1703+ Fouji Shayari In Hindi | आर्मी शायरी

Fouji Shayari In Hindi , आर्मी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 29, 2023 Post Updated at: March 3, 2024

Fouji Shayari In Hindi : #उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!! #वो छोरी खुशकिस्मत होया करे जिसका पति फौजी होया करे!!!

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए,और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए..!! -जय हिन्द

#सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चूका रहा हैं!!!

वह दिन भी आएगा जिस दिन मिट्टी का कर्ज चुकाऊंगाशहीदी मिलेगी शान से और तिरंगे में लिपटकर घर जाऊंगा

कश्मीर में सर्दी नहीं होतीमुंबई में गर्मी में नहीं होतीहम भी घर जाके हर त्यौहार मनातेअगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती

वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो,और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगेजो मां भारती पर उंगली उठाएगाछाती पर तिरंगा गाड़ देंगे..!!

युद्ध के मैदान में मारे गए योद्धा के लिए शोक न करे,क्योकि युद्ध में शहीद होने वाले का स्वर्ग में सम्मान होता है|

आसान नहीं है #फौजी बनना,रगो में #जज्बात की जगह #लोहा भरना पड़ता है।

ना किसी हुस्न की चाहत हे मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत हे में तो आशिक हु इस तिरंगे का और मेरा महबूब मेरा भारत हे

जिक्र अगर हीरो का होगा तो,नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो. कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै. जय हिन्द

सिर्फ एक उसूल है अपना या तो तिरंगा गाड़ के आएंगे, या फिर तिरंगे में लिपटकर लेकिन आएंगे जरूर।

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.जय हिन्द

तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित,चाहता हूँ मातृ भूमि तुझे कुछ और भी दें,जय हिन्द

शहीद हो कर जंग नही जीती जाती है, शहीद कर के जंग जीती जाती है!

दुआ करती है बहन किकभी खाली ना हो कल आई तुम्हारी,पर भाई खड़ा सीमा परराखी बांधे कैसे बहन प्यारी।

जंग में जब भी तुम्हारा बलिदान होगा इतिहास और दिलों के पन्नों पर तुम्हारा नाम होगा।

मैगनीज का कवर होना....... और फौजी की lover होने के लिए...... नसीब चाइए 😎😎😎

अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश करोगे, तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे।

अगर अधर्मियों को सिर्फ़ समझने से समझ आती तो बांसुरीबजाने वाला महाभारत तक अंत आने ही ना देता

भारत का वीर जवान हूँ मैं,ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,जख्मो से भरा सीना हैं मगर,दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,भारत का वीर जवान हूँ मैं

#उन दो आँखों के आगे समन्दर भी हारा होगा जब मेहँदी वाली हाथों ने मंगलसूत्र उतारा होगा!!!

🇮🇳💂_PAGAL_FOUJI_💂🇮🇳🇮🇳 _INDIAN_ARMY_🇮🇳🇮🇳❤️भारत माता की जय ❤️🇮🇳🇮🇳 जीयेंगे_तेरे_साथ_मरेगे_तेरे_साथ🇮🇳🇮🇳❤️_fan of Indian army_❤️🇮🇳

अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते, तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !!

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैकुछ नशा मातृभूमि की शान का हैहम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगानशा ये हिंदुस्तान की शान का है

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं 🙏🇮🇳

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं

हम चैन से सो रहे थे,वो रातों को जाग रहे थे,हम रंगों से होली खेल रहे थे,वो फौजी खून से होली खेल रहे थे।

भारतीय जवान दिल से नौकरी करते हैंचाइना की तरह नहीं कद देखकर डरते हैं

नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.

#कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धुप में जल के देख लेना कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की कभी सरहद पर चलके देख लेना!!!

🏆सपना वर्दी का।। मेरी वर्दी मेरी शान🏆🇮🇳 सत्यमेव जयते 🇮🇳My Day ...13 jun 🎂# jayhind 🇮🇳 🇮🇳❤️🇮🇳 हिन्दुस्तान योद्धा 🌈🇮🇳

कश्मीर में सर्दी नहीं होती!!मुंबई में गर्मी में नहीं होती!!हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते!!अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती!!

हम शान्ति से अपने घर में हैं, क्योंकि हिंदुस्तानी फ़ौज सीमा की रक्षा के लिए तैनात है।

मरना है मर जाऊंगा देश के लिए हर हद पार कर जाऊंगाबना देना मेरा कफन तिरंगे से मैं देश के नाम मिट जाऊंगा

रिव्वायत सी बन गयी हैंदेशभक्ति तो जनाबबस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं।जय हिन्द

#मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊँगा लेकिन मैं वापस अवश्य आऊँगा!!!

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना होअर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो..!! जय हिन्द

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै।पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै।।जय हिन्द

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

शेर सा जिगर और गजब के!!शौक रखता हूँ अपने देश के!!खातिर हथेली पर जान रखता हूँ!!

खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन,की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है।

मेरा मिशन पूरा होने तक अगर मौत भी बीच में आई तो मां कसम मौत की भी जान ले लूंगा।

🗻कश्मीर में Sham♥️की गुलाबी 🤨ठंड और हरे Rang की👕वर्दी Kismat 😇वालों को ही नसीब होती है.😎

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो।कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै।।जय हिन्द

आतंकी को माफ करने का हक तो ईश्वर का है, लेकिन इसे ईश्वर तक पहुंचाना मेरा हक है..

चीर के बहा दू लहूँ दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फ़ौजी होकर जीने का.

#जो खतरों में लड़ा करे वो खिलाडी होते हैं लेकिन जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारा करे वो फौजी होते हैं!!!

यहां हम हिन्दू मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं और वहां सरहद पर कुछ जवान बर्फ में मर रहे हैं।

भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मनों को चुन चुन कर मारे हैंहम दूध मांगे तो खीर देंगे,अगर उंगली उठाई हमारे हिन्दुस्तान पर तो चीर देंगे।

हमारे कल के लिए एक फ़ौजी उनका आज न्योछावर करता हे

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की ,तोड़ता है दीवार नफरत की ,मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में ,भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में

वीरों का जोश कभी ठंडा नहीं होता,वो कदम मिलाकार चलते हैं अपनी फौज से,वो जो सोच ले, वो हासिल कर लेते हैं,उनका इरादा कभी कच्चा नहीं होता।

क्यूं मरते हो यारो सनम के लिए!!ना देगी दुपट्टा कफन के लिए!!मरना है तो वतन के लिए मरो!!तिरंगा तो मिलेगा कफन के लिए!!

इससे बड़ा कोई कर्म नहीं हैं, देश की हिफाजत से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!

मेरी उम्र, मेरा वक्त सब कुछ है देश के नाम पूरे देश को एक फौजी का यही होता है पैगाम.

ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।” – भारतीय सेना

जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोये!!वो फौजी होता है!!

जब तिरंगे के उप्पर खतरे के बादल मंडराते है तब भारीतय सेना के कमाण्डर सामने आते है।

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,जिसका पति फौजी होया करै..!! -जय हिन्द

#जीना हैं तो ऐसे जियों की पिता को भी लगे कि हा मैंने एक शेर पाला हैं!!!

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये.

फौजी सीमा पर लड़ रहे है, देश की गरिमा और गौरव बढ़ा रहे है।

मैं आखिरी सांस तकतुझसे प्यार जताऊंगामेरी भारत माँ मैं एक दिनतेरी माटी में समा जाऊँगा।

थरथरा उठा वो विशाल पर्वतजब #फौजी ने लगाई दहाड़।😈शेर भी देख घबरा गयाजब दुश्मन को दिया बीच से फाड़

घर पर बैठी है बहनदेश की सीमा पर खड़ा है भाई,जिम्मेदारी है हम सभी देशवासियों कीकि उसे भी दे रक्षाबंधन की बधाई।

देख फौजन तुझे हर ख़ुशी मिलेगी जो तू मुझसे कहैगी,लेकिन इतना याद रखना मेरी पहली मोहब्बत मेरी माँ ही रहैगी..!!

सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है जन्म दिया उसने एक वीर जवान को जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है जय हिन्द

यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाएतो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।(Capt. Manoj Kumar Pandey, Param Vir Chakra)

मेरा मुल्क ही मेरी जान है, इसकी रक्षा करना मेरी शान है, यही भारतीय सेना की पहचान है।

#वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!!!

Recent Posts