Garba Shayari In Hindi : हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं। तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन। पग पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है नवरात्री की शुभकामना।
माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनीचरणों में जगह दो.
नव दीप जलें, नव फूल खिलें,रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,इस नवरात्री आपको वो सब मिलेजो आपका दिल चाहता हैं।
पग-पग में फूल खिले खुशी आपको इतनी मिले, दुखों से कभी ना हो आपका सामना, यही है नवरात्रि की शुभकामनाएं।
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी।
माँ की आरती खिलाड़ियों का जोश !🔥बच्चे हो या बुढ्ढे -सब गरबे में हो जाते है मदहोश !!💃
🕉️महाकाल की भस्म 🔥के लिये 🌍दुनिया भुला देंगे,😎 😈तो सोचो श्रीराम 🕌के मंदिर के लिये😤 😠कितनो को सुला देंगे!! 😬 ❣️जय महाकाल❣️
सर झुका कर इस प्रांगण में प्रवेश करते हैंदेवी शक्ति के मस्तक पर अभिषेक करते हैंकरबद्ध अभिवादन से करके नमनशक्ति भरी इस मंच का श्री गणेश करते हैं
एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे प्रमुख चीज कर सकता है वो उनकी माँ से प्रेम करना। – थीओडर हेस्बर्ग
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया। जय शेरोंवाली माँ।
देवी के कदम आपके घर में आये,आप खुश्नाली से नहाये….परेशानिया आपसे आँखें चुराए,नवरात्रि की आपको शुभकामनायें
यह नवरात्रि आपके जीवन को उज्ज्वल करेआनंद, धन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ।आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
हो जाओ तैयार, सिंह पर सवार माता रानी आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन-मन और जीवन हो जायेगा पावन, होगी अब मन की हर मुराद पूरी
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो, धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो ! बहुत कीमती हैं जय माता का नाम, माता रानी की जय बोलना कभी छोड़ा ना करो !! 🚩 जय माता दी 🚩
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे माता रानी के भक्तों वाले तेवर. 🚩 जय माता दी 🚩
लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार | शुभ नवरात्रि
मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो,गए माँ की नज़रों में जो देखा, सब सपने सच हो गए.
बड़ा मीठा नशा है मेरे कृष्ण तुम्हारी की याद का वक्त गुजराता गया और हम आदि होते गए जय श्री राधे
🥺ना पूछो मुझसे Meri पहचान💥 😊मैं तो भस्मधारी हूँ🔥 🔥Bhasm से होता जिनका श्रृंगार🔱 🚩मैं उस Mahakal 🕉️का पुजारी हूँ🙏 🙏हर हर महादेव🙏
लवरात्रि का एक और गीत, रंगतारी एक High Energy वाला Garba Geet है। अगर आपको Bollywood Songs पसंद है, तो यह Gana आपके लिए ही है।
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं तो और युद्ध नहीं होते। – ई.एम् फोरस्टर
जिसने सच्चे मन से.. जय माता की बोल दिया… समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया..
दीवाने आ गए मैया के दुवारे आ गए श्रद्धा के फूल हम चढाने आ गए खोलो किवड़िया जगदम्बा भवानी मई तेरे दरवार हम गारवा रचाने आ गए… Happy Navratri…
हालांकि इस गाने की बीट कुछ ज्यादा ही मधुर है, फिर भी यह नृत्य करने के लिए एक शानदार गीत है। जिसे श्रुति पाठक और दिव्या कुमार ने गाया है।
हिन्दी हमारी मातृभाषा हैइसे हर दिन बोलेंऔर हिन्दी दिवस के इस दिन सबको हिन्दी में बोलने के लिए उत्साहित करें।
किसी के लिए माता आधार है, किसी के लिए अम्बे रानी पालनहार है, करता हूं मैं भी पूजा उसी की मेरे लिए मां दुर्गा ही सारा संसार है!!
तुम ही जग की माता तुम ही हो भर्ताभक्तन की दुःख हरता सुख सम्पत्ति कर्ताॐ जय अम्बे…
हो जाओ तैयार मां अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है, तन मन और जीवन हो जाएगा पावन, मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन!!
इस साल नवरात्रि का त्यौहार 15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा।
सबसे पहले भारतवर्ष के पावन पर्व दुर्गा पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बनें उस माता के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल जय माता दी ।
मुझे शौक नहीं है गरबा खैलने का,किंतु जिस दिन मेरी राधा खेलने आयेगी,उस दिन धूल से तूफान बनायेंगे.
सारा जहाँ है जिसकी शरण मेंनमन है उस माता के चरण मेंबने उस माता के चरणो की धूलआओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूलजय माता दी
कभी ना हो दुखों का सामना … पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।शुभ नवरात्री।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आयें आपके द्वार। ।जय माता दी।
भगवान् सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माएं बनायीं। – रुडयार्ड किपलिंग
सारा जहाँ है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, बनें उस माता के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल। जय माता दी ।
#💃Garba to 👧ladkiyo ka💓 #fashion👑 hai💎 #😎Hum to 🕉️Mahakaal ke🙏 #😇Sewak hai, 😊Hum to #😈Tandav karege 😈Tandav #🔱जय जय महाकाल🔱
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। जय माता दी। शुभ नवरात्रि
माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा, आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा; प्यार बांटने का तरीका है गरबा, ईश्वर की वंदना है गरबा।
ब्रह्माणी रुद्राणी तुम कमला रानीआगम निगम बखानी तुम शिव पटरानी. ॐ जय अम्बे…
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से : बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य , शान्ति , यश , निरभीखता , सम्पन्नता , प्रदान करें।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा कीविनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी.नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।
जिनके मन में माता रानी का नाम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं, उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण हैं।
नव दीप जले;नव फूल खिले;नित नयी बहार मिले;नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.हैप्पी नवरात्रि!
सर्व मंगल मांगल्येशिवे सर्वार्थ साधिकेशरण्ये त्र्यम्बके गौरीनारायणी नमोस्तुतेनवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष
मै प्यार करुँ तो करुँ कैसे ??मुझे तो बाबू सुन कर ही 😂हंसी आ जाती है😂🤣😭
सोनाली बेंद्रे और कुणाल सिंह की यह कम चर्चित फिल्म दिल ही दिल में का Hit गाना “चांद आया है ज़मीन पर” अभी भी एक जबरदस्त Dandiya & Garba Song है।
क्षमा भाव रखें मन में हमेशाक्षमा ही जीवन का सार होती हैमिलकर करें देवी की आरतीतो प्रार्थना स्वीकार होती है
इस गाने में बीट्स और मेलोडी इतनी Energetic हैं कि आप इस पर Dance करने से इंकार नहीं कर सकते।
जब भी तेरी यादों का सिलसिला सा चलता है इक चराग़ बुझता है इक चराग़ जलता है…
माँ के चरणों में रखों आस्था,अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता,Happy Navratri
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,सुख संपत्ति मिले आपको अपार,मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
सच्ची श्रद्धा यह नहीं होती कि भगवान कर सकते हैं बल्कि सच्ची श्रद्धा वस्तुतः यह होती है कि भगवान ही करेंगे
सर्व मंगल मांगल्ये,शिवे सर्वार्थ साधिके,शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुतेनवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।
जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं
माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैंमाँ तेरे आशीष में प्रेम हैंमा तेरी भक्ति में शक्ति हैं..माँ तेरी आराधना में शांति है।
चाहो जो मिलेगा तमन्ना न कोइ अधूरी होगी, आशीर्वाद से मां के मुरादे सबकी पूरी होगी!!
ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी, जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी। नवरात्री की शुभकामना।
पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना।
माँ तेरे दरबार में आया हूँ, मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना, इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है ईमानदारी के रास्तें पर चलू ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना.
देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया आपसे आँखे चुराएं, नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं। जय माता दी।
नव दीप जले, नव फूल खिले, नित नयी बहार मिले, नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।
बस ऐसे ही हम सभी मिलकर शक्ति स्वरूपा भगवती कापूरी रात गुणगान करेंगे।
इसके साथ मैं चाहुंगा की आज के इस भव्य दरबार और आयोजन के लिए हमारे युवा आयोजकों का एक बार जोरदार तालियों से स्वागत करेंगे
नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना,माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.
इसके साथ अभी गायक कलाकर एवम मनमोहक प्रस्तुति देने वाले बच्चोंके लिए भी दुआ है कि दिव्य शक्ति दुर्गा इन्हें असीम ऊर्जा प्रदान करे।
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता हैसबके दिलों को मरहम मिलता हैजो भी जाता है मां के द्वारकुछ ना कुछ जरूर मिलता है.
कानन कुण्डल शोभित नासग्रे मोतीकोटिक चन्द्र दिवाकर राजत सम ज्योति. ॐ जय अम्बे…
माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है लाता इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे,जो कुछ आपका दिल है चाहता. नवरात्रि की शुभकामनाएं.
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो आपके हर संकट का नाश हो आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो जय माता दी नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
क्या है पापी क्या है घमंडी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी है जाते। नवरात्रि की हार्दिक बधाई।