Goal Shayari In Hindi : जब कपल्स के #लक्ष्य एक हो जाएँ, तो सफलता का ग्राफ_ऊँचा हीं होता चला जाता है. बिन #उद्देश्य के जीवन उस डाक ”लिफ़ाफ़े” की तरह है जिस पर पता नही लिखा हो.
“आप जहाँ पहुँचना चाहते हो, वहां पहुंचने से पहले आप को रूकना बिल्कुल नहीं है।”
जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मज़बूत इतना इरादा करो।।
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।
अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
जब ठोकरे पड़ने पर भी ना गिरो,तो समझ लेना की अछाईयों ने थाम रखा है।
लोग साथ दे या ना दे अगर आप खुद का साथ 100% दोगे,तो आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं होते हैं, खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा
अगर जीवन में कोई समस्या खड़ी है तो… खड़ी रहने दो, बेचारी थक कर खुद ही बैठ जाएगी
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है !
“सफलता हमेशा महानता के बारे में नहीं होती है। यह निरंतरता के बारे में है। लगातार मेहनत करने से सफलता मिलती है।” ― Dwayne Johnson
“सफलता उनके हिस्से में नहीं आती जो हार मान लेते हैं, सफलता उनके हिस्से आती है जो किसी भी हाल में हार नहीं मानते”
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते,यारों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती हैं।
“पहचान से प्राप्त कार्य कुछ समय के लिए रहता है, लेकिन कार्य से प्राप्त पहचान जीवन भर चलती है।”
हार मत मान बंदे इरादा तेरा छोटा नहींतो यूं ही मेहनत करते रह तू वो पाएगाजो तूने सोचा नहीं..!!
डूब कर मेहनत करो अपने आज में, ताकि कल जब उभरो सबसे अलग निखरो ।
“हर सफलता के पीछे बहुत कड़ी मेहनत छुपी होती है।”
जब हर कोई समझे कि आप हार मान ही लोगे,तब आपको मैदान में डटे रहना चाहिए।
अगर सफलता पानी है दोस्त,तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं।
अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है
एक नकारात्मक विचार के साथ शुरू किये गए business को सफल बनने में काफी दिक्कत होती है।
Consistancy एक ऐसा गुण है जिसके कारण नेता को आदर, सफलता और आत्मविश्वास मिलता है।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते, बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है इस जिंदगी से जीता वही है जो संघर्ष की राह पर चला है ।
आपको अपने लक्ष्य में जहां तक दिखाई दे रहा है वहां तक जाने की कोशिश कीजिए क्या पता आगे का रास्ता वहां जाने के बाद दिखाई दे ।
एक अच्छा जीवन समस्याओं के बिना जीवन नहीं है। एक अच्छा जीवन अच्छी समस्याओं वाला जीवन है। – मार्क मैनसन
अगर किसी कार्य की शुरुवात करना चाहतें हैं तो शुरुवात कीजिए और बातें बंद कीजिए ।
#जीवन में कोई चीज़ इतनी ”हानिकारक” और ख़तरनाक नहीं जितना #डांवांडोल स्थिति में रहना ।
“यदि आप विफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”
धूप निकली है सुनहरी, पाँव में है चोट गहरी,पत्थरों पे चल रहा हूँ, कुछ न कुछ तो कर रहा हूँ।लोग मुझपे हँस रहे हैं मौत भी है आज ठहरी,धूप निकली है सुनहरी।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं वो किस्मत की बात कभी नही करते.
अपने लक्ष्य से पीछे हटकर हार ना मानो याद करो उन लोगो को जिन्होंने बोला था की ये तुमसे ना हो पायेगा ।।
जो शक्श अपने comfort zone से बाहर निकल सकता है केवल वही शक्श business भी कर सकता है।
लक्ष्य को हासिल करने के लिए नियमित रूप से संघर्ष करने का मनोबल बनाए रखें।
"संकल्प लीजिए जो गलती आपसे कल हुई,उसे आप आज नहीं दोहराएंगे !!"
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
“जिन लोगों के पास goals नहीं होता ना उनकी जिंदगी भी गोल होती है।”
ये क्या सोचेंगे वो क्या सोचेंगे दुनिया क्या सोचेगी ?इससे ऊपर उठकर कुछ सोचो, उसी दिन जिन्दगीं,,सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।
आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,उसका ज़मीर होना चाहिए।
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं, इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं,जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।
बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं, लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है
इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों,तो कोई बैठा न रहे।
एक बड़ा नौकर बनने से अच्छा है कि एक छोटा सा मालिक ही बन जाओ !
जीतने के लिए जरूरी है आपका ज़िद्दी होना
प्रोब्लेम्स के बारे में सोचने से अच्छा,उस पर सोलुशन ढूढ़ना सीखो।
“लोगों को यह समझाना आपका काम नहीं है कि आपका दिल क्या चाहता है, वैसे भी सही लोग आपको महसूस करेंगे.”
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना क्योंकि धूप कितनी ही तेज क्यों न हो समंदर कभी सुखा नही करते ।
जिंदगी में किस्मत के भरोसे कभी मत बैठों, क्योंकि क्या पता कि किस्मत आपके भरोसे बैठा है ।
हर दिन खुदको बदलने के लिए मेहनत करो क्योंकि किस्मत की रोटी तो जानवरों को भी मिल जाती है ।
लक्ष्य के लिए संघर्ष जितना कठिन होगा, फिर उसे प्राप्त करने के बाद मजा उससे भी दुगना होगा।
“गरीब रहोगे कोई ध्यान नही देगा मेहनत करोगे तो सब हसेंगे जब कामयाब होंगे तो सब जलेंगे।”
राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है, जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।।
ठोकरे इसलिए नहीं लगती कि बन्दा गिर जाए,बल्कि वो तो इसलिए लगती है कि इंसान सुधर जाए।
खेल सारे खेलना,मगर किसी के भावनाओं के साथ,,मत खेलना।
सब्र रखो, हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल लगती है..
हमेशा खुद से ही उम्मीद करो क्योंकि,यहाँ पर लोग भगवान को भी बदल देते हैं,,अगर दुआ #कबूल न हो तो।
नियमितता से काम करने से आपकी उत्कृष्टता का स्तर बढ़ता है।
जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस कामको करने में है, जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते…
बड़े सपने पुरे करने के लिए बड़ी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है। Bade sapne pure krne ke liye badi musibaton ka bhi samana karna padta ha.
हर किसी को परेशानी होती है, लेकिन अपनी खुशी को सिर्फ इसलिए मत खोना क्योंकि आप अपनी समस्याओं पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। – अनाम
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा , प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा , थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर , मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा ।
आप तब तक नहीं हो सकते जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते ।
काफी समय_पहले से मेरे ध्यान में ये बात है कि #सफलता पाने वाले बैठ कर चीजों के होने का ”इंतज़ार” नहीं करते। वे बाहर जाते हैं और वे चीजें कर डालते हैं।
Consistancy बहुत महत्वपूर्ण है ,Perfection से भी ,क्योंकि Consistancy से ही आपको Perfection मिलेगा।
सलाह के सौ शब्दों से ज्यादाअनुभव की एक ठोकरइंसान को बहुत मजबूत बनाती हैं..
जीवन में तूफान का आना भी ज़रूरी हैं क्यूंकि तभी हमें पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ साथ चलता है और कौन साथ छोड़कर जाता है ।
नियमित रूप से काम करते समय अपने मार्ग को अपग्रेड करने का प्रयास करें, यह आपके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मददगार हो सकता है।
चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैंजी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं..!!
कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना दोस्त !! हर ठोकर के बाद, संभलने में वक्त लगता है !!
किसी खेल में हर टीम की ताकत हर एक खिलाड़ी पर निर्भर होती है,उसी तरह हर खिलाड़ी की ताक़त उसके टीम पर निर्भर होती है।..
नियमित रूप से काम करते रहने से आपकी कार्य क्षमता में सुधार होता है।
अब भी उदास हो तो रो लिया करो,वो जमाना गया जब लोग चेहरा पढ़ लिया करते थे..!