Good Thoughts Shayari In Hindi : “ज़िंदगी में आप कितने खुश है” यह जरुरी नहीं ! “ज़िंदगी में आपकी वजह से कितने लोग खुश है” यह जरुरी है !! सपना वो नही जो नींद में आये, सपना वो है जिसे पूरा किये बिना नींद न आये..!
पाप निःसंदेह बुरा है लेकिन उससे भी बुरा है पुण्य का अहंकार
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम,करनी में ज़्यादा सफल होता है ।
होंगे लोगो के लिए Batman और Spiderman उनके Superhero पर मेरा असली Superhero तो मेरा भाई है।
ना रास्ते ने साथ दिया,ना मंजिल ने इंतजार किया,मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर,मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया.
बिना असफ़लताओ को चखे , आज तक किसी ने इतिहास नहीं बनाया हैं .. !
टूटने का मतलब खत्म होना नही होताकभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है।
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरुर बेहतरीन होगा
हर किसी को दुनिया घूमने का शौक़ नहीं होता, पर जिन्हें होता है वो इसकी असली क़ीमत समझते हैं।
छोटा बनके रहोगें तो मिलेगी हर बड़ी रहमत दोस्तोंबड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है
कुछ लोग तो हमसे ~ सिर्फ इसलिए भी #नफरत करते हैं,क्योंकि… बहुत सारे लोग मुझे ~ प्यार करते हैं !!
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं, तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं।
अगर आपको ज़माने के साथ चलना है तो, चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।
घूमना है मुझे सारा जहां, तुम्हें अपने साथ ले के, बनानी हैं बहुत सी यादें, हाथों में तुम्हारा हाथ ले के।
अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो तो दुसरो की बातों पर नहीं अपने काम पर ध्यान लगाएं ।
“आसान कुछ भी नहीं होता, कठिन परिश्रम करने वाला ही सिंहासन का मजा लेता है।”
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी कीलड़ाई, लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं।
“जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।”
घमंड तुम नहीं,तुम पर कर सकें कुछ ऐसा करो।
चाहे आप गिर जाओ या असफल हो जाओ, चाहे आप हस्ते हो या रोते हो, आप हमेशा पाओगे के आपके पिता ने आप पर विश्वास किया।
सफलता पानी हो तो, ताकत बाज़ुओ में रखो, लहरों के खिलाफ तैरने की क्योंकि, लहरो 🌊 के साथ ~ बहना तो लाशो का काम है !!
जो अपने आप से प्यार करते है उन्हें किसी और के प्यार की जरुरत नहीं होती है!
कुछ हासिल नहीं हुआ तो क्या हुआ, मुसाफिर थे हम, किसी चीज का हमें गम कहां।
“यदि आप असफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”
खुशियां कभी बाहर से नहीं आतीखुशी आपके मन औरआपकी सोच पर निर्भर होती है।
शुरुआत तो लाखों लोग करते हैं लेकिन लक्ष्य तक केवल 5 प्रतिशत लोग ही पहुंचते हैं ।
सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है वो जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है और वो है आप! 🌴 सुप्रभात 🌴
इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नहीं, उपरवाला कर्म देखता है वसीयत नहीं!
अपनी जिन्दगी को किसी से तुलना मत करो चांद और सूरज मे कुछ समानता नही है फिर भी दोनो अपने समय पर चमकते हैं।
चीजें नियमित रूप से करें,स्थिरता की एक छोटी राशिबड़ी तात्कालिक तैयारी को मात दे सकते हैं।
बड़ा भाई होना भी गर्व की बात होती हैं, क्योंकि परिवार की कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सँभालने का सौभाग्य उसे भी प्राप्त होता हैं।
अगर आप #सच देखना चाहते हो तो,न सहमति और न असहमति में राय रखिये।
इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना,हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे।
सही और Positive सोचहमेशा दिमाग में उर्जा भर देती है।गलत और Negative सोच अक्सरदिमाग और शरीर को थका देती है।
सपनों को पाने के लिए समझदारनहीं पागल बनना पड़ता है..!
जब वो बहादुर था मैंने उसका सम्मान किया, पर जब वो महत्त्वाकांक्षी हुआ तो मैंने उसे मार दिया।
जीवन में सही वक्त कभी नहीं आता, जब शुरुआत कर देते है वही सही वक्त होता है।
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।
◆ अपनी जिंदगी में इतने कामयाब तो बन ही जाइये की अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किसी और का उदाहरण न देना पड़े।
मुश्किल ये नही कि मज़हब का धंधा हो रहा है मुश्किल ये है कि पढ़ा लिखा भी अंधा हो रहा है
बोझ कितना भी भारी हो, कभी उफ नहीं करता है पिता, बच्चों की ख्वाहिशों के बोझ से कभी उसका कंधा नहीं झुकता है।
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया.
मेरी पहचान, मेरा वजूद सिर्फ आपसे ही है पापा।
कुछ अलविदा अच्छे होते हैं,जब आप पहले ही टूट चुके हों।
आप जिंदगी में तब तक कामयाब नहीं होंगे जब तक सूरज आपको जगाएगा, जब आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे आप जिंदगी का हर मुकाम हासिल कर लोगे।
अवसर उसी व्यक्ति को मिलता है जिसमें उसे भुनाने की काबिलियत होती है।
“लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है !!”
“सफलता किसी पहचान की मोहताज नहीं होती, सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है।”
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो।
लाख दलदल ही सही, पाँव जमाये रखिये; हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये; कौन कहता हैं छलनी में पानी रुक नहीं सकता, बस बर्फ बनने तक हौंसला बनाये रखिये।
उठाना खुद ही पड़ता है, थका टुटा बदन अपना,जब तक साँसे चलती है,कन्धा कोई नही देता।
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
“पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।”
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !
बुरे समय में भी साथ निभाने वाला भाई तो खुसनसीब लोगो को मिलता हैं, और में भी उनमे से एक हूँ।
तुझसे मोहब्बत तेरी औकात से ज़्यादा की थी,अब बात नफरत की है तो सोच तेरा क्या होगा।
हौसले बुलंद हो तो,तकदीर भी सलाम ठोकती है।
तू याद कर या भूल जा,तू याद है बस ये याद रख।।
जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है तो दूसरों की नहीं खुद की सुनिए।
जीवन में असंभव नाम की कोई चीज नहीं होती, अगर आप सोच सकते है तो उसे पूरा भी कर सकते है।
जो हर परिस्थिति में हंसते और हंसाते रहते हैं, वह हैं मेरे पापाजी।
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है , जिसे “कल” कहते हैं
बुलंद हों हौंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,मुश्किले और मुसीबतें तो ज़िंदगी में आम हैं।
“कुछ लोगों का सफल होने का सपना होता है, जबकि कुछ लोग सुबह उठकर उस पर काम करने लग जाते हैं।”
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ ! क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है !!”
रास्ते कहां ख़त्म होते है जिंदगी के सफर में, मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशे खत्म हो जाए।
ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है.
अगर आपने सुबह तय किया है किकितने बजे उठना है और आप उठ नहीं पाते…तो समझ लो जिंदगी में आगे बढ़ने मेंसबसे बड़ी रुकावट आप खुद हो।
दुनिया में लाखों चलते है साथ में,लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,साथ है वो मेरे पिता है।
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते।
कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा खुद पहचान लेगा ज़माना भीड़ से तू अलग चलकर दिखा
सफल तो ~ हमेशा वही लोग होते हैं..जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का ~झोका समझकर उनका ~रुख मोड़ देते हैं !!
भाई एक ऐसा अनमोल रत्न होता हैं जिसकी तुलना किसी भी मूलयवान वस्तु से नहीं की जा सकती।