1165+ Galat Fehmi Shayari In Hindi | ग़लतफ़हमी कोट्स और स्टेटस हिंदी में

Galat Fehmi Shayari In Hindi , ग़लतफ़हमी कोट्स और स्टेटस हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: August 31, 2023 Post Updated at: September 17, 2024

Galat Fehmi Shayari In Hindi : उन्हें तो बहाना चाहिए था,हमसे दूर जाने का,इसलिए जान-बूझकर वो हमारे,बीच ग़लतफहमी ले आये… वो किसी की याद कर मुस्कुराया था उधर,मैं नादान ये समझा कि वो मेरा हुआ..

किसी पर मर मिटने सेसाबित होता है इश्क…जिंदा लोगों के बस कीबात नहीं है इश्क…

कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी कुछ नहीं होता तो कभी-कभी छोटी सी बात भी इंसान को अंदर तक बिखेर देती है।

तजुर्बा कहता है कि दुःख, झिझक,डर जो भी हैवो दिल के अन्दर बैठा है, अगर खुद के डर सेतू बाहर निकल जाए तो तू भी एक सिकंदर ही है।

छोटा सा साया था, आँखों में आया था…..हमने दो बूंदों से मन भर लिया…

कोई किसी के दर्द में स्माइल नहीं है, हर अदा हंसने के काबिल नहीं है, सब कुछ लुटा कर समझ में आया यह दुनिया प्यार के काबिल नहीं है।.

एक सच्चा दोस्त वह है जो गलतफहमी के शोर के बीच भी आपकी चुप्पी को समझे।

जब रिश्तों मेंग़लतफहमी आ जायेतो सच्चा प्यार भीझूठा लगने लगता है.

“गलतफहमी उस रंग की पहली बूंद है, जिससे समय के साथ साथ सम्पूर्ण रंग तभी धुंध जाते हैं।”

“ तेरी दुनिया में कोई गम न हो,तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,जो सनी लिओने से कम न हो…!!

“ मोहब्बत की महकती हवाक्या चली,अपने साथ उड़ाकरमेरा सुख-चैन ले गयी…!!

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा गिर कर फिर से उठ कर चलता रहूँगा.

दोनों के बीच गलतफहमी किसी और वजह से नहीं थी ,गलतफहमी से दोनों के बीच किसी और की जगह बन गयी

मेरे जीने का हिसाब किताबथोड़ा अलग हैहम उम्मेद पर नहीं अपनीज़िद पर जीते हैं।

खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन कामुलाकातें न सही आहटें आती रहनी चाहिए

दोनों के बीच गलतफहमी किसी और की वजह से नहीं थीगलतफहमी से दोनों के बीच किसी और की जगह बन गयी।

ग़लतफ़हमी में है बेटा, के तेरा राज हैआके देख ले यहां कौन किसका बाप है

जो भी है ग़लतफहमी मिटा दे,देनी हो अगर कोई सज़ा तो सज़ा दे.मगर नाराज़ होकर तुझे यू ना जाने दूंगा,सारे शिकवो को दूर कर अपना बना लूँगा .

पता नहीं था किस गलती में बंधे हुए है हम बाद में पता लगा हम ग़लतफ़हमी के शिकार थे।

ज़रा से गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामनक्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में

चर्चे उन्हीं के होते है जिनके मिजाज, ☝️कुछ Different से होते है.☝🏻

अपनों ने सिखाया है,कि कोई अपना नहीं होता….

“संचार में सबसे बड़ी समस्या यह भ्रम है कि यह हो गया है।” – जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

हम वो शक़्स है जनाबजो किसी की भीआँखों में आँखे डालकरसच जान लेते है।

हमें लगता था किहम भूल चुके हैं उनकोमगर आज फिर ये क्या हुआकिस बात पर आंख भर आई!!

काश हम उस पल थोड़ा ठहर जातेगलतफहमी का पर्दा हटा केसच्चाई में थोड़ा झाक लेतेतो शायद शायद आज हम साथ होते।

मैने बस अपनी आदतबदली हैवरना शौक तो मैंनेआज भीतेरी औकत के ऊपर केपाल रखे है।

गलतफहमी बहुत थी की अपने बहुत हैंआज मुड़ के देखा तो साया ही हमसफ़र निकला

अरसा बीता, ज़िंदगी बीती…सब कुछ बीता लेकिन फिर भी…जो इश्क़ में बीती…वो इश्क़ ही जाने..या जिस पर बीती वो ही जाने…

इतना है प्यार तेरे-मेरे दरमियाँ,कि गलती से भी नहीं आ सकती गलतफ़हमिया.

मैं कुछ कर नहीं सकता हूँ,इंसान में यह गलतफहमीअक्सर आलस्य के कारण हीउतपन्न होता है.

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, 😌नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा.😏

“ मोहब्बत में जान की दरकार नहीं होती,होती हैएक बार, बार-बार नहीं होती।मेहबूब को मनाने की कोशिशें होती है,और ये कोशिशें कभी बेकार नहीं होती…!!

“ गलती तो हो गयी है,अब क्या मार डालोगे,माफ़ भी कर दो ऐ सनम,ये गलफहमी कब तक पालोगे….!!

जितनी दिखानी है उतनीअकड़ दिखातु मेरा कुछ नहींबिगाड़ पाएगा।

न वो मिलता है न मैं रूकती हूँपता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल..

“समझ करना सीखना होता है, न कि समझना।” – विवेकानंद

“ ग़लतफ़हमी में हैबेटा, के तेरा राज हैआके देख ले यहांकौन किसका बाप है…!!

“एक अच्छी आत्मा और दयालु हृदय को उन लोगों के बीच रहने से ज्यादा दुख नहीं होता जो इसे समझ नहीं सकते।” – अली इब्न अबी तालिब

“समझ करना सीखना होता है, न कि समझना।” – विवेकानंद

“ जब किसी बात का जवाब ना हो तो,चुप हो जाना ही सही हैबजाय गलत शब्द बोलने के…..!!

ज़रा सी गलतफहमी पर ना छोड़ो,किसी अपने का दामन,क्यूंकि ज़िन्दगी बीत जाती है ,किसी को अपना बनाने में…

लेकिन कभी कभी सामने वाला कोई बात सुनने को राजी नहीं होता और गलतफहमी का शिकार हो जाता है. ऐसे में रिश्तो का टिक पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

गलतफहमी से बिगड़े रिश्ते सुधारना नहीं चाहिए,जो आपको समझ ही नहीं उसे समझाना नहीं चाहिए

इस दुनिया में कोई किसी नहीं होता ये जान लो,अपने सिर्फ तुम कोई तुम्हारा नहीं मेरी बात मान लो।

अक्सर लोग किसी पर शक करके बर्बाद होते हैं, हमने उसपे यकीन करके बर्बाद होना जायज़ समझा।

“ वक़्त ने ज़ख़्म दिएजो वो कैसे बताएं,जिसने जीना सिखायाउसको कैसे भूल जाएं…..!!

“गलतफहमी से मुक्त होकर हम सत्य के प्रमुख धारणा को प्राप्त कर सकते हैं।”

खुद को इतना कमजोर मत होने दो की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत पड़े.

“ न वो मिलता है न मैं रूकती हूँपता नहीं रास्तागलत है या मंजिल….!!

मुहब्बत में हमे आजमाते हो, क्या गजब ढाते हो अपने ही प्यार पे शक जताते हो।

एक गलतफहमी बनी रहने दो रिश्ते में,किसी को इतना न जानो की जुदा होना पड़े।

दुनिया की सबसे बड़ी गलतफहमी –जब नसीब चलता है तो लोगों को गुमान हो जाता हैकि उनका दिमाग चल रहा है

वह हमदर्द ही कैसाजिसे दर्द का पता ना होवह दर्द ही कैसाजिसे जाहिर करना पड़े!!

जब मुझसे दिल भरने पर वो मुझसे दूर हो गई,तब मुझे मालूम हुआ कि कोई किसी का नहीं होता।

उसे मेरे शक पे यक़ीन है, मुझे उसके यक़ीन पर शक।

“गलतफहमी आपसी समझदारी का रास्ता रोष से भरा होता है।”

इश्क़ इतना बेइन्ताह करते थे की, उनकी गलतियां भी हमें हमारी गलतफहमियां लगती थी।

ऐ जिंदगी तेरी राहों में रुककरमैं अपना ही इंतजार किए चला जा रहा हूं।

यह दुनिया उम्मीद पर कायम है और उम्मीद से बड़ी कोई ग़लतफहमी नहीं।

यहाँ अपना कोई नहीं मुर्शद,ये दुनिया धोखेबाज़ो से भरी पड़ी है।

ज़िन्दगी में problems आती रहेंगी , 😇उन problems के साथ साथ दुनिया की,😎वाट लगा दो ऐसा attitude होना भी ज़रूरी है. 🤛

सीख लो ग़लतफहमियों को,नज़रअंदाज करना,अगर चाहते हो अपनी ज़िन्दगी को,हमेशा खुशियों से भरना…

जो आपके पास है,वो आपका हैं,यह भरोसा भी हो सकता हैऔर गलतफहमी भी.

“ ना जाने कैसी तृष्णा हैये शोहरत की नहीं हैंकोई कमीफिर भी दिख रही हैआँखों में नमी…!!

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,धोका वही देता है, जिस पर भरोसा होता है।

कुछ वक्त के साथ बदल जाओऔर कुछ वक्त के साथ चलना सीखोचलना तो हर हाल ही में हैवक्त के साथ निभाना सीखो।

बात सीधी सी है की बातें बता देने से रिश्ते मजबूत हो जाते हैं, और छुपा देने से गलतफहमियों के चलते रिश्ते मजबूर हो जाते है।

महफ़िलें सजती है यहाँ गलतफहमियों की साहब, हर कोई खुद को यहाँ सही ठहराता है।

“ गलत फहमी का एक पल इतनाजहरीला होता है जो प्यार भरे सौलम्हों को एक पल में भुला देता है….!!

“ वो बीते लम्हों को भुलादूँगा एक दिन,जिस दिनमर गया कुछ याद नही रहेगा….!!

गलतफहमी रखना गलती करने सेज्‍यादा खतरनाक होता है।

मुझे भूल चुके हो ये गलतफहमी है ,जिस दिन मिलोगे दूर हो जाएगी

Recent Posts