Good Night Shayari For Wife In Hindi : तेरे इश्क के सिवा कुछ याद नहीं हमको, ख्वाब भी तेरा ही पैगाम लेकर आते हैं। गुड नाइट एंड मिस यू हनी रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया, रह गया तो बस तेरा जिक्र और तेरी फिक्र। गुड नाइट जान
हर रात, जब मैं सोने जाता हूं, मैं मर जाता हूं। और अगली सुबह, जब मैं उठता हूं, तो मेरा पुनर्जन्म होता है।
अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो, दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो, मेरी तो हर रात तन्हा होती है तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!
बचपन वाले खिलोने पूछ रहे हैं कीकैसे लगते है जब लोगतुम्हारे साथ खेलते है⭐ Good Night Baby ⭐
रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕
हमेशा सकारात्मक सोच के साथ दिन का अंत करें। कोई फर्क नहीं पड़ता कि चीजें कितनी कठिन थीं, कल इसे बेहतर बनाने का एक नया अवसर होगा
शायद अँधेरे से ही दिन इतना उज्जवल दिखाई देता है
हो गए हो नाराज ऐसा हमे लगता है,हो गए हो दूर ऐसा हमे लगता है,थोड़ा याद हमे भी किया करो यारहम अकेले रह गए ऐसा हमे लगता है।🌹😊 गुड नाईट 😊🌹
फूलों की तरह महकते रहो,सितारों की तरह चमकते रहो, किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
हंसते दिलों में 🔸गम भी है, मुस्कुराती🔸आँखें नम भी हैं, दुआ करते हैं 🔸आपकी हंसी कभी कम ना हो, क्यूं कि आपकी मुस्कुराहट🔸 के दीवाने हम भी हैं।
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
जिन्दगी एक रात हैजिसमे ना जाने कितने ख्वाब हैजो मिल गया वो अपना हैजो टूट गया वो सपना है..!
🌙 सपनो में आता है बहुत सताता है तेरा सताना पागल मुझे बनता है गले से लगाकर कर देता है बेक़रार तुझ जैसा कोई नहीं जो करता है इतना प्यार🌙 💤शुभ रात्रि💤
दिन में भला कब रात की रानी ने फिजा महकाई है इसलिए शायद शहर सोया और तेरी खुसबू आई है !
खुद से🔸 लड़ो और अपने Best के🔸 पीछे भागो I Good Night
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,तारों की महफ़िल के सपने दे देना,छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।गुड नाईट।
चाँद तारे सब बकवास है, मेरे लिए तो आप खास है। Good Night
इससे पहले के 🔸रात हो जाये, क्यों न एक मुलाक़ात 🔸हो जाये, अपने मोबाइल🔸 से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो, जिससे शोर भी न हो और 🔸बात हो जाये.
सोती हुई 🔸आंखों को सलाम हमारा मीठे सुनहरे सपनों 🔸को आदाब हमारा दिल में रहे 🔸प्यार का एहसास सदा जिंदा आज की रात का यही है 🔸पैगाम हमारा।
दुखों को कह दो अलविदा,खुशियों का तुम कर लो साथ,चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
सितारों से भरी इस रात में,जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की,मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.Good Night.
जब पकड़ कर उसका थोडा सा दबाया, हाथतब जाकर हकीम नब्ज़ की जांच कर पाया।।
हमें तो प्यार के लफ्ज़ ही नसीब नहीं,और बदनाम ऐसे जैसे इश्क़ के बादशाह थे हम।गुड नाईट शायरी लव
एक तेरा ही ख्याल आता है जब बात चलती है मोहब्बत की।
तेरी पलकों में रहना हैरात भर के लिए जानेमनमैं तो एक ख्वाब हूँसुबह होते ही चला जाऊंगाGood Night Dost
ए पलक तु बन्द हो जा, ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी गुड नाईट 💖 आई 💖 यू
एसएमएस तो एक बहाना है,इरादा तो आपको अपनी याद दिलाना है,आप हमें याद करे या ना करे, कोई बात नहीं,पर आपकी याद आती है,हमें बस इतना ही बताना है।
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी, फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी, सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी, निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!
हो आज प्यार का जादू ओर एक यादगार पल बन जाये तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये…!!! 💖 Good Night 💖 I Love You 💖
सुबह हो गई कुछ नया करो, जीवन के पन्नों पर कामयाबी की दास्तां लिखो। गुड मॉर्निंग!
आपको Good Night Message करना न केवल आपकी अच्छी रात के लिए बल्कि आपके मीठे सपनों के लिए भी है।
जिस तरह से मैने चाहा है तुझे, कोई और चाहे तो भूल जाना मुझे।
तुम्हारा सपना 🔸उसी दिन पूरा होगा जिस दिन तुमने अपने 🔸आप को ढूँढ लिए इस 🔸दुनिया के भीड़ में I शुभ रात्री
रात है काफी ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है, उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आँख बंद करो और आराम से सो जाओ।।
सो जाते हैं, हर रात ये सोचकरकि कल का दिन शायद बेहतर हो..
खूबियां इतनी 🔸तो नहीं किसी का दिल जीत 🔸सके लेकिन 🔸कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे कि भूलना भी आसान🔸 नहीं होगा
यात्री कृपया ध्यान दे,सपनो में जाने वाली,GOOD NIGHT EXPRESS,आपकी आँखों के पलकों के,प्लेटफार्म पर आ चुकी है,स्वीट पैसेंजर से अनुरोध है के वो सो जाए
गुजर गया आज कादिन भी यु बेवजहन मुह्गे फुरसत मिलीन तुम्हे ख्याल आया Good Night Baby ⭐ Good Night Baby ⭐
में हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता हूँ मगर रोज सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है। गुड नाईट।
एक बार एक 😍😋💘बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की आगे से लीफिर पीछे से ली उठा के ली बैठा के लीबताओ क्या ली गलत मत सोचना ……फोटो😍😋💘
देखो फिर रात आ गयी, गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी हम बैठे थे सितारों की पनाह में, चाँद को देखा तो आपकी याद गयी !
रात काली🔸 आई देखो, तुझमे मुझको 🔸बुलाती देखो। Shubh Ratri
तेरी यादों को हम प्यार करते है,सात जनम भी तुम पर निसार करते है.फुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना यार,एक तेरे ही मेसेज का इंतजार करते है!😊🌹 गुड नाईट 🌹😊
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,नींद आती नही और रात गुजर जाती है.
सोते हुए को जगाएंगे हम, आप की नींदे चुराएंगे हम, हर वक्त SMS करके सताएंगे हम, आप को आएगा गुस्सा लेकीन, उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम।
ज़िंदगी में🔸 खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की 🔸तरह सुबह आपका इंतज़ार 🔸कर रही होती है I Good Night
चाँदनी बिखर गयी है सारी,खुदा से यही दुआ है हमारी,बानी रहे सितारों की चमक,प्यारी नींद बनी रहे तुम्हारी
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है धीमी कर दे अपनी…
ना दिल में आता हूँ,ना दिमाग में आता है,अभी सोता हूँ,कल फिर ऑनलाइन आता हूँ।
चुपके से सुनो, धीरे से गिनो..एक छोटी सी बात है, हो गई है रात..सो जाओ प्यार से सपनों के साथ..बंद करो लाइट, मुझे आपसे कहना है। Good Night…!!
वादा किये हो तो निभाया भी करो,क्योकि टूटता सिर्फ आपका वादा नहीं,किसी का दिल भी है।
सोने वाले सो जाते है और किस्मत के मारे सोने की आस में बस तड़पते ही रह जाते है कारण पूछो तो सब दिल की बीमारी ही बताते है…!!! गुड नाईट 💖 आई 💖 यू
हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,मिले ख्वाबो मे भी खुद का साथ, खुले जब आपकी आँखें तो, ढेरों खुशियां हो आपके साथ.
सोती हुई आंखों को सलाम हमारा, मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा, दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा, आज की रात का यही है पैगाम हमारा….Good Night
अगर वो मेरे पास होते तो शायद हम इतने उदास न होते दिन भर बात कर सकते और रात में भी शुभ रात्रि कह सकते Good Night।
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना, साथ गुजरे पल को दिल में बसा लो, दिल को फिर भी न मिले सुकून तो, मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !
ना गिला करते हैंना शिकवा करते हैंआप सलामत रहें बसयही दुआ करते हैं।🌹🌃 गुड नाईट 🌃🌹
देखो फिर रात आ गयी गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी हम बैठे थे सितारो की पनाह में चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी…!!! Good Night 💖 I Love You
यह दिन का अंत है, लेकिन जल्द ही एक नया दिन होगा। अपनी साहस को बनाए रखें क्योंकि नए दिन में नई संभावनाएं होती है
न जाने क्या कशिश है इन खयालो में कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने आपने है
हम हमेशा आपके लिएदुआ करते है की आपहमेशा और हर पल खुशरहो.!!
कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करता है,आपकी पलकों में प्यारा सा ख़्वाब भेज दें।Good Night
फूलों की तरह महकते रहो,सितारों की तरह चमकते रहो,किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो..।
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,बाहर निकलकर देख क्या नज़ारा है,मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है।Good Night
आज आपके रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर सपनों की अच्छी बरसात हो, जिन्हे आपकी निगाहें हर वक़्त ढूंढती रहती है खुदा करे सपनों में उनसे आपकी मुलाकात हो।
पकड़कर वो मेरा हिलाती रहती है,मेरा हाथ थाम ऐसे प्यार जताती रहती है।।
पता है हमें प्यार करना नहीं आता, पर जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ही किया है।
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।शुभरात्रि।
रात का 🔸मौसम हो, नदी का किनारा🔸 हो, गाल 🔸आपका हो, पर Kiss🔸 हमारा हो.
⭐ आप पास हो या न हो ⭐ आपकी फिक्र सताती हैंहर रात नींद आने से पहलेआपकी याद आती हैं ⭐ Good Night Baby⭐
चाँद को बैठाकर पहरों पर; तारों को दिया निगरानी का काम; एक रात सुहानी आपके लिए; एक स्वीट सा ‘ड्रीम’ आपकी आँखों के नाम ! शुभ रात्रि!
सितारों से भरी इस रात में,जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आए,इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाए.
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,साथ गुजरे पल को दिल में बसा लेना,चाहे ना आओ दिल में,मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनों में बुला लेना।