1703+ Fouji Shayari In Hindi | आर्मी शायरी

Fouji Shayari In Hindi , आर्मी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: March 3, 2024

Fouji Shayari In Hindi : #उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!! #वो छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धूप में जल के देख लेना कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की कभी सरहद पर चल के देख लेना जय हिन्द 🙏

चीरके बहादूं लहूदुश्मन केसीने का, यही तो मजाहै फौजीहोकर जीनेका. जयहिन्द

कई बार गिर कर भी हर बार उठ जाना ये काम भारतीय सेना का जवान ही कर सकता है।

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैंक्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं।जय हिन्द

कोई आदमी अगर ये कह रहा है के वो मौत से नहीं डरता, तो या तो वो आदमी झूठ बोल रहा है या फिर वो आदमी गोरखा है। #जय हिन्द

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है !!

संस्कार संस्कृति और शान मिलेऐसा हिंदू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले रहे हम सब ऐसे मिल जुलकर मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!!

ना अपना कोई शौक पूरा कर पाता है ना ही जिंदगी के मजे ले पाता पाता हैं वो फौजी हैं सिर्फ वतन की सेवा में ही लगा रह जाता है।

मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है,दुश्मनो के लिए हम जिगर में अंगार रखते है..!!

फौजी भी कमाल के होते हैंजेब के छोटे बटुए में परिवारऔर दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं

#जिस जिंदगी को तुमने फिक्र में जिया उस जिंदगी को हमने फक्र में जिया बस इतना सा अंतर हैं दोनों में की तू जिया वतन के लिए और मैं वतन के लिए जिया!!!

हमें निंदा नहीं चाहिये.. औरएक भी आतंकी जिन्दा नहीं चाहिए.!!

जो पूरी रात जागते हो!!ये जरूरी नहीं कि वो आशिक हो!!कुछ देश पर मिटने वाले!!फौजी भी होते है!!

😎Indian Army Lover😎 🌍देश Bhakto 😇के बलिदान🔥 से स्वतंत्र हुए है☺️ Hum कोई🤩 पूछे कौन हो 😊Tum तो गर्व 🤨से कहना 🇮🇳हिंदुस्तानी है हम 💥

ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। भारत माता की जय

वो ज़िन्दगी क्या जिसमें देश भक्ति न हो और वो मौत क्या जिसमे तिरंगा साथ न हो

हौसला #बारूद रखते हैं,वतन के कदमो मे #जान मौजूद रखते हैं।हस्ती तक मिटा दे #दुशमन की,हम #फौजी है फौलादी #जिगर रखते हैं।।जयहिंद 🇮🇳🙏 #Indian_Army 🚩

हमने यारी की तो यारी निभाएंगे भीतुम ने गद्दारी की तो तुम्हें मिटायेंगे भी

फौजी भी कमाल करते है, दिल में हिन्दुस्तान रखते है।

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे, कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे. जय हिन्द

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं ! लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।

कोई हमारे जाने पे रोता है कोई हमारे आने पे रोता है। #जय भारत

वतन है,, अगर गजल तो साज हो तुम, सरहद पर आग उगलती आवाज हो तुम,, मुल्क के दामन पर चमकते हैं,, हमारे जवान, हिंदू को खून से खींचने वाले जांबाज हो तुम ।।

फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा,बारूद बन कर चिता जलेगीकफन वर्दी का होगा.

थी खून से लथपथ काया,फिर भी एक-एक फौजी ने सौ सौ को मार गिराया,गिनती की बची थी सांसें फिर भी,देश की सीमा पर तैनात सैनिको ने भारत मां का मान बढ़ाया|

देश पर न्योछावर होने वालों के मजारों पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,अपने वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

फूल को श्रृंगार दो ये मुमकिन नहीं, एक वीर को झंकार दो ये मुमकिन नहीं, जो हाथ बाँध दे सेना के ऐसे मानव अधिकार का पालन मुमकिन नहीं. ख़ुशबू चौहान (CRPF)

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.जय हिन्द

#सुनों फौजी आपके सिवा किसी को दो पल ना दूँ दिल तो बहुत दूर की बात हैं!!!

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैंमैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं

फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.जय हिन्द

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है

नहीं दीखा सकता!!किसी के दिल हौसलों की ठंड की तेज हवा आए हैं!!क्योंकि दिल में जल रही है शहीदों की चिंता है!!

पूरे देश को चैन की नींद देते है खुद की खुशियों को देश पर वार देते है भारत माता के सुपुत्र करने देश सेवा इंडियन आर्मी में शामिल हो जाते है।

जब जब नाम हीरो का होगा तब तब, जिक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा !

आर्मी तो है देश की शान,जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!

मत भूल जाना कि किसी बहन का भाई खड़ा है सरहद पर,तभी खुशियों से हम रक्षाबंधन मना रहे हैं घर घर।

#फौजी भी कमाल के होते हैं जेब के छोटे बटुएं में परिवार और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते हैं!!!

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.जय हिन्द

जो भी देश की तरक्की के लिए काम कर रहा है वो एक फौजी है और जो देख के टुकड़े करना चाहता है वो एक देशद्रोही है।

ठंडी, गर्मी या हो बरसातहर मौसम में है हमारा रखवाला,राखी की शुभकामना देता हूं उसेउसी से ही भरता है हमारी खुशियों का प्याला।

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.जय हिन्द

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं, एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं, सेना है तो हम हैं।

हर लड़की नहीं चाहती की 18 वर्ष की उम्र के बाद उसकी शादी हो,कोई अपने देश के लिए भी कुछ करना चाहती हैं..!!

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगाया फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।(कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र )

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है

इसको इश्क कहो या कहो जुनून है,देश की रक्षा करके मिलता है हमे जीवन का सुकून..!!

हम सब का रखवाला सरहद पर खड़ा वो जवान हैं,उसकी वजह से ही हम चल रहे सीना तान हैं।Sabhi Jawanon Ko Rakhi Ki Shubhkamnaye 💐💐

मुझे गर्व हे उस हर एक बन्दे पर जो आर्मी के लिए तैयारी कर रहा हे क्योकि जिगरा चाहिए अपने देश वतन की रक्षा करने के लिए

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं, लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं ।।

सलामी है उस तिरंगे को जिस पर मुझे शान है,सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है..!!

देख फौजन तुझे हर ख़ुशी मिलेगी जो तू मुझसे कहेगीलेकिन इतना याद रखना मेरी पहली मोहब्बत मेरी माँ ही रहेगी

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को,तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है कुछ गद्दारो को..!! -जय हिन्द

सीमा नहीं बना करतीं हैं!!काग़ज़ खींची लकीरों से!!ये घटती-बढ़ती रहती हैं!!वीरों की शमशीरों से!!जय हिन्द!!

तन की मोहब्ब्त में खुद को तपाए बैठे है, मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाए बैठे है।

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.

जो जीता है.. दूसरों के लिए,वही एक फौजी कहलाया..!!

जो अब तक ना खौला वो खून!!नही पानी है जो देश के काम!!ना आए वह बेकार जवानी है!!

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगेतो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे

कभी ना डरता किसी से, दुश्मन को खदेड़ देता इंडियन आर्मी का फ़ौजी हमेशा अमर हो जाता।

इरादे जिनके फौलादी हैं,जज्बे जिनके इंकलाबी हैं,दुश्मन जिनसे थर-थर कांपे,वो भारत के सिपाही हैं।

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को ,तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को

जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थेसरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा थाऔर वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था

जब हम तुम खोयी!!मोहब्बत के किस्सों में खोये थे!!सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था!!और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था!!

मरने के बाद भी जिसके नाम में भी जान हे ऐसे जबान सैनिक हमारे भारत देश की शान हे

मैं हूँ हनुमान और,भारत मेरा राम है ।देख लो छाती चीर कर,दिल में हिंदुस्तान है ।।

अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.जय हिन्द

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!!

दूध मांगोगे तो खीर देवांगे!!कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे!!जय हिन्द!!

#कुत्तो की बड़ी तादाद से शेर मरा नहीं करते और भारतीय फौज किसी के बाप से डरा नहीं करते!!!

Recent Posts