Fouji Shayari In Hindi : #उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!! #वो छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!
भारतीय sena desh ki raksha karti hai💪💪💪chahe kuchh bhi ho jae antim shansh tak ladati hai💓💓💓Salute to our army
फौजी भाइयों की बहनोंव्हाट्सएप पर भेजती है राखी,दुआ मेरी भगवान सेसभी फौजियों को हर वक्त खुश राखी।
दुःख की घडी हे तो आक्रोश का समा हे जिसका लहू उबल रहा हे वही भारत का नौजवान हे
कभी हार ना मैंने का जज़्बा एक फौजी के अलावा भला और किस्मे होता है।
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं ! I Love Indian Army.
जो अब तक ना खोलावो खून नहीं पानी हैजो देश के काम न आयेवो बेकार जवानी है।
देशप्रेम का दीपक यूँ ही दिलों मे जलता रहे जब तक जिए तब तक देश की सेवा करे।
भारत माता के लिए अपना शीश कटवा देगा वो पर अपने देश में जरा से भी आंच नहीं आने देगा वो।
#फौजी हैं जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा बारूद बन कर चिता जलेगी कफ़न वर्दी का होगा!!!
नफरत की भावना को भी..बड़े प्यार से सहते है,,ये वो देश है ..जिसे हिन्दुस्तान कहते है “
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे , शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे , बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है..!!
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.जय हिन्द
हम मनाते हैं हर त्यौहारकरते हैं ढेर सारी मस्तियां,पर फौजी भाई खड़ा मेरा सीमा परउसके लिए हथियार ही कश्तियां।Happy Raksha Bandhan 2023
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैंजय हिन्द
यु मूड मूड के ना देख पगली, तुझे घर सजाना है, बचपन से शौक पाली है अपनी हमें सरहद को जाना है!
शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं,लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।
मिले जो एक मौका अगर!!इश्क जताने का तो!!जान भी दे दूंगा वतन के खातिर!!
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,जिसका पति फौजी होया करै।जय हिन्द
दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा!!या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा!!
आओ तिरंगे का सम्मान करे,शहीदों की शहादत याद करे।
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैकुछ नशा मातृभूमि की शान का हैहम लहरायेंगे तिरंगा हर जगहनशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
ये भारतीय फौजी भी कमाल के होते है जनाब, पर्स में परिवार तो दिल में हिंदुस्तान रखते है।
#कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर मरा नहीं करते और भारतीय फौज किसी के बाप से डरा नहीं करते!!!
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं, अक्सर इनके इश्क़ ❤️ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.|
मिलते नही जो हक, वो लिए जाते हैं,आजाद हम, पर गुलाम किये जाते हैं,उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,मौत के साए, में जो जिए जाते हैं
यह पड़ो में लगे पत्ते और दलिया भी परेशान हो जाएअगर उन्मे रहने वाले परिंदे भी हिंदू मुसलमान हो जाए
#अपना लहू बहाकर वतन की सुरक्षा बढ़ाते हैं इसलिये तो हम भारतीय फौजी कहलाते हैं!!!
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे।जय हिन्द
ख़ुशी ख़ुशी गले लगाया था शहीदों ने फांसी का फंदा यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में.
फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं, Love Indian Army
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है….जय हिन्द
हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है |
फौजी भी कमाल के होते हैंजेब के छोटे बटुए में परिवारऔर दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है Indian Army ?? Zindabad
शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं,करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।#Indian Army
हमारे फौजी भाई क्या मिसाल रखते हैं ये छोटे से बटुए में पूरा परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं।
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ, अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ।
फौजी भी कमाल के होते हैं,जेब के छोटे बटुए में परिवार,और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Armyजय हिन्द
#वा छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!
मैं ताउम्र फौजी बनकर रहना चाहता हूंमैं तुम जैसे हरामियों को मिटाना चाहता हूं
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया. जय हिन्द
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,एक खुशियों को ओढ़कर आये थे दूसरा घरवालो को दे आये थे..!
#फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में #परिवार, और दिल मे सारा #हिंदुस्तान रखते हैं, चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army 🙏🙏
हम चैन की नींद सो पाए, इसलिए वो चैन से सो गया।वो एक फौजी था, जो आज फिर भारत माँ के लिए शहीद हो गया।
खुशियों से भरा रहे आपका जीवनकभी ना रहे किसी चीज की कमी,रक्षाबंधन की बधाई देती हूंरक्षा कर रही है हमारी इंडियन आर्मी।
#उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!!
ज़िन्दगी जीने हे तो!!आर्मी भाइयो से सीखो!!धर्म जात के लिए नहीं बल्कि!!वतन के लिए मरते सिखों!!
हिम्मत वालों का डर सेकोई वास्ता नहीं होता,फौजी भाई कदम भी वहां रखते हैं,जहां कोई रास्ता नहीं होता,
फौजी के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता बस होता है तो खोने के लिए जान।
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेना है तो हम हैं।जय हिन्द
दूध और खीर की बात करते हो मगर हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे कश्मीर की तरफ नजर भी उठाई तो तो लाहौर भी छीन लेंगे हम
यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है हम भारतीय सेना उसे जन्नत पहुचाने के लिए 24 घंटे खड़े है।
शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँअपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.|
हौसले मजबूत और इरादे नेक होते है वो हमारे देश के फौजी ही हैं जो सबसे ज्यादा मजबूत होते है।
आतंकवादियों को माफ करना!!ईश्वर का काम है!!लेकिन उनकी ईश्वर से!!मुलाकात करवाना हमारा काम है!!
🥶ठंड ऊनको 😎Lagti है जिनके🤒Karmo मे दाग💢 Hai, हम तो 🤠फौजी है हमारी तो👀 Aankho में भी 🔥आग है 😇
देखो जरा एक फौजी की चाल, कितनी मतवाली है,रहता वो अपनी धुन में है,लेकिन सबसे पहले हमने उसने,अपने वतन के लिए मिटने की ठानी है।
शेर सा जिगर और गजबके शौक रखता हूँ,अपने देश के खातिरहथेली पर जान रखता हूँ।
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं,क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं..!!
#हमारे कल के लिए फौजी अपना आज न्योछावर करते हैं!!!
खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है, वतन की सुबह का पहला शब्द वंदे मातरम ही होता है।
जो अब तक ना खोला, वो खून नहीं पानी है,जो देश के काम न आये वो बेकार जवानी है..!! -जय हिन्द
तेरे खिलाफ़ क्या तूफान क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे,आज बाधा बनके जो खड़े है कल तुझे ये सलामी करेंगे..!!
अपनी मंजिल से भटक जाएंगे तो कैसे जीत पाओगे,क़ामयाबी की उम्र में इश्क लड़ाओगे तो एक फौजी कैसे बन पाओगे..!!
#वतन की मोहब्बत में खुद को तपायें बैठे हैं मरेंगे वतन के लिये शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!!!
चीर देंगे, फाड़ देंगे,धरती में गाड़ देंगे,जो भारत मां पर ऊंगली उठाएगा,उसका नामो निशान मिटा देंगे।
चिर के बहा दू लहू दुश्मन के सीने का यही तो मज़ा हे फौजी होकर जीने का
राष्ट्रभक्त से ही देश की शान है,राष्ट्रभक्त से ही देश की आन है।हम देश के खिलते हुए फूल हैं,जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।