Fouji Shayari In Hindi : #उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!! #वो छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक होकुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे!!क्योंकि हम तो करेंगे नहीं!!
सलाम करता हूं इस तिरंगे को,जो इस देश की शान हैहमेशा इसे ऊंचा रखूंगा,जब तक सीने में जान है।
हमारी दिवाली रोशन इसलिए होती है, क्योकि सरहद पर कोई अँधेरे में खड़ा रहता है।
दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे..!!
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै, पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै, वो फौजी होया करै !!
अगर किसी पर मर मिटने को इश्क़ कहते है , तो एक फौज़ी से बड़ा कोई आशिक़ नही जनाब।
वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
धरती हरी भरी हो और आकाश मुस्कुराए,कुछ करके ऐसा दिखाओ कि ‘इतिहास जगमगाए’
भारत के फौजी देश के लिए अपना लहू बहते हैं और भारत माँ के चरणों में अपना शीश नवाते हैं।
अपनी मंजिल से भटक जाएंगे तो कैसे जित पाओगे क़ामयाबी की उम्र में इश्क लड़ाओगे तो एक फौजी कैसे बन पाओगे। .
न झुकने दिया "तिरंगे🇮🇳" को न युद्ध कभी ये हारे हैं✌ "भारतमाता" तेरे वीरों ने 'दुश्मन' चुन चुन कर मारे हैं"भारतीय आर्मी दिवस🇮🇳🇮🇳"
#देश की महक हर फौजी की वर्दी से आती हैं उसकी हर धड़कन जय हिन्द के गाने गाती हैं!!!
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए!!बस अमन से भरा यह वतन चाहिए!!जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए!!और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए!!
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
चीरके बहादूं लहूदुश्मन केसीने का, यही तो मजाहै फौजीहोकर जीनेका ।।
जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम भारत के वीरों का होगा।
हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को,तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को।
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे।
ना ये दौलत के लिए जीता हैं और न ये शोहरत के लिए जीते हैं, ये वो फौजी हैं जो केवल तिरंगे की शान के लिए जीते हैं। #जय भारत
देश की हिफ़ाज़त करना होता है हमारा फर्ज़ भारत मां के हर बेटे का अदा करते है हम कर्ज़।
मारेंगे गोली हम तेरी आंख में जो तूने हमें आंख दिखाईफिर नहीं मिलेगा मौका करते रहना दोहाई
जो खतरों से लड़ता है,वो #खिलाडी होता है।,पर जो #गर्दन कटने के बाद भीदुश्मन को मारे,वो #फौजी होता है।
आंखें पथरा सी जाती है, दिल उदास हो जाता है, जब एक फौजी तिरंगे में लिपट घर को आता है.
वोज़िन्दगी ए के जिसमेदेश भक्तिना हो.अरवा मौतए केजो तिरंगेम नालिपटी हो.जयहिन्द
इंडियन आर्मी छूती है हमेशा ऐसी बुलंदियां दुश्मनों के मनसूबों की वो उड़ाती है धज्जियां।
आसान कोनी फौजी कहलाना,रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.जय हिन्द
नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि,हमने क्या किया अपने #देश के लिए,,आज फिर #सरहद पर खून बहा मेरी एक #नींद के लिए।
आतंकों को भेजूंगा मैं #मौत के देशतेरे लिए पहनूंगा कफ़न मै तिरंगे सा खेश
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगेशहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगेबच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तकभारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
देश की मोहबत में खुद को तपाए बैठे है, मरेंगे तो सिर्फ वतन के लिए, ये शर्त हम मौत से लगाए बैठे है।
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,अपने खून से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है
वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगा,शहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा।
भारतीय जवान दिल से नौकरी करते हैंचाइना की तरह नहीं कद देखकर डरते हैं
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.वो फौजी होया करै.जय हिन्द
नींद उड़ जाती है ये सोचहमने क्या किया इस देश के लिएआज फिर भारत की सीमा पर बहा हैखून हमारी नींद के लिए।
हौसला बारूद रखते हैंवतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैंहस्ती तक मिटा दे दुशमन कीहम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,जिसका पति फौजी होया करै.जय हिन्द
मेरे जज्बातों से मेरा कलम!!इस कदर वाकिफ हो जाता हैं!!मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो!!इन्कलाब लिखा जाता हैं!!
हम हमारे शहीदों के त्याग को बदनाम नहि होने देंगे,भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.
जोश इतना हाई है कि दुश्मन आंख ना उठा पाएं,इंडियन आर्मी को मेरी तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.जय हिन्द
सरहद पर एक फौजी!!अपना वादा निभा रहा है!!वह धरती मां की!!मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है!!
#चीर कर बहा दूँ लहूँ दुश्मन के सीने का यही तो मजा हैं फौजी होकर जीने का!!!
मेरा सपना है मैं आर्मी में जाऊंगासाले दुश्मन को मार भगाऊंगा
चीर के बहा दू लहूँ दुश्मन के सीने का,यही तो मजा है फ़ौजी होकर जीने का।
यातो मैतिरंगा गाड़कै आऊंगा.याफेर तिरंगामै लिपटकै आऊंगा.
#जिद पर अड़ जाये तो रुख मोड़ दे तूफानों का अभी तेवर ही कहाँ देखा हैं आपने फौजी भाइयों का!!!
हम चेन से सो सके इसलिए वो आज सो गया वो एक फौजी था जो आज शहीद हो गया।
हमारे देश का झंडा हवा से नहीं बल्कि उन फौजियों की आखरी सांस से लहराता है जो देश के लिए शहीद हुए हैं।
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है, हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है ! !! जय हिन्द !!
#शेर टंगे गए फांसी पर, और गीदड़ बनगए #राजा!सिर्फ़ एक और क्रांति आने की और ज़रूरत है मेरे भगत सिंह लौट कर वापस आज
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।जय हिन्द
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।सेना है तो हम हैंजय हिन्द
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैदेखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है ।।
हमारे घर में उजाला करने के लिए, ये अपने घर में अंधेरा कर देता है, ऐसा बलिदान और कोई नहीं कर सकता, ये बलिदान तो एक फौजी ही कर सकता है !
अपनी मंजिल से भटक जाएंगे, तो कैसे जीत पाओगे,क़ामयाबी की उम्र में इश्क लड़ाओगे, तो एक फौजी कैसे बन पाओगे..!!
आसान कोनी फौजी बनना,दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै।जय हिन्द
#लोग पूछते हैं तुम्हारे खून में इतनी देशभक्ति कैसे हैं मैं कहती हूँ यह उस फौजी के प्यार का असर हैं जिसके साथ जीने-मरने की कसम खाई हूँ!!!
सरहदपर एकफौजी अपनावादा निभारहा हैं, वो धरतीमाँ कीमोहब्बत काकर्ज चुकारहा हैं. जय हिन्द
मोहब्बत है मुझे किसी से,अपनी जान से भी बढकर चाहता हूं मैं उसे,चाहत यही की वो हमेशा आबाद रहे,मैं रहू या न रहू मेरे देश हमेशा आजाद रहे।जय हिंद….
हम फौजी इस देश की धड़कन हैंहर दिल का हम प्यार माँ की तड़पन हैंपूरा करने चले हर वचन साथियोअब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू के हर एक कतरे से इंकलाब लाएगा
सलामी हे उस तिरंगे को!!जिस पर मुझे शान हे!!सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका!!जब तक दिल में जान है!!
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,मौत के साए में जो जिए जाते हैं….जय हिन्द
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..!!
#शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ अपने देश की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!!!
रग रग में इनके देशभक्ति बसती है, किसी और से दिल लगाने की बात छोड़ो इनकी तो साँसे भी देश का नाम लेकर धड़कती है !
चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगे,जो मां भारती पर उंगली उठाएगा, छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे। 🇮🇳
#आत्मा ही नहीं दिल भी रोता हैं जब कोई फौजी देश के लिए शहीद होता हैं!!!
जुनून है कुछ ख़्वाब पूरे करने की वरना, आपका गुरुर हम चुटकियों में तोड़ देते!
कफ़न तो हर एक के नसीब में है, जो तिरंगे में लिपटे वो खुशनसीब है।