

~ आईना देख के तसल्ली हुईहम को इस घर में जानता है कोई।

Recent Posts