124+ Funny Shayari For Freshers Party In Hindi | फ्रेशर्स पार्टी शायरी

Funny Shayari For Freshers Party In Hindi , फ्रेशर्स पार्टी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: October 16, 2024

Funny Shayari For Freshers Party In Hindi : प्यार तो हम भी कर लेते लेकिनमेरे दिल में कुछ खास नहीं था,ताज महल तो हम भी बनवा देतेपर लोन पास नही हुआ था । 🤣 आजके जमाने में शुभचिंतकऐसे होते जा रहे है की,आपका शुभ होता देखचिंतित होने लगते है । 😜

आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.

एक दिन मेरा दिल गाना गा रहा था, की दिल दीवाना, बार बार मार खाने के बाद माने ना…., ये पगला है…. हर बार मार खाता है ।

खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे, पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.

दिखा मिला जब प्यात में हमे,ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।

हे सुंदर कन्याओं तुममुझे डरा धमका के भीमेरा नंबर ले सकती हो । 🖤

कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें, जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.

में आपने लिए चांद सी दुल्हन लाऊंगा,ओर वो मुझे दिन में तारे दिखाएगी । 😂

हर बात पर लाल हो जाती हो तीखी मिर्ची हो क्या? हर किसी से जलती रहती हो माचिस की तिली हो क्या?

Thanks principal sir,आपका आशीर्वाद और आपका मार्गदर्शन हमे जीवन के हर पथ पे मिले बस यही कामना करते है।

खुल कर नज़र मिलाइये, खुलकर हो शुरुआत आ जाओ अब मंच पर, खुलकर कर लो बात।

क्या आपको है कीकौन है महफ़िल की शान?,यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.

माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं, पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.

अब पुराने चैट रखने का कोई फायदा नहीं, अगर तुम पढ़ोगे तो दिल टूटेगा और अगर घरवाले पढ़ेंगे तो हड्डियां ।

आपका स्वागत करनेहम सब मिलकर आये है,चेहरे पर मुस्कान और हाथों मेंफूलों की माला लाये है।

नई अदा जलवा नया, नये हैं तेवर आज रैंप सजा ले लो मजा, फैशन का सुख आज।

क्या तारीफ़ करू में sir आपकी, अल्फ़ाज़ भी कम पड़ जायेंगेआपकी उपलब्धि को बताने लगी तो सुबह से शाम हो जायेंगी

मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा, गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.

“देखा है तेरे आगे,सरमा कर फूलों को मुरझाते,ए पूरी दुनिया को घायल करने वाले,तुम क्यों नहीं रोज नहाते!!”

विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना, जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना, फिर मुझसे जरूर मिलने आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

आज कुछ शर्माए से लगते हो,सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।

तेरी याद में दिल कुछ इस तरहखो जाता है, जैसे maths कीक्लास में बच्चा सो जाता है । 🖤

अगली प्रस्तुति आ गई, हो जाओ तैयार होने वाला है अभी, एक्ट धमाकेदार ।

हार को जीत की इक दुआ मिल गई,तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,आप आये श्रीमान जी यूँ लगाजैसे तकलीफो को कुछ दवा मिल गई.

हमारे सीनियर  ने थोड़ा सताया भी पर, बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान किया रस्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.

English मुझे पहले से ही अजीब लगती है, जब T से कम चल सकता है, तो फिर ea लगाकर Tea करने की क्या जरूरत थी ।

जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर बस अब याद में सिमट गया है, कुछ अनकहे से ख्वाब और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है.

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये, कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.

चार दिन का बाबू सोना, फिर उम्रभर रोना धोना, इससे अच्छा हैसिंगल होना, ना किसी को पानाना किसी को खोना, मजेसे खानाओर मजेसे सोना । 🤣

भाई तू सिंगल ही ठीक है,किसी की जिंदगी बन करउसकी जिंदगी झंड मत करना । 😜

नई अदा जलवा नया, नये हैं तेवर आज रैंप सजा ले लो मजा, फैशन का सुख आज।

लड़कियों के चक्कर में मत रहना लड़किया काम से फ्री होकर बात करती है, ओर लड़के काम को लात मार कर ।

जज़्बात में लिपटा हुआ एक विश्वास ही तो है अपनापन और क्या है बस अहसास ही तो है

“चम चम करती चाँदनीटिम टिम करते तारे..ताली कोई नई बजा रहेशोक सभा में आये क्या सारे!!”

लड़कियों के चक्कर में मत रहनालड़किया काम से फ्री होकर बातकरती है, ओर लड़के काम को लात मार कर । 😂

ज़िन्दगी में हमेशा मुस्कुराते रहो,जो दर्द मिले उनपे IODEX लगाते रहो।

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से ही पता चल जाताता हैं!! वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा ही होता हैं!!

चार दिन का बाबू सोना, फिर उम्र भर रोना धोना, इससे अच्छा है सिंगल होना, ना किसी को पाना ना किसी को खोना, मजे से खाना ओर मजे से सोना ।

पूरी दुनिया भी जीत सकते हैं संस्कार से और जीता हुआ भी हार सकते हैं अहंकार से

“फराज सुनो नाराज हो क्या,फराज सुनो नाराज हो क्या,आप लोग इतने गौर से क्यों सुन रहे,आप फराज हो क्या?”

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

यहा पे हर लव स्टोरी की एक ही कहानी मजनू दीवाना लैला का और लैला दिवाली किसी और की….

फिक्र करूं या जिक्र करूं, आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.

आपको विदा करने आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं, इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?

भावी मंच उद्घोषकों एक प्रेरकों कोअवसर पर सादर नमस्कार।आशा है आपको Swami Ji यू ट्यूब चैनल और healerbaba.com Website से भरपूर मदद मिल रही है।एक…

हम उसके इश्क में कुछ इस कदर चोट खाए हुए है की कल उसके बाप ने मारा था आज उसके भाई आए हुए है ।

सरे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी सेगमों की आग बुझा दो चेहरे की हंसी सेहर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भीख़ुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से।

आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना, जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.

फैशन का अब जोर है, लगे बटन बिन काज लेकिन वो सब ओल्ड था, न्यू वन देखो आज।

“ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए,ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए,कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो यारो,न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए।”

उदास क्या होना बदहवास क्या होना, फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना.

हार को जीत की एक दुआ मिल गई, तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई, आप आये श्रीमान जी यूँ लगा, जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई,

हमारी स्वागत में लोगबिन बुलाये आते हैक्योकि यहाँ स्वागतमें फूल नहीं पकेबिछाये जाते है

आओ आज मुश्किलों को हारते हैचलो आज दिन भर मुस्कुराते है

भावी मंच उद्घोषकों एक प्रेरकों को Gandhi Jayanti के अवसर पर सादर नमस्कार।आशा है आपको Swami Ji यू ट्यूब चैनल और healerbaba.com Website से भरपूर…

आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.

जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,वो स्वागत के लिए खड़े होते है।

बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है, जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.

आओ प्रभु से हम दुआ मांगे जिंदगी जीने की अदा मांगे अपनी खातिर तो बहुत मांगा है आओ आज सबके लिए भला मांगें

हम उसके इश्क में कुछइस कदर चोट खाए हुए हैकी कल उसके बाप ने मारा थाआज उसके भाय आए हुए है । 😜

जिनको हम चुनते हैवो ही हमे घंटे है,चाहे बीवी हो या नेतादोनों कहां सुनते है..!!

“मंजिल उन्हीं को मिलती है,जिनके हौसलों में जान होती है…और कार्यक्रम में कृषि उन्ही को मिलती है,जिनकी आयोजको से पहचान होती है।”

दोस्तों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।इस बार 2023 में भारत में 74वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस…

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है, तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.

महफिल वो नहीं जहां चेहरों की तादाद हो महफ़िल तो वो है जहां ख्याल आबाद हो

प्यार तो हम भी कर लेते लेकिन मेरे दिल में कुछ खास नहीं था, ताज महल तो हम भी बनवा देते पर लोन पास नही हुआ था ।

अर्ज किया है,रजवाड़े में उस रहे थे हाथी,रजवाड़े में उड़ रहे थे हाथी,इतने गौर से क्या सुन रहे,कभी देखे है उड़ते हाथी।

अच्छे इंसान की तलाश में मत निकल नाबहोत गर्मी है, ओर वैसे भी में घर पर हु । 😅

बंद मुट्ठियाँ खोल लो, आओ दिल के पास हुनर दिखाकर जाइये, करो आज कुछ ख़ास।

तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा, मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.

अर्ज़ किये है…खिड़की से झाँक के देखा तो रस्ते में कोई नहीं था,वाह वाह… फिर रस्ते में जा कर देखा…तो खिड़की पर कोई नहीं था।

जब हम उनके घर गए…कहने दिल से दिल लगा लो,उनकी माँ ने खोला दरवाज़ा,हम घवरा के बोले..आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

Recent Posts