Guru Par Shayari In Hindi : ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं,ज्ञान के बिना कोई सम्मान नहीं,गुरू ही जीवन के आधार हैगुरू बिना कोई ज्ञान नहीं। पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया,मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
“समाज सेवा का सबसे अच्छा माध्यम शिक्षा प्रदान करना है”
मुसीबतों का अंधकार छायेऔर कुछ भी दिखाई ना देतो गुरु की शरण में चले जानाजब खुद की आवाज सुनाई ना दे।
प्रत्येक मनुष्य अपनी क्षमता, समझ और स्वभाव के अनुसार मार्ग अपनाए। उनके सच्चे गुरु उस रास्ते पर उनसे मिलेंगे – स्वामी शिवानंद
गुरु का काम शास्त्रों की व्याख्या करना नहीं बल्कि आपको जीवन के दूसरे आयाम में ले जाना है – सद्गुरु
श्रेष्ठ गुरु किताब से नहीं, दिल से सिखाते हैं।
अगर प्यार करती है तो आ सामने, यूँ छिप छिप के स्टेटस पढने का क्या मतलब है..!!
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|
गुरु का जीवन से हमेशा का नाता हैमैं भूल जाऊं कुछ भीयाद करना गुरु सिखाता है।कितनी भी मुश्किल आए जीवन मेंउससे उठ कर, आगे बढ़ना गुरु सिखाता है।
गुरु से कोई नहीं जीताक्योंकि उसकी ख़ुशी जिताने मेंगुरु के मन की बात कोफिर क्यों वक्त लगे समझाने में
एक गुरु अपने शिष्य को केवल सफलता का मार्ग ही दिखता है लेकिन उस मार्ग पर शिष्य को अकेला चलना होता है।
एक बेहतरीन टीचर के साथगुजरा हुआ एक दिन,दिल लगा के पढ़े हुए1000 दिनों से बेहतर है
गुरु की उपस्थिति में शांति और ध्यान बनाए रखें।
मैं जीवन के लिए अपने पिता का ऋणी हूं, लेकिन अच्छा जीवन जीने के लिए अपने गुरु का ऋणी हूँ।
“ राजनीतिक गुरू बड़ेही मुश्किल से मिलते है,क्योंकि हर नेता परकुछ दाग लगे मिलते है…!!
शिक्षक को खोजो, एक बच्चे के रूप में उनकी सेवा करो, उनके प्रभाव के लिए अपना दिल खोलो, उनमें भगवान प्रकट होते हैं – स्वामी विवेकानंद
जीवन के पथ पर चलना सिखाया,मुश्किलों से लड़ना सिखाया,कैसे जी जाती है जिंदगीयह खुद इन्होंने उदाहरण बनके समझाHappy Birthday My Dear Gurujii
जब से जीवन में सीखना बंद तब से जीवन में जितना भी बंद
मैं जीने के लिए अपनेपिता का ऋणी हूँ, परअच्छे से जीने के लिएअपने गुरु काहेप्पी बर्थडे गुरु जी
तुम गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा,तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची उड़ान देगा।
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना गुरु, आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
समय एक महान शिक्षक है लेकिन दुर्भाग्यवशयह अपने सभी छात्रों को मार देता है
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।हैप्पी गुरु पूर्णिमा
पता नहीं पिछला जन्म में कौन सा पुन्य कमाया थाजो इस जन्म मुझे आप जैसा शिक्षक मिला
एक बार भयंकर जाड़े की रात लगभग 7 बजे आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी बोले "गंगा स्नान करने चलोगे?"
मुझे एक गुरु पसंद है जो आपको होमवर्क के अलावा घर ले जाने के लिए कुछ सोचने के लिए भी कुछ देता है।
अपने मम्मी पापा की जितनी तारीफ करूं कम है, मेरे मम्मी पापा ही मेरे दुनिया मेरा सब है।
शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो, आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !
माता-पिता भी गुरु हैं, विद्यालय के शिक्षक भी गुरु हैं, हमारे जीवन का अनुभव भी गुरु है, जो दे सही ज्ञान हमें, हर वो इंसान और घटना भी गुरु है।
सत्य की राह पर चलना सिखाते है, जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाते है, कोटि-कोटि नमन है उन सभी शिक्षकों को, जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हैं।
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्णशिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण!! गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!
गुरु का आदर करें, सम्मान करें और सुनें।
वक्त और गुरु दोनों सिखाते है,बस फर्क इतना है कि गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है, और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
अमृत और मृत्यु दोनों इस शरीर में ही स्थित हैं।मनुष्य मोह से मृत्यु कोऔर सत्य से अमृत को प्राप्त होता है।
गुरु शिष्य को हमेशा कुछ न कुछ सिखाते हैं, गुरु के ज्ञान हमेशा शिष्य को मुसीबत से बचाते हैं।
किसके प्रति आभारी रहें खुद से मिले गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं शुभ गुरु पूर्णिमा
जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामियाबहो जाता है तब सबसे ज्यादा खुशकेवल उसका गुरु ही होता है…
आया पावन पाँच-सितम्बर, श्रद्धापूर्वक हम सब मिलकर। गुरु की महिमा गावें आज, शिक्षक-दिवस मनावें आज।
..#☝एक ?लड़की ?मुझसे बोली – तू #?Smart #?Cute ?होके भी #?Single क्यूँ है..?मैंने भी बोल? दिया – #?संस्कार ?#?पगली#❤संस्कार ??
अभिमान सैकताद्रि होता नहीं ध्वस्त और मान अपमान सुख, दुख को मिटाता कौन? युग-युग से भरा हुआ था द्वेष भाव पुष्ट तन-मन से निकाल उसको भगाता कौन?
गणित के सवालों को अपने सुलझायाभूगोल में अटके तो रास्ता दिखायाविज्ञान का ज्ञान आपने समझायाशिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया
गुरु के पास ही वो जादुई कला हैं,जिससे मिट्टी भी सोने में बदल सकती हैं…
“माता- पीता की मूरत है गुरु, कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु”
जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !
ज्ञान की रोशनी मेंनहलाते हैं आपजीवन जीने की कलासिखाते हैं आपजब भी किसी उलझनमें पड़ जायें हमईश्वर सदृश राहदिखाते हैं आप ।।वेदप्रकाश वेदांत
गुरु के अनुभव से सीखें और अपने अनुभवों को उनसे साझा करें।
लेकर नाम गुरु का तुमज्ञान सागर में जाओ उतरमिलेगी वहां वही सफलतादेखोगे राह में तुम जिधर
यदि गुरु अयोग्य शिष्य चुन तो उससे गुरु की बुद्धिहीनता ही प्रकट होती है।
कण-कण में समान चेतन स्वरूप बसा, एकमात्र सत्य रूप दिव्य अभिराम है। जीवन का पथ जो दिखाता तम-तोम मध्य, लक्ष्य की कराता पहचान शिवधाम है।
जब भी आप महान शिक्षको का अध्यन करेगे,आप उनकी जीवन शैली से बहुत कुछ सीख सकते है..हेप्पी बर्थडे गुरुजी
गुरु ज्ञान की पुंज है रौशन जग हो जाये, जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए ! Happy Teachers Day
“विद्यालय की ख्याति भवन से नहीं गुरुजनो से होती है”
जिंदगी में गुरु होता है सबसे महानजो देता है सभी को ज्ञानआओ आज करें गुरु का सम्मान!! गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !!
परम पूज्य गुरू जी आप ही मेरे जीवन के सार है,मेरे हर सफलता और प्रसिद्धि के आधार है.
जितना अधिक आप गुरु के प्रति समर्पित होते जाते हैं, उतना ही आपको लगता है कि आपको वह स्वतंत्रता मिली है जो आपको पहले कभी नहीं मिली थी – ओशो
“ गुरु शिष्य को आत्म-सुधारऔर आध्यात्मिक विकास के लिएप्रयास करने के लिए प्रेरित करता है…!!
गुरु हँसता है तो कभी रुला के पढ़ाता हैगुरु हर हाल में हमे सीखना चाहता है
हम जैसा सौदागर ना मिलेगा तुम्हे बेवफाओ के इस शहर में, अपनो के आँसू खरीदने का हौसला रखते हैं अपनी मुस्कान बेच कर!!
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांयबलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
किसी विद्यालय की सबसे बड़ी संपत्ति वह के गुरु का व्यक्तित्व है।
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योतिसदा देता है ज्ञान का मोतीरखे हमेशा बच्चो का घ्याननहीं कम होने देते कभी ज्ञान
आप से ही सिखा, आप से ही जाना, आप को ही बस हमने गुरु है माना, सिखा है सब कुछ बस आप से हमने, शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना.
गुरु बिन ज्ञान नहीं ज्ञान बिन आत्मा नहीं ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन हैं शुभ गुरु पूर्णिमा
सत्य और न्याय के पथ पर चलनाशिक्षक हमे बताते है,संघर्षों से लड़ कर जितना शिक्षकहमे सिखाते है।
शिक्षा तो हमे जीवन में हर पल मिलती हैपर उसे ग्रहण करने की काबिलियत एक शिक्षक ही सिखाती है
वह नहीं जो हमेंकक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है जन्मदिन की बधाई
भगवान ने दी ज़िंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार,लेकिन ज़िंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिए,अपने गुरु का हूँ मैं शुक्रगुज़ार…
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य। गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.|
यदि आप यह पढ़ सकते हैं, तो अपने गुरु को धन्यवाद दीजिये।
“ मस्तिष्क का कोना-कोना ज्ञान से रिक्त थाहृदय का कतरा-कतरा भाव से रहित थानमन कोटि-कोटि गुरुवर आपकोमुझे ज्ञान-भाव से युक्त करसार्थक उत्पत्ति बनाया…!!
गुरू की कृपा का मैं हरदम बखान करूंगा,गुरू ही ईश्वर है इस सच को स्वीकार करूंगा।
शिक्षक जीवन को प्रेरित करने और ज्ञान बढ़ाने का मूल हैं, हर छात्र के लिए शिक्षक ही तो अनमोल होते हैं।
इन हिंदी कोट्स को भी पढ़े: