Grandfather Shayari In Hindi : दादा-दादी का तजुर्बा बच्चों को बचपन में मासूम भी बनाए रखता है, और समझदार भी बना देता है। थोड़ा वक़्त बचा लिया कीजिए अपने दादा-दादी के लिए, क्यूंकि उनके पास अब ज्यादा वक़्त बचा नहीं है।
साथ मिला है बड़ा आपकाखूब सुनाई है बचपन में लोरियां,जन्मदिन के स्पेशल अवसर परमैं देता हूँ दादी को बधाईयां !😘
बचपन में सपने बुनना दादी माँ ही सिखाती है !!गुड़िया को परी और गुड्डा को राजकुमार बताती है !!
जिन्होंने दादा जी के प्यार का स्वाद चखा है, उन्हें सचमुच विश्वास होता है कि जीना क्या होता है।
जिनके दादा-दादी जिंदा होते हैं,वो खुशनसीब होते हैं !!इतने प्यारे दोस्त और गाइड,कहाँ सबके करीब होते हैं !!
दादा से कहानी सुनकर अच्छा लगता है, एक दादा जी का ही साथ है जो सच्चा लगता है, बाकी सब तो दिखावा करते हैं, इसलिए, दादा जी संग रहना ही अच्छा लगता है।
मेरे दादा दादी करते हैं मेरी बहुत परवाह जरूरत पड़ने पर मुझे देते हैं अच्छी सलाह।
घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है !!हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है !!
#माता पिता का साथ उनका विश्वास जीवन का सच सुख है उनके चरणो में शीश झुके हमेशा यही हमारा परम-धर्म है!!! Happy Grandparents Day
बोलना माता-पिता सिखाते हैं पर कब क्या बोलना है यह सिर्फ घर के बुजुर्ग सीखा पाते हैं।
खुशी की दुकान हैं दादू, सुरक्षा कवच की दीवार हैं दादू। ऐसे मजबूत और स्वस्थ दादू को शुभकामनाएं!
आपसे बड़ा ज्ञानी कोई नहीं, आपसे बड़ा दानी कोई नहीं, आपने दिया है हमें बेसुमार प्यार, आपसे बड़ा प्यार का धनी कोई नहीं। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!
दादा जी की सोच का नीलाम हमेशा महंगा होता है, इसलिए हमेशा उसे स्वीकार करें।
रोने लगता तो हँसाने आ जाते थे मुझे प्यार करते करते मेरी गलती का भी एहसास दिला देते थे।
दादाजी मैंने आपको देखा नहीं बल्कि जाना है, पहचान मेरी सिर्फ आपसे है,यही सबने पहचाना है, आपका नाम ऊंचाइयों तक ले जाऊं यही बस अपने मन में ठाना है।
आपके जीवन में कभी गम न हो, आपके आंखें कभी नम न हों, बस हर पल आप हंसते रहो, ऐसा आपके जीवन का हर दिन हो। दादू हैप्पी बर्थडे!
दादाजी का जन्मदिन आया है,ढेर सारी खुशियां लाया है,पुरानी यादों को ताजा कराया है,मेरे दादा ने मुझे अच्छा इंसान बनाया है।Happy Birthday to My Dadaji
दादी का साया जब तक साथ था, तब तक हर बुरी बला से मेरा दूर का वास्ता था।
“ सख्त राहों में भीआसान सफ़र लगता हैये मेरी दादी माँ कीदुआओं का असर लगता है…!!
इस दुनिया में आप बिन कोई सहारा नहीं,आप बिन कोई भी किनारा नहीं,जिस घर में साथ आप संग नहीं,वहां मेरा रहना भी मुमकिन नहीं।
अपनी चीज़ें वो भूल जाते है, कहीं रख कर !!पर मेरा बीता हुआ बचपन, उन्हें अभी भी याद है !!मेरे दादा जी की याददाश्त में, अभी भी कुछ बात है !!
सभी में अव्वल दादा जी का रिश्ता होता है, क्योंकि यही सभी रिश्तों की जड़ होता है।
कभी-कभी नहीं हर रोज़ बेशुमार याद आता है मुझे मेरी दादी का प्यार याद आता है।
वो लोग होते हैं बड़े बेशरम, जो अपने बूढ़े माँ-बाप को भेज देते हैं वृद्ध आश्रम।
खुशियों का नहीं होता है मोल,खुशियां होती है अनमोल,घर में आया है पोताआप बन गए दादा जीखुशी से भर गया घर का माहौल।
मुझे पिता की डांट से बचाने के लिए पिता को ही डांट देते हैं, मेरे दादा-दादी मेरे खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकते।
हद से बढ़ जाए तालुक तो गम ही मिलते है, मेरे दादाजी जैसे अच्छे इंसान बहुत कम ही मिलते है।
आँगन में हमारे उनकी #कृपा बरस रही है, मेरी दादा दादी के होने से #अँधेरे में भी सारे घर में #रोशनी झलक रही है !
हमेशा अपने पोते को यही सीख देते हैं !!कि अपने माता-पिता की हमेशा कद्र करना !!
मेरे दादाजी को भले ही गुजरे कई साल हो गए,लेकिन उनके सिखाये हुए वचन आज भी मुझे याद है।ईश्वर आपकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
दादा दादी के दिये आशीर्वाद ने ही मुझे आज सफल बनाया है, जिंदगी की इस तेज धूप में भी हमेशा ही उनके ही आशीषों का साया है।
घर में सबसे प्यारी मेरी दादी माँ दादा के चेहरे की मुस्कान मेरी दादी माँ घर के बच्चों की जान मेरी दादी माँ ईश्वर का वरदान मेरी दादी माँ।
दादा-दादी का तजुर्बा,बच्चों को बचपन में मासूम भी बनाए रखता है,और समझदार भी बना देता है !!
खुदा ने भी आपका जन्मदिन मनाया होगा, जब उसने प्यार से आपको बनाया होगा। हैप्पी बर्थडे दादा जी!
“ बच्चों के लिए सबसेज्यादा सयानी होती है,दादी माँ के पास हरतरह की कहानी होती है….!!!
खुशक़िस्मत है जिसको भी नसीब होती है हर पल मुस्कुराने की वज़ह होती है दादा दादी की गोद छुपने के लिए
#एक बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार उसके माँ-बाप करते हैं पर जब बात प्यार जताने की हो तो दादा-दादी से बेहतर कोई और नहीं है!!! Happy Grandparents Day
मेरे दादाजी मेरा हौंसला बढाया करते थे मुश्किलों से लड़कर मुझे जीवन में आगे बढ़ना सिखाया करते थे
जब तक दादाजी साथ थे, मैं जिंदगी खुलकर जिया करता था लेकिन जब से दादाजी का साथ छूटा है, मैं जिंदगी घुट घुट कर जिया करता हूँ
दादा जी की बातों में एक स्थान जीवन की हिम्मत की एक खोज के समान होती है।
उनके बिना घर हमारा सूना हो गया है, याद करना अब दर्द को छूना हो गया है छोड़ गए है जबसे हमारे दादाजी हमें, खुशियाँ अधूरी गम कई गुना हो गया है
एक था राजा,जो था दिल का शहजादा।जानते थे मेरे दिल का हर इरादा,वो हरदम साथ देने वाले थे मेरे दादा।Happy birthday to you dadaji!!😘
छोड़ हमारे सर पर अपना आशीर्वाद और प्यार गए मेरे पूज्य दादाजी आज स्वर्ग सिधार गए
दादा-दादी वो दोस्त होते हैं जो दुनिया के हर सवाल का जवाब जानते हैं। (Dada-dadi wo dost hote hain jo duniya ke har sawal ka jawab jante hain)
जिंदगी ने जीने के लाख पाठ पढाए लेकिन दादाजी आपने जिंदगी जीने के अलग रूप दिखाए
आपने एक पिता होने का फ़र्ज़ बहुत अच्छे से निभाया है,मैं आपको बहुत याद करता हूँ पापा,मैं आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, कृपया स्वीकार करे।
बुढ़ापा बस बाहर है,अंदर से वो आज भी जवान है !!क्योंकि मेरे दादा-दादी,कभी मेरे साथ खेलने से इंकार नहीं करते हैं !!
मेरे दादा को पोती को गोद में लेने का बड़ा जुनून है,पोती को भी दादा की गोद में बड़ा सुकून है।
बचपन में मेरा सबसे ज्यादा ध्यान रखती थी, मेरी दादी मुझे खुद से भी ज्यादा चाहती थी।
थकान हो जाती हैं उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में, पर पोते के साथ खेलते हुए दादा-दादी की कभी सांस नहीं चढ़ती।
मुझसे दूर होकर भी मेरे दिल के सबसे करीब हो आप आज भी दादी। – I really miss u
पापा की डांट से आप बचाते,आते हैं जो गंदे मार्क्स,उन्हें प्यार से आप समझाते,हैं याद दिलाते फिर बचपन उनको,कहकर ये कि गंदे मार्क्स तो तुम भी थे लाते।
बचपन का दूसरा नाम दादाजी है जिनके भाग्य में दादाजी नहीं थी, उन्होंने बचपन को खो दिया है
हर कदम पर आपको मिले खुशियां, खुशियों से सजी रहे आपकी दुनिया, दादू तुम ऐसे ही जीते रहो, मेरी खुशियों में शरीक होते रहो। हैप्पी बर्थडे दादा जी!
हर दिन आपका खुशहाल रहे,हर रात आपकी आराम रहे।अब एक ही दुआ है मेरी,आज का जन्मदिन आपका शानदार रहे।हैप्पी बर्थडे दादू।😘
मेने अपनी ऊँगलीयो को उनके हाथ में रखा था, उन्ही की मदद से मेने पूरा कर जहाँ देखा था…
मेरे दादा के जीवन में किसी की कमी न हो, उनकी आंखों में कभी नमी न हो, हैप्पी बर्थडे दादू!
असली शिक्षक तो घर के बुजुर्ग होते हैं जो प्यार से ही बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देते हैं।
आई..तुझा आवाज आता कानी पडणार नाही.. याचे दु:ख होत आहे. पण तू जिथे असशील तिथे माझ्यावर लक्ष ठेवशील अशी अपेक्षा आहे.. 💐🙏🏻 भावपूर्ण श्रद्धांजली 💐🙏🏻
दादाजी ने मुझे बचपन में उंगली पकड़कर चलना सिखाया, अच्छी मीठी मीठी वाणी बोलना सिखाया, मेरे दादाजी ने मुझे जीवन जीना सिखाया।
उनके पास खुद दिन चार बाकी है, मेरे दादा दादी वो उम्र भी मेरे नाम करना चाहते है।
आप जैसा मिले सबको दादा, आपकी उम्र हो खूब ज्यादा। जन्मदिन मुबारक हो दादा जी!
हर कदम पर आपको मिले खुशियां,खुशियों से सजी रहे आपकी दुनिया,दादू तुम ऐसे ही जीते रहो,मेरी खुशियों में शरीक होते रहो।हैप्पी बर्थडे दादा जी!
हर कदम पर साथ देते हैं, ऊंचा उड़ने का ख्वाब देते हैं, कभी मुश्किल में उम्मीद न छोड़ना, ऐसा मुझसे हमेशा कहते हैं।
दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से ही,घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की !!
जब मैं याद करता हूं अपने बचपन को तो कुछ ऐसे ही सुनहरे पल याद आते है, जब दादाजी हमें आंगन में बिठाकर किस्से कहानियां सुनाया करते थे।
आज भी आपके लिए प्यार उतना ही हैं दादा जी !अभी कमी हैं बस आपके सामने प्यार जताने की !!
जब मम्मी डांटती है तोआपकी गोद होती, मेरा ठिकाना,मेरी चाहत ये हैआजीवन आपका प्यार पानाहेप्पी बर्थडे दादा जी😘
आपने मुझे अपने कंधों पर खिलाया है,आज आपके जन्मदिन का अवसर आया है,खुशनसीब हूं मैं जोइस दुनिया का सबसे अच्छा दादाजी पाया है।Happy Birthday dadaji😘
आप हर दिन हमारे लिए भगवान से दुआएं करते हैआज हम आपके जन्मदिन पर भगवान सेअच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करते हैहैप्पी बर्थडे दादाजी
दादाजी आप साथ थे, तो लगता था पूरी कायनात मेरे साथ है अब आप दुनिया छोड़कर चले गए, तो लगता है मेरा सब कुछ खो गया
आपके थके हुए हाथों में जान ना थी,पर जब मिला अशिर्वाद, तो जानाआपकी हाथों में सारा जहान था।
पापा से सीखने को मिली दुनियादारी और सम्मान की बातें, परंतु दादाजी से सीखने को मिली दुनिया भर की बातें।