Grandfather Shayari In Hindi : दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को बचपन में मासूम भी बनाए रखता है, और समझदार भी बना देता है। थोड़ा वक़्त बचा लिया कीजिए अपने दादा-दादी के लिए, क्यूंकि उनके पास अब ज्यादा वक़्त बचा नहीं है।
हाल ज़रूर पुछा कीजिए एक बार रोज़ दादा-दादी का उनकी ख़ुशी बस इतनी सी बात में छुपी होती है।
मेरे लिए करते भगवान से हर दिन ये फरियाद मेरे ऊपर है मेरे प्यारे दादा दादी का आशीर्वाद
सबसे ज्यादा प्रेरणा और हिम्मत देने वाले इंसान को दादा जी कहते हैं।
दादाजी आप मेरी चलती फिरती किताबथी जो मुझे हर पल ज्ञान की बातें सुनाती,दादाजी आप मेरी खुशियों का खजाना थेजो मुझे हरपल हसाया करता थे।
घर के सबसे बड़े हैं आप, हम सबसे बुद्धिमान हैं आप, खुद में कई राज समेटे हैं आप, हम सबके सलाहकार हैं आप। जन्मदिवस की बधाई!
दादा थे तो घर में मेरी दादागिरी थी, अनके ज़माने में खुशियों की अमीरी थी खरीद लाते थे हर मुस्कान दुनिया की, बड़ी कमाल की उनकी फकीरी थी
खुशी की दुकान हैं दादू,सुरक्षा कवच की दीवार हैं दादू।ऐसे मजबूत और स्वस्थ दादू को शुभकामनाएं!
एक बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार उसके माँ-बाप करते हैं पर जब बात प्यार जताने की हो तो दादा-दादी से बेहतर कोई और नहीं है।
दादा-दादी की यादें जब भी आती हैं, दिल खुशी से भर जाता है। (Dada-dadi ki yadein jab bhi aati hain, dil khushi se bhar jata hai)
मालूम है चले गए हो बहुत दूर,लेकिन दादा जी हक़ीक़त में ना सही,सपनों में तो चले आना,
हर गम को भुलाने,हर चेहरे पर खुशियों को लौटाने,पोता आ गया है घर मेंअब दादा जी को पढ़ाने।
दादाजी आज आप मेरे साथ नहीं होपर आपके साथ गुजारे वो बचपन केपल आज भी मेरे सिने मे ज़िंदा है,जब भी अकेला महसूस करता हूँ दादाजीमै आपको याद करता हूँ।
दादा जी आप मेरे लिए आनंद का स्रोत है और मैं आपको कभी भी को नापसंद नहीं नहीं करूंगा। मेरी तरफ से आपको जन्मदिन के शुभ अवसर की ढेर सारी मंगल कामना।
दादा जी की आंखों में एक अमूल्य ज्ञान की किरणें होती हैं, जो हमेशा हमें मार्गदर्शन करती हैं।
पापा से जब कुछ मिलता नहीं, दादाजी तब तुम्हारा सहारा था अब कौन मुझे बतलायेगा, जो कहानियों में बचपन गुजारा था
#दादी पैसे खर्च करती है पर कुछ पाने के लिए नहीं बल्कि, मेरी मुस्कान खरीदने के लिए!!! Happy Grandparents Day
झुलाती थी दादी माँ तुम हमेशा मुझे अपने प्यार की झोली में अब से झूलेंगे तेरी यादों के झूले में
दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को बचपन में मासूम भी बनाए रखता है, और समझदार भी बना देता है।
दांत है टूटे, हाथ में बच्ची है बस हड्डी, फिर भी दिन रात जागकर, ख्याल मेरा रखती, और मेरे लिए सर्दियों में स्वेटर भी बुनती…
जब भी दादी मुझे आपकी याद आती हैं तो आँखों में नमी जाने से कैसे आ जाती है।
उन्हें अपनी मृत्यु की जरा भी #फ़िक्र नहीं होती, इतनी उम्र होने के बाद उन्हें #फ़िक्र होती है तो बस अपने #पोते-पोती की होती है !
खुद को बहुत खुशनसीब समझना, क्योंकि हर किसी को दादा जी नसीब नहीं होते।
दादा जी के चरणों में समर्पित रहने से हमेशा धन्यवाद का एहसास होता है।
सुहाना होता है आपके साथ बिताया हर पल,आपके साथ ही बीते मेरा आने वाला हर कल,कभी होना न आप मेरी आंखों से ओझलयूं ही रहना मेरे साथ आप हर पल।हैप्पी बर्थडे!
हर बड़ी-बड़ी बात भले भूल जाते हों पर मुझे किस चीज़ से ख़ुशी मिलती है यह मेरे दादा-दादी कभी नहीं भूलते हैं।
#रोने लगता तो हँसाने आ जाते थे मुझे प्यार करते करते मेरी गलती का भी एहसास दिला देते थे!!! Happy Grandparents Day
मालूम है चले गए हो बहुत दूर लेकिन दादा जी !!हक़ीक़त में ना सही सपनों में तो चले आना !!
अश्रृंचे बांध फुटूनी, हृदय येते भरुनी जाल इतक्या लवकर निघूनी, नव्हते स्वप्नीले कधी कुणी ! 💐|| भावपूर्ण श्रद्धांजली ||💐
मेरी दादी का प्यार है सबसे कीमतीइनका प्यार ही मेरा असली गहना है !
मेरा कोई भी कुछ नही कर सकता है, क्योंकि जब तक कि मेरे सिर पर मेरे दादाजी का साया है।
आसमान छुने का सफर जिसने दिखाया, आज मुझ पे नहीं है उनका साया।
तुमच्या आयुष्यातील हा कठीण प्रसंग आहे देवाकडे इतकीच प्रार्थना की देव तुम्हाला त्यातून शांतता देवो. भावपूर्ण श्रद्धांजली! 💐🙏🏻
माँ-बाप का तो सर पर बस हाथ काफी होता है, पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही काफी होती है।
दादा हमेशा प्यार करने वाले और घाव को भरने व मरहम लगाने वाले होते हैं।
ताक़त कम होने के बावजूद भी मुझे गोद में उठाने का शौंक था, मेरे दादा-दादी की तो बात ही निराली है।
आपके निधन का एक साल बीत चुका है, और मैं अब भी जितना कह सकता हूँ, उससे ज्यादा आपको याद करता हूँ, ईश्वर आपको आत्मा को मुक्ति प्रदान करें,
किसी ने मुझसे पूछा, कितने खुशनसीब हो तुम?मैंने कहा, दादाजी के कन्धों पर बैठकर खेत घुमने का नसीब पाया है मैंने
मेरे दादा के जीवन में किसी की कमी न हो,उनकी आंखों में कभी नमी न हो,हैप्पी बर्थडे दादू!
दादा जी के आगे हमेशा ज्ञान का समर्पण करना चाहिए, क्योंकि उनकी सीख विचारों को प्रभावित करती है।
दादाजी आप साथ थे, तो लगता था पूरी कायनात मेरे साथ है अब आप दुनिया छोड़कर चले गए, तो लगता है मेरा सब कुछ खो गया
दुःख निधन माझे वडील ……यांचे दुःख निधन झाले आहे. अंत विधी …….. वाजता आहे. 💐|| भावपूर्ण श्रद्धांजली बाबा ||💐
फिर किऐसे कर दूँ उन्हें सब में शामिल मेरे दादा-दादी के प्यार की तो बात ही अलग है।
मेरी दादी मुझसे बहुत प्यार करती है जब भी मैं ठोकर खाकर गिरता वो मुझे अपनी गोदी में उठा लेती है।
मां की लोरी और पिता का ज्ञान, रखा है आपने हमें हर दुख से अनजान, आपसे ही है हमारी पहचान, आपका हम करते हैं पूरे दिल से सम्मान। हैप्पी बर्थडे दादाजी!
आधार हो मेरे दादाजी, आशीर्वाद से मैं खिलता रहूँगा संस्कारों को जो राह बनाई, उसपर सदा चलता रहूँगा
जिन्हें दादा जी स्थान पर बनाने का सौभाग्य मिला है, उनके जीवन में सच्चा स्थान होता है।
यादाश भले कमज़ोर है मेरी दादी की मगर मेरा दिन कैसा रहा पूछना वो कभी नहीं भूलती।
पोते के लिए दादा दादी उस भगवान की तरह हैं जो उसकी हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं और भगवान से दुआ भी करते हैं कि इसकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाए।
जिंदगी ने जीने के लाख पाठ पढ़ायेपर दादाजी आपने जिंदगी जीने केअलग रूप दिखाये।
मैं खुद को बड़ा ही सौभाग्यशालीमानता हूँ कि मैंने अपने नाना-नानीको देखा। उनके साथ रहकर जिंदगीकी कई अच्छी आदतें और सीख सीखी।
आप हमारे बीच नहीं है,लेकिन आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे,आपकी पुण्यतिथि पर मेरा सादर नमन !
साठ साल जिए आपने,मेरे साथ देखा बीस साल आपने।अब एक ही सपना है,मुझे हमेशा अपने दादा का रहना है।दादाजी जन्मदिन की बधाई।😘
मां की लोरी और पिता का ज्ञान,रखा है आपने हमें हर दुख से अनजान,आपसे ही है हमारी पहचान,आपका हम करते हैं पूरे दिल से सम्मान।हैप्पी बर्थडे दादाजी!
कष्टाने संसार थाटला पण राहिली नाही साथ आम्हाला, आठवण येते प्रत्येक क्षणाला, आजही तुमची वाट पाहतो, यावे पुन्हा जन्माला. 💐 भावपूर्ण श्रद्धांजली! 💐
मेरे गिरने पर जो मुझे हर बार संभाल लेते हैं, वो सिर्फ मेरे दादू हैं।
मैं तो हमेशा खुद की ख़ुशी में ही हँसता था पर मेरे दादाजी ऐसे थे, जो हमेशा मेरी ख़ुशी में खुश रहते थे
जिसने हाथ पकड़ कर चलना सिखाया,वो सबसे अच्छा पिता कहलाया।
पहुँचाये जिसने हमें जग में जीवन की इतनी उँचाई पर !!खुद आज वो सो रहे हैं देखों;एक टूटी हुई चारपाई पर !!
मम्मी पापा के डांटनेपर प्यार सेअपनी बाहों मे लेनेवाले, अपनी उँगलियोंसे आंखो के आँसू पोंछनेवाले दादाजी थेमेरे सबसे प्यारे, दादाजी थे मेरे सबसे न्यारे…
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने मेरी दादी ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर मुझे चलना सिखाया था।
शरमाई सी चाँदनी ने पूछा,क्या मुझसे अच्छा है कोई दूजा?मैंने भी कह दिया, तू भले ही सबकी संसार है,पर मेरे दादा मेरी जान है।आपका जन्मदिन मंगलमय हो।😘
आपके चेहरे पर रहती है सदा मुस्कान,दादू आप है मेरी जान,जन्मदिन के शुभ अवसर परमैं करता हूं दुआ किआप सदा रहो जवान।जन्मदिन मुबारक हो प्यारे दादाजी
दादा से कहानी सुनकर अच्छा लगता है,एक दादा जी का ही साथ है जो सच्चा लगता है,बाकी सब तो दिखावा करते हैं,इसलिए, दादा जी संग रहना ही अच्छा लगता है।
मेरी लम्बी उम्र के लिए वो हमेशा दुआएँ करती है, वो मेरे दादी माँ ही है जो मुझसे बहुत प्यार करती है
आपने हमेशा एक दोस्त की तरह मुझे रखा है, हमेशा आपने मेरा साथ दिया और प्यार किया, मैं आपकी पुण्यतिथि पर आपको प्रणाम करता हूँ।
लड़ सकते हैं जो हमारे लिए भगवान के आगे, सच कुछ और बढ़कर नहीं बुजुर्गों की दुआ के आगे।
झाले बहु होतील बहु परि तुझ्या समान तूच… आठवण कायम येत राहील… भावपूर्ण श्रद्धांजली
आप रहते हैं शान से,आप जीते हैं सम्मान से,आपको देख कहता हूं मान से,ये मेरे दादा हैं, जिन्हें चाहता हूंं मैं दिलो जान से।हैप्पी बर्थडे दादाजी!
बात बात पर मुझे गले लगाते थे कभी घोड़ा बन पीठ पर अपनी बिठाते थे पता नहीं कहाँ कितने दूर चले गए दादाजी हर मेला मुझे वो अपने कंधे पर बिठा कर दिखाते थे
घर में दादजी का होना किसी वरदान से कम नहीं है।
दादा जी की मुस्कान एक रंगीन चिदंबर होती है, जो सदैव हमें प्रसन्न रखती है।
कुछ #वक़्त निकाल लिया कीजिए अपने #दादा-दादी के लिए, क्यूंकि जब ये #वक्त निकल जायेगा तो फिर #पछताओगे !