Girlfriend Ki Tareef Wali Shayari In Hindi : तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना,तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो। ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम.
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है, खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
तारीफ वो धोखा है जिसे हम बहुत ध्यान से सुनते हैं |@anirudhwrites25Tareef wo dokha hai jise hum bahut dhayan se sunte hai.
कसा हुआ तीर हुस्न का ज़रा संभल के रहियेगानजर नजर को मारेगी तो कातिल हमें न कहियेगा
मेरी जिंदगी की ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ शायद इस बात को, पर मेरी जिंदगी मेरे जीने की वजह तुम हो।
बोलती बंद हो जाती है सिर्फ निगाहें देख कर, कहीं चेहरा देख लिया तो गज़ब हो जाएगा।
खूबसूरत चेहरे की बात मत कर, वो बेवफा है उसे याद मत कर.
मेरी जिंदगी संवारने में जिसने अपना हाथ बढ़ाया, भगवान करे ऐसी ही दोस्त का हमेशा ही बना रहे मुझ पर साया।
तेरे सिवा किसी को दो पल न दुं दिल तो दूर की बात हैं सनम ।
ऐ सनम जिस ने तुझे चाँद सी सूरत दी है, उसी अल्लाह ने मुझ को भी मोहब्बत दी है !!
किसी ने खुदा से दुआ माँगी,दुआ माई उसे खुद की मौत मांग।खुदा ने कहा मौत तो मैं तुझे दे दूंगा,उसे क्या कहू जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी।
कहाँ से लाऊँ वो लफ्ज़ जो सिर्फ तुझे सुनाई दे ,दुनियाँ देखे अपने चाँद को मुझे बस तूही दिखाई दे ।
अदा आफतें जफा आयी गरूर आया इताब आया,हजारों आफतें लेकर हसीनो का शबाब आया।।
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में,बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।।
सुना है रब कि कायनात में,एक से बढ़कर एक चेहरे हैं… मगर मेरी आँखों के लिए सारे जहाँ में, सबसे खुबसुरत सिर्फ तुम हो…
कुछ नशा तो आपकी बात का हैकुछ नशा तो आधी रात का हैहमे आप यूँ ही शराबी ना कहियेइस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है
दीवानी हो जाती हैं वो कलाम भी,जिस कलाम से तुम्हारा नाम लिखता हूं।
सभी अंदाज़-ए-हुस्न प्यारे हैंहम मगर सादगी के मारे हैं
न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है आदिल फ़ारूक़ी
तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहींमहफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता हैSahir Ludhianvi
चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है!! अक्स किसका है कि इतनी रौशनी पानी में है!!
किस लिए देखती हो आइना.. तुम तो खुद से भी खूबसूरत हो.!
वफा करने से मुकर गया है दिल,#अब प्यार करने से डर गया है दिल,# अब किसी शहारे की बात मत करना,#झूठे दिलासों से भर गया है दिल।
आज दिल में एक बेचैनी सी चई है आज दिल कोफिर तुम्हारी याद आई है में दौर भी आया सफरमें जब मुझे अपनी पसंद से भी नफरत हुई
जिंदगी हमारी कुछ खास नही होती, जब तुझ जैसी दोस्त हमारे पास नही होती।
उसी का क़र्ज़ है, जो आज है आँखों में आँसू,सज़ा मिली है हमें मुस्कुराने की।
लाजमी है महफिलों मे बवाल होना…!!एक तो “हुस्न कयामत” उपर से “होंठो का लाल” होना