124+ Funny Shayari For Freshers Party In Hindi | फ्रेशर्स पार्टी शायरी

Funny Shayari For Freshers Party In Hindi , फ्रेशर्स पार्टी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: October 16, 2024

Funny Shayari For Freshers Party In Hindi : प्यार तो हम भी कर लेते लेकिनमेरे दिल में कुछ खास नहीं था,ताज महल तो हम भी बनवा देतेपर लोन पास नही हुआ था । 🤣 आजके जमाने में शुभचिंतकऐसे होते जा रहे है की,आपका शुभ होता देखचिंतित होने लगते है । 😜

न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया, आज जब आँखें खुली तो, विदाई की ये महफिल नजर आया.

महफिल को खूबसूरत बनाने में, थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये, अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है, खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये,

Really आज इस महफिल में रिस्पेक्ट देखी है हम लोग इसी तरह से अगर एक दूसरे की कदर करते रहें तो मुझे लगता है कि आपस का प्यार कभी कम नहीं होगा।

आप थे तो, सफल हो गए आप थे तो, हवा सारे गम हो गए हम अकेले चले तो, बहुत खार थे आपके साथ राहों में गुल हो गए.

आजके जमाने में शुभचिंतक ऐसे होते जा रहे है की, आपका शुभ होता देख चिंतित होने लगते है ।

हार को जेट की एक दुआ मिल गईतपन मौसम में ठंडी हवा मिल गई।आप आये श्री मान जी यू लगा,जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई.

मंच पुकारे आपको, हिचको ना तुम यार पूरा कॉलेज दे रहा, तुम फ्रेशर्स को प्यार

पत्थर थे हम सभी, ज़िंदा हो गए, जिनकी दुआ से सच्चे इंसान बन गए, ऐसे महान आत्मा को कैसे करे विदा, जिनकी सीख से कहाँ से कहाँ पहुँच गए.

भूल जाओ स्कूल को, भूल जाओ घर द्वार जन्नत में तुम आ गये, मस्ती कर लो यार।

आजाओ अब साथियों, परिचय दो भरपूर दिल में हों जो दूरियाँ, कर लो आकर दूर।

किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं, जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.

अब में एक बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अपने seniors…… and group को मंच पे आमंत्रित करती हूं।

“तुम क्या चले गए,बाग से तितलियां चली गईफूल मुरझाये पत्तियां राख हुई,अब और मत सताओ,गार्डन में पानी देना है,काम पर जल्दी आओ।”

आजके जमाने में शुभचिंतकऐसे होते जा रहे है की,आपका शुभ होता देखचिंतित होने लगते है । 😜

किसमें कितनी बात है, किसमें कितना दम आकर हमें बताइये, उत्सुक बैठे हम।

ये नन्हे फूल तब महकते हैजब खुदा की नीली छत्रिया तनती हैइस नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिएजोरदार तालियाँ तो बनती है।

लोग आते है जाते है, हर जगह नई यादें बनाते है, आज तुम भी हमें, अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.

ठुमक ठुमक कर आ रही, गाँव की गोरी पास मटक मटक दिखलायेगी, नृत्य नवेला ख़ास।

प्यार तो हम भी कर लेते लेकिनमेरे दिल में कुछ खास नहीं था,ताज महल तो हम भी बनवा देतेपर लोन पास नही हुआ था । 🤣

जबरदस्त आवाज में बोलिए ———————————- प्लीज कम ऑन स्टेज ….Name……. आपकी जोरदार तालियों के साथ।

खुशियों ने नग्मे बिखेरे है, सितारों ने महफ़िल लगाई है, इस विदाई समोराह में तो, चंदा ने भी चारपाई लगाई है.

तब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,तो हम मदहोश हो गएजब पता लगा उनकी नज़रे ही तिरछी हैतो हम बेहोश हो गए।

भूल शकीरा जाओ तुम, ब्रिटनी जाओ भूल नई डांसर आई है, खिल जाएंगे फूल।

चेहरे पर हंसी और दिल में ख़ुशी होती हैसही मायनों में यहि जिंदगी होती हैऔर हसना किसी इबादत से कम नहींकिसी और को हँसा दो तो बंदगी होती है।

नया है दिन अब हो गई, एक नई शुरुआत आ जाओ अब मंच पर, थोड़ी कर लो बात।

तुमको मिल शक्ति है मुझसे बेहतर तोहमको मिल सकता है तुमसे बेहतरलेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तोकुछ और नहीं हो सकते इससे बेहतर।

“आँखों में आंसू और चेहरे पर नमी है,सांसो में अहले दिल में बेबसी है,पहले क्यों नहीं बताया यार,दरवाज़े में तेरी ऊँगली फसी है।”

देखा है तुम्हारे आगे,शर्मा के फूलों को मुरझाते,ए जहाँ को घायल करने वालेतुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते।

“दिल में कोई गम नहींबातों में कोई दम नहीं,ये ग्रुप है नवाबो कायहाँ कोई किसीसे कम नहीं।”

आपके हर गुनाह की माफी है,आप जो रोये तो बहुत नाइंसाफी है,आपकी आँखों में ना आये कभी पानीकियोकि,बहने के लिए तो आपकी नाक ही काफी है।”

फैशन का अब जोर है, लगे बटन बिन काज लेकिन वो सब ओल्ड था, न्यू वन देखो आज।

दिखाता नही मेरा प्यार दिल कीकच्ची हो क्या? हर मैसेज पेHmm करती हो चोटी बच्ची हो क्या? 😂

अब पुराने चैट रखने का कोईफायदा नहीं, अगर तुम पढ़ोगे तोदिल टूटेगा और अगर घरवालेपढ़ेंगे तो हड्डियां । 😂

देखे होंगें आपने, डांस नये दिन रात अब जो होगा देखना, झूम जायेंगे आप।

English मुझे पहले से ही अजीबलगती है, जब T से कम चल सकता है,तो फिर ea लगाकर Tea करने की क्या जरूर थी । 🥺

पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए,गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए है,दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए,कार्यक्रम है हमारा तो आपकी ताली भी चाहिए।

बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.

मिलते हो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती।

हे सुंदर कन्याओं तुम मुझे डरा धमका के भी मेरा नंबर ले सकती हो ।

आये वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरहकी हर तरफ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे,देखकर दिल उनको झूमने लगासब के मन जैसे खिलखिलाने लगे.

अब मै आज की इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति …….sir से request करुँगी की वो दो शब्द कहे।

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना, पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना, की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.

अजीब जुलुम करती है तेरी यादेंसोचू तो बिखर जाऊ औरना सोचूं तो किधर जाऊं । 😅

बिना बात की लड़ाई, और मेडिकल की पढ़ाई, अकसर लड़कियां ही करती हैं। Bina baat ki ladai, Aur medical ki padhai, Aksar ladkiya hi karti hain…

दिन निकला हर दिन जैसापर आज का दिन कुछ ख़ास होअपने लिए तो जीते है रोजआज सबके भले की अरदास हो।

तुम बहुत खूबसूरत होआँखों में काजल लगाया करो,में तो कहता हूँ आँखों में काजल ही नहींगले में नींबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो।

शादी में लिखा था की लड़कियों को नागिन डांस करना मना है, क्यू की डांस करते करते वो असली रूप में आ जाती है ।

अब आया वो राउंड जब, कुछ बोलेंगें आप इंट्रो देकर जाइये, एक – एक कर आप।

“बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,याद करने वाले तो बहुत है आपको,दिल से तंग करने वाले तो सिर्फ हम है!”

जो दिल का हो खूबसूरतखुदा ने ऐसे लोग कम बनाये हैजिन्हे ऐसा बनाया है खुदा नेआज वो हमारी महफ़िल में आये है।.

अर्ज किया है…की बाहर जाने से पहले खिंजा आ गई…और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई।

जब आती है विदाई की घड़ी, दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी, फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे, आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.

Recent Posts