Ghamand Shayari In Hindi : उनके जेहन में घमंड का आना लाज़मी था, हमनें प्यार ही इस कदर किया था। सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा, फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा।
बड़ी ही अजीब तेरी कहानी है, घमंड करना तेरी निशानी है।
हम भी दो चेहरे रखते है, अच्छे केलिये अच्छे और बुरे के लिए बुरे …!!
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की !!खोपड़ी में रहना आदत है मेरी !!
मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।
नोट इकट्ठे करने की बजाए दोस्त इकट्ठे किये मैंने !!इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है !!
एक अजीब सा लफ्ज़ है sorryबंदा कहे तो गुस्सा ख़तम औरडॉक्टर कहे तो बंदा ख़तम।
बाप का अभी पैसा है तो घमंड है इसलिये, खुद का पैसा कमा घमण्ड भी कुछ सीखा देगा ।।
ये जो मेरे हालात हैं एक दिन सुधर जायेंगे, मगर तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे.
विरासत में मिली प्रतिष्ठापर गर्व कर रहा है वोचले जाओ वरना कहोगेघमंड कर रहा है वो |
जो शख़्स मेरे दिल से उतर गया,वो जिंदा रहकर भी मेरे लिए मर गया।
गुरूर की गर्दन टूट कर ज़मीन पर गिर जाती है, जब वक़्त की तलवार एक वार करती है।
#अब _दिल लगाने का #शौक खत्म _जनाब, अब #सिर्फ #आग लगाता हूँ !!
अपना कोई क्या बिगाड़ सकता हैअपनी तो क़िस्मत उसने लिखी हैजिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
“ मुझे चाहने वालों कीतादाद बढती जा रही हैमुझसे नफरत करने वालोंअपनी दुआओ मे थोड़ा असर लाओ…!!
गुरूर तो होना था हमारी मोहब्बत को देख कर,मगर वो अपनी कदर देख कर हमारी कीमत भूल गए..!!
खेल ताश का हो या जिंदगी का,अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है.
जो मेरे वजूद से नफरत करते हैं,उन्हें ये मालूम होना चाहिए कि,मैं उनसे बेहतर हूँ,क्योंकि उनकी तरह मैं अपनी नहीं बनता हूँ।
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,दुश्मन के शोर से पता चलता है,बोलो सिया पति राम चंद्र की जय..
घमंड करना ही हैतो अपनी कमाई पर कीजिए,दूसरों के हिस्से या चीजोंपर हक जमा करघमंड करना सही नहीं साहब।
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है.
🔥😎🔥 “तुझे तेरा घमंड ही हरायेगा मैं कौन हूं ये तो वक्त • बताएगा” 🔥😎🔥
वक़्त रहते पसीना बहालो,वरना बाद में आशु न बहाना पड़े…Waqt rahte paseena bahalo,Warna baad mein aashu na bahana pade…
जिन्दगी जीते है हम शान से,तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से.
हम एंट्री Late करते है !!पर जहाँ भी करते है Great करते है !!
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं.
मोहर्रम में महादेव बसें रमजान में,राम संपूर्ण राष्ट्र में भगवा बसे, ऐसा हो मेरा हिंदुस्तान, प्रेम से बोलिए जय श्री राम।।
बेटा प्यार से झुका सकता है हथियार से नहींधोके से मार सकता है वार से नहीं।
अगर ज्यादा ही घमंड है,तो एक बार समशान होकर जरूर आना,बहा जाके देख लेना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं !
#प्यार करता हूँ इसलिए #फ़िक्र करता हूँ, #-नफरत करुगा तो _जिक्र भी #नही करुगा !!
“कहने की बात तो बस इतनी सी है,जीतने की उन्हें ग़लतफ़हमी सी हैउन्हें घमंड की गर्मी सी है,हम पर खुदा की रहमी सी है |
जमीं पर रहकर आसमान छूने की है फितरत मेरी, पर किसी को गिराकर ऊपर उठना मंजूर नहीं मुझे ।
दुनिया ख़ामोशी भी सुनती हैलेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है !
आपका व्यवहार तय करेगा,आपसे बात कितनी करनी है..!!
फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का अगर गर्व और घमंड में फ़र्क़ ही न पता चले।
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है, दुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज भी।
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,और बाप ने सिखाया लोगों को उनकी औकात में रखना !
हमने तो मौत को भी कह रखा है,जब तक हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर नही बन जाता,हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौड़ा कर मारेंगेजय श्रीराम
मुझमे कमियां ढूंढने वालो,मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते।।Mujhme kamiya dhoondne walo,Mere liye ladki kyu nhi dhoond lete..!!
कभी Dosti के लिए लडना हो तो !!आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में !!आकर नहीं घर में घूसकर मारेगें !!
घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए !!जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है !!
औकात 🤘तो कुत्तों की 🐕होती है…हमारी🤗 तो हैसियत है..☝️
#शराफत का #जमाना ही नहीं रहा #साहिब, किसी को #इज्ज़त दो तो वो #कमज़ोर समझ लेता है !!
ये मत सोचो कि तुम छोड़ दोगे तो हम मर जायेंगे, वो भी जी रहे हे जिनको तेरी खातिर हमने छोड़ा था।
मैं कर्जा किसी का भी नहीं रखती हूं एक सुनती हूं तो दो सुना देती हूं ।
घमंड के उजालों में कुछ इस कदर गुमनाम हुए, मानो खुद के बनाए हुए बाज़ारों में नीलाम हुए।
घमंड करने से क्या होगा,जो है वो भी खो जाएगाआखिर लेकर क्या जाना है,यहाँ का है यहीं रह जाएगा |
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है.
अपने आप पर मत कर इतना गुरूर, तेरा घमंड एक दिन हो जायेगा चकनाचूर।
इतनी छोटी सी उम्र में !!इतने चाहने वाले बना दिए हैं की !!अगर हम मर गए तो !!क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा !!
अपने दुश्मन को सजा देने की भी एक अलग ही तहजीब है मेरी , हाथ नहीं उठाता में नजरों से ही गिरा देता हूं ।
मेरे “शब्दों” को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों, कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे.
चुप रहकर भी लोग जल जाते हैंहम अपनी खामोशी में वो दम रखते हैं..!
दुनिया से हमेशा? आगे चलो?वरना,पीछे? तो दुश्मन भी पडे है.!
माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने।
घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है, शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।
Ghamand Nahi Karna Shayariअगर ज्यादा ही घमंड हैतो एक बार समशान होकर जरूर आनाबहा जाके देख लेनातुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं
जिंदगी में चाहे कुछ भी कर लो पर घमंड मत करना, क्योंकि पत्थर को पानी में डालने पर वह डुब जाता है।
हम शरीफ और single लोग हैं जनाब, हमारे लिये GF का मतलब Girlfriend नही Gold Flake होता है ।
🔥😎🔥 “घमंड न करना अपनी दौलत प याद रखना एक दिन सब छोड़कर हमें मिट्टी में मिल जाना है” 🔥😎🔥
#आज तक ऐसा #माँय का #लाल पैदा नहीं हुआ, जो मुझे #Challenge करे ओर मुझसे #_जीत जाएँ !!
सुना है तुझमे बहूँत दम है, चल देखते है आज तेरे सामने हम है।
Aadami सिर्फ आग Se नहीं जलता !!कुछ Log तो हमारे अंदाज Se जल जाते है !!
Ghamandi Dost Ki Shayariमत कर इतना घमंड बहुत पछताएगाएक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा
कुछ लोग अपने घमंड की वजह से ना जाने कितने रिश्तो को खो देते है
आज नहीं तो कल तू भी,हमारे नाम का दिवाना होगा !
इश्क और मेरी बनती नही साहब,वो गुलामी चाहता है और मैं बचपन से आज़ाद हूं.
भाई बस एक राम मंदिर बन जाये, दुनिया में आना सफल हो जायेगा,।। जय श्री राम।।[
औकात मत देख मेरी !!हस्ते हस्ते ले लूंगा तेरी !!
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े हमेशा याद रखना, पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो पाया है वो भी किसी से कम नहीं !
ना किसी से ज्यादा उम्मीद, ना ज्यादा ख्वाब है । दिमाग थोड़ा सनकी जरूर है मेरा पर दिल पूरा साफ रखता हूं ।