1431+ Fursat Shayari In Hindi | फुरसत शायरी इन हिंदी

Fursat Shayari In Hindi , फुरसत शायरी इन हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: June 10, 2025

Fursat Shayari In Hindi : लम्हे नही मिलते ऐसे फुरसत के, किसी की शादी मे जा भी लिया करो, शायद किसी के नजरो से नजर मिल जाये, और जाने अनजाने मे प्यार ही हो जाये। तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो.

अब तो किस्मत ही मिला दे तो मिल जाये ~ वरना हम तो बिछड़े हैं तूफ़ानों में…परिंदों की तरह **************************************

डर से डरना नहीं 💢 डर को डराओ 🎃 जो भूल गए हैं 😏 तुमको उनको फिर से याद दिलाओ😎

आँख भर आई किसी से जो मुलाक़ात हुई ~ ख़ुश्क मौसम था मगर टूट के बरसात हुई!!!

कितनी मोहब्बत है तुझसे कोई सफाई नहीं देंगे, ~ साये की तरह रहेंगे तेरे साथ लेकिन दिखाई नहीं देंगे !!

न जाने कौन सा आँसू किसी से क्या कह दे.. ~ हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं..

नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में ~ काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता…

जाने क्यूँ बरसने से, मुकर जाता है हर बार, ~ मेरे हिस्से में आया है, जो टुकड़ा बादल का…

दौलत नहीं, शोहरत नहीं, न वाह वाह चाहिए, कैसे हो..? बस दो लफ्ज़ों की परवाह चाहिए !

जब देखो जल्दी में और तेज़ आवाज़ में होते है, वो कभी फुर्सत से और आराम से हमसे बात नहीं करते।

दिल से मेरे सच्चाप्यार जरूर जताना..फुर्सत के समयमुझसे मिलने आना..

आज तो समुंदर भी आया था मुझे डुबाने… माँ ने उसे भी पल्लू में समेटा और निचोड़ दिया…

हाल पूछा न खैरियत पूछी…. …. आज भी उसने, हैसियत पूछी.

खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर,कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किस ने की थी।।

दिल की लगी में वक़्त-ए -तन्हाई ऐसा भी आता है ~ कि रात चली जाती है मगर अँधेरे नहीं जाते…

उसे भी रंज है शायद बिछड़ने का, गिलाफ वो भी बदलती है रोज तकिए का.. ****************************************

मिल जाए उलझनों से फुर्सत तो जरा सोचना,क्या सिर्फ फुरसतों मे याद करने तक का रिश्ता है हमसे।।

ज़िंदगी जब अज़ाब होती है ~ आशिक़ी कामयाब होती है ****************************************

तुमको हज़ार शर्म सही मुझको लाख़ ज़ब्त, ~ उल्फ़त वो राज़ है जो छुपाये ना जायेगा

कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो ये जन्मदिन आपको, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !

नहीं था यकीन कभी मिलना पड़ेगा जुदाई के बाद फिर भड़क उठेंगे ज़ज्बात तुम्हारी बेवफाई के बाद!!!

न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली,अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी.

“वक्त किसी चीज की कीमत नहीं, सिर्फ उसके उपयोग करने की ताकत है।”

बीती रात की उदासियाँ अभी भी मौजूद ही थी… बहला ही रहा था दिल को, कि फिर रात हो गयी…

क़िस्मत तो देख टूटी है जा कर कहाँ कमंद ~ कुछ दूर अपने हाथ से जब बाम रह गया

वफ़ा…फ़रेब…पाना…खोना…ये सब नादानियाँ है…. मुकम्मल “इश्क़” तो इबादत है..बस करते चले जाना है

💢मेरा 😎 नाम Romantic है💞 #तो ये मत❌समझना कि मे सीधा साधा हु😇 #लोगों 👫 की अकड़ धूएँ 🌬 की तरह उड़ाकर #औकात सिगरेट 🚬 की तरह छोटी कर देता हु😎

छोडो अब ये मुहोब्बत की बातें, ~ मिलावट की दुनिया में प्यार भी कुछ मिलावटी सा हैं… ****************************************

ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया

तमाम लोगों का हाल जाना तमामलोगों से बात की, कभी फुर्सत हीन मिल सकी खुद से मुलाकात की।।

अक्सर कहते है लोग,की दो पल की ज़िंदगानी है,इसीलिए मिल भी लो हमसे थोड़ा,ये पहली फुरसत से निकल कहने की,दुनिया दीवानी है।

हमारी सुबह शाम होती थी जिन के पहलू में वक़्त बदला तो दिखाई देते है ग़ैरों के दरीचे में!!!

थोड़ा सा रफू करके देखिए नाफिर से नई सी लगेगीजिंदगी ही तो हैThoda sa rafu Karke dekhiye naphir se nahin si Lagegi Jindagi Hi To Hai

तू है सूरज तुझे मालूम कहाँ रात का दुःख ~ तू किसी रोज़ मेरे घर में उतर शाम के बाद…

मदहोश मत करो मुझे अपना चेहरा दिखा कर,मोहब्बत अगर चेहरे से होती तो खुदा दिल नही बनाता.

सारी शिकायतो का हिसाब जोड़ कर रखा था… उसने मुस्कुराकर सारा गणित बिगाड़ दिया!

बअ’द मरने के मिरी क़ब्र पे आया वो ‘ग़ाफ़िल’ ~ याद आई मेरे ईसा को दवा मेरे बअ’द

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ.

😎मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे 😏 ☝️हजारो मशहूर हो गए 😇 😏मुझे बदनाम करते करते👈

थक गये पैर लेकिन हिम्मत नहीं हारी, ~ ज़ज्बा है जीने का, सफ़र है अभी जारी

वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !!

किसे सुनाएँ अपने गम के चन्द पन्नों के किस्से, यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए बैठा है…

तेरे दीदार की तलाश में आते हैं की गलियों में… वरना आवारगी के लिए तो पूरा शहर पड़ा है…!!

तेरा ख्याल भी है क्या गजब,जो न आये तो आफत,और जो आ जाए तो कयामत.

चलो…आज दौलत की बात करते हैं .. बताओ तुम्हारे…. दोस्त कितने हैं ……

एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर, एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,

घिस गयी ज़बीं दुआ करते करते ~ उम्र भर तड़पे असर के वास्ते ****************************************

तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो.

माँ-बाप हर काम छोड़कर !!बच्चों के लिए वक़्त निकालते है !!मगर माँ-बाप से मिलने के लिए !!आजकल बच्चे फुरसत नहीं पाते है !!

पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी।Palak se Pani Gira Hai To usko Girne do koi purani Tamanna pighal Rahi Hogi

मेरे इश्क़ को भी समझोगी,मेरा ख्याल भी आएगा,जब फुरसत में तुम यह समझोगीकि मेरी तरह कौन चाहेगा।

काश नासमझी में ही बीत जाए… ये ज़िन्दगी… समझदारी ने तो बहुत कुछ छीन लिया..

🔰Kheladi👊 🔰20~M∆R¢H🍺 🔰Gym Løvèr💪 🔰प्यार से हमे लोग “Name” बुलाते है😎 🔰Give Respect Take Respect👈 🔰Meri Marzi Mera फैसला😊

कब मिलेगी फुर्सत उसे मेरी जिरह सुनने की, उसकी दिल की अदालत में हम मोहोब्बत का इन्साफ चाहते है।

ख़बर उस बेखबर की ला देती ~ तुझ से इतना भी ए सबा न हुआ

ख़ुदा से अपना रिश्ता भी चश्मे और निगाहों सा है, ~ जब वो साथ होता है सब कुछ साफ़ नज़र आता है

दिल दुखाया करो इज़ाज़त है ~ छोड़ जाने की बात मत करना **************************************

बड़ी फुर्सत में रहती हो तुमचली आती हो दिन-रात यादो में।।

एक ही शख़्स था मेरे मतलब का, ~ और वही शख़्स मतलबी निकला…

कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा, ~ अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे…

बनाते फिरते हैं रिश्ते जमाने भर से अक्सर। मगर जब घर में हो जरूरत तो रिश्ते भूल जाते हैं।।

दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता ~ दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए

मुझे फुरसत ही कहाँ किमौसम सुहाना देखूँ,तेरी यादों से निकलूँतभी तो जमाना देखूँ।

फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,तुम्हारे बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी।।

तू यहाँ नहीं तो वहाँ ज़रूर मिलेगा ~ जहाँ तुझे भी आना है और मुझे भी

“वक्त तब गुज़रता है जब कोई इंतज़ार करता है, और आनंद तब मिलता है जब कोई फुरसत में वक्त देता है।”

बड़ा मुश्किल है, जज़्बातो को कागज में उतारना, हर दर्द ~ ~ महसूस करना पड़ता है, यहाँ लिखने से पहले

हमारी तो दुआ है कोई गिला नही, वो गुलाब जो आजतक खिला नही, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आजतक किसी को कभी मिला नही ! 🎂Happy Birthday🎂

“वक्त है जिसे तुम नजरंदाज करते हो, वो ही वक्त तुम्हें नजरंदाज करेगा।”

काश आपकी याद जैसीहोती फुरसत आपके पास,ना दिन देखते ना रातरहते सिर्फ हमारे पास.

अभी तक हैं वहाँ तेरी यादों के कांटे, ~ अलर्जी है मुझे उसकी गली से…

खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।

Recent Posts