Good Night Shayari For Wife In Hindi : तेरे इश्क के सिवा कुछ याद नहीं हमको, ख्वाब भी तेरा ही पैगाम लेकर आते हैं। गुड नाइट एंड मिस यू हनी रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया, रह गया तो बस तेरा जिक्र और तेरी फिक्र। गुड नाइट जान
तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी,ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल,दामन भी लगने लगे छोटा आपको,इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल.
रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.
इस तरह से आप सताते हो हमें,भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें,रात के अँधेरे में खुदा से माँगा कुछ,तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम।
आकाश के तारों मे खोया है जहाँ सारा,लगता है प्यारा एक एक तारा,उन तारों मे सबसे प्यारा है एक सितारा,जो इस वक्त पढ रहा है SMS हमारा…
🌙ऐसी हसीं आज बहारों की रात है, एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है, देनेवाले ने कोई कमी न की किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है🌙 💤शुभ रात्रि💤
चाँद ने चाँदनी बिखेरी🔸 है, तारों ने 🔸आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ🔸 रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता🔸 आया है.
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए. शुभ रात्रि
हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर, हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर, आप हमारे लिए बहुत खास है, इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।
चाँद को बिठाकर पहरे पर,तारों को दिया निगरानी का काम, आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए, एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम.शुभ रात्रि.
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को 🔸एक तोहफा देना, लाखो तारो 🔸की सजी महफ़िल संग रौशनी देना, तुम छुपा लेना अँधेरे 🔸को ऐसे, हर रात के बाद एक खूबसूरत 🔸सवेरा देना.
अर्ज़ किया है…शादी के बाद बीवी से प्यार जताने के लिए,I Love YOU से भी असरदार शब्द है..:लाओ आज बर्तन में मांज देता हूं..
काश मैं गुड नाईट मैसेज भेजने की बजाए आपके पास ही होता. गुड नाईट
दिन के अंत में अपनी साहस को ऊंचा रखें कल एक नया और बेहतर दिन होगा शुभ रात्रि।
ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये,ज़िंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहियेशुभ रात्रि
हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जानते है गम रखना नही भूलना जानते है हम किसी से मिल तो नही पाते लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जानते है।
उम्मीद का 🔸सागर इतना भी न भरो कि रात छोटी पड़ जाए🔸 पूरी करने में। Good🔸 Night
रात को जब🔸 चाँद सितारे चमकते हैं, हम हरदम आपकी 🔸याद में तड़पते हैं, आप तो 🔸चले जाते हो छोड़कर हमें, हम रात भर आपसे 🔸मिलने को तरसते हैं।
ऐ चाँद तारों,जरा इनको एक लात मारो,बिस्तर से इनको नीचे उतारो,करो इनके साथ फाइट,क्योंकि ये साहब सो गए है बिना बोले Good Night.
रब तू अपना जलवा दिखा दे उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे रब मेरे दिल की ये दुआ हैं मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे.
पहले बिना कॉफी मेरी सुबह नहीं होती थी, फिर मेरी ज़िंदगी में तुम आई और अब मैं तुम्हारी ‘किस’का एडिक्ट बन गया हूं.. गुड मॉर्निंग जान
ना जगाओ नींद से उस आशिक़ को,आज कई दिनों बाद सोया 😴 लगता है,कुछ आँखों👀 में उसकी नशा भी है,मय में खुद को डुबोया लगता है।Good night….
रात आती है तारें लेकर, नींद आती है ख़्वाब लेकर, दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आये कल, तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर… गुड नाईट मेरे प्यारे दोस्त!!
मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है, क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम। आई लव यू!
रात जब किसी की याद सताए हवा जब बालों को सहलाए कर लो आँखे बंद और सो जाओ क्या पता जिस का है ख़याल वो खवाबो मे आ जाए…!!! गुड नाईट 💖 आई 💖 यू
हेलो जान, सो गई क्या? मैंने तो बस गुड नाइट बोलने के लिए मैसेज किया था
सबसे लम्बा रास्ता भी ख़तम हो जाता है. इस उदास रात की भी सुबह जल्दी होगी
फुर्सत मिले तो लिख बेझना दोस्त,एक तेरे ही मेसेज का इंतजार करते हैं।
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी चमेली भी खुशबू महकने लगी सो जाइए रात हो गयी है काफी अब तोह हमको भी नींद आने लगी। शुभरात्रि 😴
दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं, खैर हक़ीक़त में ना सही ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
प्यारी-प्यारी रात है, तारों 🔸की बारात है, हवा थोडी कुल है🔸, मौसम भी अनुकूल है, लवली-लवली नाईट है, बस🔸 कहना गुड नाईट है.
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे!
तेरे होठों की मिठास का जाम पी लूँ,और मदहोश होकर तेरी बांहो में सो जाऊ।
पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है, सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है. Good Night Lovely Dreams.
जब आप रात को सो नहीं सकते हैं, तो क्या आपने कभी सोचा है कि शायद यह भगवान कह रहा है “हमें बात करने की आवश्यकता है और आपके पास अब समय है।
अब तो न दिन 🌤को करार हैऔर न ही रात🌙 को चैन है,😞अब तो बस उसकी यादों😣 मेंबहते मेरी आँखों के रैन 😢 हैं।शुभरात्रि😴
तुम्हारी अदाओं और निगाहों नेजानेमन किया है ऐसा असर,की सपने में भी तुम आ जाओतो जाते हैं प्रिये हम डर।।
आसमान के आगोश में सब समाएं हैं, हिफ़ाज़त करे जो सबकी वो फ़रिश्तों की दुआएं है
हम कभी आपसे खफा हो नही सकतेवादा किया है तो बेवफा हो नही सकतेआप भले ही हमे भुलाकर सो जाओमगर हम आपको याद किए बिनासो नही सकते।💕
एक नई सोच के साथ कदम बढ़ाये,अपने हौसलों से सपनो की उचाई छु कर दिखलाएं,जो आज तक सिमट कर रह गए थे सपने,चलो उन सपनो को सच कर के दिखाए।Good Night….
जब भी में तुझसे दूर रहता हूँ, बस तुझे ही याद करता रहता हूँआधी रात गुजर जाती है, तुझसे देर रात बस बातें ही करता रहता हूँ !
किसी को चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारो से मोहब्बत है, हमे तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है…Good Night.
छोड़ देंगे तुम्हे बार बार कॉल करना बस एक बार हमे अपना कह कर बुला दो 🌙 Good night 🌙
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए, एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था, आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
चखकर देखी हैकभी तन्हाई तुमनेमैंने देखी है बड़ी इमानदार लगती है Good Night Baby
सूरज निकल आया, रात ढल गई, मीठी सी नींद से जागो, सुबह हो गई।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है। शुभ रात्रि।
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेनासाथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लोदिल को फिर भी न मिले सुकून तोमुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना.
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,टूटी नींद है.. सपने टूटा नहीं करते।
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है…!!! 💖 Good Night My Love 💖
कोई गलती हो जाये तो चाहे डांट दियाबस कभी नाराज MAT हुआ करो ⭐Good Night Baby⭐
पत्थर से दोस्ती जान को खतरा; पठान से दोस्ती दिमाग को खतरा; दारु से दोस्ती लीवर को खतरा; हमसें दोस्ती रात में SMS का खतरा। शुभ रात्रि।
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी कभी कुछ मांग के तो देखो यारो होंटो पे हसी और हतेली पे जान होगी
रात हो गयी है काफी अब हम भी सोने चलते है, कल की सुबह आने दो तब फिर कल मुलाकात करते है।
जैसे ही चांदनी मद्धम पड़ती है और दुनिया शांत हो जाती है तो आप अपने आप को थोड़ा आराम दें. मैं दुआ करता हूँ के आपको नींद उतनी ही मीठी हो जितने आप हो
देखो फिर रात आ गयी, गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!! ***Good Night My Love***
“मुझे लगता है कि एक अच्छी रात की नींद पाने का सबसे अच्छा तरीका दिन भर कड़ी मेहनत करना है। यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं और निश्चित रूप से काम करते हैं। ”
चांद के लिए सितारे अनेक है, पर सितारों के लिए चांद एक है, आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु ! हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं !!
जिन लोगो के पास उम्मीद रहती है,ऐसे लोग लाख बार हारने के बाद भी कभी नही हारते.
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है, प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है, अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे, नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
रूठने मनाने के खेल में सब छुट सा गया रह गया तो सिर्फ तेरा जिक्र और तेरी फ़िक्र !
क्या मालूम अब कैसे काटेंगी ये रातें, तेरी जुदाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें बहुत लम्बा होता है इन्तेजार का समय, बस तेरे ख्याल में कटेंगी अब ये रातें !
चारो तरफ है फैली MOON मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite तकिये को गले लगा के सोना Tight बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”…!!!
रात को चुपके से आती है एक परीकुछ खुशियों के सपने लाती है एक परीकहती है सपनो के आगोश में खो जाओभूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💕
याद कर 🔸लेना मुझे तुम कोई भी जब🔸 पास न हो चले आएंगे इक🔸 आवाज़ में भले हम🔸 ख़ास न हों… गुड नाईट 😊
ऐ पलक तु बन्द हो जा ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
हर कोई सो जाता है कल के लिएमगर ये नही सोचता कीआज जिसका दिल दुखाया हैवो सोया होगा या नही
चाहे दूर हो🔸 या पास ये दिल तुम्हारे पास🔸 ही है। शुभ रात्रि
जो मायने रखता है वह आपका नहीं हैये मायने नहीं रखता कि आप कितने साल के हैं,ये मायने रखता है कि आप कितनेसाल के हैं !!शुभ रात्रि🌹💐🌹
अपना हमसफर बना🔸 ले मुझे, तेरा ही 🔸साया हूँ अपना ले मुझे, ये रात का सफर और🔸 भी हसीं हो जायेगा तू आ जा मेरे सपनो में या🔸 बुला ले मुझे.
बादल चाँद को छुपा सकता है,आकाश को नहीं,हम सबको भुला सकते है आपको नहीं.
वो न रहें पास तो रातों को नींद नहीं आती हैवो आ जाये पास तो रातों की नींद उड़ जाती है
रात आती है सितारे लेकर,नींद आती है सपने लेकर,हमारी दुआ है कल की सुबह आए,आपके लिए खुशियाँ लेकर..