Girlfriend Ki Tareef Wali Shayari In Hindi : तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो, जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो, किस लिए देखती हो आईना,तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो। ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम.
सूरत देखूँ, आँखे देखूँ, ज़ुल्फ़ें देखूँ, क्या देखूँकैसे इन आँखों से मैं इक बार उसे पूरा देखूँRavi sharma ‘VEER’
साँसों से चलू या फिर तेरी धड़कन से तुझे देखते ही उलझन में पड़ गया हु मैं।
यहां हमने shayari on beautiful girl smile शेयर की हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको यह कलैक्शन अच्छा लगेगा.
सपनो की दुनिया में हम खोते गए,होश में थे फिर भी मदहोश होते गए।जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में ,खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये।
तारीफ करने का तो सिर्फ एक बहाना है. असल में हमे तुम्हारे घर में आना है.
तुमने होंटों पे तबस्सुम जो सजा रक्खा हैहोश मग़रूर गुलाबों का उड़ा रक्खा हैNirmal Nadeem
तेरी तस्वीर सामने रख कर हम आँखें खोला करते है हर सुबह, अपनी क़िस्मत को किसी और के हवाले कैसे कर दूँ….
दिल की नही जान की जरूरत हो तुम जमी की नही आसमा की इनायत हो तुम ओर अब हम क्या आपकी तारीफ करे हुस्न की नही कयामत की मूर्त हो तुम.
क्या हसीन वो शाम होगी, क्या हसीन उस दिन सारा जहां होगा… लाल सुनहरे जोड़े में सजा उस दिन मेरा यार होगा.!!!
ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,मोहब्बत है इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो।
उनकी जुल्फें चेहरे पर कर लेती हैं पर्दा इस तरह, काली रात में बादलों ने चांद को छिपा लिया हो जिस तरह।
दिल की# हालत किसी से# कही नहीं जाती,# हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती।
ज़िंदगी में गुलाब के तरह खिलना हैं,तो काटो से तालमेल बढ़ाना ही पड़ेगा..Zindagi mein gulab ke tarah khilna hain,Toh kato se taalmel badhana hi padega…
तेरा हसीन चेहरा देखने के बाद दिल ने फिर से हिम्मत की है प्यार करने की।
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा।इफ़्तिख़ार नसीम
दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,#महसूस होता है जब वो जुदा होता है,#बिना दोस्त के जीना सजा होता है,#और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है।
ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की खबरमेरी आँखों से तो पूछ कर देख कितनी हसीन है तू.
जुड़ गई रूह तुझसे, हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी !
लाजवाब हुस्न रंगीन मौसम सांझ हैतेरी चाल मे तू परी है जन्नत से उतरीहम पागल है हर हाल मे !
खिलाफ कोई भी हों अब फर्क नहीं पड़ता, जिनका साथ है वो लाजवाब हैं…
खंजर ना कर सके वो काम तेरी पायल कर जाती है, एक आवाज में इस दिल को घायल कर जाती है ।
लौट जाती है उधर को भी नजर क्या कीजे,अब भी दिलकश है तेरा हुस्न तो क्या कीजे?
हम करते है इश्क़ तुम्हारी सीरत से लेकिनसूरत, ज़ुल्फ़ें, आँखें, काजल करते होंगे लोगRavi sharma ‘VEER’
मुझे देख कर तेरा मुस्कुरा देना,मुझे कई सारे सपने दिखा जाता है, तेरे संग ज़िन्दगी गुजारूं,मेरी हर धड़कन कह जाती है।
“अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है..”
उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा ,आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा ।
ऐसी कोई तारीफ ही नहीं है, जो तुम्हारी तारीफ कर सके !
हमें हर पल एक होता है एहसास, तुम जैसी दोस्त के जाने से ये दिल है उदास।
हमदम तो साथ-साथ चलते हैं,रास्ते तो बेवफा बदलते हैं।तेरा चेहरा है जब से आंखों में,मेरी आंखों से लोग जलते हैं।
उसकी खूबसूरती की क्या मिसाल दें, सारी दुनिया उसकी दीवानी है, उसके नाम से सजती हैं शाम-ए-महफिल, इस बात से वो बिल्कुल अंजान है।
कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं! ?
हैरान हूँ मैं, अपने इस हालात पर शायद अब तुमसे प्यार करने लगी हूँ मैं
इन आँखों को जब जब उनका दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो, लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है
आसमां में एक अजीब खलबली मची हुई है,लोग पूछ रहे हैं की ये ज़मीं पे कौन घूम रहा है,एक चाँद सा खूबसूरत चेहरा लिए हुए।
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता हैतेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
ज़माना कल का हो या फिर आज का, तेरे जैसे हुस्न की हर तारिख में तारीफ होगी।
तेरे सामने मुझे झुकना भी पड़े कोई बात नहीं आखिर सुरज भी तो डूबता है चॉंद के लिए !
हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा,जो दिल जलाए बहुत फिर भी दिलरुबा ही लगे।बशीर बद्र
तेरे वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी,मैं खोखली सीप और तू मोती रूहानी।Tere Vajood Se Hain Meri Muqammal Kahani,Main Khokhli Seep Aur Tu Moti Roohani.
हमने हॉर्स खुद ही संभाला है क्योंकि हमने जिसको भी दिल चलेगा या हमें उसी ने दिल सेनिकाल सजा के रखना अपने घमंड को अपने
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है मज़ा आ जाता है जब उनसे मुलाक़ात होती है जब देखते है उनके ख़ूबसूरत चहरे को मेरे लिए वही पूरी क़ायनात होती है।
तुम आईना क्यूं देखती हो? बेरोज़गास करोगी क्या मेरी आँखो को..
मोहब्बत अपनी तू बेशक, जमाने से छुपाया कर, पर हमसे इश्क है, कम से कम हमे तो बताया कर ॥
कहीं मेरी ही नजर ना लग जाए सनम को, यही सोच कर उन्हें नजर भर देखते नहीं।
इस कद्र कशिश है तुम्हारी इन अदा में हम अगर तुम होते तो खुद से इश्क कर लेते
ढाया है खुदा ने हम दोनों पर जुल्म तुम्हें हुस्न देकर और मुझे इश्क देकर
हमें आता नहीं ख़ूबसूरतीकी तारीफ करना पर,हमारी नज़रों में हसीन वो हैजो आप जैसा हो..!!
बेशक बातें कम हो गई हैं,पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…Beshak baatein kam ho gayi hain,Par fikra har pal rahti hain teri…
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत एहसास है दूर होकर भी लगता है जैसे तू हर पल मेरे आसपास है ।
एक लड़की की इज्ज़त करना उसे,ख़ूबसूरत कहने से ज्यादा खूबसूरत है।
नशा हम किया करते हैं,इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं,कसूर शराब का नहीं उनका है,जिनका चेहरा हम जाम मेंतलाश किया करते हैं..!!
तुम्हारे गालों पर एक तिल का पहरा भी जरूरी है, डर है की इस चहरे को किसी की नजर न लग जाए.
आखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो बंद करू तो सपना तुम्हारा हो, मर भी जाऊं तो कोई गम नही, अगर कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है क्या बताए ये राज़ कैसा है लोग कहते है आप चांद जैसे हो मगर सच तो यह है की चांद आपके जैसा है।
इंतहा आज इश्क़ की कर दीआपके नाम ज़िन्दगी कर दी
नजर से जमाने की खुद को बचानाटकिसी और से देखो दिल ना लगाना,के मेरी अमानत हो तुम,बहुत खूबसूरत हो तुम.
वो रातें भी बहुत खूबसूरत होती है , जब तुमसे दिल की बात होती है ।
तारीफ़ लिखने बैठा था उसके, मखमली हुस्न की, कलम ही रुक गयी उसके बालों,में गजरा देखकर
फ़क़त इस शौक़ में पूछी हैं हज़ारों बातें..मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न-ए-बयाँ तक देखूँ।
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता हैतेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,तुझे ज़िन्दगीमें बसाने को जी चाहता है।
तुम दिल की बहुत ही अच्छी है, इसलिए तो हमारी दोस्ती इतनी पक्की है।
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कारा देना,हसीनो को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना।।
क्या मालूम था कीदिल यूँही बिखर जाएगा,टूट जाएगा आईना,और दिल बिखर जाएगा…Kya maloom tha ki,Dil yuhi bikhar jaega,Tut jaega aaina,Aur dil bikhar jaega…
तेरी आँखों के खूबसूरती में डूब जाऊ मै.धीरे धीरे तेरी तारीफ करता चला जाऊ मै.
खूबसूरती अक्सर सांवलेपन में होती है,गोरे तो तब भी फरेबी थे और अब भी।
जिस दिल में रहते हो उस दिल को कभी तोड़ मत देना बहुत यकीन है तुमपर कभी हमे अकेला छोड़ मत देना । I Love You ❤️🌹 Jaan
लङने दो ज़ुल्फों और हवाये को आपस में, तुम क्यों हाथ से उनमें सुलह कराने लगती हो…?
कमी निकाले नहीं निकलती तुझसे, ये तारीफ भी क्या किसी तारीफ से कम है।
तुझको देखा… तो फिर… किसी को ना देखा,चाँद भी कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।
उसने महबूब की तारीफ कुछ इस कदर की, रात भर आसमान में चाँद भी दिखाई न दी.
कभी आहट, कभी ख़ुशबू, कभी नूर से आ जाती है ! तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है !! ❜