Grandfather Shayari In Hindi : दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को बचपन में मासूम भी बनाए रखता है, और समझदार भी बना देता है। थोड़ा वक़्त बचा लिया कीजिए अपने दादा-दादी के लिए, क्यूंकि उनके पास अब ज्यादा वक़्त बचा नहीं है।
सारी दुनिया हो जाए खूबसूरत वादी की तरह, अगर हर घर में एक बहु रहने लग जाए दादी की तरह।
ताक़त कम होने के बावजूद भी मुझे गोद में उठाने का शौंक था, मेरे दादा-दादी की तो बात ही निराली है।
दादू के लिए केक लाना है,उनके लिए घर को सजाना है,उनके जन्म दिन कोबड़े ही धूमधाम से मानना है।हैप्पी बर्थडे दादा जी!
अपने दादा-दादी से अक्सर मिलता हूँ, पर वो मुझसे हर बार ऐसे मिलते हैं जैसे हम कब से न मिले हों।
आप है स्नेह और प्रेम की दुकान,आप में बसती है मेरी जानWarm Wishes for your Birthday Grandfather😘
बाबा तू निघून गेलास तरीही आजही जवळ आहेस.. तुला भावपूर्ण श्रद्धांजली 💐🙏🏻
मेरे ज़िंदगी के असली नायक मेरे दादाजी थे !!जब वे साथ होते थे तो डर भाग जाता था !!
कंधो में जिसने सारा दुनिया घुमाया,आज है उसका दिन आया।जन्मदिन पर पोते की तरफ से,दिल का है एक पैगाम आया।Happy Birthday Dada ji😘
कभी जिसने रुकना, झुकना, मुड़ना, टूटना और रोना नहीं सिखाया, वो ही हर बच्चे का दादा है कहलाया।
बचपन में मुझे खुश रहने के लिए किसी चीज की जरुरत नहीं होती थी क्योंकि मेरे पास दादाजी थे, जो हर पल मुझे हंसाया करते थे
दादा दादी की आंखों में अनंत खुशियां छाई है,पोते के रूप में घर में बहुत-बहुत खुशियां आई है,हमारी तरफ से लाख करोड़ बधाई है।
मौका है आज जन्मदिन का उनके, जिनके कंधों पर वर्षों से खेला है हमने। दुनिया के सबसे अच्छे दादाजी को जन्मदिन मुबारक हो!
धीमी आपकी चाल है,पूछते सबका हाल है।जीते आप अपने शान में,नहीं करते कमी अपने मान में।जन्मदिन पर दिल से बधाई दादाजी।😘
मेरे दादा और दादी की बड़ी प्यारी है जोड़ी !!दादा ना मानें कोई बात तो,दादी रूठ जाती है थोड़ी-थोड़ी !!
आप प्यार करते हैं मुझे उम्मीद से ज्यादा, आप हैं इस वर्ल्ड के सबसे अच्छे दादा, सदा निभाऊंगा आपका साथ यह है मेरा दिल से वादा। Janamdin Mubarak Ho!
जी हृदयात राहत होती ती एकच मूर्ति होती, जी जगण्याची प्रेरणा देत होती ती एकच मूर्ति होती. ती पवित्र मूर्ति म्हणजे माझे बाबा…! 💐 भावपूर्ण श्रद्धांजली 💐
किस्से कहानियां सुनते हैं, सबके मन को भाते हैं, अपने हो या पराए, हर घर के बुजुर्ग दादा कहलाते हैं।
खुशियों का छांव हो, मेरे दादू का नाम हो,उनकी झोली में दुनिया भर का सम्मान हो।हैप्पी बर्थडे दादाजी!
दादा जी की आलोचना उनके प्यार का एक रूप होती है, इसलिए हमेशा उसे समझने की कोशिश करें।
दादी please वापस लौट आओ ना, आपके बिना एक पल भी जी पाना बहुत मुश्किल हो रहा है।
जिनकी एक मुस्कुराहट से सज जाए मेरी दुनिया, उन प्यारे दादा जी को जन्मदिन पर लाखों बधाइयां। हैप्पी बर्थडे दादू!
दादाजी आज आप मेरे साथ नहीं हो, पर आपके साथ गुजारे वो बचपन के पल आज भी मेरे सीने में जिन्दा है जब भी अकेला महसूस करता हूँ, दादाजी आपको याद करता हूँ
बचपन भी दो बार आता है ज़िन्दगी में एक बार बचपन में आता है और एक बार बुढ़ापे में आता है।
दादू दिखते बड़े कमाल है,बड़े दिल से मालामाल है।ऐसे दादू को हज़ार सलाम,जन्मदिन पर खूब सारी शुभकामनाएँ।
दादा जी से प्राप्त की गई शिक्षा जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सीख होती है।
हर घड़ी जो साथ दे मेरा, वो शख्स सिर्फ आप हैं। हैप्पी बर्थडे दादा!
वो बचपन बचपन ही नहीं है जिसमेदादाजी न हो, वो जिंदगी जिंदगी हीनहीं जिसमे दादाजी का आशीर्वाद न हो।miss u dadaji
मेरे लिए करते भगवान से हर दिन ये फरियाद !!मेरे ऊपर है मेरे प्यारे दादा दादी का आशीर्वाद !!
बोलना माता-पिता सिखाते हैं पर कब क्या बोलना है यह सिर्फ घर के बुजुर्ग सीखा पाते हैं।
एक पोतेे का कर्त्तव्य अपने दादा-दादी को सहारा !!देना नहीं होता अपितु सहारा बनना होता है !!
होंठों पर सदा मुस्कान रहे, जीवन में खुशियां साथ रहे, गम दूर से ही टाटा-बाय-बाय कहे, पूरा जीवन आप सिर्फ स्वस्थ रहें। हैप्पी बर्थडे दादा जी!
घर के सबसे बड़े हैं आप,हम सबसे बुद्धिमान हैं आप,खुद में कई राज समेटे हैं आप,हम सबके सलाहकार हैं आप।जन्मदिवस की बधाई!
हमें सुबह-सुबह उठाकर जिसने सूरज को उगता देखना हमारी भी पसंद बना दिया, वो मेरे दादा जी हैं।
दादाजी आप हमेशा तकलीफ मे जियेयह बात हमेशा सताती है, जब भीदेखता हूँ आपकी लाठी दादाजी आपकीयाद बहुत आती है।
मम्मी की मार से, रूठी दादी की डांट तक,ऐसे ही बचाते रहना दादू, मुझे हर फटकार से।हैप्पी बर्थडे दादाजी!
दादाजी को जिंदगी में पाना हर किसी के भाग्य में नहीं उनके प्यार में बड़ा होना, इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं
रब ने भी आपका जन्मदिन मनाया होगा,जब उसने प्यार से आपको बनाया होगा।
मौका है आज जन्मदिन का उनके,जिनके कंधों पर वर्षों से खेला है हमने।दुनिया के सबसे अच्छे दादाजी को जन्मदिन मुबारक हो!
बहुत गहरी सीख होती थी उनकी कहीं गयी बातों में उनका प्यार झलकता है बचपन की मीठी यादों में।
उस घर की #नींव कभी #कमजोर नहीं होती जिस घर की #छत का आधार #बुजुर्ग होते है !
मेरी दादी सबसे प्यारी सबकी डांट से मुझे बचाती मेरे लिए मीठे पकवान वो समय-समय पर बनाती।
जोर भले ही कम हो उसके कंधे में पर मेरी दादी मुझे रोता देख अपना कन्धा आगे रख देती हैं सर रखने के लिया।
दुःख का बदल उसकी वजह से घर से दूर ही होता ,है किसी ने सच ही कहा है घर में एक बुजुर्ग का होना ज़रूरी होता है।
आज भी आपके लिए प्यार उतना ही हैं दादा जी !अभी कमी हैं बस आपके सामने प्यार जताने की !!
दादू तुम हो गोल-मटोल, कहां से लाते हो इतने वचन अनमोल, मुझे बहुत भाता है आपका हर बोल, मानो जैसे हो वो अमृत का घोल। हैप्पी बर्थडे!
मेरे दादा और दादी की बड़ी प्यारी है जोड़ी दादा ना मानें बात तो दादी रूठ जाती है थोड़ी।
गोद नहीं सिंघासन था वो मेरे दादा-दादी की गोद में मैं राजा बनकर बैठता था।
दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से ही, घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की
मृत्यू हे अंतिम सत्य आणि शरीर हे नश्वर आहे. पण तरी देखील मन तुझ्या जाण्याचे दु:ख सहन करु शकत नाही. तुझ्या आत्म्यास शांती लाभो हीच अपेक्षा
उन माँ बाप का हाथ बुढ़ापे में मत छोड़ देना जिन्होंने ऊँगली पकड़कर तुम्हे चलना सिखाया था।
सिर पर जिसके ना बाल है,चलते मदमस्त वाली चाल है।पूछें उसने उनका क्या हाल है,बोलते बस बूढ़ी हड्डियों की ढाल है।Wishing you a very happy birthday dadaji.😘
नाना-नानी को खुश देखकरमैं बड़ा ही खुश हो जाता हूँ,क्या-क्या शैतानियाँ की मैंनेनाना को अकेले में बताता हूँ.
एक बार फिर कहीं से आ जाओ ना दादा, लडखडा ना जाए कदम पकड़कर चलना सिखाओ ना दादा, एक बार फिर कही से आ जाओ ना दादा
दादा-दादी उस भगवान की तरह है !!जो पोते-पोती की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं !!
आनंद भरा रहे जीवन आपका, हर पल मुस्कुराहट में बीते आपका, हर बरस आते रहे ये दिन आपका, हम ऐसे ही मनाते रहें जन्मदिन आपका। हैप्पी बर्थडे!
वो दादी की लौरी, वो दादा के किस्से, हर बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से।
बचपन में सपने बुनना दादी माँ ही सिखाती है !!गुड़िया को परी और गुड्डा को राजकुमार बताती है !!
कुछ पैसे साड़ी में गाँठ मार कर रखती है,मेरी दादी माँ भी इक छोटा ATM रखती है..!
दादा जी अक्सर रहते हैं पैर दर्द से परेशान !!लेकिन वो अब भी हैं मेरे घर की जान !!
आप मुझे करते हैं पिता से भी ज्यादा दुलार,हरदम बरसाते रहते हैं मुझ पर प्यार।हैप्पी बर्थडे दादाजी!
एक पोतेे का कर्त्तव्य अपने दादा-दादी को सहारा !!देना नहीं होता अपितु सहारा बनना होता है !!
बाबा तू जिथे असशील तिथे आमच्यावर लक्ष ठेवून असशील माहीत आहे. पण तुझी साथ सुटली याचे दु:ख खूप आहे.. बाबा तुझ्या आत्म्यास शांती लाभो 🙏🏻
बचपन की सबसे निराली जोड़ी, मैं और मेरे प्यारे दादा जी की जोड़ी। हैप्पी बर्थडे दादा जी!
आपके साथ बिताया गया हर पलमुझे बहुत ही सुहाना लगता हैऔर मेरी यादों में आपके मेमोरी काएक अलग ही स्थान हैHappy Birthday Grandfather
वो दादी की लौरी वो दादा के किस्से !!हर बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से !!
बुढ़ापा बस बहार है अंदर से वो आज भी जवान है, मेरे दादा-दादी कभी मेरे साथ खेलने से इंकार नहीं करते हैं।
नहीं चाहिए मुझे पैसा और प्यार बस रब से दुआ हैं की मिल जाये मुझे दोबारा मेरी दादी का साथ। I miss u dadi
दादा जी अक्सर रहते हैं पैर दर्द से परेशान !!लेकिन वो अब भी हैं मेरे घर की जान !!
“मेरे दादा जी ने हमेशा बताया है कि जिंदगी जीना, झाड़ियों से शहद को निकालकर खाने जैसा है।” – लुइस एडमिक
मेरे प्यारे दादू आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये।।
एक साल पहले इसी दिनजब आपने इस दुनिया को अलविदा कहा थावह दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे दुख भरा दिन रहा थाप्रथम पुण्यतिथि पर आप को शत-शत नमन
खुशियों का पल जीवन में बार-बार आएं, आप अपने आशीर्वाद को बनाये रखें। आपको दादा बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं।