1662+ Friendship Sad Shayari In Hindi | Sad Shayari for Friend

Friendship Sad Shayari In Hindi , Sad Shayari for Friend
Author: Quotes And Status Post Published at: August 10, 2023 Post Updated at: July 19, 2024

Friendship Sad Shayari In Hindi : मुझ जैसे दोस्त बात मार सकते है, मगर कभी लात नहीं मार सकते दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

जब तेरी याद आती है दिल में गमों की बिजली सी कौंध जाती है। में टूट कर भी खामोश रहता हूँ मेरे दिल की खनक दूर ताक जाती है।

सुरज कॆ सामने रात नही होती,सितारो सॆ दिल की बात नही होती,जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.

न 🤔 किसी की आंख 👁️का नूर हूं, न किसी के दिल 💞 का क़रार हूं !!जो 🤔 किसी के काम न 🤗 आ सके, मैं वो एक मुश्ते 😌 गुब़ार हूं !!!! ज़फ़र !!

बचपन के दिन भी क्या खूब थे, न दोस्ती का पता था, न मतलब की दोस्ती थी.

उम्मीद🔥 ऐसी हो जो 🤔जीने को मजबूर करे,😇राह ऐसी 🛣️ हो जो चलने को 🙏मजबूर करे,🤨महक 😁कम न हो कभी 🤔अपनी दोस्ती की,💫दोस्ती ऐसी हो जो मिलने 🔥को मजबूर करे💥💥

लिखे बहुत शायर ने हैंअल्फ़ाज़ दोस्ती के नाम के।खुदा का करू मैं शुक्रियामेरे नसीब में भी होऐसे दोस्त जो काम के।

तुम हो मेरी सारी खुशियाँ, हँसी की सारी रौशनी, मेरे दोस्त, मैं तुम्हें एक पल के लिए भी नहीं छोड़ूँगा। दोस्ती की कविता

यार तुमसे मिलने की बहुत चाहत हैन जाने क्यों आज दिल में बेहद बेक़रार हैंऔर न रूठो मुझसे क्युकीमेरे लिए सिर्फ तू ही एक खास हैं

सच्ची दोस्ती के लिए मुश्किल है, लेकिन जब आप करते हैं, तो यह बहुत अच्छा खजाना होता है, इसलिए जब तक आप इसे संजो सकते हैं, और इसे फिर कभी न लें।

मुझे किसी से फर्क नहीं पड़ताये झूठ है, जो बस मेरा दोस्त जानता है।मेरे दिल का हाल, रिश्तों का मलालऔर चेहरे की शिकन,बस मेरा दोस्त पहचानता है।

छोड़ दिया मैंने भी किसी को परेशान करनाजिसकी खुद मर्जी ना हो बात करने कीउससे जबरदस्ती क्या करना….

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा। ————–

जीवन में अच्छा होने के लिए प्यार काफी नहीं है , चंद दिमाग जैसे दोस्त काफी हैं।

बहुत कुछ सोचना पड़ता हैमुह खोलने से पहले क्योकि दुनिया अब दिल से नहीदिमाग से रिश्ते निभाती है.

दोस्ती में ना कोई Attitude ना कोई Ego रहता हैं ये तो बस एक Sugar Free हैं जो ज़िंदगी में मीठा स्वाद भरता हैं

साथ देने वाले लोगहालात नहीं देखा करते है=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=Dosti Shayari 2 Line

कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती हैं, निभाने वाले मिल जाए तो दुनिया याद रखती हैं।

दफ़नाना🤔 देखभाल के हसरत भरे 😭 लाश की !!लिपटी 😣 हुई कफ़न में कोई आरज़ू📜 न हो !!!! अज्ञात !!

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

मुझे किसी के बदल जाने का गम नहीं, बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था.

रिश्ते बनाए नहीं जातेनिभाए जाते हैं।अपने तो और भी हैंजिनसे खून का नाता हैपर दोस्ती के जैसेकोई रिश्ते निभाए नहीं जाते।

याद करते है हम यारो की दोस्ती, यादो से दिल भर जाता है, कल साथ जिया करते थे मिलकर, आज मिलाने को दिल तरस जाता है.

उस 🤔 शख़्स के ग़म का कोई 💔 अंदाज़ा लगाए !!जिसको 🤔कभी रोते हुए देखा 👁️ न किसी ने !!

सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले, मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो, उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले, तभी जब दुनिया में कम ना हो।

दोस्त भले ही एक हो पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा खामोशियों को समझे।

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा के लाये थे, खिलखिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया।

दोस्त भी ऐसे मिले है मुझेयाद हम ना करे तो कोशिश वो भी नहीं करते=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=Doston Ke Liye Shayari

दोस्ती दुःख नहीं खुशियों की सौगात है,किसी अपने का पूरी ज़िन्दगी भर का साथ है,ये कुछ दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,जिसके दम पर ही रोशन ये पूरी कायनात है।

अपनी उंगली पकड़कर आगे न बढ़ें, लेकिन दर्द में, वह अपना हाथ पकड़ता है और बैग भरता है।dosti shayari in hindi 2 line

सौ नकली दोस्तों से एक सच्चा दोस्त होना बेहतर है। उनकी कद्र करें जो आपसे प्यार करते हैं कि आप कौन हैं।

मोहब्बत हो तो कलम और सियाही के जैसी हो, और यारी हो तो शोले के जय और वीरू जैसी हो।

मेरे सामने मत चलो,शायद मैं पीछा न करूँ,मेरे पीछे मत आओ…मैं नेतृत्व न करूँ,मेरे बगल में चलो…मेरे दोस्त बनो।

मुस्कुराते चेहरे पर भी तू गम पहचान गया,ए दोस्त! तू मुझे इतना कैसे जान गया..

अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाए,लेकिन जो बुरे वक्त में भी साथ खड़ा होवो दोस्तकहलाये..

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ, हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा !!

ज़माने बाद मिले हैं तो कैसे मूह फेरुमेरे लिए तो पुरानी शराब हैं मेरे दोस्त।

याद करते हो तो दोस्ती निभाते रहनामुझे भी याद करना और याद आते रहना=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=Friendship Shayari In Hindi

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।

कुछ लोगो की दोस्ती बहुत मायने रखती है .! और कुछ लोग की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है ..!!

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक़्त बदल जाये पर यार न बदले;

आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए, आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.

मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ, हमारी दोस्ती क्यों टूट गई, लेकिन मुझे पता है कि मैं आगे नहीं बढ़ सकता, मेरे दिल में अभी भी आपके लिए जगह है।

कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तकदीर पर, जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.

चोट नहीं लगती अब हालातों से मुझेदोस्ती का कवच ही इतना बेमिसाल है.!!

फूल 🌹बनकर 😁मुस्कुराना जिन्दगी🌍 है,मुस्कुरा😁 के गम 😔भूलाना जिन्दगी🤨 है,मिलकर 🤗लोग खुश होते 😁है तो क्या हुआ,बिना❌ मिले दोस्ती 💫निभाना भी जिन्दगी है🤩🤩🤩

हर 🤔 चीज़ का खोना भी बड़ी 📜 दौलत है !!बेफिक्री 🤗 से सोना भी बड़ी 🏙️ दौलत है !!

सुरज कॆ सामने रात नही होती,सितारो सॆ दिल की बात नही होती,जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती.

क्या खूब था वो बचपन भी जब, दो उंगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी.

दोस्ती अगर दूर भी होती है , तो भी ये कोहिनूर होती है।

दोस्ती नाम है सुख दुःख की कहानी का, दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान पहचान नहीं, दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का.

हमारे दोस्तों का दिल बड़ा हैइसलिए तू इस ग्रुप में खड़ा हैवरना हर एक बंदा यहाँऐड होने के जुगाड़ में पड़ा है

ना रास्तों ने साथ दिया ना मंज़िल ने इंतजार किया मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया…

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है.

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी ✔

ऐ दोस्त, तू मुझे गुनहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा, बस ये बता क्या-क्या कुबूल करना है, जिससे दोस्ती बनी रहे…..

वो दोस्त दुश्मनों से ज्यादा रुला देते हैं, जो मतलब के वक़्त याद कर के ज़रुरत के वक़्त भुला देते हैं।

दुःख-पीड़ा 💔 के गीत सुनता हूँ !!स्नेह के पेड़🥀 उगाता जाता हूँ !!धूप ⛅घनी है जग में अरसे🤔 से !!सो यदा-कदा ⛅ बादल-सा बन जाता😌 हूँ !!

कुछ रिश्ते खून के होते हैं, कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं, जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं, शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!

तमाम रात नहाया था शहर बारिश में, वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे.

आज कल कौन किसका सगा है साहब हर दोस्ती के पीछे एक वजह है साहब।

दोस्तों पर आँख बंद कर भरोसा किया था, उन्होंने ज्यादा वक़्त नहीं लगाया मेरी आँखे खोलने में।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो, एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना।

दोस्ती का हर कर्ज़ अदा कौन करेगा, जब हम नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा, ऐ खुदा मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना, वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।

खुदा ने मुझे बहुत वफ़ादार दोस्तों से नवाज़ा है याद मै ना करू तो कोशिश वो भी नहीं करते 🤣🤣

हज़ारों दोस्त बनाना बड़ी बात नहीं बड़ी बात तो ये है की दोस्त ऐसा बनाओ, जब लाखों तुम्हारे खिलाफ हो  तो वो अकेला तुम्हारे साथ हो;

सच मानो तोएक सच्चा दोस्त खुदा होता हैंचाहे परेशानी कितनी भी होहर मुश्किल में साथ खड़ा होता हैं=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=Best Friend Shayari

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी, जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी, कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने, तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है, महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दिल से ख्याल-ए-दोस्त भुलाया न जायेगा सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा

Recent Posts