691+ Freedom Fighters Shayari In Hindi | Independence Day Shayari

Freedom Fighters Shayari In Hindi , Independence Day Shayari
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: August 17, 2024

Freedom Fighters Shayari In Hindi : करे चले वतन के नामवे जवान अपना जहानचाहा आज़ाद हिंदुस्तानयह था जीवन का मुकाम जो देश का वीर जवान हैउसको समर्पित राष्ट्र शान हैयह भारत का अभिमान हैमेरे वतन की पहचान है

यह मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है, यह पूछो की तुमने वतन के लिये क्या किया है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अगर देश के लिए कुछ नहीं किया,तो फिर ज़िंदगी में कुछ नहीं किया।Happy Independence Day

➤ हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीर शहीदों को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

भारत की पहचान हो तुम जम्मू की जान हो तुम सरहद का अरमान हो तुम दिल्ली का दिल हो तुम और भारत का नाम हो तुम Happy Independence Day

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो: जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो: हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन, मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!! जय हिन्द, जय भारत

ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

विश्वासघात कर अंग्रेजो ने भारत को गुलाम बनाया था सोने की चिड़िया को कातिलों ने अपना शिकार बनाया था

➤ आओ आज स्वतंत्रता की महानतम उपलब्धि को याद करें और उसके संकल्प को पुनः जीवंत करें।

➤ स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर देश के वीर शहीदों को याद करें और उनके संकल्प को मानने का प्रतिज्ञा लें।

➤ स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर देश के वीर शहीदों को याद करें और उनके संकल्प को मानने का प्रतिज्ञा लें।

बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली,उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली ।गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते है, आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं, बंदन करो उन सैनिकों का, जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं…

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा ये वतन चाहिए, जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए, और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए!

“आजादी का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है। यह जीवन में साँस लेने जैसा है। तो क्या इंसान जीने के लिए इसका मूल्य नहीं चुकाएगा?” – महात्मा गांधी

देश के लिए कफन भी उन्होंने शान से ओढ़ा है, आजादी में क्रांतिकारीयों का बलिदान सबसे बड़ा है।

ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.

देश पर जिसका खून ने खौले, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं!

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है!!सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है!!दिल से तुमको नमन हैं करते!!ये आजाद वतन जो दिलाया है!!

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाये कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई! दिल हमारे एक है, एक ही हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान!!

➤ आपको और आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है,मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद हैं।-भगत सिंह

ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा,तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा,तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा,कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा.

भारत माता के लिए दे दी अपनी जान, सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं प्रणाम।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,आओ मिलकर संकल्प करें,व्यय आज करें श्रम जीवन में,निज कल का कायाकल्प करें।

“आजादी का कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है। यह जीवन में साँस लेने जैसा है। तो क्या इंसान जीने के लिए इसका मूल्य नहीं चुकाएगा?” – महात्मा गांधी

निज मातृभूमि संरक्षण में,था वीरों ने बलिदान किया,भारत माता की सेवा में,अपने जीवन को दान किया।

वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा… भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है!!

“आओ आजादी के इस पर्व पर हम एक साथ खड़े हों और अपने देश के महानतम वीरों को सलाम करें। जय हिन्द!”

रग रग में उनके जोश थादेश खातिर कुछ कर जाना हैउनको दिल से याद रख करहमको भी फर्ज निभाना है

खुदके हाथो से जिसने , आज़ादी के भय ,की बेड़ियां तोड़ी थीं क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं

मेरा “भारत” महान था, महान है और महान रहेगा. है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

भुला दिया बचपन लूटा दी जवानी, ऐसे थे हमारे स्वतंत्रता सेनानी।

“स्वतंत्रता एक अनमोल उपहार है, हमें उसे सच्ची भावनाओं से निभाना चाहिए।” – जवाहरलाल नेहरू

➤ देश की आजादी का यह पर्व हमें एकता और समर्पण की ओर अग्रसर करे। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!

➤ आओ देश को उन्नति की ओर अग्रसर करें, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है..!

तिरंगा मेरा सबसे प्यारा,हर रंग इसका एक नया आधार है।जो चलता हर जान को साथ लेकर,वो ही मेरा भारत,मेरा पालनहार है।

“हम आजादी तभी पाते हैं, जब अपने जीवित रहने का पूरा मूल्य चुका देते हैं”- रविन्द्रनाथ टैगोर

➤ स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ! आओ देश के वीर शहीदों को सलाम करें।

मिली आज जो खुली हवाइसके पीछे शहीदों की कुर्बानीरहे सदा लबों में हमारेउनके जीवन की कहानी

जीकर अगर हीरो का करना हो जनाब तो वतन के रखवालो का करना||

➤ स्वतंत्रता दिवस पर आओ देश के वीर शहीदों को याद करें और उनके संकल्प को आगे बढ़ाएं।

हम अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते नहीं,सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।

दिल में चाहे जितनी आरजू हो… सब छोटी मेरे देश के आगे। इस तिरंगे पर मेरी जान भी कुर्बान, ये विश्व में है सदा सबसे आगे।

देश की आन से हमारी आन बढ़ती है देश की शान से हमारी शान बढ़ती है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

“आओ युगों-युगों तक याद रखें वीरों की कहानी, स्वतंत्रता की महिमा हम सबके दिलों में बसाने की आओ शपथ लें।”

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगाये मुल्क मेरी जान हैइसकी रक्षा के लिएमेरा दिल और जान कुर्बान हैजय हिन्द

तिरंगा है आन मेरी तिरंगा ही है शान मेरी तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा तिरंगे से है धरती महान मेरी..!

➤ देश की स्वतंत्रता के लिए हमारे वीर शहीदों को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

विकट परिस्थिति आए तोतन, मन, धन अर्पित कर देना,जब मातृभूमि माँगेगी तो,सर्वस्व समर्पित कर देना।

ऐ विधना इतनी विनती है,मैं पुनर्जन्म जब भी पाऊँ,मुझे धरा मिले भारतभूमि,और हिन्दुस्तानी कहलाऊँ।

मैं सच कहूँ पस-ए-दीवार झूठ बोलते हैं,मिरे ख़िलाफ़ मिरे यार झूठ बोलते हैं,मिली हैं जब से उन्हें बोलने की आजादीतमाम शहर के अखबार झूठ बोलते हैं।इमरान आमी

“स्वतंत्रता से बड़ी कोई धरोहर नहीं हो सकती।” – सुभाष चंद्र बोस

अधिकार मिलते नही लिए जाते है, आज़ाद है मगर गुलामी किए जाते है! वंदन करो उन सेनानियों को, जो मौत को आँचल में जिये जाते है!!

सारे जहाँ से सच्चा मेरा मुल्क सबसे अच्छा। यहा ना कोई,जाती-पाती का कलह हिंदू-मुस्लिम रहते,भाई-भाई की तरह।।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दिवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी, मिली जिंदगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जन्म में!!

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगेशहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगेबची हो जो एक बूंद भी लहू कीतब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

“दिखावटी देशभक्ति के पाखंड से बचिए”- जार्ज वाशिंगटन

हर जगह पर तिरंगा है लहराया देखो आजादी का दिन है आया

दूं सलामी इस तिरंगे को मैं,जब तक मेरे तन में है जीवन।मेरी आंखे बस सपने,देश की प्रगति के देखे।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये, दिल एक है एक है जान हमारी, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है..

➤ आओ देश के समृद्धि और समृद्धि में योगदान करें, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है।स्वतंत्रता सभी का एक कभी न खत्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है।।- भगत सिंह

मैं दया की बीख क्यों मांगू? बल्कि में तो चाहूँगा की मेरे जितने भी जन्म हो, उन सबको में इसी तरह देश के लिए कुर्बान कर दूँ|”  – शहीद करतार सिंह सराभा

अब भी जिसका खून न खौला!!खून नहीं वो पानी है!!जो जान देश के काम न आए!!वो बेकार जवानी है!!

वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,रखते है हम वह हौसलें भी,जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.

“हमारी स्वतंत्रता का सच्चा साक्षात्कार उन वीरों के साथ होता है, जिन्होंने अपने प्राणों की क़ुर्बानी देकर हमें आज़ादी दिलाई।” – भगत सिंह

अपने लहू से उन्होंने स्वतंत्रता को सींच दिया, स्वतंत्रता सेनानी थे वो जिन्होंने इंकलाब के नारों को बुलंद किया।

जीकर अगर हीरो का करना हो जनाब तो वतन के रखवालो का करना||

Recent Posts