2258+ Girlfriend Ki Tareef Wali Shayari In Hindi | Girlfriend ki Tarif Status

Girlfriend Ki Tareef Wali Shayari In Hindi , Girlfriend ki Tarif Status
Author: Quotes And Status Post Published at: August 2, 2023 Post Updated at: September 21, 2024

Girlfriend Ki Tareef Wali Shayari In Hindi : तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना,तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो। ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम.

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।

चाँद सा जब कहा तो वो गिला करने लगे,बोले… चाँद कहिये न, चाँद सा क्या है।

चाँद से हसीं है चांदनी, चांदनी से हसीं है रात, रात से हसीं है चाँद, और चाँद से हसीं है आप

तौबा…तुम्हारी ये बातूनी आंखें…मुझे कुछ बोलने ही नहीं देती..

तेरे हुस्न को किसी परदे की ज़रूरत ही क्या है,कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।

गुजरे हैं आज हम इश्क के उस मुकाम से, नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से ।

कभी आहट, कभी ख़ुशबू, कभी नूर से आ जाती है, तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है ।

सोचा था जब मिलूंगा उसे तो कहूंगा कुछ कहने लायक, मगर सोचा न था जब मिलूंगा उसे तो रहूंगा ना कुछ कहने लायक।

न जाने क्या मासूमियत तेरे चेहरे परतेरे सामने आने से ज्यादातुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज का निकलना नहीं,तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होता है मेरा

एक दुआ  माँगते है हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से

तू वो खुबसूरत अहसास है,जिसे हर समय पाने की तमन्ना रहती हैं।

नज़र उस हुस्न पर ठहरे तो आख़िर किस तरह ठहरेकभी जो फूल बन जाये कभी रुख़सार हो जाए

पहनावे की खूबसूरती तोपहनावे तक ही रहती है,मुखड़े पे खुसी हो तोजिंदगी के हर पल में ख़ुशी रहती है।

मुश्किल है मेरी जान किसी और से दिल लगाना क्योंकि तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं !

कसा हुआ तीर हुस्न का, ज़रा संभल के रहियेगा,नजर नजर को मारेगी, तो क़ातिल हमें ना कहियेगा।

आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी , जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी ।

शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू,परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है।

एक हुस्न की परी को मैं अपना दिल दे बैठा,अपनी ज़िन्दगी को एक मकसद दे बैठा,पता नहीं वो मुझे चाहती है या नहीं,बस यही ख्याल मुझे भी ले बैठा..

हे भगवान 🤲 !! मेरी Life में भी एक 📲 Miss call करने वाली भेज दे…आखिर Jio का unlimited balance कोन-सा हमको 💀 उप्पर ले जाना है .. ।। 😅😂

नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।

कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।

इन आँखो को जब जबउनका दीदार हो जाता हैदिन कोई भी हो लेकिन मेरेलिए त्यौहार हो जाता है !

नफरत कभी न करना तुम हमसे,#यह हम सह नहीं पाएंगे।

हाय उफ़ ये खूबसूरती,कही ये मुझे पागल न बना दे,ऐसे कातिल नेजरोह में न देखा कर मुझे,की मुझे तेरी प्यार की बुखार हो जाये.

नींद सी रहती है, हल्का सा नशा रहता है, रात दिन आंखों में एक चेहरा बसा रहता है..!!

ख्वाहिश ये नहीं की मेरी तारीफ हर कोई करे,बस कोशिश ये है की मुझे कोई बुरा न कहे।

अपनी तारीफ खुद करो क्योंकि बुराई करने के लिए बहुत बैठे हैं |@upside_meApni tareef khud kro kyunki burai krne ke kiye bahut baithe hai.

मुस्क़ुरते हैं तो बिजलिया गिरा देती हैं,बात करते हैं तो दीवाना बना देती हैं,हुस्न वालो की नज़र काम नहीं क़यामत से,आग पानी में वो नज़रों से लगा देती हैं.

एतबार कर दीदार में एहतियात नहीं होता,ये बेहिसाब जज़्बा है इसमें हिसाब नहीं होता।

नाजुक फूलों के जैसा चेहरा है उनका, खिलती कलियों सी लबों की मुस्कान, उनकी तारीफों में शब्द भी पड़ जाएं कम, दुनिया में सबसे खूबसूरत है हमारी जान।

खुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में,बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।

उसे सजने की सवारने की जरूरत ही नहीं,उसपे सजती है हया भी किस गहने की तरह।

तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना,तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी,मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी।

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर, ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं।

अब आ गये हो आप तो आता नहीं कुछ याद, वरना कुछ हमको आपसे कहना जरुर था !!

अब अदरक इलायची की जरूरत कहा मुझे एक तेरा नाम लेते हैं.और ये चाय महक जाती है

सुनाई दे रही है हर तरफ तेरी आहट चलते चलते अब तो ठहरने लगी हूँ मैं

बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा,रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की।

ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर, कभी हमारी आँखो से आकर पूछो कितने लाजवाब हो तुम

तलब उठती है बार-बार तेरे दीदार की,ना जाने देखते-देखते कब तुम लत बन गये।

बड़ी आरज़ू थी हमें मेहबूब को बेनक़ाब देखने की !! दुपट्टा जो सरका उनका कमबख़्त जुलफैं ही दीवार बन ग‌ई !!

मदहोश करती हैं बाते तेरी… गर कहतें हैं नशा इसको तो तलब मंजूर हैं हमे…

सादगी भी कमाल है उनकी, बिना सँवरें चमकना जानती है।

मेरा दिल ❤️ भी ले गई ,मेरा चैन 😣 भी ले गई …हद ही हो गई तब 🤔 जब मैंने देखा 👀 ,वो मेरा 5 रुपए का पेन 🖋️ भी ले गई …. 😂🤣 ।।

खूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है, मोहब्बत है इसलिए खूबसूरत लगती हो !

तेरे …..हुस्न की तपिश….कहीं…जला ना दे मुझे…….!!! तू कर….महोब्बत मुझसे….ज़रा….आहिस्ता आहिस्ता..!!!

देखते ही उनको फिदा हो जाएं, इतनी हसीन हैं वो, न गहने न श्रृंगार, फिर भी वो बला की खूबसूरत है।

पता नहीं लोग होंठ से होंठ कैसे मिला लेते है यहाँ तो नज़रे मिल जाए तो होश नहीं रहता।

गूँध के गोया पत्ती गुल की वो तरकीब बनाई है रंग बदन का तब देखो जब चोली भीगे पसीने में

हम कभी भी न तुमसे दूर जायेंगे, ये मेरी दोस्त ये दोस्ती हम जिंदगी भर निभायेंगे।

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदालड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।

तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊ,तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ.ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की,कि मै तो तेरा गुलाम हो जाऊ.

एक ही तो ख्वाहिश है मेरी, कोई रहे ना रहे बस तू हर पल मेरे साथ रहे।

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे, तेरे हुस्न की खबर,कभी मेरी आँखों से आकर पूछ, के कितनी हसीन है तू..!

देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी शर्मा रहा है,तू कितनी खूबसूरत है यही फरमा रहा है।

मोहब्बत से अपनी सवारू तुझे, बाहों में लेकर दिल में उतारू तुझे, बसा के तुझे अपनी आँखों में, इश्क़ अपना बना लू तुझे

एक बात हो तो तारीफ करूँ पर तुझमे तो बात ही काफी है, रोज़ मिलना ज़रूरी नहीं तेरा आदि होने के लिए एक मुलाक़ात ही काफी है।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का, कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !

खूबसूरती किसी के चेहरों व कपड़ो में नहीं होती ….बस ये निगाहें जिसे चाहे उसे खुबसूरत बना दें..!!

डरता हूँ कहीं लग न जाए तेरे हुस्न को मेरी नज़रइस लिए अभी तक तुझे गौर से देखा ही नहीं.

बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले ,पर तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता ।

निगाह-यार पे पलकों की लगाम न हो,बदन में दूर तलक ज़िन्दगी का नाम न हो।वो बेनकाब फिरती है गली कूचों में,तो कैसे शहर के लोगो में कतले आम न हो।

अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में मेरे हमदम, अलफाज कम पड़ जाते है तेरी मासूमियत देखकर.

ख्वाहिश नहीं तारीफ़ की किसी यार से,मुझे तो इश्क़ हो गया, आज अपने श्रृंगार से।

“इश्क़ है या इबादत, अब कुछ “समझ” नहीं आता, एक खूबसूरत “ख्याल” हो तुम, जो “दिल” से नहीं जाता”

खूबसूरती अगर गोर रंग में होती,तो रात इतनी खूबसूरत नहीं होती।

प्यारी सी तेरी Smile, मीठी सी तेरी Voice जल जाते हैं लोग देख कर मेरी Choice

बेताब कर देगी मुझे उनकी वो जादू भरी नज़रजब हम उनके देखने की अदा देखते ही रह जायेंगे.

किस क़दर मासूम सा चेहरा था उस काधीरे से होंटो को चुम कर पागल कर गया मुझे.

फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू संगमरमर की मूरत हैतेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी खूबसूरत है.

Recent Posts