1703+ Fouji Shayari In Hindi | आर्मी शायरी

Fouji Shayari In Hindi , आर्मी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: March 3, 2024

Fouji Shayari In Hindi : #उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!! #वो छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै..!!

#वो नशा कहाँ तेरे बाबु सोना के प्यार में जो नशा हैं एक फौजी के किरदार में!!!

मुझे गिला नहीं, अपनी बेबसी पर मुस्कुरा कर जान दे देंगे ये वतन तुम्हारे लिए।

हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को,तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को जय हिन्द।

वतन हमारा मिसाल हे मोहब्बत कीतोड़ना हे दीवार नफ़रत कीमेरी खुश नसीबी हे मिली ज़िन्दगी इस चमन मेंभुला न सके कोई इसकी खुश्बू सातों जनम में।

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगाशहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगाजय हिन्द

हौसला बारूद रखते हैंवतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,हस्ती तक मिटा दे दुशमन कीहम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं।

चढ़ गये जो हंसकर सूली,खाई जिन्होंने सीने पर गोली,हम उनको प्रणाम करते हैं।जो मिट गये देश पर,हम सब उनको सलाम करते हैं।जय हिन्द

जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है, तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है।

सीमा नहीं बना करती है,, कागज खीची लकीरों से, ये घटती बढ़ती रहती हैं,,वीरों की शमशीरो से ।।

ऐ जिंदगी जब तुझे समझ लिया तो मौत क्या चीज है तू ही बता ऐ वतन तुझसे बड़ी भी कोई चीज है।

वो नशा कहां तेरी बाबू सोना के प्यार में, जो नशा है,, एक फौजी के किरदार में ।।

तन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!! -जय हिन्द

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,परबत वो सबसे ऊँचा हमसाया,आसमाँ का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा..!!

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है,वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है

#चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड देंगे जो माँ भारती पर उंगली उठाएगा छाती पर तिरँगा गाड देंगे!!!

ऊनदो आँखोंके आगेसमंदर भीहारा होगा।जबमेंहदी वालीहाथो नेमंगलसूत्र उताराहोगा

सिर्फ लड़कियाँ ही घर नहीं छोड़ती जनाब, लड़के भी छोड़ते हैं वे फ़ौजी कहलाते हैं।

जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं,जो जख्मी होने के बाद भीदुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं.

ना किसी हुस्न की चाहत हैमेरा तिरंगा ही मेरी ताकत हैमें तो आशिक हु इस तिरंगे काऔर मेरा महबूब मेरा भारत है।

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै, पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन ने मारा करै वो फौजी होया करै..!!

#नौकरी फौज की होगी समय सर्दी का होगा चिता बारूद पर जलेगी और कफ़न वर्दी का होगा!!!

हौसला बारुद का होता है।वतन के कदमों में जान मौजुद होता है।हस्ती तक मिटा देते हैं दुश्मनों की,फौजी का जिगर फौलाद का होता है।

हमारी मुस्कान के पीछे के कारण यानि हमारे देश के सभी फौजी भाइयों को मेरी तरफ से रक्षाबंधन 2023 की बधाई।

वो हैं,, भारत मां के वीर सपूत ना सताती उन्हें कोई छांव और धूप,, हर राह पर आगे चलते वो दिखाते हैं,, कितने अलग रूप ।।

तनकी मोहब्बतमें, खुदको तपायेबैठे हैं, मरेंगे वतनके लिए, शर्त मौतसे लगायेबैठे हैंजय हिन्द

कोई आदमी अगर ये कह रहा है,के वो मौत से नहीं डरता,तो या तो वो आदमी झूठ बोल रहा है या,फिर वो आदमी गोरखा है।जय हिन्द

फौजी भी कमाल के होते हैं!!जेब के छोटे बटुए में परिवार!!और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं!!LOVE U❤️ INDIAN ARMY!!

दीपावली में सिर्फ़ अली और रमज़ान के महीने में बस रामइस तरह प्रेम में होना चाइए हमारा हिंदुस्तान

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना कभी ताप्ती धुप में जल कर देख लेनाकैसे होती है हिफाज़त मुल्क की कभी सरहद पर चल कर देख लेना

न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.

भगवान् हमारे दुश्मनों पर रहम करे क्योंकि हम नहीं करने वाले। #Respect Indian Army

#कभी ना मिटने वाला ख्वाब हो आप सच कहूँ फौजी साहब बेमिसाल हो आप!!!

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का ।।

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं

#एक फौजी कितना भी बुढा हो जाए कहलाता जवान ही हैं!!!

जिक्र अगर Hero का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा..!!

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है,ऐसे सपूतों को जन्म देकर मां का कोख भी धन्य हो जाता है

#मेरे हर उस फौजी भाई को नमन हैं जिसने भारत को स्वतंत्र कराने में खुद को कुर्बान कर दिया!!!

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं।उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,मौत के साए में जो जिए जाते हैं।जय हिन्द

ये दुनिया, एक दुल्हनये दुनिया, एक दुल्हन, दुल्हन के माथे पे बिंदिया

भारतीय सेना के फोजी है!!दुश्मनों के घरों में घुसकर घोषणा की जाती हैं!!और घरो में से निकल कर मारा जाता हैं!!

#हमने यारी की तो यारी निभाएंगे भी तुम ने गद्दारी की तो तुम्हे मिटायेंगे भी!!!

आसान कोनी फौजी कहलाना,रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै।जय हिन्द

न झुकने दिया तिरंगे को, न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने, दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !

आसान नहीं फौजी कहलाना दोस्त.. वो या तिरंगे फेहरा कर आते हैं या तिरंगे में लिपट कर आते हैं.. पर आते जरूर हैं।

Recent Posts