Girlfriend Ki Tareef Wali Shayari In Hindi : मैं इतनी अच्छी भी नहीं जितनी तुम तारीफ कर जाते हो, कही किसी और के हिस्से की तारीफ चुरा के तो नहीं लाते हो. कितना हसीन चाँद सा चेहरा हैं, उसपे सबाब का रंग गहरा हैं, खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे, तभी चाँद पर तारों का पहरा हैं।
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो?
एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की।साँसों में इलाइची की ख़ुशबू आज भी है
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डालेतन्हाई में खुद अपनी तस्वीर ना देखा कर
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी, बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे, हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !
यकीनन चेहरे की खूबसूरती आंखों को सुकून देती है, लेकिन…. रूह को सुकून तो दिल की खूबसूरती ही देती है।
वो आंखो मे काजल फंसाती है फिर उसकी आँखे मुझे फंसाती है
चाँद हो अगर तुझ जैसा सनम, करवाचौथ रखने वालो की तादाद बढ़ जाएगी।
सुबह का मतलब मेरे लिएसूरज का निकलना नही,तेरी मुस्कराहट सेदिन का शुरू होना है..!!
दिल से प्यार करते हैं तुझे , दिल से निभाएंगे, तुम बेफिक्र रहो मेरी जान जब तक ज़िंदा है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे ।
बार बार जुल्फों को कानों से हटा रहे हैं वो.. लाए हैं हम उनके लिए झुमके सबको बता रहे हैं वो..
एक बात हो तो तारीफ करूँपर तुझ मे तो बात ही बहुत है,रोज़ मिलना ज़रूरी नहीं तेरा,आदि होने के लिएएक मुलाक़ात ही बहुत है..!!
पुछो मेरे दिल से तुम्हें पैगम लिखता हूं,साथ गुजरी बात तमं लिखता हूं।
मेरे लफ्जो में है तारिफ एक चेहरे की,मेरे महबूब की मुसरुकरत से चलती,,है शायरी मेरी।
थोडस झुरण्याला स्वतःच न उरण्यालाप्रेम म्हणायचं असत.भविष्याची स्वप्न रंगवतआज आनंदात जगण्याला प्रेम म्हणायचं असत.
सजती रहे प्यार की महफ़िल हर पल सुहानी रहे; आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो# गए क्या बात है जो# इस तरह मगरूर हो गए।
नहीं पसंद आता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।।
जब कभी तुम..हमे याद कर के मुस्कराओ हम समझ लेंगे ..हमारी दुआ कबूल हो गयी…….
तेरा अंदाज़-ए-सँवरना भी क्या कमाल है,तुझे देखूं तो दिल धड़के ना देखूं तो बेचैन रहूँ।
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा
रात भर करता रहा तेरी तारीफ चाँद से, चाँद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया.
अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है।
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,जी चाहता है की दिनभर तंग करता रहू !!
इश्क़ में कैसी मंज़िल-ए-मक़्सूद वो भी इक गर्द है जो राह में है
कभी कभी दाग भी अच्छे होते है,युही चाँद खुबसुरती का मिसाल नहीं है।
काटे नही कटते लम्हे इन्तजार केनजरे बिछाएं बैठे है रास्ते पे यार के !
आप जब सामने से गुजर जाते है, अरमान दिल के उभर जाते है, देख कर आपकी प्यारी सूरत, सहमे हुए फूल भी निखर जाते है!!
बड़ी खूबसूरती से, कल देखा उसने मुझे, बड़ी हैरानी से ,मैं आज भी उसे सोच रही हूं।
आएंगे हम याद तुम्हें उस पल फिर से , जब तुम्हारी अपने फैसले तुम्हें सताने लगेंगे ।
कभी आहट, कभी ख़ुशबू, कभी नूर से आ जाती है, तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है ।
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारीबना दीजिये इनको किस्मत हमारीइस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिएअगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी
लफ्ज़ क्या बयां करेंगे खूबसूरती उनकी, जिनके ज़िक्र से ही खूबसूरती बयां हो जाए।
कौन कहता है मोहब्बत बर्बाद करती है , अगर निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है ।
तुझसे ना मिलने के कसम खाकड़ो,मैंने हर राह मैं ढुंडा है तुझे।
ज़िन्दगी भर साथ निभानेका 🤝 वादा किया हैज़िन्दगी भर साथ निभानेका वादा किया है 🤗 ,गर्लफ्रेंड से आधा उसकी छोटी बहन से आधा किया है … ।। 🤣🤣
बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,जिस रिश्ते की वजह से आप टूट रहे हैं..Behtar hain un rishto ka tut jana,Jis rishte ki wajah se aap tut rahe hain..
कौन कहता है आईना जरूरी होता है तुम अपने बारे में मुझसे पूछ सकते हों
अब कैसे उठेगी आँख हमारी किसी और की तरफउसके हुस्न की एक झलक हमें पाबन्द बना गयी.
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना |
उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़, कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं..!!
देख कर तेरी आँखो को मदहोश मैं हो जाता हूँ, तेरी तारीफ किये बिना मैं रह नहीं पाता हूँ.
इस डर से कभी गौर से देखा नहीं तुझको,कहते हैं कि लग जाती है अपनों की नज़र भी।
तेरा मुस्कुरा देना जैसे पतझड़ मे बहार हो जाये,जो तुझे देख ले वो तेरे हुस्न मे ही खो जाये।
आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी , जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी ।
कैसी थी वो रात कुछ कह सकता नहीं मैं, चाहूँ कहना तो बयां कर सकता नहीं मैं !
तेरी तारीफ में कुछ लब्ज कम पड़ गए शायद?वरना हम भी किसी ग़ालिब से कम ना थे।।
कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी कुछ मुझे भी खराब होना था
ख़ूबसूरती तो हर चीज में होती है जनाब,बस उसे देखने का नज़रिया बदल जाता हैं।
कत्ल कर के तो #सब ले जाएँगे दिल मेरा,#कोई बातों से ले #जाए तो क्या बात है।
लगता है मेरे इस दिल को भी किसी पर प्यार आने लगा है ।
तुझ्या प्रेमात मी इतका हरवलोयकी मलाच मी सापडत नाही,एकटा शोधावा म्हटलपण तुझ्याशिवाय काहीच सापडत नाही.
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वोसितारे अक्सर टूट जाया करते हैं#कुछ,
आपसे नहीं, खुदा से शिकवा है मुझे,ज़रूरत क्या थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनने की।
“इश्क़ है या इबादत, अब कुछ “समझ” नहीं आता, एक खूबसूरत “ख्याल” हो तुम, जो “दिल” से नहीं जाता”
तरीके या खुद बंद हो जाए या समय उसको बदल देता है लेकिन आपको बड़ीतकलीफ हो अकेले रहना सीखो
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की तुम्हे देखा तो लगा, एक बार और देख लूँ ।
उनके चेहरे का ये काला तिल हुस्न पर पहरा देता है, दुनिया की आंखें कहीं दाग न लगा दे इस पर, इसलिए नजर का टीका बन जाता है।
दिल की नाज़ुक धड़कनो को, मेरे सनम तुमने धड़कना सीखा दिया, जब से मिला है तेरा प्यार दिल को, गम मे भी मुस्कुराना सीखा दिया
मेरे लफ्ज बयां करते हैं जिस चेहरे की खूबसूरती, वो महबूब मेरा शायरियों में उतर आया है।
दोस्ती भी बड़ी अजीब है, तुझ जैसी अच्छी दोस्त पाना बड़ा ही नसीब है।
नवाज़ा है जिसे उस ख़ुदा ने अपनी अदाकारी से,वो हर शख्स अपने आप मे खूबसूरत तो है ही।
मेरी जिंदगी का हर सफर सुहाना बन जाए, गर साथ तेरा सनम उम्र भर के लिए मिल जाए।
मुस्क़ुरते हैं तो बिजलिया गिरा देती हैं,बात करते हैं तो दीवाना बना देती हैं।हुस्न वालो की नज़र काम नहीं क़यामत से,आग पानी में वो नज़रों से लगा देती हैं।
मेरे शब्दों की उम्र बस इतनी तेरी नज़रों से शुरू… तेरी मुस्कान पे खत्म
उन्हें हर कोई देख रहा था महफिल मे सरेआम…! उनकी एक नज़र हम पर क्या पड़ी हम तो मशहूर हो गए…!!
मिलावट है तेरे हुस्न में “इत्र”और “शराब”. तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,, कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…
उनकी मुस्कान ने न जाने कितनों को दिवाना बनाया है, खुशनसीब हैं हम जो उनका दिल हम पर आया है।
मैं जहाँ हूँ तिरे ख़याल में हूँ तू जहाँ है मिरी निगाह में है
तुझको देखा… तो फिर… किसी को ना देखा,चाँद भी कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,अकेले थे हम, #अकेले ही रह जाते हैं,#इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे#,मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं।