1874+ Good Night Shayari For Wife In Hindi | Romantic Good Night Message For Wife In Hindi

Good Night Shayari For Wife In Hindi , Romantic Good Night Message For Wife In Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 2, 2023 Post Updated at: October 18, 2023

Good Night Shayari For Wife In Hindi : रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया, रह गया तो बस तेरा जिक्र और तेरी फिक्र। गुड नाइट जान रात का चांद, चांद-सा तू, पास भी…दूर भी। स्वीटहार्ट, गुड नाइट

रात क्या हुई रौशनी को भूल गये,चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,तो क्या आप हमे याद करना भूल गये.

लड़की: कल मैं तुम्हारे लिए राखी लाई थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं?लड़का: अगर कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं तो तू बंधवा लेगी क्या?😂😂😂

प्यारी सी रात हो, बस एक तू मेरे साथ हो सनम, बाँहों में तुम ले लो हम को, और मोहब्बत बेशुमार हो सनम !!

चांद में दिखती हमेशा मुझे पिया की सूरत,चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत।

इस प्यारी सी रात मे,प्यारी सी नींद से पहले,प्यारे से सपनों की आशा मे,प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि

तमाम सबूतो और गवाहों को,मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,इस SMS पढ़ने वाले को,Good Night विश कर के,“रात भर” सोने कि सजा सुनाती है.

हर पल हर रात 🔸आपके साथ उजाला हो, हर कोई सदा आपको🔸 चाहनेवाला हो, वक्त बीत 🔸जाए उनकी यादों के सहारे, ऎसा कोई आपके 🔸सपने सजानेवाला हो.

हम फुलो जैसे नही लेकिन महकना जानते है गम रखना नही भूलना जानते है हम किसी से मिल तो नही पाते लेकिन मिले बिना रिश्ते निभाना जानते है।

इन खोयी हुई आँखों को गुड नाईट कहने आया हूँजो देख रहे खाब उनको सलाम करने आया हुदुआ है गुज़रे हसीं ये रात तुम्हारी,बस आज रात यही पैग़ाम पढ़ने आया हु

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों मेंज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात काज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.

मुंह में लेना तुम्हे पसंद नहींएक भी कतरा शराब काफिर क्यों बोलती हो धीरे से डालोबालों में फूल गुलाब का।।

ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं जो टूट गया वो सपना जो मिल गयी वो अपना। शुभ रात्रि।

कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करता है,आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।Good Night

आपकों प्यार करने से डर लगता हैआपकों खोने से डर लगता हैकहीं आखों से गुम ना हो जाये यादअब रात में सोने से डर लगता है

मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,तो हम कैसे सो सकते है,आपको गुड नाईट कहे बिना.

दिन के दौरान जो कुछ भी हुआ है उसके लिए भगवान का शुक्रिया और हर किसी को शुभरात्रि

जिन्दगी एक रात हैजिसमे ना जाने कितने ख्वाब हैजो मिल गया वो अपना हैजो टूट गया वो सपना है..!

रात को चुपके से आती है एक परीकुछ खुशियों के सपने लाती है एक परीकहती है सपनो के आगोश में खो जाओभूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन में आये,ये तारे सारे लोरी गा कर आप को सुलायें,हो इतने प्यारे सपने आपके,कि नींद में भी आप मुस्कुराएं।शुभरात्रि

किसी को चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारो से मोहब्बत है, हमे तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है। शुभ रात्रि

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है,याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,आँख करो बंद और आराम से सो जाओ.

ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है, कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है, ऐ चाँद जरा धीमी कर दे अपनी रोशनी, मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है !

दिल मे अभी भी उसके लिए एक आस बाकी है, इसलिए सपनों में उसका अभी आना बाकी है। Good Night !

सूरज ने झपकी पलकी और ढल 🔸गयी शाम, रात ने है आँचल🔸 बिखेरा मिलकर तारों के साथ, देख कर रात का यह नज़ारा 🔸कहने को शुभ रात्रि हम 🔸भी आ गए हैं साथ.

तेरी याद में डूबे रहे हम, सारी रात खुद से रूठे रहे हम, देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम।

एक बार तुम पकड़कर तो देखो हाथ हमाराज़िंदगी भर के लिए हम बन जाएंगे तेरा सहारा।

खामोशी बहुत कुछ कह देती है जनाबकान लगा कर नहीं दिल लगा कर सुनिए।” GOOD NIGHT

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिएहो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिएएक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा हैबस पलकों का परदा गिरा लीजिएGood night dear ❤️

पता है मुझे रात का बेसब्री से इन्तेजार क्यों रहता है क्योंकि इस बनावटी दुनिया से दूर तुम्हारे आगोश में ही इस दिल को सुकून मिलता है !

ऐ चाँद तारों,जरा इनको एक लात मारो,बिस्तर से इनको नीचे उतारो,करो इनके साथ फाइट,क्योंकि ये साहब सो गए है बिना बोले Good Night.

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैंहम हरदम आपकी याद में तड़पते हैंआप तो चले जाते हो छोड़कर हमेंहम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैंGood night dear ❤️

हम ना होते तो आप खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, हम तो आपको GOOD NIGHT कहने के लिए उठे है, वरना हम अब तक सो रहे होते !

जाने क्यों आती हैं याद तुम्हारी,चुरा के जाती हैं आंखो से नींद हमारी,अब यही ख्याल रहता हैं सुबह शाम,हैं कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी।

इस से पहले की रात हो जाए, क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए, अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो, जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए!!

जो अपने 🔸आप को रातों रात बदलते हैं, वही दिन के उजाले में 🔸चमकते हैं I

आपके होठों पे मुस्कान 🔸भेज दूँ, आपके पास 🔸अपनी यादें भेज दूँ, सोने का हुआ है🔸 वक्त अभी, आपके लिए प्यारा सा 🔸ख्वाब भेज दूँ.

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए, हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए, एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

तन्हा रात में जब हमारी याद सताए, हवा जब आपके बालों को सहलाए कर लेना आँखें बंद और सो जाना, शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाए !

चाहे दिन हो या शाम हो, आकाश में चांद तारों का मुकाम हो, ये रात सिर्फ तेरे ही नाम हो, Good night.

इस तरह से आप सताते हो हमें,भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें,रात के अँधेरे में खुदा से माँगा कुछ,तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो तुम.

देखो फिर रात आ गयी,गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,हम बैठे थे सितारो की पनाह में,चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!

तेरी खूबसूरत आँखों मेंआँसू अच्छे नहीं लगतेचाहे जितना भी रोए आपलेकिन कभी सच्चे नहीं लगते।।

तेरी कसम अभी तक सोये नहीं है हम,रोने का दिल करता है मगर रोये नहीं है हम,याद भी न आए तुम्हारी और सो जाए हम,इतने बेवफा अभी तक हुए नहीं है हम।

पत्थर से दोस्ती जान को खतरा, पठान से दोस्ती दिमाग को खतरा, दारु से दोस्ती लीवर को खतरा, हमसें दोस्ती रात में SMS का खतरा। शुभ रात्रि

ज़िंदगी के हर मोड़ पर हम आपका साथ देंगे, चाहे आप हमसे कितना भी दूर रहे, हमेशा आपको दिल से आवाज देंगे। शुभ रात्रि!!

आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना,वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा.

यहां बहुत खूबसूरत होते है, वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है, लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है, वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!

कोई गलती हो जाये तो  चाहे डांट दियाबस कभी नाराज MAT हुआ करो ⭐Good Night Baby⭐

जिस 🔸काम की शुरुआत आज होगी वही कल 🔸पूरा होगा ।

मुस्कान तेरे होटों से कभी जाए ना,आँसूं तेरे पलकों पे कभी आये ना,पूरा हो तेरा हर ख्वाब ,और जो पूरा ना हो वोह ख्वाब कभी आये ना! 💞

रात नहीं ख़्वाब 🔸बदलता है, मंज़िल नहीं 🔸कारवां बदलता है, ज़ज़्बा रखो 🔸जीतने का क्योंकि किस्मत बदले न 🔸बदले पर वक्त ज़रूर 🔸बदलता है.

गुड नाइट हनी, आज प्लीज मेरे सपनों में….मत आना। सॉरी, स्वीट ड्रीम्स

जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,गुजर रही है ये रात आपकी याद में,कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगाGood night dear ❤️

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की, करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

अंधेरी रात अक्सर सबसे शानदार कल के लिए एक पुल का काम करती है

पूरे दिन में सबसे ज्यादा KHUSHI मुझे तब होती है.जब तुमसे मेरी बात होती है⭐Good Night Sweet⭐

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे.!चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे!!

बहुत दूर हो हमसे पर मिलेंगे किसी दिन इतना तो जानता हु न जाने वो दिन कब आएगा पर आज हमे सपने में मिलोगेमैं इतना तो जानता हु 🌙 Good night 🌙

“देखो फिर रात आ गयी , गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारों की पनाह में , चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी ! Good Night Sweet Dreams

दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो, मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.

पत्ते गिर सकते है पेड़ नहीं,सूरज डूब सकता है लेकिन आसमान नहीं,आप भूल सकते है लेकिन हम नहीं।

ज़रूर तारो की भी कहानी होगी, चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी, यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत, ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी।

हर रास्ता एक सफर चाहता है, हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है, जैसे चाहती है चांदनी चाँद को, कोई है जो आपको इस कदर चाहता है। शुभ रात्रि

तपना और हम दोनों में से एकतपन और हम दोनोंकी एक ही विशेषता है,वह है न अधिक निकट होनाऔर न अधिक दूर होना !!🙏शुभ रात्रि🙏💐🌺

दिल से दिल की दूरी नहीं होती, काश कोई मजबूरी नहीं होती, मिलने की तमन्ना तो बहुत है, लेकिन कहते है हर तमन्ना पूरी नहीं होती।

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है, ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है। शुभरात्रि।

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करोख्वाब बनकर नींद चुराया ना करोबहुत चोट लगती है मेरे दिल कोतुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करोGood night dear ❤️

वादा करो 🔸आज भी ख़्वाबों में 🔸आओगे ! रात भर अपने साथ 🔸चाँद पर ले जाओगे !

हर कोई जो चुप है कुछहर कोई जो खामोशहै कुछ कहना चाहता है,शायद ढूंढ रहा है सही वक्तया सही शब्द!!🙏शुभ रात्रि🙏🌸💐

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है,धीमी कर दे अपनी रौशनी ऐ चाँद,मेरा दोस्त अब सोने जा रहा है.

दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं, खैर हक़ीक़त में ना सही ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स

देखो फिर रात आ गयी, Good Night कहने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी।

Recent Posts