775+ Greeting Card Shayari In Hindi | ग्रीटिंग कार्ड शायरी

Greeting Card Shayari In Hindi , ग्रीटिंग कार्ड शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 5, 2023 Post Updated at: December 16, 2023

Greeting Card Shayari In Hindi : नये दिनों की नई खुशियांआपके चेहरे पर लगाएं प्यार,हर वक्त मुस्कान बने आपका गहनाऐसा आशीर्वाद पहुंचाएं भगवान आपके दरबार। आपकी दीवानी हो जाए सारी दुनियाऐसी करता हूं मैं ईश्वर से दुआएं,बड़ा प्यार भरा अवसर आया हैभेजता हूं आपको दिल से शुभकामनाएं।।

रात का चाँद सलाम करे आपको, परियो की आवाज़ आदाब करे आपको। सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।

देखो नूतन वर्ष हैं आया, धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया। किंचित चिंताओं में डूबा कल ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल..

आप बहुत खास हैं और इसीलिए आपको अपने प्यारे चेहरे पर बहुत सारी मुस्कान के साथ सदा जीवन व्यतित होता रहें । जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

नये साल की सुबह के साथ,आपकी जिंदगी भी उजालोंसे भर जाये यही दुआ करेंगे,नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

भूल जाओ गए हुए कल कोदिल में बसा लो आने वाले कल कोमुस्कुराओ चाहे जो भी हो पलखुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।नए साल की शुभकामनाये ।

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई,दिन गये हफ्ते गये और गये ये साल,आपको हमारी तरफ से मुबारक हो नया साल..!!

कोई दुःख न हो कोई गम न हो,कोई आंख कभी भी नम न हो!कोई दिल किसी का न तोड़े,कोई साथ किसी का न छोड़े!बस प्यार का दरिया बहता हो, ये काश 2024 ऐसा हो..!!

आलू सड़े सड़े टमाटर सड़े सड़े,नया साल मनायें रजाई में पड़े पड़े,

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो..!!

शंकर जी के डमरू पर गौरा जी करे डांसक्या सोच रहे हो मौसी जी की शादी का आया है चांस!

भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले पल को,खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं!

आशा है कि आपकी सफलता सभी लोगों का हौसला बढ़ाएगी, और आप छोटों के लिए रोल मॉडल बनेंगे। best of luck for exam

ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगाआपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा!

फूलो ने बोला खुसबू सेखुसबू ने बोला बादल सेबादल ने बोला हरों सेलहरने बोला शाहिल सेओही हम कहते है दिल से जन्म दिन मुबारक हो

परीक्षा हॉल मे सिर्फ एक्जाम पेपर पर ही ध्यान देना वरना हसीन चेहरे देखकर प्यार भरी कविताएँ लिखना मत शुरू कर देना।

फूलो ने बोला खुसबू सेखुसबू ने बोला बादल सेबादल ने बोला हरों सेलहरने बोला शाहिल सेओही हम कहते है दिल से जन्म दिन मुबारक हो

विश करता हु क नया साल मुबारकहो ओर ये आपके और आपकेपरिवार के लिए ढेर सारी खुशियांचारों तरफ से मिले।

आज की सफलता कल की उपलब्धियों की शुरुआत हो।

“हर नया साल आएगा, हर पुराना साल जाएगा, पर तेरा यह यार तुझको, कभी भुला ना पाएगा। । नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

जिंदगी में ना कभी बेबसी भरना ,सिसकते होठों पर भी हँसी भरना,प्रार्थना है मेरी नये साल में प्रभु ,सबके दिलों में बस ख़ुशी भरना ..

आपकी नई पोस्ट अच्छे परिणाम लाए।

आपकी होठों पे मुस्कान दिखे चेहरे पे हो हर्ष,आपकी हर इच्छाएं पूरी हो,कुछ ऐसा हो आपके लिए ये नया वर्ष..!!

दुनिया के सबसे अच्छे टीचर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। जीवन के एक नए साल की आपको बहुत बहुत बधाई।

आपने निस्वार्थ भाव से हमें शिक्षित करने के लिए और हमारी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास किया है। आपके समर्पण के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो।

संघर्ष और तकलीफों के बिना जीवन का असली मतलब नहीं जाना जा सकता। नए वर्ष में कुछ संघर्ष करना शुरू करें और सफलता पाएंं।

जनवरी गयी, फरवरी गयी,गये सारे त्यौहार…!नये साल की बेला पर झूं रहा संसारअब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,मंगलमय हो आपके लिए 2023 का साल…!!

जरा दिल की आवाज को पहचानो हमारी,आपकी जिंदगी हो जाएगी बड़ी प्यारी,कुबूल करो हमारी आशिकी कोमिलकर बन जाएंदुनिया के सबसे अच्छे नर-नारी।

मंगल भवन अमंगल हारी !द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी !!

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही, वो गुलाब जो आजतक खिला नही, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आजतक किसी को कभी मिला नही ! 🎂Happy Birthday🎂

तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,किसी की जिंदगी की खुशी हो तुम,बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना..!!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से खुशियां मिले रब से प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !हम खुश होंगे जब आप हमारी शादी में आएंगे !!

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।

नये वर्ष में नयी पहल हो, कठिन जिन्दगी और सरल हो, अन्सुल्जी जो रही पहेली, अब शायद उसका भी हल हो.

पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ एहसास,उनके मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास,आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे,हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल..!!

हेलेलुजाह! हम भोर तक आपकी पदोन्नति का जश्न मनाएंगे। बधाई हो!

मैं पूरी तरह से आपके बारे में डींग मारने की योजना बना रहा हूं, जो सुनेगा, इसलिए शर्मिंदा होने के लिए तैयार रहें।

आपके बिना अधूरा रहता हैहमारा जीवन रूपी वार्ड,आप साथ निभाए हमाराइसी लिए बनाया है यह ग्रीटिंग कार्ड।।

नया जमाना है नया ठिकाना है चल पड़े है ऐसी राह पर अब दूर ठिकाना है जाना है उसे मंजिल पर जहाँ नया साल मनाना है।

यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को, जिस तरह थामे कोई गिरतीहुई दीवार को।

अब तो शाम-ओ-सहर मुझेरहता है बस खयाल तेरा,जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,और क्या मांगे खुदा से हम,बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!

सितारों की महफिल होगी खुशियां का संगम होगाहमारी दीदी की शादी में आपको अवश्य आना होगा!

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँयूँही साल गुजरते जायेंगेमगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये हैहम चाह कर भी ना भूल पाएंगे..

तुम राज करो! मुझे लगता है इसीलिए आप हमेशा सबसे आगे रहेंगे। बधाई!

बंधने वाले है रिश्तों के डोर में, हमारी आंखे होंगी आपके इंतिजार में,हम नयी जिंदगी शुरू करना वाले है, प्यार मांगेंगे आपके आशीर्वाद में

बुलबुल की जिंदगी है पेड़ों की डाल पर,नया वर्ष मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर।

नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.

आपका यह जन्मदिन ढेरों खुशियों से भरा हो और आपके जीवन को कई खुशहाल जन्मदिनों के साथ भरता रहें, जो कि अभी बाकी हैं । जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

हर लम्हा आपके चहरे पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अन्जान रहे, खुशीराम के साथ महक उठे आपकी जिंदगी, हमेशा आपके पास वो इंसान रहे ! 🎂 हैप्पी बर्थडे 🎈

आप जैसे अध्यापक की दुनिया के हर विद्यार्थी को जरूरत है। ऐसे ही हमारा हमेशा उत्साह बढ़ाते रहें। आपको जन्मदिन मुबारक।

DJ मीजे हुए पुराने आर्केस्ट्रा का ज़माना हैचाचू की शादी में सबको जलूल जलूल आना है!

आपके जीवन के अगले अध्याय में आपका स्वागत है। मुझे पता है कि आप इसे बेहतरीन बनाने जा रहे हैं।

नया साल है ढेर सारी खुशिया है लाया आप !!हमेसा खुश रहो यही दिल में अरमान है जगाया !हैप्पी न्यू ईयर

बस कुछ पल और इंतज़ार कर लीजिये, फिर चाहे जितना चाहे धूम धड़ाका करो.

चाहे कितने भी हो हमारे जीवन में गम, सबसे पहले नये साल पर ग्रीटिंग लिखकर भेजते है हम।

देते हैं दर्शन जिस भाव से भक्तों को भगवान !!उसी भाव से आपसे अनुरोध है दे दर्शन श्रीमान !!

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें तुम बस मेरे दिल में रहो यहाँ कोई आता जाता नहीं

मैं भी तेरा दिल भी तेरा, ये खत आपको देता हूँ,सुबह सबेरे उठते ही बस, तेरा नाम ही लेता हूँ।

मेरे जानने वाले सबसे दृढ़ निश्चयी और योग्य व्यक्ति को हार्दिक बधाई।

जैसे नए साल का पन्ना पलट रहा है, खुद को पलटें और जिंदगी को सुहानी बनाएं। सुप्रभातम और हैप्पी न्यू ईयर।

मोमबत्तियों को प्रकाश तरह आपके दिन आनेबाले हर दिन अपने जीवन के इस विशेष दिन को मनाएं । जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

भेज रहे है स्नेह से निमंत्रण मान्यवर आपको बुलाने कोहैं रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना आने को

मैं आज जिस मुकाम पर पहुंचा हूँ, वो सिर्फ आपकी वजह से। क्योंकि आपने हमेशा मुझे हार ना मानने की शिक्षा दी है। आपको जन्मदिन मुबारक।

बढ़ गयी रौनक आपके आने से ,दिल खुशगुज़ार है आपके तशरीफ़ लाने से

तू मेरा यार नहीं तू हैं मेरा संसार, आज हैं शुभ दिन हैप्पी बर्थडे मेरे यार, हैप्पी बर्थडे !

हमने तुमको कार्ड भेजा अबला समझकर,तेरे बाप ने हमको पीटा तबला समझकर।

पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और हैआना तो सबको है पर आपका आना कुछऔर है.

नए वर्ष की नई प्रभा मेंसपने सजाओ जीवन मेंसपनों को पूरा करके दिखाओहर दिन को जियो जीवन में 2024 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आपने हमें काम करने का तरीका, होने का तरीका और चमकने का तरीका दिखाया है। जाने के लिए रास्ता!

शुभ आशीषों का साथ हो,दु:खों से कभी ना मुलाकात हो,प्यारी हर याद हो,स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे हमेशा,नववर्ष में है आपके लिए शुभेच्छा…

सब लोग मानें आपको Dear, आपक का हर दिन हो All Clear, God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year 2023 Happy New Year in Advance

❤️जहाँ Care मिलती है ना वहाँ Love हो ही जाता है….❤️

Recent Posts