Funny Farewell Shayari For Seniors In Hindi : फिक्र करूं या जिक्र करूं, आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं. बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं, जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिएहो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिएआपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़ेहर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।
किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं, जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कलपर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
“ आंख से दूर सही, दिल से कहां दूर जा पायेंगे,आप हमेशा हमें बहुत और बहुत याद आयेंगे। ”
है विदाई की ये बेलालगा है आँसुओं का रेलापर है खुशी साथ.. है आगेदुनिया बड़ी जहाँ मिलेगीतुम्हे जीवन की नई सौगात।।
खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,कि तुम्हें कभी याद आएंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝.गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्तेजैसे महसूस होते थे, आपके बादये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
उदास क्या होना बदहवास क्या होना, फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना.
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो,सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
करते हैं अलविदा आपको,दिल से इसे स्वीकार कर लेना,दिल में बसाया है आपको,वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन, कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज सेबस आंखों के सामने से जा रहे होदिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
दूर से देखा तो संतरा था,पास गया तो भी संतरा था,छिल के देखा तो भी संतरा था,खा के देखा तो भी संतरा था।वाह! क्या संतरा था।🤣🤣🤣🤣🤣
विदाई की घडी आयी हैसबके आँखों में आँसू लाई है,आपके पूरे हो हर खाबदुआ ये सबके जुबान पर आई है।
जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे, दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.
वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं,वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं,जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझतादिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.
विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगेपर आशा है कि जहां भी जाओगेखुशियां ही पाओगे।
मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!! तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत…
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डालीतो हम मदहोश हो गएबाद में पता चला नज़र ही तिरछी हैतो हम बेहोश हो गए।🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।
लोग आते है जाते है,हर जगह नई यादें बनाते है,आज तुम भी हमें,अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
फिक्र करूं या जिक्र करूं, आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
प्यार हुआ इकरार हुआ हैप्यार से फिर क्यों डरता है दिल…?..…क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल….!🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
चलते है फिर मिलेंगे ये कह करआप तो विदा हो गए, पर हम अकेले हो गए।
विदाई की घड़ी है आई सबकेआँखों में आँसू है लाई,आपकीपूरी हो हर अभिलाषा दुआ येसबके जुबान पर है आई.
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं, पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गएआज अपने स्कूल से विदा हम हो गये
जिसमें सभी लोग अपनी अपनी बातें कहते है कुछ लोग शायरी के माध्यम से अपनी बात कहते हैं इसीलिए उनकी सहायता के लिए हमने Farewell Shayari लिखी है।
आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं चले जाओगे हम को अकेला छोड़कर हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे, पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा
खूबियां इतनी तो नहीं हम मे की तुझे कभी याद आयंगे,पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे.
नजरे मिले उसे ……..”इजहार” कहते है😊रात को नींद ना आऐ ………उसे “प्यार” कहते है💕और जो इन सब में ना पड़े ………उसे “समझदार” कहते है !!😝😜🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे, आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;.....हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।😜😜😝😝😜😳
बहुत याद आएँगी ये बातेंमैच देखने के बहाने किसी दोस्त के घर सबकाधमक जाना और घंटो सबका मस्ती करना
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादेंबतौर ईनाम मिले, एक सफर परनिकले और तजुर्बे तमाम मिले।
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा, आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा, आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना, जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जायेगाजाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!!
यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें, तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.
बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दियादिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दियाआपकी ये जुदाई, कठिन हो गईइस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।
सीखा दिया सबको जीतने का तराना,छोड़ कर हमें अब आपको है जाना,क्या पता अब आपका यहां कब हो आना,रे पंछी चल उड़ जा कि ये देश हुआ बेगाना।
भीगा भीगा सा क्यों है यह संमाआज तो आसमान में बादल भी नहीं हैसुना है आज आपकी है विदाईइसलिए सबकी आंखें भर आई।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
माथे पर लहू है और बालों पर रेत…आज उसने फूल मारा है गमले समेत…🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर, बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी, थोड़ा परेशान किया रस्तों पर, पर सही रास्ता बताया भी.
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
हंसते रहो, मुस्काते रहो हमेशा, आपकी हंसी हमारी खुशियों की वजह बनेगी। ये दोस्ती अनमोल है, ना तोड़ना कभी, विदाई के इस पल में याद रखना हमेशा।
विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ा गमगिन लेकिन दुआ है रब से,आप यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके दिल में बसते रहो।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगेविदा हो जाओगे आज आपना जाने फिर कब मिलेंगे।
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
बिना बताए ही सही, लेकिन तुम चले तो गए होतबसे ये जाना कि दर्द को संभलके नहींबल्कि सजा के रखना मुमकिन है।
समय की हो, छावं हों या तेज तूफानकुछ पांवों के निशान ना खोतेंजिनकीं याद से महक उठें ये दिलवों लोग दूर होकर भी दिल के पास होते है!
फिक्र करूं या जिक्र करूं,आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
“ आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों में,जहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं। ”
भले ही हम कितनी भी तरक्की कर लें याद रहेंगे ये जिंदगी के पहले दोस्त और पहले साथी
करते हैं अलविदा आपको,दिल से इसे स्वीकार कर लेना,दिल में बसाया है आपको,वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
जिंदगी का सबसे खूबसूरत सा सफर बस अब याद में सिमट गया है, कुछ अनकहे से ख्वाब और कुछ खट्टीमिठी याद बन के रह गया है.
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास, सोच कर मेरा मन बहुत है उदास, चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर, पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
वक़्त का बदलता हुआ फ़ैसला है,तुम से अलविदा कहना एक नया मुकाम है।