Guru Shayari In Hindi : गुरु की कोई उम्र नहीं होतीअगर आप अपने से छोटी उम्र केव्यक्ति से भी कुछ सीखते हैतो वह आपका गुरु है। ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,ज्ञान के बिना कोई सम्मान नहीं,गुरू ही जीवन के आधार हैगुरू बिना कोई ज्ञान नहीं।
आज जो गुरु पर्व आया है यादें ये अनोखी लाया है पालन गुरु आज्ञा का करके तुम जीवन की खुशिया धारण करो|
“ हर काम आसान हो जाता हैजब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता हैफिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ावशिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव…!!
“ परिश्रम सब करते हैसफलता सबके हिस्से में नहीं आई,जिन्हें गुरू कृपा मिलासफलता उन्हीं के हिस्से में आई…!!
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय, गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
“गुरु ही ज्ञान का प्रमुख स्त्रोत है”
“ मैं अपने गुरूजनो, परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों,से कुछ ना कुछ सीखा है.कोई ना कोई ज्ञानप्राप्त किया है…!!
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ? लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल… हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
निश दिन हम शीश झुकायेंगुरुवर आपके चरणों मेंऊँचा मुक़ाम छुआ है हमनेरहकर आपके शरणों में ।।वेदप्रकाश वेदांत
भगवान ने दी जिंदगी,माँ-बाप ने दिया प्यार,पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।
●•● मैं जीवन के लिए अपने पिता का ऋणी हूं, लेकिन अच्छा जीवन जीने के लिए अपने गुरु का ऋणी हूँ।
सीखना जो मेरे फितरत में आया है, यह तो उस फ़रिश्ते की छाया है, यहां तो हर रिश्तें ने मुझे कुछ न कुछ सिखाया है
शिक्षा हासिल करने के भी कोई उम्र नहीं होती, व्यक्ति जीवनभर सीखता है !
माता पिता की बात से जो सुकून मिलता है वैसा सुकून आपको दुनिया में कही घुमने पर भी नही मिलता है।
भरोसा सब पर करो पर सावधानी से,क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी,जीभ काट लेते हैं !!
गुरु हमेशा ज्ञान देशिष्य हमेशा परिणामगुरु ना मांगे सोना चांदीशिष्य करे सबका सम्मान..!
जो झुक जाता है उसके आगे वो सबसे ऊपर उठ जाता है,गुरु की छत्र छाया में सबका जीवन सुधर जाता है।
आप गुरु पर ध्यान दो, गुरु आप को ज्ञान देगा,आप गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा.!! गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!
गुरु शिष्य को रास्ते में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं को दूर करने में मदद करता है।
“ गुरुजनो का सम्मानभगवन के सम्मान के बराबर है…!!!
जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामियाब हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश केवल उसका गुरु ही होता है।
हर विद्यालय की सबसे बड़ी संपत्ति वहा के शिक्षक ही होते है।
जीवन में दिया जो पहला ज्ञानउन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम
शांति का पढ़ाया पाठ,अज्ञान का मिटाया अंधकार,गुरू ने सिखाया हमेंनफरत पर विजय है प्यार।
जितनी उन्नति करें हम, गुरु का महत्व होगा न कम।
मैं आप जैसे गुरु पाकर खुद को सौभाग्य शाली समझाता हूँ, और आपके प्रति अपना आभार प्रकट करता हूँ, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई गुरुदेव !
एक गुरु अनंतकाल तक को प्रभावित करता है; वह कभी नहीं बता सकता कि उसका प्रभाव कहा तक जाएगा।
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान !
सही क्या हैगलत क्या हैगुरु ने बताया इसमें विभेद,गुरु के लिए सब समान होते हैंगुरु नहीं करते हैं कोई भेद।गुरु पूर्णिमा की बधाई!
सत्य का पाठ जो पढ़ायेवही सच्चा गुरु कहलाये,जो ज्ञान से जीवन को आसानबनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी मेंऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँजमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनरऐसे शिक्षक को मैं दिल से सलाम करता हूँ
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,मन ही मन मैं सोचूं।चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,अगर जीवन भी अपना दे दूँ।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2023.
आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
“ अगर किसी व्यक्ति का कोई गुरु नहीं होगा, तो उसको सही-गलतकी सीख मिल पाना बहुत मुश्किल होगा…!!
“ गुरुवर की महिमा निराली हैउनका मन चंदन की डाली हैहम फूल हैं उनके उपवन केवो इस उपवन के माली हैं…!!
“ उन मास्टरों को भी नमन जो हमें बातेंकरने पर कूट देते थे लेकिन जब दोकन्याएँ बातें करतीं तो बड़े प्यार से कहतेक्या बातें हो रही हैं? हमें भी तो बताओ…!!
गुरु के जीवन में आने से शुरू होती है ज्ञान की डायरी,यही है मेरी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दिल से निकली शायरी।Happy Guru Purnima 2023
धरती कहती, अंबर कहते बस यही तरानागुरु आप ही वो पावन नूर हैंजिनसे रौशन हुआ जमाना!! गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!
जो बनाये हमे इंसान , दे सही गलत की पहचान ,देश के उन निर्माताओं को हम करते है शत शत प्रणाम शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
“ कुछ इस तरह परम पूज्यगुरू जी का प्यार मिला है,जिंदगी को जन्नत बनानेवाला ज्ञान का भंडार मिला है….!!
..मेरी girlfriend?? को दुसरे ??के साथ देखकर ?मे कभी बूरा ?नही मानता_कयूकी मेरी मम्मी?? ने कहा है… खेले? हूए खिलोने ??गरीबों मे बाट देने चाहीए
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी, गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
गुरू बिना ज्ञान कहां,उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।गुरू ने दी शिक्षा जहां,उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
एक सफल शिक्षक वही हैं जिसमे सहनशीलता एवम सकारात्मकता होती हैं.
••• एक सभ्य घर जैसा कोई स्कूल नहीं है और एक भद्र अभिभावक जैसा कोई शिक्षक नहीं है। हर घर एक यूनिवर्सिटी है और पैरेंट्स शिक्षक हैं।
गुरु की महिम न्यारी है अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की जोत जलाई है गुरु की महिमा न्यारी है गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
“ मुसीबतों का अंधकार छायेऔर कुछ भी दिखाई ना देतो गुरु की शरण में चले जानाजब खुद की आवाज सुनाई ना दे…!!
“ ठोकरों को खाने के बाद भीइंसान सम्भलता नहीं है,किताबें चाहे जितनी पढ़ लो परगुरू बिना ज्ञान मिलता नहीं है….!!
“ बिना गुरू नहीं होता जीवन साकारसर पर होता जब गुरू का हाथतभी बनता जीवन का सही आकारगुरू ही है सफल जीवन का आधार…!!!
आपने बनाया है मुझे इस योग्यकी प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया हैहर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
“ जिनके संरक्षण में हमविद्या अध्ययन करते हैं शुरूवो हैं जीवन के पथ प्रदर्शकहमारे परम् पूज्य गुरु…!!
गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य,की प्राप्त कर सकूँ मैं अपने लक्ष्य,दिया है आपने मुझे हर समय इतना सहारा,जब भी लगा मुझे की अब मैं हारू।
जो बच्चे अपने माता पिता को सुख देते है, वह जीवन में हमेशा सुखी होते है।
“हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,हजारो रंग चाहिए एक रंगोली बनाने के लिए ,बस एक गुरु ही काफी है हजारो का जीवन स्वर्ग बनाने के लिए”
मन की बात जो पल में जान ले,आंखों से जो हर बात पढ़ ले।दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। हैप्पी गुरु पूर्णिमा
गुरू वो नही जो केवल ज्ञान दे वरन गुरू वह है जो हमारे निराश जीवन मे आशा रूपी दीपक प्रज्वलित करे और उन्नति के पथ पर अग्रसित करे!
गुरुओ का तुम सम्मान करो उनकी शिक्षा जीवन में भरो सिखा देंगे वो तुम्हे इंसानियत इतना तो तुम ध्यान धरो|
“ पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया…!!
“गुरु माता-पिता के सम्मान आदरणीय है”
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
माता-पिता भी होते हैं गुरु, क्योंकि उन्हीं के सहारे हम करते हैं सीखना शुरू।
किसी किताब से मिला ज्ञान शयद ही लम्बे समय तक याद रहता है, लेकिन गुरु से मिला ज्ञान अंत समय तक याद रहता है।
गुरू का आशीर्वाद से ही शिष्य सफलता की कहानी गढ़ता है, जिसे अब तक कोई नहीं जानता था उसे अब पूरा विश्व पढ़ता है. गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं.
मेरे पहले गुरु, पहले मूर्ति और पहले नायक।
जीवन तभी स्वर्ग बन जाता है, जब एक अज्ञानी को उसका गुरु मिल जाता है। -मयंक विश्नोई
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं, और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये!!
अज्ञानता इंसान को बड़ा डराता है,गुरू अपने ज्ञान से डर से हराता है,गुरू हृदय के अंधकार को मिटाता है,गुरू ही ईश्वर की अनुभूति कराता है।
गुरु ज्ञान का मार्ग दर्शक होता है गुरु शिष्य में अपनी छवि ढूंढता है। Guru gyan ka marg darshak hota hai guru shishy me apni chawi dhundta hai.