Gulzar Dosti Shayari In Hindi : अपने साए से चौंक जाते हैंउम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा मुझे खौफ कहां मौत का,मैं तो जिंदगी से डर गया हूं।।
इतने लोगों में कह दो अपनी आँखों से,इतना ऊँचा न ऐसे बोला करे, लोग मेरा नाम जान जाते हैं।
वो सफर बचपन के अब तक याद आते है मुझे सुबह जाना हो कहीं, तो रात भर सोते न थे
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं..!!
तुम मिले तो क्यों लगा मुझे, खुद से मुलाकात हो गई, कुछ भी तो कहा नही मगर, ज़िंदगी से बात हो गई.
कोइ खमोशज़ख्म लगती हैज़िन्दगी एकनज़्म लगती है।
दिल तो रोज कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए,फिर दिमाग कहता है क्या धोखा दोबारा चाहिए।
मोहब्बत तो साहब दोनों तरफ थीं, बस किस्मत की लकीरों ने बाज़ी ही पलट दी
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा, इसका शायद कोई हल नहीं हैं।
एक “माँ” ही ऐसी इंसान है।जो हमें दुनिया से 9 महीने से ज्यादावक्त से पहचानती है।Love you maa😘😘
कुछ दोस्त होते तो कमीने हैं पर, ज़िन्दगी में रौनक भी उन्ही से होती है.!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
शाम से आँख में नमी सी है,आज फिर आप की कमी सी है।
कुछ शिकायत बनी रहे तो बेहतर है¸चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नही होते।
दोस्तों के नाम का एक ख़त जेब में रख कर क्या चला ..! क़रीब से गुज़रने वाले पूछते इत्र का नाम क्या है…!!
“किसी अपने को खो करहम रोते नही बस मुस्करना भूल जाते है”
लोग कहते है की खुश रहो,मगर मजाल है की रहने दे..!!
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं..!
आशना होकर भी अजनबी से लगे, इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
तुझको बेहतर बनाने की कोशिश मेंतुझे ही वक़्त नहीं दे पा रहे हममाफ़ करना ऐ जिंदगीतुझे ही नहीं जी पा रहे हम ..
चलो ये अच्छा हुआ नींद ले गया वरना तेरा ख़्याल.. मेरी जान भी ले सकता था
आसमान के सितारों में खो गया है जहां सारा,और हमको लगता है प्यारा एक एक तारा,इन सितारों में सबसे प्यारा है वो तारा,जो इस वक़्त पढ़ रहा है पैगाम हमारा।😍🥀
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम, कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं !
तेरी दोस्ती को पलकों में छुपा लूँ,तेरे गमों को में अपना बना लूँ,ठहर जा एक पल ये ज़िन्दगी मेरीमें रूठे हुए दोस्त को जरा मना लूँ।शुभ रात्रि….
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म ये वो जुर्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं।
सालों बाद मिले वोगले लगाकर रोने लगे,जाते वक्त जिसने कहा थातुम्हारे जैसे हज़ार मिलेंगे।
काश कोई हमें भी ऐसा चाहे जैसे कोई तकलीफ में सुकून चाहता है
अच्छी किताबें और अच्छे लोग, तुरंत समझ में नहीं आते,उन्हें पढना पड़ता हैं।
पता नही होश में हूँ या बेहोश हूँ मैपर बहुत सोच समझकर खामोश हूँ मै
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,एक मै हूँ और एक मेरा कमीना दोस्त.!! हैप्पी फ्रेंडशिप डे !!
लोगो को हद से जयादा इज़्ज़त और भरोसा दोगे वो उठाकर आपके मुँह पर बेइज़्ज़ती और धोखा ही मरेगा
समेट लो इन नाजुक पलो को, ना जाने ये लम्हे हो ना हो, हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल, उन पलो में हम हो ना हो
ये इश्क़ मोहब्बत प्यार वफ़ा ,तुम छोड़ चले मैं ढो लूँ क्या ।
अपनी पीठ से निकलेखंजरों को जब गिना मैंनेठीक उतने ही निकलेजितनो को गले लगाया था।
सुनो, जब कभी देख लुं तुमको तो मुझे महसूस होता है कि दुनिया खूबसूरत है।
तमाशा जिंदगी का हुआ,कलाकार सब अपने निकले !
अगर पहला प्यार सच्चाथा तो दूसरा हुआ क्योंऔर अगर दूसरा प्यारसच्चा है तो पहला यादक्यों है … !
रात को चुपके से आती है एक परीकुछ खुशियों के सपने लाती है एक परीकहती है सपनो के आगोश में खो जाओभूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💕
खूबसूरती बिखेर देने वालो को क्या जरुरत है सवरने की, वो तो खुद कयामत है उसे क्या जरुरत है तारीफ की।
कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत कर क्योकि पत्थर जब पानी में गिरता हैतो खुद के वजन से ही डूबता है
बडे ही खुशनुमा वहम थे किहम उनकी जिंदगी में अहमहै. ! ! !
माफ़ करना ऐ ज़िन्दगीतुझे ही जी नहीं पा रहे हम
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनकोक्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया।
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं,तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन ज़िन्दगी तो नहीं..!!
खून निकले तो ज़ख्म लगती हैवरना हर चोट नज़्म लगती है।
अगर कसमें सब सच होती,तो सबसे पहले खुदा मरता.
एक सो सोलह चाँद की रातें ,एक तुम्हारे कंधे का तिल। गीली मेहँदी की खुश्बू झूठ मूठ के वादे,सब याद करादो, सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो।।
गुलाम थे तो हम सब हिंदुस्तानी थे, आज़ादी ने हमें हिन्दू मुसलमान बना दिया।
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ारकर रही होती है Iशुभ रात्रि
मोहब्बत है तुमसेइसलिए खूबसूरत लगती होखूबसूरत हो इसलिए मोहब्बत नहीं है।
अपने जीवन के सपनों को पूरा करने के लिए, आपको उनकी ओर पूरी तरह से ध्यान देना होगा।
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिएतुम्हें वो कबूल क्यों नहींजो मैं हूंMain vo kyon Banu Jo Tumhen chahie Tumhen vo Qubool Kyon NhiJo Main Hun
तूफानी लहरों को देखकर नाव नहीं बदलते, जिनमें दम होता है वो जिंदगी के चुनौतियों से है लड़ते।
बहुत मुश्किल से कहता हूँ, तेरी यादो का कारोबार में मुनाफ़ा कम है, पर गुजारा हो ही जाती हैं,
तुम्हे जो याद करता हुँ मैं दुनिया भूल जाता हूँ तेरी चाहत में अक्सर सभँलना भूल जाता हूँ !
एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भी¸ऐसा तो कम ही होता है वह भी हो तन्हाई भी।
तुम शोर करते हो, सुर्खियों में आने के लिए, हमारी तो खामोशियां अखबार बनी हुई है।
महफ़िल में गले मिलकर वह धीरे से कह गए,यह दुनिया की रस्म है, इसे मुहोब्बत मत समझ लेना।Gulzar Shayari in Hindi
दोस्ती उस खुशी की तरह होती है, जो शाम से लेकर सुबह तक साथ रहती है।
चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गई,कुछ रोज़ हो गए हैं…अब उठता नहीं धुआँ
मेरी कदर तुझे उस दिन समझ जाएगी जिस दिन तेरे पास दिलों को होगा मगर दिल से चाहने वाला कोई नहीं होगा।
“कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ, किसी की आँख में हम को भी इंतज़ार दिखे। ”
बस इतना सा असर होगाहमारी यादों का,की कभी कभी तुम बिनाबात के मुस्कुराओगे।
काई सी जम गई है आँखों पर,सारा मंज़र हरा सा रहता है.”
दुश्मनी में भी दोस्ती का सिला रहने दिया उसके सारे खत जलाये बस पता रहने दिया
लहरों को शांत देखकर ये ना समझना कि समंदर मे पानी नहीं है, जब भी उठेंगे तूफ़ान बन के उठेंगे, अभी उठने की ठानी नहीं है.
सोच समझ कर ही नाराजहुआ करो अपनो सेआजकल मनाने का रिवाजखत्म हो गया है. !!
अच्छे लोग बहुतसस्ते होते हैबस मीठा बोलोऔर खरीद ली..!!
दिल में खोट है जुबानसे प्यार करते है बहुतसे लोग दुनिया में यहीप्यापार करते है…
दिखावे की दुनिया में कुछ दिखावा मै भी करता हूँ , अब जो जैसे मिले उससे वैसे ही मिलाता हूँ।
हवा गुज़र गयी पत्ते थे कुछ हिले भी नहीं,वो मेरे शहर में आये भी और मिले भी नहीं
गुलाम जब थे तो,हम सभी हिन्दुस्तानी थे,सिर्फ आजादी ने हमे,हिन्दू मुसलमान बना दिया।
@..©…†…:आख जो उठाई हैं,उसे नम कर…ए मोहब्बत मेरी,Gurur थोडा कम कर…
घुटना क्या चीज़ हैये पूछिए उस बच्चे सेजो काम करता है, रोटी के लिएखिलोने की दुकान पर।