Good Night Shayari For Wife In Hindi : रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया, रह गया तो बस तेरा जिक्र और तेरी फिक्र। गुड नाइट जान रात का चांद, चांद-सा तू, पास भी…दूर भी। स्वीटहार्ट, गुड नाइट
हो मुबारक आपको ये सुहानीमिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,खुले जब आपकी आँखे तो,ढेरों खुशियां हो आपके साथ…शुभ रात्रि
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे !रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,💌अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।😘
रात को जब चाँद तारे चमकते हैं,हम हरदम उनकी याद में तड़पते हैं,वो तो चले गए हमें छोड़करहम रात भर उनसे मिलने को तरसते हैं।
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है बस पलकों का परदा गिरा लीजिए…!!! 💖 Good Night My Love 💖
पूरे दिनभर की मस्ती,रात को याद करता हूं तो याद ताज़ा हो जाती है,यार एक तेरे होने से मेरीहर खुशी दुगना हो जाती है।
शाम के बाद जब आती है रात,हर बात में समा जाती है तेरी याद,होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,अगर न मिलता कभी जो आपका साथ..शुभ रात्रि।।
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
आज आपकी रात की अच्छी शुरुवात हो,प्यार भरे सपनों की बरसात हो,जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे,रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात हो.
आसमान के आगोश में सब समाएं हैं, हिफ़ाज़त करे जो सबकी वो फ़रिश्तों की दुआएं है
खुद पर और खुद के सपनों पर यकीन रखो, जो अभी देखकर छिपते हैं वो बाद में छिप-छिप कर देखेंगे….Good Night
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
हमेशा ऐसे शख्स को चुनाकरो जो आपको इक्स्क्सात देक्योकि इज्ज़त मोहब्बत से कहीजादा ख़ास होती है⭐ Good Night Baby ⭐
दिन खत्म हो गया, रात हो गई। अपने सपनों को गले लगाओ क्योंकि कल का दिन पूरा उज्जवल होगा..
शायरों और कवियों की तरह शब्दों से खेलना नहीं आता मुझे, बस तुम्हें बहुत प्यार करता हूं इतना जान लो। गुड नाइट जान
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है धीमी कर दे अपनी…
हो चुकी रात अब सो भी जाइए, जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए, कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका ख़्वाबों में ही सही, उनसे मिल तो आइये..GOod Night.
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए,हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजि ..एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,बस पलकों का परदा गिरा ल ..
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है सांसो में छुपी ये हयात तेरी है दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना धडकनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना;सपनों की रजाई ओढ़ के सोना;रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे;इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना। शुभ रात्रि!
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला होऔर हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो..!!!.. गुड नाइट..!!!
रब तू अपना जलवा दिखा दे उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे रब मेरे दिल की ये दुआ हैं मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे.
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,जो चाँद रौशन करता है रात भर सब कोकिसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता.
चाँद भी तो देखो तुम्हें तक रहा है सितारे भी थमे थमे से लग रहे हैं जरा मुस्कुरा दो हम सब के लिए हम भी तो तुम्हें शुभ रात्रि कह रहें हैं।
अर्ज़ किया है,बादल गरजा शोर के साथबारिश भी हुई बडे जोर के साथजरा ध्यान रखना अपनी गर्लफ्रैंड काकहीं भाग ना जाए किसी ओर के साथ।।
चारो तरफ है फैली MOON मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite तकिये को गले लगा के सोना Tight बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”…!!!
⭐ आप पास हो या न हो ⭐ आपकी फिक्र सताती हैंहर रात नींद आने से पहलेआपकी याद आती हैं ⭐ Good Night Baby⭐
हो मुबारक 🔸आपको यह सुहानी रात, मिले ख्वाबो में भी🔸 खुदा का साथ, खुले जब आपकी 🔸आँखे तो, ढेरो खुशियां🔸 हो आपके साथ.
चाँद तारे सब बकवास है, मेरे लिए तो आप खास है। Good Night
हो गयी है रात आसमान में निकल ए है सितारे पंछी सरे शो गए क्या खूब है नज़ारे आप भी शो जाइये इस महेकती रात में देखिये स्वीट ड्रीम्स सुहाने प्यारे…!!!
दिल में दोस्ती का सिलसिला रहने दिया जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने दिया,गुड नाइट.
मेरी आँखों में तुमतुम्हारी आँखों में मै,पर मेरी जान ये कचरे के लिएकहा से आ गयी जगह।।
छोडो सब फिक्र सो जया करोये जिंदगी है उतार चढ़ाव आती रहती है …
रात का चाँद आसमान में निकल आया है, साथ में तारों की बारात लय है, ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको मेरी और से गुड नाईट कहने आया है।
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता; आसमान में एक आशियाना हमारा होता; लोग तुम्हे दूर से देखते; नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।
लोग कहते हैं… अगर अच्छे लोगों कोयाद करके सोया जाए तो नीद अच्छी आती है…तो मैंने सोचा,, आपको याद कर लूं..!🌹✨ गुड नाईट डियर ✨🌹
मोमबत्तिया🔸 नहीं जलती लाइट के बिना, चाँद नहीं चमकता है नाईट 🔸के बिना, तो हम कैसे 🔸सो सकते है, आपको गुड नाईट 🔸कहे बिना.
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे, अपने साथ चाँद पर ले जाओगे।
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये, हवा जब आपके बालों को सहलाये, कर लेना आँखें बंद और सो जाना, शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये। शुभ रात्रि
रात को रात का तोहफा नहीं देते,फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.शुभ रात्रि!
अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ, किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ, कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है, ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
सपनों से प्यार करने वालों कोअकसर रात को नींद नही आती ..!
सितारों में अगर नूर न होता .. तन्हा दिल मजबूर न होता ..हम आपको GooD Night कहने ज़रूर आते ..अगर आप का घर दूर न होता शुभ रात्रि
“जिस काम की शुरुआत आज होगी वही कल पूरा होगा । Good Night”
रात से गले मिलकर सो जाया करते हैंबस उनके ख्वाबों में जी लिया करते हैं..!गुड नाइट
हंसते तेरे दिल में गम कभी न हो, मुस्कुराती तेरी आंखें नम कभी न हो, दुआ करते हैं ऐसी कोई रात न कटे, जिस रात में तुम मेरे साथ न हो। गुड नाइट लव!
अक्सर खुली 🔸आँखों से सपने देखने वाले ही इतिहास🔸 देखते हैं I Good Night
तुम्हारी बाहों की गर्माहट में जो सुकून है, वो दुनिया के किसी मखमली बिस्तर में नहीं। गुड नाइट माय एंजल
काश मैं गुड नाईट मैसेज भेजने की बजाए आपके पास ही होता. गुड नाईट
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है दुआ है ए…
तुम अभी सो रहे हो, और मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं। आप एक अद्भुत और सुंदर लड़की हैं, मैं वास्तव में खुश हूं कि मैं आपसे मिला हूं! – शुभ रात्रि!
रिश्ता निभाना मुश्किल होता हैरिश्तेको निभाना मुश्किल है पर निभानाबहुतआसान है सर !!शुभ रात्रि🌹🌻💐
पल पल से बनते है ऐहसास, ऐहसास से बनते है विश्वास विश्वास से बनते हैं रिश्ते, और रिश्ते से बनते है, कोई खास और वो हैं आप। Good Night😴
तेरी आरज़ू में हमने बहारों को देखा;तेरी जुस्तजू में हमने सितारों को देखा;नहीं मिला बढ़कर इन निगाहों को कोई;हमने जिसके लिए सारे जहान को देखा।शुभ रात्रि!
नींद का साथ हो, 🔸सपनों की बारात हो चांद सितारे🔸 भी साथ हो और कुछ🔸 रहे ना रहे, पर हमारी यादें आपके 🔸साथ हो.
रात है काफी ठंडी हवा चल रही हॆ याद मॆ आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है उनके सपनो की दुनिया मॆ खो जाओ आँखे करो बन्द और आराम से सौ जाओ.
ए पलक तु बन्द हो जा, ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी…Good Night
ऐ रब अपना जलवा दिखा दे,जिंदगी को उनकी अपने नूर से सजा दे,मेरे दिल की ये दुआ है रब,मेरे दोस्त के सपने हकीकत बना दे।
चाँद में अगर नूर न होता;ये तन्हा दिल मजबूर न होता;हम आपको शुभ रात्रि कहने जरूर आते;अगर आपका घर इतना दूर न होता।
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना नई उम्मीदों के साथ उठना! Good Night.
चांदनी बिखर गई है सारी,रब से है ये दुआ हमारी,जितनी प्यारी है तारों की यारी,आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी..!!Good Night…!!
रात को चुपके से आती है एक परी, कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी, कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ, भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ…Good Night
किसी को 🔸चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारो से 🔸मोहब्बत है, हमे तो 🔸उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे🔸 मोहब्बत है.
कामयाब लोग अपने फैंसले से दुनिया बदल देते है, नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है…Good Night
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये, ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं, आयें आपको इतने प्यारे सपने यार, कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं !
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पर मर मिटने की, पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत न दी…Good Night.
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,गुड नाइट कहने की बात याद आ गई,हम तो बैठे थे सितारों की महफिल मेंचांद को देखा तो आपकी याद आ गई। शुभ रात्रि.
जब रात को आपकी याद आती है, सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है, खोजती है निगाहें उस चेहरे को याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
एसएमएस तो एक बहाना है,इरादा तो आपको अपनी याद दिलाना है,आप हमें याद करे या ना करे, कोई बात नहीं,पर आपकी याद आती है,हमें बस इतना ही बताना है।
बड़े वफादार अहि आजकलके रिश्ते याद हम न करे तोकोशिश वो भी नहीं करते⭐ Good Night Baby ⭐
ख्वाब वो नहीं होते जो हम सोते समय देखते हैं, बल्कि ख़्वाब वो होते हैं, जो हमें सोने नहीं देते।
चाँद ने कर दिया है तारों को Invite,सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight,भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light,मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा Good Night.