1966+ Galti Shayari In Hindi | गलती शायरी इन हिंदी

Galti Shayari In Hindi , गलती शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 20, 2023 Post Updated at: March 13, 2024

Galti Shayari In Hindi : गलती की है मगर माफ कर देना, बस यूं ही ना नजरअंदाज करना..!! जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा उस गलती की मुझे अब दे भी दो वजह..!!

सच बोलना बहुत बड़ी गलती है इस दुनिया में I

याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं;आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं;नींद तो आती नही आँखो में;लेकिन ख्वाब में आप आओगे, सोचकर सो जाते हैं.

जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा उस गलती की मुझे अब दे भी दो बजाह

“एक पिता के चेहरे की मुस्कान उसके बच्चे के पूरे दिन को रोशन कर देती है।” —सुसान गाले

गलती हुई हमसे मान लिया हमने गलत हम थे जान लिया हमने। I’m Sorry

पता नहीं कितना नाराज है वो मुझसेख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता

देख पगली दिल मेँ प्यार होना चाहिएधक धक तो Royal Enfield Bullet भी करता है

तुम भी मेरे पास आ तो सकते हो,सेर ए नौ से सारे ज़ख्म जगा तो सकते हो।

अजीब दस्तूर है इनाम का बक्साकोई बांटने को तैयार नहीं होता,और गलतियों का टोकरा कोईअपने सर पर उठाने को राज़ी नहीं होता।

अच्छा इम्तिहान लेता है ये खुदा दिल भी देता है तो टूटने के लिए

फैनस तो सेलिब्रिटी के होते है,मेरे तो चाहने वाले है…Fans toh celebrity ke hote hain,Mere toh chahne wale hain..

गलतियों को नज़र अंदाज कर बार बार,जिसे अपना बनाया था,,न जाने क्यों रूठ गया वो यार जिसे दिल से लगाया था।

“माँ” यानी एक बुलेट प्रूफ जैकेटजो खुद पर गोली खा सकती है,लेकिन अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देगी।

घर में पैर रखते ही “माँ कहां है”यह सवाल मुंह से निकलता है।भले ही कोई काम हो या ना हो,माँ का चेहरा देखकर दिल में सुकून औरमन को शांति मिलती है।

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी….!!

इतना भी क्या बुरा किया मैंने तेरा, जो तू रूठ गयी हो मुझसे, बस शादी ही तो पोस्टपोनड कर दी अपनी, कल ही कर लेंगे शादी, अब बस माफ़ करदे यही दुआ है मेरी।

इस पार तो बस तकलीफें तकलीफें हैं उस पार पहुंचकर हमें चैन से सोना है

नही जानते तो जान जाओगे,बहुत बुरा हूँ मैं,वक़्त आने पर पहचान जाओगें….Nhi jante toh jaan jaoge,Bahut bura hoon main,Waqt aane par pehchan jaoge..

कब तक रहेंगे तन्हाइयों में घिरे कोई तो होगा हमारे भी लिए

कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं।

दुनिया में कोई गलत नहीं होता बस,उसके लिए वो सही है, हमारे लिए हम सही है I

अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती

खामोशियाँ कर देती बयां तो अलग बात है, कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।

बच बच कर चलता रहा कांटों से उम्र भर मालूम हुआ एक फूल दर्द देकर चला गया

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।

"खाने में कोई ज़हर घोल दे तो एक बार उसका इलाज है,लेकिन कान में कोई ज़हर घोल दे तो उसका कोई इलाज नहीं है !!"burai karne walo ke liye status

अपना बनके जो आया उसको अपना माना था वो तो जाने वाले थे मेरा रूठना तो बहाना था

मैनें भी कई रिश्ते तोड़ दिए,और वक्त में बड़ी गलतियां करता गया..जीने निकला था उन रिश्तों के बगैर,पर उन रिश्तो के बगैर हर रोज़ मरता गया...

माँ की बची हुई मिल्कत के तोहिस्से हो जाते हैं लेकिनक्या कभी उनके दुखों के भी हिस्से कीए??

जिससे हमने Bewafai पायी, वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं, दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

आँखों से बरसे पानी ये कोई बादल है क्यामैं तेरे लिये रोऊँ अबे तू पागल है क्या

हम उस ऊंचाई पर हे जहा तुम्हारे सर से ज्यादा उंचाई पर हमारे पांव रहते हे

गलतियों को हंमेशा माफ़ किया जा सकता है,अगर आप में हिम्मत है अपनी गलतियां स्वीकारने की !!

बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं,वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है।

चाहे कुछ भी हो जाए आप मेरे लिए पूरी दुनिया में हमेशा सबसे बढ़कर रहोगे। प्लीज मुझे मेरी गलतियों के लिए माफ कर देना।

दर्द का एहसास दे गएहम से बहुत दूर चले गएमेरी जिंदगी से चले गएअब वो बस तस्वीरो में रह गए

"मैं गलत हूँ इसलिए आँखों पर अहंकार का पडदा पडा है इसलिए ,नातो दूसरों के गुण दिखाई देते है और ना ही अपने अवगुण का पता चला !!"sahi aur galat quotes

बहुत दर्द देती है वो सजा,इश्क़ में वफ़ा करने के बाद जो मिलती है।

क्यों ना मिलती हमे मोहब्बत में सजा आखिर,हमने भी बहुत दिल तोड़े थे उस सख्स की खातिर।

हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।

ये सर्द तन्हां रातें याद आये मुलाक़ातें आँखें फिर नम हो जाती होने लगती बरसातें

जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी।

इस कदर हमसे रूठ ना जाइये,माना गलती हुई हैं हमसे,अब माफ़ भी कर दो !

"किसी दिन जब आपके सामने कोइ समस्या ना आये,आप सुनिच्शीत कर सकते है की आप गलत नहीं है ना गलत मार्ग पर चल रहे है !!"kya sahi kya galat shayari

सुबह तारे दिखे मुझको रात में धुप लगती थी वो कैसा इश्क़ था तेरा वो कैसा हाल था मेरा

मेरी मोहब्बत को बस तुम समझ नहीं पाए, वरना मेरी हर गलती का बराबर हिसाब रखते हो तुम..!!

कर लेना लाख शिकवे हमसे अगर कभी खफा ना होना खुदा के लिए।

ना राईट ना फाईट अपना स्टेटस आया की वातावरन टाईट

वहीं दूसरों की गलतियों को माफ़ करते हैं, जो लोग अपना दिल हमेशा साफ़ रखते हैं...!!

धड़कन बनके जो दिल में समा जाते हैं,हर एक पल जिनकी याद में बिठाते हैं,आंसू तक निकलते हैं जब वो याद आते हैं,जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं।

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क में मरीज को आराम नहीं आता ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता!

दुनिया को दिखाने के लिए हस्ता हूँ,मगर अंदर ही अंदर रोता हूँ … किसी को अपना दर्द नहीं दिखता कहीं लोग प्यार करना न भूल जाएं

तुम्हें जन्म देते वक्तजो खुद कट गई,उसे तुम बड़े होकर पूछते हो की …“माँ तूने मेरे लिए किया ही क्या है”

सीख लेना गलतियों से, निराश मत होना, बार-बार अपनी गलतियों को सोचकर उदास मत होना.

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

खुदा करे कोई इश्क़ का शिकार ना हो;जुदा अपने प्यार से कोई प्यार ना हो;मैं उसके बिना ज़िंदगी गुज़ार दूँ;बेशर्ते उसको किसी से प्यार ना हो.

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया.

माफ़ कर दो उनकोजिनको तुम भूल नहीं सकते..भूल जाओ उनकोजिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते….

गलतियां तेरी चलो माफ है मगर, धोखा तेरा ना काबिल ए माफ़ी है।

जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है न, तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।

मेरे स्टेटस नशें की तरह होते हैएक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है

हमें तो सारे फरिश्ते ही मिले हैं,कोई गलती करता ही नहीं,,हमेशा हम ही गलत होते हैं।

हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है.

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई.

मेरी रूह मेरी कब्र पर आकर कहती है जिसके लिए तू मर गया वो अब औरों पे मरती है

अगर कोई बाहर से अच्छा दिख रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि उसकी सोच गलत नहीं होगी।

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं कियारखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं कियाहम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जराहमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

कोई गलती हो जाए तो बता देना और माफ कर देना, यू किसी की बातों में आकर हमसे रुठ मत जाना।

कौन कहता है कि बचपन वापस नहीं आता,कभी माँ की गोद में सर रखकर तो देखो,😌😌बड़े होने का मन ही नहीं करेगा।Love you maa 😘😚

बड़ी सब्र से सहने की कोशिश कर रहा हु,खुद से की गई गलतियों की सजा को।

Recent Posts