873+ Friendship Broken Shayari In Hindi | दोस्ती में ब्रेकअप कोट्स, शायरी व स्टेटस

Friendship Broken Shayari In Hindi , दोस्ती में ब्रेकअप कोट्स, शायरी व स्टेटस
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: September 28, 2023

Friendship Broken Shayari In Hindi : झूठ बोलकर #दोस्त बनाने से#सच बोलकर #दुश्मन बनाना# बेहतर है । तेरे लिए जीना और मरना है,तेरे संग में खुद को बांधना है,तेरे प्यार में खोकर जीना है,प्यार भरी ये आजीविका है।

दिल जीत लु वो नजर मै भी रखता हु,#भीड मैं नजर आऊ वो# हुनर रखता हू,#वादा किया है मैने# मुस्कराने का वरना,#

बहुत दिनों से कोई जख्म नहीं मिलाथोड़ा पता लगाओ ये अपने हैं कहां।

गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करूँ…

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है, जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

कुछ मजबूरियाँ हैं वरना कहाँरहा जाता है तेरे बिन i

हमने मंज़िल की तलब में हमसफर नही बदलेबैठते थे जिसकी छांव में वो सजर नही बदले

उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है, जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ, तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।

दर्द कितना है बता नहीं सकते, ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।

अबकी बार सुलह करलेमुझसे ए दिल वादा करता हूँकी फिर नहीं दूँगा तुझेकिसी ज़ालिम के हाथों में😔

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे, जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना, तारों की महफ़िल संग रौशनी करना, छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं…

मुझ पर एक एहसान करना,बेईमान दोस्त दूर ही रहना।

खुदा ने कहा दोस्ती न कर एक दिन पछताएगा मैंने कहा नीचे आकर दोस्तों से मिल फिर ऊपर नहीं जाएगा

कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।

ना किसी जिगर की तलाश है,#ना किसी के दर की तलाश है।

“💐🌷 मासूम होते हैं कितने दोस्ती के रिश्ते से अंजान होते हैं। खुद गद्दारी करके, दोस्त के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं । 🌷💐”

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना, तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना, खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना, जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना.

समय का पता नहीं चलता दोस्तों के साथ, मगर दोस्तों का पता चल जाता है वक़्त के साथ।

मेरा स्टेटस सिर्फ एक Trailer है…पूरी Film देखनी है तो मुझसे दोस्ती करनी पड़ेगी।

अनजाने में ही सही, एक नेक काम करते रहे, उनको करते रहे आबाद, खुद को बर्बाद करते रहे !

बस इस इक ख़याल पे सारे नशे छोड़ दिये मेने कि तेरे बग़ैरजी सकता हूँ तो किसीके भी बगैर जी सकता हूँ में

पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर, जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया !

काश सच यह मेरा सपना हो जाये, जान से भी प्यारा दोस्त अपना हो जाये, खुदा हमारी दोस्ती सदा सलामत रखे, वरना लफ्ज़ -इ -दोस्ती ही फना हो जाये.

मेरे स्टेटसको कभी स्टेटस मत समझना मैं स्टेटस नहीं लिखता अपने दिल के हाल लिखता हूं

पहले शाम निकलती थी साथ बैठ कर, अब काम निकलते हैं साथ बैठ कर।

ये फिजाएं ये घटाएं कुछ कहती हैं, के छोड़ ये इश्क़ ये मोहब्बत दोस्ती भी कोई चीज होती है।

हर रात आपके पास उजाला हो,#हर कोई आपका चाहने वाला हो।

जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन, क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में !

करनी है खुदा से गुज़ारिश, तेरी दोस्ती सिवा कोई बंदगी न मिले। हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिरर कभी ज़िन्दगी न मिले।

“💐🌷 खुला दुश्मन अजीज है मुझे मगर नक़ाब ओड़े दोस्तों से डर लगता है 🌷💐”

करता हूँ इज्जत हर किसी की दास्ताँ-इ-जिंदगी पढ़कर

ऐ खुदा अपनी अदालत मे मेरी ज़मानत रखना,मैं रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तो को सलामत रखना।

इस दिल का है एक कंडीशन, जिस मैं नहीं किसी को परमिशन, सिर्फ आप जैसे दोस्त को है एडमिशन, वो भी बिना डोनेशन, सो जस्ट मेन्टेन गुड रिलेशन.

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती हैदिल्लगी दोस्तों की शान होती हैदूर रह कर भी दोस्तों को याद करनाअसली दोस्त की पहचान होती है

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो

टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है 💓मैंने इस दुनिया में 😇😇दिल सा कोई वफादार नहीं देखा. 💔

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है।

दोस्त सच्चा वही है जो सही काम में तुम्हारा साथ दे और गलत काम में तुम्हे रोक दे।

मैंने कोई दोस्त नहीं खोया,मुझे बस अहसास हो गया की,मेरा कोई दोस्त कभी था ही नहीं।

उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे, जो एक दिन मुरझा जायेंगे, करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो, जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे.

झूठ बोलकर #दोस्त बनाने से#सच बोलकर #दुश्मन बनाना# बेहतर है ।

इतनी शराब पी कि फिर बेबाक हो गएचलो अच्छा हुआ दिल से पाक हो गए

लिखता हूँ दिल-ऐ -दस्तूर, पर शायर नहीं हूँ मैं,न हूँ मैं उनसे दूर, तो कौन सा उनके करीब हूँ मैं !!

जब यार मुस्कुराते है तभी हमारी रूह भी हस्ती है, हमारी महफ़िल सितारों से नहीं यारों से सजती है

रिश्तों से बड़ी जरूरत क्या होगी,दोस्ती… से बड़ी इबादत क्या होगी,जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल,ज़िन्दगी से उसे और शिकायत क्या होगी।

झूठा प्यार 💔 और झूठा यार 👬जितनी जल्दी छूट जाए 👇उतना ही अच्छा 😎

इतने जालिम न बनो कुछ तो दया सीखो,तुम पे मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे

दोस्त वादे नहीं करते फिर भी हर मोड़ पेअपनी यारी निभाते है।

दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,#महसूस होता है जब वो जुदा होता है,#बिना दोस्त के जीना सजा होता है,#और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है।

खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर, ये कम्बखत दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते.

“💐🌷 दुश्मनों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं वो लोग, जो दोस्त बनकर आपको धोखा देते हैं। 🌷💐”

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।

दुनिया को तो सुकून चाहिए ,# मुझे तो बस तू I लव यू माय जान चाहिए ।

उसने कहा है वो खुश हो जाएगी मेरी मौत पर कहा उसने कहा हैवो खुश हो जाएगी मेरी मौत पर अब देख कर आ रहे हो आओ मुझे जिंदा

छोटे से दिल में गम बहुत है ज़िन्दगी में मिले जखम बहुत है मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें कम्बख़त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है

क्या कहूँ मुझे मंज़िल क्यों न मिली में कैसे कहूँकि तुझ बिन एक कदम का फ़ासला ज़माने मांगे

नुमाइश ना कर,#जो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा,#रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।

कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे, आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे, आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए, जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे.

लाख समझाने के बावजूद भी उसने आदतें ना बदली इसलिए मुझसे रहा ना गया, #दिल जलाकर हर मोड़ परइतना तड़पाया उसने के इस बेदर्द दिल से सहा ना गया।

पास होकर भी हम जो दूर बैठें हैं,# ये मुकद्दर नहीं खुदा की शरारत है।

Mr Kheladi😇🔥🚲|| हर हर महादेव ||13-FEBRUARY 🎂🥂Cricket Lover 🏏Phòťőhøłīç 📷Inside 💔☝️Mûśîč Lövêř 🎼BIG FAN OF 💓MAHI 👑

जिनके पास सब कुछ है पर सच्चा दोस्त नहीं है असल में उनके पास कुछ भी नहीं है।

आसमान को नींद आये तो सुलाऊ कहाँ धरती तो मौत आये तो दफनाउ कहाँ सागर मैं लहर उठे तो छुपाऊ कहाँ आप जैसे दोस्त की याद आये तो जाऊ कहाँ

हर तरफ ढूँढा उसे,अब तो कदमो ने भी हार मान लिया !!

दोस्‍त नया हो तो प्‍यारा होता है… दोस्‍त सच्‍चा हो तो ज्‍यादा प्‍यारा होता है… और अगर दोस्‍त तुम हो तो वह सबसे प्‍यारा होता है।

किनारे पे जो बना दु तेरी आँखों की तस्वीरतो तेरी गली आने-जाने समंदर लग जाएमें जो कहु की में वो जिसका तेरे दिलपे राज हैतो मुज गरीब से जलने सिकंदर लग जाए

नशे में हो तो चुप चुप रहो कि राज दिल केअगर खुल जाए तो अच्छा नही होता

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना, मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे, उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

एक दूसरे की कदर करना, और एक दूसरे को समझाना, सच्ची दोस्ती की निशानी होती है।

Recent Posts